नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखे – How to Check Nrega Payment List

Nrega Payment List – महात्मा गाँधी राष्ट्रिय रोजगार गांरटी योजना अधिनियम भारत सरकार – केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई नरेगा योजना का पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक करे Nrega Yojana Payment List चेक करने के लिए सरकार द्वारा हाल में Nrega.nic.in वेबसाइट लोंच की गई है जिसके माध्यम से नरेगा योजना के तहत काम करने वाले लाभार्थियों की सूचि नरेगा पेमेंट लिस्ट नरेगा आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ आदि भी डाउनलोड कर सकते है

Data Nrega Payment List

Name Detail
योजना का नाम नरेगा पेमेंट लिस्ट
विभाग  Rural Development
उदेश्य ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना
योजना कब शरू 2 फरवरी 2006
किसने शुरू की केंद्र सरकार द्वारा
योजना का लाभ प्रति वर्ष 100दिन का नरेगा में रोजगार व रोजाना 187 रु दिहाड़ी
पात्रता ग्रामीण क्षेत्र का कई भी नागरिक जिसके पास रोजगार नहीं है
दस्तावेज आधार कार्ड , बैंक खाता पास बुक , मोबाइल नंबर , फोटो , Ration Card,
आवेदन फीस 0.00/- रु
आवेदन शुरू 2 फरवरी 2006
आवेदन कि लास्ट तारीख लागु नहीं (आवेदन कभी भी कर सकते है)
ऑफलाइन आवेदन इसके लिए ग्राम पंचायत में आवेदन किया जाता है ऑफलाइन
ऑनलाइन आवेदन ग्राम सेवक व नरेगा अधिकारी आवेदन ऑनलाइन करते है
योजना लाभार्थी सूचि उपलब्ध है
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ FORM PDF
Notification CHECK Now
Official Website https://nrega.nic.in/
Apply guideline Check Now
Helpline No. State Wise
Contact us Ministry of Rural Development – Govt. of India
Krishi Bhavan,
Dr. Rajendra Prasad Road,
New Delhi – 110001 INDIA
Ad
नरेगा पेमेंट लिस्ट देखने का तरीका 1- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए nrega.nic.in
2- इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है है
3- अब जिस वर्ष की सूचि देखनी है वर्ष सेलेक्ट करे
4- जिला सेलेक्ट करे
5- इसके बाद ब्लॉक सेलेक्ट करे
6- ग्राम पंचायत सेलेक्ट करे
7- इसके बाद Proceed पर क्लिक करना है
8- अब एक लिस्ट ऑपन होगी इसमें अपना नाम देखे
9- आपके नाम से पहले लिखी जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करे
10- आब आपके सामने आपके जॉब कार्ड की डिटेल व पेमेंट डिटेल्स आ जायगी
11- इसी तरह से आप नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते है
Q. नरेगा पेमेंट मोबाइल से कैसे पता करे Ans- nrega.nic.in वेबसाइट पर अपना राज्य डिस्ट्रिक ब्लॉक आदि अन्य जानकारी सेलेक्ट कर नरेगा पेमेंट सही अन्य जानकारी भी देख सकते है
Q. नरेगा में कितना कैसा मिलता है Ans- नरेगा योजना में पैसा कार्य के अनुसार मिलता है जो दिया गया कार्य पूरा करने पर 202 रु मिलते है
Q. नरेगा योजना के लिए आवेदन कब करे Ans- नरेगा योजना के तहत आवेदन करने के लिए कोई तय तारीख नहीं है आप कभी भी नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकते है
Q. पति पत्नी अलग अलग जॉब कार्ड बनवा सकते है Ans- नहीं पति व पत्नी दोनों का एक ही जॉब कार्ड बनता है जिसमे 100 दिन का रोजगार मिलता है जो 1 पूरा कर सकता है या दोनों 50-50 दिन का रोजगार कर सकते है
Q. नरेगा जॉब कार्ड क्या है Ans- नरेगा योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए जॉब कार्ड बनवाना होता है यह ग्राम पंचायत में जाकर बनवा सकते है
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment