रेलवे में नोकरी कैसे प्राप्त करे भारतीय रेलवे में नौकरी कैसे करे - रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है
भारतीय रेलवे में नौकरी कैसे करे, Indian Railway Jobs, रेलवे में नोकरी कैसे प्राप्त करे, how to get job in railway, रेलवे में महिलाओं के लिए भर्ती, 10वीं के बाद रेलवे में नौकरी, रेलवे में कौन कौन सी जॉब होती है, 12 वीं के बाद रेलवे में नौकरी 2023, 12 वीं के बाद रेलवे में नौकरी Salary, रेलवे के लिए कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए?, रेलवे भर्ती में कितनी उम्र चाहिए, रेलवे जॉब सैलरी,

भारतीय रेलवे में नौकरी - Indian Railway Jobs
indian Railway Jobs - भारत रेलवे सबसे बड़ा नौकरी प्रदान करने वाला विभाग है जिसमे 15 लाख से अधिक कर्मचारी नौकरी करते है इसका कारण है कि भारतीय रेलवे नेटवर्क एक बहुत बड़ा नेटवर्क है जिसमे करोड़ो लोग रोजाना भारतीय रेलवे में यात्रा करते है अब नई नई रेलवे सुविधाओ के साथ भारतीय रेलवे नई नई रेल चला रहे है जिसमे कर्मचारियों की भर्ती भी कर रहा है व रेलवे में नई लोगो को रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है जिसमे गेट मैन, कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट कमाडेंट Railway TT, TC Noukari आदि पदों पर भारती कर रहा है इसके अलावा भारतीय रेलवे में कई तरह से पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमे भातीय रेलवे में नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते है भारतीय रेलवे में नौकरी करने के लिए क्या योग्यता चाहिय व कैसे indian Railway job प्राप्त कर सकते है आदि जानकारी के लिए हमने यहा सम्पूर्ण जनकारी सामिल है |
Indian Railways मुख्यत चार भागो में कर्मचारियों की भर्ती करता है जिसमे रेलवे जॉब A ग्रुप, B ग्रुप, C ग्रुप, और D ग्रुप भर्ती करवाता है भारतीय रेलवे में नौकरी प्राप्त करने के लिए 10वी पास अच्छे नुम्बेरो के साथ होनी चाहिय जिसके बाद आप किसी पद के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी प्राप्त करने के लिए पात्र होते है
इन पदों पर प्राप्त करे भारतीय रेलवे नौकरी
रेलवे में ग्रुप के अनुसार कई तरह के पद है जिनपर आप भारतीय रेलवे में नौकरी प्राप्त कर सकते है जैसा होने आपको बताया कि इंडियन रेलवे में 4 ग्रुप है A B C D और इन चारो ग्रुप में भी अलग अलग पदों पर रेलवे में नौकरी प्राप्त कर सकते है यहा आपको भारतीय रेलवे में जॉब करने के लिए निम्न पदों का एडवांटेज मिलता है जिनके लिए आप आसानी से आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते है
Indian Railway A and B Group Noukari
भारतीय रेलवे में Group A और ग्रुप B के जो उच्च अधिकारी होते है उनके लिए रेलवे नौकरी प्रदान की जाती है जिसमे ओफ्फिसिर पदों के लिए A और B Group में आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कम से कम पूरा होना चाहिए। जिसके बाद आप A Group और B Group के लिए आवेदन कर इंडियन रेलवे में जॉब प्राप्त कर सकते है
रेलवे पुलिस में कोन कोनसी नौकरी होती है - What are the jobs in railway police
भारतीय रेलवे में पुलिस से जोड़ी नौकरी लिस्ट कोन कोनसी है यहा रेलवे पुलिस फोर्स नोकरी कि लिस्ट दी गई है आप इन पदों पर इंडियन रेलवे में फौर्स नौकरी प्राप्त कर सकते है |
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
- इंस्पेक्टर
- हेड कांस्टेबल
- असिस्टेंट कमाडेंट असिस्टेंट
- सिक्यूरिटी कमीश्नर
- सीनियर डिविजनल सिक्यूरिटी कमीश्नर
- डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी कमीश्नर




इंडियन रेलवे में A Group भर्ती
A Group भारतीय रेलवे में सबसे बड़ा पद है जिसमें उच्चतम रैंक और राजपत्रित पद होता है। इसमें चयन यूपीएससी और संयुक्त इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (सीईएसई) द्वारा किया जाता है। इनके जरिए रेलवे में इन सेवाओं में नियुक्तियां दी जाती हैं।
- इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस
- इंडियन रेलवे परसोनेल सर्विस
- रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स
- इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स
- इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस
- इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियर्स
- इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स
- रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स
भारतीय रेलवे में B Group नौकरी कोन कोनसी है
भारतीय रेलवे में B Group नौकरी के लिए आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे एग्जाम को पूरा करना होता है जिसके बाद तैयारी कर आप भारतीय रेलवे ग्रुप B के लिए अप्लाई कर सकते है
- सेक्शन ऑफिसर (Section Officer)
- डिपोर्ट मैट्रियल सुपरिटेंडेंट (Deport Material Superintendent)
- चीफ यार्ड मास्टर (Chief yard Master)
- जूनियर इंजीनियर (Junior Engineers)
Indian Railway C Group Jobs
भारतीय रेलवे में C Group के लिए निम्न प्रकार की जॉब्स होती है जो यहा देख सकते है की Indian Railway Group C जॉब निम्न प्रकार है
- इंजीनियरिंग जॉब
- इलेक्ट्रिकल
- सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन
- सीनियर सेक्शन इंजीनियर
- जूनियर इंजीनियर
- असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन आदि।
- असिस्टेंट स्टेशन मास्टर
- कमर्शियल अप्रेंटिश
- गुड्स गार्ड
- ट्रैफिक अप्रेंटिश
- इंक्वरी/ रिजर्वेशन क्लर्क
- टिकट कलेक्टर TC
- सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट आदि।
Indian Railway D Group Jobs List
D Group के लिए भारतीय रेलवे में कोन कोन सी जॉब्स है इसके लिए यहा लिस्ट में देख सकते है अगर आप कम एजुकेशन के साथ भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो रलवे ग्रुप D के लिए नौकरी प्राप्त कर सकते है
- पटरी टूटने पर नजर रखें
- ट्रेनों को उचित, सुरक्षित और सुगम ट्रैक प्रदान करता है
- ट्रैक लाइन की हर मरम्मत और रखरखाव देखें
इंडियन रेलवे नई भर्ती कैसे देखे - भारतीय रेलवे में निकली नई भर्ती की जानकारी
भारतीय रेलवे में निकली नई नौकरी के लिए कोन कोन सी भारती निकली है व भारतीय रेलवे के नए जॉब Notification प्राप्त करने के लिए आप निम्न स्टेप फॉलो कर indian railway New job लिस्ट चेक कर सकते है
- सबसे पहले आप भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाए indianrailways.gov.in
- इसके बाद आपके सामने के नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको RECRUITMENT पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके समाने इस तरह से लिस्ट ओपन होगी

- यहा आपको जिस रेलवे जॉन के लिए देखना है उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके समन उस रेलवे जॉन की वेबसाइट ओपन हो जायगी
- इसमें आपको job Notification , Result आदि सभी ऑप्शन मिल जायंगे जहा से आप नई रेलवे नौकरी देख सकते है
रेलवे का रिजल्ट कैसे देखे - How to see railway result
भारतीय रेलवे का रिजल्ट कैसे देखे - अपना रेलवे का रिजल्ट देखने के लिए आप यहा इन स्टेप को फॉलो कर किसी भी जॉन में रेलवे का रिजल्ट चेक कर सकते है जिसमे आपने अगर रेलवे में एग्जाम दिया है तो रिजल्ट घोषित होने के बाद आपको अपने रेलवे जॉन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है जहा से आप रेलवे रिजल्ट चेक कर सकते है
- सबसे पहले इंडियन रेलवे वेबसाइट पर जाए https://indianrailways.gov.in/
- अब इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा इस तरह से

- यहा आने के बाद आपको यहा पर RECRUITMENT पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायगा
- जिसमे आपको सभी जॉन कि लिस्ट मिलेगी आपको जिस जॉन र्क्साम का रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको Result पर क्लिक करना है और अपने एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने इंडियन रेलवे रिजल्ट चेक कर पायंगे
- इसी तरह से आप इंडियन रेलवे का रिजल्ट चेक कर सकते है
FQA - Indian Railway Jobs
Q:- रेलवे का फॉर्म कब निकलेगा 2023?
Ans: - आपको बता दें कि, Railway Recruitment 2023 के तहत रिक्त कुल 238 पदों पर भर्ती की जायेगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को 07.04.2023 10.00 Hrs. से शुरु कर दिया गया है और आप सभी आवेदक 06.05.2023 23.59 Hrs. ( ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है और इसमे अपना करियर बना सकते है
Q: - रेलवे के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
Ans: - रेल विभाग के अलग-अलग पद पर नौकरी के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्राइटेरिया अलग-अलग है। यदि आप रेलवे ग्रुप A के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो इंजीनियरिंग, मेडिकल डिग्री या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स जरूरी होता है। रेलवे ग्रुप C के पद में नौकरी के लिए 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद आवेदन कर सकते हैं
Q: - रेलवे ग्रुप डी का फॉर्म कब निकलेगा 2023?
Ans: - रेलवे ग्रुप D का फॉर्म कब निकलेगा? वर्ष 2023 में रेलवे के द्वारा ग्रुप डी के पद के लिए भर्ती मार्च महीने में निकाली जाएगी जो भी विद्यार्थी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं,वह अवश्य इस फॉर्म को भरें। मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में रेलवे ग्रुप डी के फॉर्म निकल जायेगे।
Q: - रेलवे में टीटी कैसे बनते हैं?
Ans: - जो उम्मीदवार टीटीई बनना चाहते हैं उन्हें 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। टीटीई के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारतीय होना चाहिए। उम्मीदवार किसी भी राज्य से रेलवे टीटीई के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं, टीटीई के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए।



