Solar Inverter Charger Scheme Apply Online ,हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना क्या है ,Haryana Solar Inverter Charger Yojana Online Registration ,हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन आवेदन ,Solar Inverter Charger Scheme Form ,हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का लाभ ,सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की पात्रता ,सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के जरूरी दस्तावेज
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना
राज्य की मनोहर लाल खटर सरकार किसानो की आय दुगनी करने एवं किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से राज्य में अनेक प्रकार की योजनाओ का संचालन करती रहती है ताकि राज्य के किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके ऐसी ही एक नई योजना राज्य सरकार किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से शरू करने जा रही है जिसका नाम है हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना (Solar Inverter Charger Scheme) इस योजना के माध्यम से मनोहर लाल खटर सरकार किसानो को 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी इस Solar Inverter Charger Scheme के अंतर्गत हरियाणा सरकार 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये प्रदान किये जायेगे
Haryana Solar Inverter Charger Yojana के तहत के अंतर्गत इन्वर्टर तथा चार्जर को सोलर सेल के द्वारा चार्ज करने का कार्य किया जाएगा

हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेगे जेसे की-हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना क्या है ,पात्रता ,उदेश्य ,जरूरी दस्तावेज क्या है ,ऑनलाइन आवेदन केसे करे ,लाभ ,आवेदन फॉर्म आदि ,अगर आप इस योजना से जुड़ी जानकरी एवं योजना का लाभ लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े
Solar Inverter Charger Scheme
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना (Solar Inverter Charger Scheme) की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर दुवारा की गयी है दोस्तों ये तो हम सभी जानते है हरियाणा एक कृषि प्रदान राज्य है राज्य के अधिकांस नागरिको की जीविका कृषि पे टिकी है राज्य के किसान खेती करते है लेकिन कभी बिजली की कम आपूर्ति की कारण किसान अपने फसलो में टाइम पर पानी नही दे पाते है जिसके कारण किसानो की फसल पानी के अभाव के कारण सुक जाती है जिससे किसानो को भारी नुकशान का सामना करना पड़ता है किसानो की इन सब समस्याओ को देखते हुए राज्य सरकार ने इस Haryana Solar Inverter Charger Yojana की शुरुआत की है अब हरियाणा के के किसानो को इन्वर्टर को ऑपरेट करने के लिए बिजली पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा यह सौर इन्वर्टर स्वच्छ और ऊर्जा के हर स्रोत से बिजली पैदा करने में सक्षम है
सोलर इन्वर्टर चार्जर स्थापित करने वाले उन सभी किसानों को 300 वाट के सोलर इन्वर्टर प्रदान किये जायेंगे जिनके पास 600 से 800 वाट तक की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर होंगे और उस पर 120 से 180 एएच की बैटरी लगी हुई होगी
राज्य के किसान भाई इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो उनको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इधर -उधर कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूत नही है आप अपने घर बेठे आसानी से अपने मोबाइल एवं कंप्यूटर से आवेदन कर सकते है इससे आपके समय एवं पैसे दोनों की बतच होगी
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना : Mukhyamantri Rajshri Yojana,ऑनलाइन आवेदन
Highlights Of Solar Inverter Charger Scheme
योजना का नाम | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना |
शुरू की गयी | हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर दुवारा |
साल | 2022 |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
विभाग | Renewable Energy Department |
उदेश्य | किसानो को सोलर इनवर्टर खरीदने पर 40% सब्सिडी प्रदान करना |
लाभ | इनवर्टर एवं पंप अपडेट करने के लिए सोलर पंप की व्यवस्था |
लाभार्थी | राज्य के सभी किसान भाई |
राज्य | हरियाणा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://saralharyana.gov.in/ |
Haryana Solar Inverter Charger Yojana का उदेश्य
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना (Solar Inverter Charger Scheme) का मुख्य उदेश्य राज्य के किसानो को वह सभी सुविधाय प्रदान करना है जिनके ना होने के कारण किसानो को अनेक समस्याओ को सामना करना पड़ता है किसानो को खेती करने के लिए पानी जरूरत पड़ती है इसके लिए बिजली की आवश्यकता होती होती है लेकिन कभी बिजली की कम आपूर्ति की कारण किसान अपने फसलो में टाइम पर पानी नही दे पाते है जिसके कारण किसानो की फसल पानी के अभाव के कारण सुक जाती है जिससे किसानो को भारी नुकशान का सामना करना पड़ता है किसानो की इन सब समस्याओ को देखते हुए राज्य सरकार ने इस Haryana Solar Inverter Charger Yojana की शुरुआत की है सोलर इन्वर्टर चार्जर पंप का कार्य करने के लिए सुरक्षित पॉवर और एनेर्जी का उत्पादन करेंगे
इस प्रक्रिया से वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी किसानों को योजना के तहत इन्वर्टर और पंप ऑपरेट करने के लिए अब किसानों को बिजली पर निर्भरं नहीं रहना पड़ेगा इस योजना से किसानो की फसल आच्छी होगी जिसके कारण किसानो की आय में वर्धि में होगी किसान भाई अपने परिवार एवं अपने बच्चो का पालन -पोषण सही के कर पायेगे तथा राज्य के किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का लाभ(Benefits Of Haryana Solar Inverter Charger Yojana)
हरियाण के किसानो को इस योजना से क्या -क्या लाभ मिलेगे इसकी जानकारी हम आपको निचे प्रदान कर रहे है जो निम्न प्रकार से है
- Solar Inverter Charger Scheme के तहत राज्य के किसानो को 40% सब्सिडी 300 और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर स्थापित करने के लिए प्रदान की जाएगी
- हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का लाभ राज्य के सभी किसानो को प्रदान किया जायेगा
- इस योजना का लाभ लेने के लिए राज्य के किसान भाइयो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा
- Haryana Solar Inverter Charger Yojana के माध्यम से किसानो को 300 वाट के सोलर इन्वर्टर स्थापित करने के लिए 6000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी तथा 500 वाट के सोलर इन्वर्टर स्थापित करने पर 10000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी
- सोलर इन्वर्टर चार्जर पंप का कार्य करने के लिए सुरक्षित पॉवर और एनेर्जी का उत्पादन करेंगे
- इस प्रक्रिया से वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी किसानों को योजना के तहत इन्वर्टर और पंप ऑपरेट करने के लिए अब किसानों को बिजली पर निर्भरं नहीं रहना पड़ेगा
- हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के अंतर्गत जिन भी आवेदकों के पास 600 से 800 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर होंगे उन्हें 300 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर प्राप्त होंगे एवं इसके साथ -साथ उस पर 120 से 180 एएच की बैटरी लगी हुई होगी
- इस योजना से किसानो की फसल आच्छी होगी जिसके कारण किसानो की आय में वर्धि में होगी
- योजना के अंतर्गत यह सोलर इन्वर्टर चार्जर सिस्टम सुनिश्चित करेगा कि बैटरी इन्वर्टर को लंबे समय तक बिजली कटौती के दौरान सौर यूरिया से चार्ज किया जाए
- राज्य के किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगे
सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के जरूरी दस्तावेज(Important Documents)
इस Haryana Solar Inverter Charger Yojana का लाभ लेने एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ खास दस्तावेजो की आवश्यक होगी तभी आप आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर सकते है हम आपको इस योजना के लिए किन -किन दस्तावेजो की आपको आवश्यक होगी इसकी जानकारी निचे प्रदान कर रहे है
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज 2 फोटो
- मोबाइल नम्बर
सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की पात्रता
सरकार ने इस योजना की कुछ पात्रता निर्धारिक की है जिनका पालना करना आपको आवश्यक है अगर आप सरकार दुवारा तय की गयी पात्रता के योग्य है तभी आप आप योजना का लाभ ले सकते है तथा योजना के लिए आवेदन कर सकते है हम आपको लोगों को अपने लेख दुवारा सरकार दुव्रारा रखी गयी पात्रताओ की जानकारी निचे प्रदान करने जा रहे है जिनको समज कर आप आराम से आवेदन कर सकते है
- आवेदन करने वाला किसान हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिय
- आवेदक के पास अपनी खुद की सिचाई योग्य जमीन होना जरूरी है
- आवेदन करने के लिए किसान के पास सभी दस्तावेजो का होना आवश्यक है
- इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसानो को ही मिलेगा
- इस योजना के लिए और राज्यों के किसान पात्र नही होगे
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना ऑनलाइन आवेदन केसे करे ?
अगर आप हरियाणा के निवासी है एवं इस योजना का लाभ लेने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना के लिए आप आवेदन केसे कर सकते है इसकी प्रक्रिया हो समजा रहे है आप हमारे दुवारा बताई गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो कर के आसानी से आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- सब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुल जायेगा

- आपको इस होम पेज पर इस New user ? Register her के ऑप्शन पर क्लीक करना होगा
- क्लीक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा

- आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे -नाम ,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर ध्यान से भरनी है
- पूरी जानकारी भरने के बाद एक बार आप फॉर्म को चेक करे कोई गलती तो नही हो गयी है
- उसके पश्चात आपको वैलिडेट बटन पर दबाना होगा
- आपको दोबारा से लोग इन करने के लिए लोग इन पेज पर जाना होगा। वहां नाम पासवर्ड डाल कर लोग इन करना होगा
- इसके बाद अप्लाई फॉर सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और व्यू आल अवेलबलेस सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- अब आपको दिए हुए सर्च बॉक्स में सोलर इन्वर्टर लिखना होगा
- उसके पश्चात सर्विस नाम अनुभाग में apply for inverter charger पर क्लिक करना होगा
- सबके पश्चात अगले पेज पर आपके सामने हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का आवेदन फॉर्म आ जायेगा
- जहां आपको पूछी गयी जानकारी जैसे -नाम ,ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर पिता का नाम , पैन कार्ड ध्यान से भरनी है
- मांगी गई सभी जानकारी को ठीक प्रकार भर दे और पुनः चेक करे ताकि कही गलती न हो जाये
- उसके पश्चात आपको Submit बटन पर दबाना होगा
- इस प्रकार से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायगी
आवेदन की स्थिति जाँच करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- सब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुल जायेगा
- इस होमपेज पर आपको ट्रैक एप्लीकेशन ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
- अब ड्राप डाउन लिस्ट में से अपने डिपार्टमेंट तथा सर्विस का चयन करे और अपनी एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी भरें
- इसके बाद चेक स्टेटस दबाये और आपके आवेदन कली स्थिति आपके सामने खुल जाएगी
FQA.हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना
प्रश्न .Haryana Solar Inverter Charger Yojana क्या है ?
उतर .हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना (Solar Inverter Charger Scheme) की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर दुवारा की गयी है Haryana Solar Inverter Charger Yojana के तहत के अंतर्गत इन्वर्टर तथा चार्जर को सोलर सेल के द्वारा चार्ज करने का कार्य किया जाएगा
प्रश्न .हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत किसानो को कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?
उतर .इस योजना के माध्यम से मनोहर लाल खटर सरकार किसानो को 300 या 500 वाट क्षमता के सौर इनवर्टर की स्थापना पर 40% सब्सिडी प्रदान की जाएगी इस Solar Inverter Charger Scheme के अंतर्गत हरियाणा सरकार 300 वॉट पर सब्सिडी के रूप में 6,000 रुपये और 500 वॉट के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर सब्सिडी के रूप में 10,000 रुपये प्रदान किये जायेगे
प्रश्न .इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उतर .हरियाणा सरकार की इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ है
प्रश्न .योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन केसे करे ?
उतर .इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन केसे करना है इसकी पूरी जानकारी हमने आपको ऊपर प्रदान करदी है
प्रश्न .आवेदन करने के लिए लिए किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी ?
उतर .इस योजना का लाभ लेने एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ खास दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार से है -आवेदक किसान का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,पहचान पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज 2 फोटो, मोबाइल नम्बर
प्रश्न .क्या इस योजना का लाभ और राज्यों के किसानो को मिलेगा ?
उतर .जी नही इस योजना का लाभ और राज्यों के किसानो को नही मिलेगा ,इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के किसानो को ही मिलेगा
दोस्तों हमने आपको अपने इस आर्टिकल के दुवारा इस योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो फिर भी अगर आपको कोई प्रोब्लम हो तो आप हमे कमेन्ट कर सकते है हमारे द्वारा आपकी जल्दी हेल्प की जाएगी