Ward Panch Work in Ward, वार्ड पंच का क्या काम होता है, वार्ड पंच की सैलरी, वार्ड पंच कि सैलरी, वार्ड पंच का वेतन कितना होता है, ward panch chunav chinh, वार्ड पंच कि सैलरी के बारे में, Ward Panch Ke Liye age, वार्ड पंच कैसे बने ,

वार्ड पंच कोन होता है
राजनेतिक कार्य में सबसे छोटा पद वार्ड पंच का होता है जो ग्राम पंचायत क्षेत्र में बने वार्ड के आधार पर वोटिंग कर वार्ड पंच सेलेक्ट किया जाता है ग्राम पंचायत जन संख्या के आधार पर बनती है यानी एक ग्राम पचायत में दो तिन या 5 गाँव भी हो सकते है और हर गाँव में वार्ड भी होते है यह वार्ड जन संख्या के आधार पर होते है इसमें महोले के आधार पर वार्ड भी बंटे है वार्ड पंच क्या काम करता है व वर्च पंच की सैलरी क्या होते है व वार्ड पंच कैसे बन सकते है इसके बारे में जानेगे
आपको पता है की आप भी वार्ड पंच बन सकते है इसके लिए आपको क्या करना होता है इसके लिए यहा पढ़े सम्पूर्ण जानकारी
वार्ड पंच बनने के लिए क्या करना होता है – What does it take to become a Ward Punch?
हर 5 साल में सरपंच के चुनाव होते है इन्ही चुनाव के साथ वार्ड पंच के चुनाव भी होते है जिसमे हर वार्ड के वोटर अपना वार्ड पंच भी चुनते है अगर आप वार्ड पंच बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने वार्ड सभी वोटर से वोट के लिए कहना होता है यह जरुरी नहीं है लेकिन वार्ड पंच चुनाव जितने के लिए जरुरी है इसके बाद चुनाव के समय ग्राम पंचायत में वार्ड पंच फॉर्म भरना होता है इसमें कुछ दस्तावेज के साथ फॉर्म भरा जाता है इसके बाद आपको अगर ज्यादा वोट मिलते है तो आप वार्ड पंच बन जाते है इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान होती है
- भारतीय उपराष्ट्रपति कि सैलरी क्या है
- ग्राम प्रधान कि सैलरी कितनी होती है
- वार्ड पंच की सैलरी कितनी मिलती है
What is the salary of Ward Punch? – वार्डपंच को सैलरी क्या मिलती है
वार्ड पंच की सैलरी की अगर बात करे तो इसमें महिना सैलरी बहुत ही कम होती है एक वार्ड पंच को 500 रु से 700 रु महिना सैलरी मिलती है इसके अलावा वार्ड पंच को ग्राम पंचायत बैठक में जाने के लिए भी कुछ पैसे मिलते है लेकिन आज के समय में वार्ड पंच के पास कोई काम नहीं होता है यानी वार्ड पंच के कार्य बहुत ही कम होते है जो यहा देख सकते है की वार्ड पंच क्या क्या कार्य करव सकता है
वार्ड पंच का क्या काम होता है
Ward Panch का कार्य काल 5 साल का होता है इसके बाद फिर से चुनाव होते है और वार्ड पंच चुने जाते है इस 5 वर्ष के कार्य काल में वार्ड पंच का कार्य वैसे तो कुछ नहीं होता है लेकिन किसी भी वार्ड में कार्य करवाने के लिए सरपंच को वार्ड पंच के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है अपने वार्ड में गली नाली बिजली पानी आदि की समस्या के लिए वर्ड पंच कार्य कर सकता है
Ward Panch के लिए योग्यता:-
वार्ड पंच कोन बना सकता है वार्ड पंच बनने के लिए क्या योग्यता चाहिय यहा जाने इन योग्यता के साथ वार्ड का फॉर्म भर सकते है
- व्यक्ति को बैंक से दिवालिया घोषित न किया हुआ होना चाहिए
- डोकटर कि और से पागल करार नही दी हुआ होना चाहिए
- किसी कोर्ट से मुकदमा नही चल रहा हो
- कम से कम 8 वीं कक्षा पास होना चाहिए
- वार्ड पंच के लिए महिला और पुरुष दोनों हि आवेदन कर सकते है
- सरकारी कर्मचारी वार्ड पंच के लिए आवेदन नही कर सकता है
वार्ड पंच दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कोर्ट से सपथ प्रमाण पत्र (नोटेरी सहित)
- मोबाइल नंबर
- जाती प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र