HP e Shrmik Card List Kaise dekhe, हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट, Himachal Pradesh Shrmik Card List, ई श्रमिक कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश, Shrmik Card List Himachal Pradesh, श्रमिक कार्ड में नाम कैसे देखे, नाम से श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे,

हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट 2022
hpbocw Department – असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले श्रमिको के लिए शुरू की गई श्रमिक कार्ड योजना जिसे हिमाचल प्रदेश में लेबर कार्ड व मजदुर कार्ड योजना के नाम से भी जाना जाता है Shrmik Card List Himachal pradesh Online देखने के लिए श्रमिक किस वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम श्रमिक कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है व श्रमिक कार्ड के फायदे नाम से श्रमिक कार्ड देखना आदि जानकारी के लिए हिम्नाचल प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन BOCW विभाग का पोर्टल शुरू की है जिसके माध्यम से हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट आवेदन फॉर्म आदि की सुविधा प्राप्त कर सकते है |
हिमाचल प्रदेश के नागरिक जो असंगठित क्षेत्र में कम करते है वो अपना अब केंद्र सरकार द्वारा शुरू ई श्रम कार्ड भी बनवा सकते है इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा eshram.gov.in पोर्टल शुरू किया गया है इसमें आपको eshram Card Registration करने की सुविधा ई श्रम कार्ड लिस्ट देखनी की सुविधा मिलती है e shram card himachal pradesh मजदूरो को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए व श्रमिको को आपदा में सहायता के लिए जोड़ा जाता है
हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म
श्रमिक कार्ड और ई श्रम कार्ड क्या है
श्रमिक कार्ड राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है जिसमे राज्य के मजदूरो को कई सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए State BOCW Department श्रमिक कार्ड योजना का सञ्चालन करता है इसे ही ई श्रम कार्ड योजना जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना जिसमे श्रमिक का डाटा एकत्रित कर रोजगार के अवसर देना व आपदा के समय में गरीब मजदूरो को कई तरह की आर्थिक सहायता प्रदान करना कोरोना काल में बहुत से लोगो का रोजगार चला गया में इसे में कुछ न कुछ रोजगार उपलब्ध कराकर व कुछ लोगो को सरकार द्वारा कुछ आर्थिक मदद मिली
Himachal pradesh Shrmik Card Benefites
हिमाचल श्रमिक कार्ड के साथ 13 से 15 सरकारी योजना जुड़ी है जिनका लाभ श्रमिक कार्ड पंजीयन करता को मिलता है अगर आपका श्रमिक कार्ड बना है तो आपको इन सरकारी योजना का लाभ मिलता है जिनकी सूचि आप यहा देख सकते है
- श्रमिक की दो बेटियों की शादी के लिए 51000 रु शादी हेतु वित्तीय सहायता योजना
- महिला के प्रसव पर 25000रु सहायता राशी मातृत्व/पितृत्व प्रसुविधा योजना के तहत मिलगी
- श्रमिक के बच्चो को कक्षा 1 से डिग्री डिप्लोमा आदि तक छात्रव्रत्ति शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के तहत मिलती है
- मजदूरो को फरे में बीमारी के अनुसार इलाज के अनुसार चिकित्सा सहायता योजना के तहत 5 लाख रु तक लाभ मिलता है
- श्रमिक के अंतिम संस्कार के लिए अंतिम संस्कार सहायता योजना के तहत 20,000 रु मिलता है
- अगर श्रमिक की कार्य करते समय म्रत्यु हो जाती है तो उसे 4 लाख रु परिवार को मिलता है व किसी एनी कारण से म्रत्यु होने पर 2 लाख रु मिलता है
- श्रमिको को 60 वर्ष बाद प्रतिमाह 1000 रु पेंशन दी जाती है पेंशन योजना के तहत
- बेटी जन्म उपहार योजना – दो बेटियों के जन्म पर BOCW विभाग द्वारा 51000 रु तक का लाभ दिया जाता है
- मानसिक रूप से मंद /अपंग बच्चों के लिए योजना – अगर श्रमिक मानसिक रूप से अपंग होने पर प्रति वर्ष 20000 रु बच्चो की देख भाल के लिए दिए जाते है
- विधवा पैंशन योजना श्रमिक कार्ड के तहत लाभार्थी को विधवा पेंशन 1500 रु दी जाती है प्रति महिना
- श्रमिक कार्ड धारक के बच्चो को पढने के लिए होस्टल सुविधा के लिए 15000 से 20000 रु सहायता राशी दी जाती है
- श्रमिक आवास योजना – mukhymantri awas Yojana के तहत श्रमिको को आवास का लाभ मिलता है
हिमाचल श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे – Hp Shrmik Card Check
वैसे तो श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने के लिए आप BOCWhp अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है साथ आप ई श्रम कार्ड लिस्ट के बारे में यहा जान सकते है यहा आपको दोनों तरह लिस्ट के बारे में बताया गया है जिसके माध्यम आप श्रमिक कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है
- सबसे पहले आपको labour.hp.gov.in वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने के नया पेज ओपन होगा
- इस पेज में आपको Dashboard का ऑप्शन दिखाई देगा इस तरह

- होम पेज पर आने के बाद आपको Dashboard पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको लेबर कार्ड कि सभी लिस्ट दिखाई देगी
Shops and Commercial Establishment Registration | 17122 |
Shops and Commercial Establishment Renewal | 1991 |
Establishment Employing Contract Labour | 623 |
Contract Labour Licence Registration | 2784 |
Contract Labour Licence Renewal | 1747 |
Establishment Employing Migrant Workman | 24 |
Migrant Contractor Licence Registration | 17 |
Migrant Contractor Licence Renewal | 0 |
Motor Transport Worker Registration | 10 |
Motor Transport Worker Renewal | 0 |
Building and Other Construction Workers | 311 |
Trade Licence | 1 |
Trade Licence Renewal | 0 |
- इस तरह की सूचि में आप देख सकते है Building and Other Construction Workers का लिस्ट होगी
- आपको यहा इसी लिस्ट में श्रमिक कार्ड सूचि मिलेगी
- इसमें आपको कितने श्रमिक पंजीकर्त आदि जानकारी मिलेगी
- इसी तरह आप हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम चेक कर सकते है
HP BOCW List – Himachal Pradesh Shrmik Card List
- सबसे पहले आपको https://hpbocwb.nic.in/ वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको श्रमिक कार्ड BOCW List का ऑप्शन देखना है
- जिसके बाद आपको आपको पर क्लिक करना

- हिमाचल प्रदेश में अभी हाल में कुछ ही श्रमिको ने अपना श्रमिक कार्ड बनवा रखा
- अगर आपने अभी तक अपना श्रमिक कार नहीं बनवाया है अपना श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करके बना सकते है
e shram card list himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश ई श्रम कार्ड लिस्ट देखने के लिए श्रमिक eshram.gov.in website के माध्यम से ई श्रम कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है अपने मोबाइल से e shram card list himachal pradesh में जिन श्रमिको ने अपना ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन किया वो श्रमिक अपना ई श्रम कार्ड चेक कर सकते है |
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको dashboard पर क्लिक करना है

- यहा होम पेज पर Dashboard पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको सबसे पहले अपना स्टेट हिमाचल प्रदेश सेलेक्ट करना है
- फिर आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है
- फिर ब्लॉक् व अन्य जानकारी के बाद सबमिट करना है
- इसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायगी

- यहा आप देख सकते है इस फॉर्म में सेलेक्ट करे
- अपना क्षेत्र सेलेक्ट करे और ई श्रम कार्ड लिस्ट देखे ऑनलाइन
- इसी तरह से आप ई श्रम कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश चेक कर सकते है
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए |
Download Original Voter ID Card |
ई श्रम कार्ड आवेदन फॉर्म |
प्रधानमंत्री किसान योजना हेल्पलाइन नंबर |
FQA Himachal pradesh Shrmik Card List
Q. श्रमिक कार्ड लिस्ट में नाम कोन देख सकता है
Ans- श्रमिक कार्ड लिस्ट हिमाचल प्रदेश में सिर्फ वही श्रमिक अपना नाम चेक कर सकते है जिनका श्रमिक कार्ड बना हुआ है जिन्होंने श्रमिक कार्ड पंजीयन करवाया है उनकी सूचि ऑनलाइन देखि जा सकती है
Q. हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट नाम से कैसे देखे
Ans- नाम से अभी आब हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट नहीं देख सकते है हिमाचल प्रदेश राज्य में अभी bocw विबह्ग द्वारा श्रमिको के नाम ऑनलाइन नहीं किए गए है जैसे ही ऑनलाइन होंगे आपको अपडेट मिल जायगा |