बिजली कनेक्शन के लिए केसे आवेदन करे, How to apply for electrical connection, बिजली कनेक्शन केसे ले, बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे, बिजली का मीटर केसे लगाये, बिजली मीटर कितने प्रकार के होते है, बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन केसे करे, electricity connection apply, बिजली का मीटर केसे चेंज कराये, बिजली का बिल ऑनलाइन केसे चेक करे, new electricity connection charges

बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी ?
जब आप अपना घर बनाते है या कोई नई फेक्ट्री खोलते है तो सबसे पहले बिजली का कनेक्शन कि जरूरत होती है जिस कारण बिजली के कनेक्शन लेना होता है तो आप बिजली के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है जिसमे आपको फॉर्म भरना होता है आजकल इलेक्ट्रिक कम्पनिया अपने ग्राहकों को बिजली के लिए ऑनलाइन आवेदन करने कि सुविधा को उपलब्ध करती है साथ में आप अपने बिजली मीटर को चेंज करें के लिये भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है बिजली विभाग अपने कस्टमर को सभी सुविधा को उपलब्ध करा रही है
जिससे आप का टाइम भी बचत है इस आर्टिकल में आपको बिजली के कनेक्शन को ऑनलाइन अप्लाई करना,किसी भी घर या फेक्ट्री के लिए बिजली का नया मीटर लगने के लिए,अपना मीटर एक्सचेंज करना,बिजली का बिल ऑनलाइन केसे भरे और बिजली विभाग से समन्धित सभी जानकारी को आप को देगे जिससे आप बिजली कनेक्शन और बिजली बोर्ड कि सभी जानकारी पारपत होगी इसके लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े|
बिजली का मीटर क्या काम करता है और बिजली मीटर क्या होता है ?
जब किसी के घर पर या किसी कम्पनी में बिजली का नया कनेक्शन होता है उस समय एक मीटर लगया जाता है जिसका कार्य कम्पनी या घर में बिजली कि खपत को मापना होता है मीटर बिजली कि यूनिट को मापता है या मीटर बिजली को किलो वाट में मापता है हर महीने में बिजली विभाग का कोई एक व्यक्ति जो उस मीटर द्वारा निकाली गई यूनिट को लिखकर ले जाता है और यूज़ कंप्यूटर में दर्ज किया जाता है
जिसके बाद एक यूनिट की कीमत तय होती है उसी हिसाब से हमारा मीटर जितनी यूनिट निकालता है उन यूनिट को यूनिट दर से गुना किया जाता है ये कार्य कंप्यूटर सॉफ्टवेर अपने आप करते है कभी कभी मीटर में खराबी हो जाने पर यूनिट ज्यादा भी दिखा देता है इसका पता हम को नही चलता है जिस के लिए हम बिजली विभाग में अप्लाई करके मीटर चेज भी करा सकते है
बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे HILIGHT
किसके बारे में | बिजली कनेक्शन के बारे में |
आर्टिकल में क्या है | बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करे, बिजली मीटर |
अपडेट | 2021 |
उदेश्य | बिजली कनेक्शन के बारे में जानकारी देना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://energy.rajasthan.gov.in/ |
बिजली मीटर कितने प्रकार के होते है ?
- इलेक्ट्रोमेकानिकल विद्युत मीटर
- इलेक्ट्रॉनिक्स डिजिटल मीटर
- स्मार्ट एनर्जी मीटर
बिजली मीटर में यूनिट की जांच कैसे करें?
- इसके लिए आपके घर के बाहर जो बिजली मीटर लगा हुआ है। उसमें सबसे पहले Push वाले बटन को दबाना है। तथा के बटन तब तक दबाय रखना है। जब तक मीटर का Data शो ना होने लगे।
- इसके बाद आपके मीटर की स्क्रीन पर डाटा के रूप में कुछ संख्याएं शो होंगी। जिनमें पीछे KWH अवश्य लिखा होगा।।
- इस किलोवाट के आधार पर पिछली और वर्तमान रीडिंग शो होगी। जिसके आधार पर आप अपने घर में खर्च होने वाली बिजली की गणना कर पाएंगे।
- यह जरूरी नहीं है कि आपके डिजिटल मीटरएजं पुश का बटन लगा हो। यदि नहीं लगा है तो आप डिस्प्ले में शो होने वाले परिवर्तनों को ध्यानपूर्वक देखे और जैसे ही किलोवाट की संख्या दिखाई पड़ेगी। जिसको आपके लिए नोट कर लेना है।
- अगर बिजली नहीं आ रही है तब भी आप अपने बिजली मीटर के पुश बटन को दबाकर जांच कर सकते है क्योंकि बिजली मीटर में एक बैटरी लगी होती है। जिसकी वजह से डेटा शो होता रहता है।
बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए पात्रता और दस्तावेज क्या है ?
अगर आप अपने घर या कम्पनी के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तो आपको निचे दिए गए सभी दस्तावेज होने चाहिए तभी आप बिजली का नया कनेक्सन ले सकते है आवेदन करने के लिए सभी दस्तावेज को निचे दिया गया है
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक कि पासपोर्ट साईज फोटो
- आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर
- जन आधार कार्ड
- आपका राशन कार्ड
- अगर आपके नाम पर पहले भी कनेक्शन है तो आपको पहले का बिजली बिल भी चाहिए
- आवेदक भारत देश का निवासी होना चाहिए
- जिस जगह पर आप बिजली का कनेक्शन ले रहे उस के कागजात
- सभी दस्तावेज मान्यता प्राप्त होने चाहिए
- आवेदक का बैंक अकाउंट नंबर
- आवेदक का ड्राविंग लाइसेंस
- पहचान पत्र या निवास प्रमाण पत्र
बिजली का बिल ऑनलाइन केसे चेक करे ?
अगर आप अपन बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप इस कि जानकारी को ऑनलाइन भी चेक कर सकते है आपको अपना बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे स्टेप वाइज जानकारी को दिया गया है जिससे आप अपने एलेक्निक बिल को आसानी से ऑनलाइन देख सकते है कि आपका बिजली बिल कितना आया है इसके लिए आप निचे दिए गए सभी स्टेप को फॉलो करे|
- बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आप को सबसे पहले Paytm कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद वेबसाइट एक होम पेज ओपन हो जायेगा और आपको इस तरह से ओपसन दिखाई देगे|

- इन ओपसन में से आपको ELECTRICITY के ओपसन पर जाना है और ओपसन पर क्लिक करना है
- जिसके बाड आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा नया पेज इस तरह से खुलेगा

- इस पेज पर जाने के बाद आपको सबसे पहले इस पेज पर अपना राज्य सिलेक्ट करना है
- इस के बाद आपको अपना विधुत विभाग का चयन करना है
- उसके बाद आपको अपने बिल नंबर या K No. जो आपके बिजली के बिल पर लिखे होते है
- आप किसी पुराने बिजली बिल पर देख सकते है इन को इसमें दर्ज करने है
- इसके बाद आपको Proceed करना है जिसके बाद आपके सामने आपके बिजली बिल कि डिटेल आ जायगी
- जिसमे आपको पता चल जायगा आपके बिजली बिल कितने रूपए का आया है
- इस तरह आप ऑनलाइन आसानी से अपने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते है
- इसके अलावा भी कई तरीके है जिससे आप अपने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते है कैसे गूगल पे अप्प फोन पे आदि के जरीय अपने बिजली बिल को देख सकते है
बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अवेदन केसे करे ?
कोई भी व्यक्ति बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है अगर आप को ऑनलाइन अप्लाई करना है तो आप बिजली कनेक्शन के ऑनलाइन आवेदन करने कि जानकारी निचे स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप को ऑनलाइन आवेदन करने में आसानी होगी और आप अपने घर पर बिजली का मीटर लगा सकते है
- इसके लिए सबसे पहले आपको बिजली विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- जिसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपके सामने ओपन हो जायेगा
- इस वेबसाइट पर आपके सामने इस तरह का ऑप्शन होगा जो यहा देख सकते है

- इस नये पेज पर आने के बाद आपको Apply Online for New Connection पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा जो यहा देख सकते है

- इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले New User पर क्लिक करना है
- सबसे पहले आपको इस पोर्टल को रजिस्टर करना होगा
- आप जैसे New User पर क्लिक करते हो आपके सामने इस तरह का आप्शन होगा जो यहा देख सकते है

- इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपना यूजर नाम दर्ज करना है
- इसके बाद आपको आपकी ईमेल ID दर्ज करनी है
- फिर आपको मोबाइल नंबर और Personal Information दर्ज करनी है
- इसके बाद आपको लास्ट में सबमिट पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप इस वेबसाइट पर रजिस्टर हो जाओगे
- बाद आपको लॉग इन करना है बिजली कनेक्शन के आवेदन के लिए
- लॉग इन करने के लिए आपको इस पर LOGIN क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने फिर लॉग इन पेज ऑपन होगा

- लॉगइन के पेज पर आने के बाद आपको जो ID पासवर्ड और अपना यूजरनेम को दर्ज करना है जो अपने पहले फॉर्म में सबमिट किये थे|और इसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड ऑपन होगा जिसमे आपको Apply New Connection का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करण है
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ऑपन होगा जिसमे मांगी गई सम्पूर्ण जानकरी दर्ज करनी है और सबमिट कर देना है जिसके बाद आपको एक आवेदन कर्मांक मिलेगा जिसे आपको लिखकर रखना है
- इस तरह आप आपका ऑनलाइन आवेदन सबमिट हो जायगा और आपके आवेदन कि प्रिक्रिया पूर्ण हो जाएगी|
बिजली कनेक्शन आवेदन की स्थिति/स्टेटस चेक कैसे करे ?
आप बिजली विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने द्वारा किया गया नया आवेदन का स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते है कि आपका आवेदन अभी किस स्थिति में है अगर आप को ऑनलाइन स्थिति चेक नही करनी आती है तो निचे आपको अपने आवेदन कि स्थिति चेक करने कि जानकारी को स्टेप वाइज दिया गया है जिससे आप अपना नये कनेक्शन कि जानकारी को आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है ऑनलाइन चेक करने के लिए निचे दिये गए सभी स्टेप को फॉलो करना है
- सबसे पहले आप को जन सुचना पोर्टल पर जाना है अभी आपके सामने पोर्टल का होम पेज ओपन हो जायेगा
- जो आपको इस तरह से दिखेगा

- इस नये पेज पर आने के बाद आपको Electrical inspectorate Deparment पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का एक नया पेज और ओपन होगा जो इस तरह से आपको दिखेगा

- इस पेज पर आने के बाद आपको अगर आपके पास एप्लीकेशन ID है
- तो know about your Application EID पर क्लिक करे अन्यथा आपको know About area-EID पर क्लिक करे|
- इसके बाद आपके सामने इस तरह से एक नया पेज ओपन होगा यह पेज आपके पहले ओपसन know about your Application EID पर क्लिक करने पर ऐसा दिखेगा

- इस नये पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना है नंबर दर्ज करने के बाद निचे खोजे के ओपसन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने आवेदन का स्टेटस ओपन हो जायेगा
- अगर अपने पीछे वाले पेज में know About area-EID पर क्लिक किया है तो आपके सामने आपके राज्य के सभी जिलो कि लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको अधिक जानकारी के ओपसन पर क्लिक करना है

- जिसके बाद आपके सामने इस तरह से लिस्ट ओपन होगी
- इसके बाद आपको इस पेज में अधिक जानकारी के ओपसन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जो इस तरह से दिखेगा

- इस लिस्ट में आप पता कर सकते है आपके आवेदन का स्टेटस क्या है इसके अलावा आपका आवेदन अप्प्रूव हुआ या नहीं आदि जानकारी आपको इस लिस्ट में मिल जायगी
- इस तरह आप अपने आवेदन का स्टेटस को आसानी से चेक कर सकते है
बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर
बिजली विभाग से आप किसी भी जानकारी या नया कनेक्शन के लिए जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर से सम्पर्क कर सकते है इन नंबर से सम्पर्क करके आप बिजली समन्धित किसी भी प्रकार कि शिकायत और मीटर चेंज करने या नया मीटर लगने के लिए भी जानकारी ले सकते है
हेल्पलाइन नंबर – 181
(Toll Free): 18001806045