राजस्थान मजदुर कार्ड, Rajasthan Majdur Card List, राजस्थान मजदुर कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, How To Online Apply Rajasthan Majdur Card, मजदुर कार्ड योजना राजस्थान, मजदुर कार्ड क्या है मजदुर कार्ड के लाभ, Majdur Card kaise Banay, राजस्थान मजदुर कार्ड सूचि कैसे देखे,
राजस्थान मजदुर कार्ड क्या है
Rajasthan Majdur Card : – श्रमिक कार्ड राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है। आजकल की स्थिति को देखते हुए, राजस्थान मजदूर कार्ड बनाना बहुत आवश्यक हो गया है। यह कार्ड गरीब मजदूरों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना से श्रमिकों और मजदूरो के परिवारों को बहुत लाभ मिलने वाला है। उम्मीदवार को बता दें कि मजदूर कार्ड योजना राजस्थान के श्रमिकों के लिए है। अन्य राज्यों के व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। अगर आप भी राजस्थान के मूल निवासी हैं और आप एक मजदूर हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा। पूर्ण विवरण के लिए अंत तक लेख पढ़ें।
इस लेखे के टॉपिक
- राजस्थान मजदुर कार्ड क्या है?
- मजदुर कार्ड राजस्थान के बारे में?
- राजस्थान मजदूर कार्ड का उद्देश्य?
- राजस्थान मजदुर कार्ड से मिलने वाले लाभ?
- राजस्थान मजदुर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज?
- Rajasthan मजदुर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- मजदुर कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे?
- How to print Majdur Card Rajasthan?
- राजस्थान मजदुर कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
मजदुर कार्ड राजस्थान के बारे में
राजस्थान के श्रमिक जिनके पास मज़दूर कार्ड है, उन्हें मातृत्व प्रसव, घर, बीमा, स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं, बच्चों की शिक्षा आदि के लाभ प्रदान के लिए कई तरह कि योजनाओ के लाभ दिए जाएंगे। इसके अलावा, वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। अगर आप भी इस योजना में लाभार्थी बनना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए पहले ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
अगर इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो वे ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि योजना के भागीदार बनने और ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया का पालन करने के लिए आपको किन मानदंडों से गुजरना होगा।
राजस्थान मजदूर कार्ड का उद्देश्य
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एक गरीब मजदूर अपनी जरूरतों को पूरा
करने में असमर्थ है, वे अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत नहीं कर पा रहे हैं
और उन वस्तुओं को भी नहीं ले सकते हैं जो हर रोज इस्तेमाल में हैं। बीमार
होने पर भी वे जल्दी अस्पताल नहीं जाते क्योंकि उनके पास अपना इलाज
के लिए भी पैसे नहीं होते। न ही वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकते है।
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, राजस्थान सरकार ने एक मजदूर
कार्ड योजना का विस्तार किया है, ताकि गरीब मजदूर के पास आवश्यक सभी
चीजें हों और मजदूर कार्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर
सकें। और अपने बच्चों को अच्छी सेहत और अच्छी शिक्षा दे सके।
राजस्थान मजदुर कार्ड से मिलने वाले लाभ
राजस्थान सर्कार द्वारा शुरू मजदुर कार्ड योजना में कई तरह के लाभ सामिल
है जिसमे अलग अलग स्थिति में अलग अलग लाभ दिया जाता है ये लाभ निम्न
योजना के अनुरूप मिलता है जो यहा देख सकते है
-
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना – इस योजना के तहत,
यदि आप कोई बीमा प्रीमियम लेते हैं, तो आपको उसमें पैसा जमा करना
होता है, लेकिन पैसा उस बीमा में सरकार द्वारा जमा किया जाता है। -
कंस्ट्रक्शन वर्कर एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट स्कीम – लाभार्थी के
बच्चे को हर साल 8 से 25 हजार तक मजदूर कार्ड बनाकर छात्रवृत्ति प्रदान
की जाएगी। -
कंस्ट्रक्शन वर्कर्स एक्सेसिबल हाउसिंग स्कीम – कंस्ट्रक्शन वर्कर्स
एक्सेसिबल हाउसिंग स्कीम के तहत घरों के निर्माण के लिए 50 लाख तक
की सुविधा दी जाएगी। -
प्रसूति सहायता योजना – मातृत्व योजना में, यदि महिला लड़के को जन्म
देती है, तो राज्य सरकार माँ को 20 हजार रुपये प्रदान करेगी, यदि लड़की
पैदा होती है, तो माँ को 21 हजार रुपये दिए जाएंगे। -
शुभशक्ति योजना आवेदन फॉर्म लाभ 55000रु – शुभ शक्ति योजना के
तहत, यदि 1 बेटी एक लाभार्थी के लिए पैदा होती है, तो उन्हें राज्य सरकार
द्वारा 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। अगर 2 बेटियां पैदा होती हैं तो सरकार
लाभार्थी को 1 लाख रुपये प्रदान करेगी।
राजस्थान मजदुर कार्ड
-
सिलिकोसिस के लाभार्थियों के लिए सहायता योजना – इस योजना के
तहत, उम्मीदवार 1 से 3 लाख तक की वित्तीय राशि प्राप्त कर सकते हैं। वे
श्रमिक जो लाभार्थी के रूप में बोर्ड में पंजीकृत हैं, वे इस योजना के लिए पात्र होंगे। -
मजदुर कार्ड टूल किट योजना – इस योजना के तहत मजदूरी करने के
काम काने वाले सामान के लिए सरकार कि और से 2000 रु तक सहायता
राशी दी जाती है -
मजदुर कार्ड छात्रवर्ती योजना – मजदुर के बच्चो को कक्षा 6 से डिग्री
डिप्लोमा आदि तक छात्रवर्ती दी जाती है जिसमे 2000रु ले कर 25 हजार
तक सहायता राशी दी जाती है - इन सभी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है इस आवेदन फॉर्म में आपको सम्पूर्ण जानकारी दर्ज कर SSO के माध्यम से या फिर आप E-mitra के माध्यम से आवेदन कर सकते है
मजदुर कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते है
अगर बात करे कि मजदुर कार्ड बनाने में कितने रु लगते है या मजदुर कार्ड के लिए कितना चार्ज किया जाता है तो आपको बता दे कि सरकार कि और से नियमो के अनुसार आप 120रु में अपना मजदुर कार्ड बना सकते है लेकिन कई बार एसा सूना जाता है कि मजदुर कार्ड के लिए 500रु कि मांग कि जाती है और राजस्थान के कई जिलो मे पाया गया है जहा मजदुर कार्ड के लिए बहुत ज्यादा पैसे कि मांग कि जाती है मजदुर कार्ड में 85-से 90 रु का टोकन कर्ता है इसके अलावा 11 रु प्रिंट करने कि फीस लगती है इसके अलावा सर्कार कि और से कोई ऑनलाइन चार्ज नहीं कटता है
राजस्थान मजदुर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- राशन कार्ड (Rajasthan Card)
- जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card)
- भरा हुआ आवेदन फॉर्म जिसके साथ 100दिन मजदूरी करने का प्रमाण जो ठेकेदार द्वारा जारी हो या जॉब कार्ड जिसमे 100 दिन कार्य किया हो
- मजदुर कार्ड आवेदन कर्ता कि बैंक पास बुक
- पास पोर्ट साइज़ फोटो
राजस्थान मजदुर कार्ड ऑफलाइन आवेदन फॉर्म
अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप कर सकते है इसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को भरकर ई-मित्र पर जमा करवाना होगा जिसके साथ आपको ऊपर दिए गए सभी आश्यक दस्तावेज आदि जमा करवाने है इसके बाद इमित्र वाला स्वय आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन कर देगा इसके लिए आपको 120 से 150 रु तक चार्ज देना होता है
Rajasthan मजदुर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
मजदुर कार्ड राजस्थान ऑनलाइन बनवाने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो कर स्वय ऑनलाइन राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है सबसे पहले आपको SSO ID कि आवश्यकता होगी जिससे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो इससे पहले आपको एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा जो आप SSO पोर्टल से कर सकते है आप निम्न स्टेप को फोलो करे
- सबसे पहले SSO पोर्टल पर जाए और Login करे अगर आपकी SSO ID नहीं बनी है तो आप स्वय किस तरह बना सकते है इसके लिए यहा देखे अगर SSO ID बनी है तो आपको SSO पोर्टल पर जाना है जो इस तरह का होगा

- यहा आपको सबसे पहले SSO ID Password डालकर इसे लॉग इन कर लेना है
- इसके बाद आप आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ऑपन होगा जिसमे राजस्थान कि कई योजना कि वेबसाइट के लिंक होंगे
- यहा आपको Seach करना है LDMS यहा फिर आप देख सकते है
- इस इमेज में इस आइकॉन पर आपको क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है
- आपके सामने कई विकल्प होंगे, जिन्हें लेफ्ट साइड में देखा जा सकता है, आपको श्रमिक कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए BOCW कल्याण बोर्ड पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने चार विकल्प होंगे लाभार्थी पंजीकरण, लाभार्थी नवीनीकरण, योजना के लिए आवेदन, प्रिंट पहचान पत्र
- नए आवेदन के लिए आवेदन करने के लिए, आपको लाभार्थी पंजीकरण पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पृष्ठ खुला होगा।

राजस्थान मजदुर कार्ड
- ये श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपने जन आधार संख्या (भामाशाह) संख्या डालनी है
- इसके बाद आपके सामने सभी मेम्बर के नाम आ जायंगे आपको जिस मेम्बर का आवेदन करना है उसका नाम सेलेक्ट करना होगा
- जिसके बाद आप आवेदन में मांगी गई अन्य जानकारी सही सही सबमिट करे लास्ट में आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते है

- पहला भरा गया आवेदन फॉर्म , जन आधार कार्ड , बैंक खाता पास बुक , आय प्रमाण पत्र अनके अलावा नए नियमो के अनुसार जो भी लागु हो अन्य दस्ताज अपलोड करे
- इसके बाद आपको लास्ट में फॉर्म को सबमिट कर देना है जैसे ही आप फॉर्म सबमिट करते है आपको एक रसीद मिलेगी जिसमे श्रमिक कार्ड नंबर या एप्लीकेशन नंबर होंगे
- आवेदन सबमिट होने के बाद आपकी क्षेत्र के श्रमिक विभाग अधिकारी के पास जायगा और सही पाए जाने पर आवेदन 90 दिनों में अप्प्रूव कर दिया जायगा
- इसके बाद जब आपका आवेदन अप्प्रूव हो जाता है तो आपको 90 रु का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आप अपना आवेदन प्रिंट कर पायंगे प्रिंट व आवेदन स्थिति कैसे चेक की जाती है लास्ट तक पढ़े –
मजदुर कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे
आवेदन करने के बाद, यदि आप कभी भी अपने आवेदन की स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो आप यह कैसे कर सकते हैं? इसके लिए, आपको यहा सम्पूर्ण स्टेप दिए गए है इन स्टेप को फॉलो करे जिससे बहुत सरलता से स्थिति देख सकते है
- सबसे पहले SSO Login करे जिसके बाद LDMS Search पर Labour Deparment पर जाए
- यहा आपको आपके द्वारा किए गए आवेदन कि लिस्ट दिखायगा आप एक SSO ID से दो आवेदन कर सकते है आपने जो भी आवेदन किए है उनके आगे Pending लिखा होगा
- यदि Approv लिखा है, तो आपको भुगतान करना होगा और प्रिंट निकालना होगा।
- यदि रिजेक्ट लिखा गया है, तो आपका फॉर्म अस्वीकार कर दिया गया है, आप क्लिक कर सकते हैं और इसका कारण जान सकते हैं।
- यदि आपने लंबित लिखा है तो आपको इंतजार करना होगा और यदि आपने पीछे क्षेत्र या लंबित कारण लिखा है तो आपको क्लिक करके देखना होगा। और उल्लिखित दस्तावेज़ या समस्या को फिर से ठीक करना होगा
- इस तरह, आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जांच सकते हैं।
How to print Majdur Card Rajasthan
यदि आपके आवेदन के सामने लिखा आ रहा है, स्वीकृत या आपका श्रमिक कार्ड पहले ही बना चुके है और आप फिर से प्रिंट करना चाहते हैं, तो आप यहां दिए गए चरण के जारिय मजदुर कार्ड को प्रिंट कर सकते हैं।
- सबसे पहले एसएसओ पर जाएं और ऊपर बताए अनुसार लॉग इन करें।
- इसके बाद, आपको एसएसओ के माध्यम से LDMS के साथ वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक नया पृष्ठ खुला होगा।
- यहा आपको BOCW Welfare Board पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने चार आप्शन होंगे आपको प्रिंट पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद नया पेज ऑपन होगा जो इस तरह का होगा
- यहा आपको आपने श्रमिक कार्ड/ एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है जिसके बाद आपको Search पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आपका श्रमिक कार्ड आ जायगा अगर नया श्रमिक आपने बनाया था और पेमेंट नहीं किया है तो आपको पहले पेमेंट करना होगा
- अगर पहले से आपने पेमेंट कर दिया था तो आप श्रमिक कार्ड परिणत कर पायंगे इस तरीके से
राजस्थान मजदुर कार्ड लिस्ट कैसे देखे
यदि आपका मजदूर कार्ड खो गया है या मजदुर कार्ड खराब हो गया है और आपके पास मजदूर कार्ड से संबंधित कोई प्रमाण नहीं है तो आप मजदुर कार्ड सूची में नाम देखकर दोबारा मजदूर कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते हैं, मजदुर कार्ड फिर से डाउनलोड करें ऐसा करने के लिए, हमें मजदूर कार्ड नंबर चाहिए और आप मजदूर कार्ड सूची में मजदूर कार्ड की संख्या देख सकते हैं।
- मजदुर कार्ड सूची संख्या देखकर, आप SSO या ई-मित्र से फिर से मजदुर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मजदुर कार्ड सूची में नाम देखने के लिए, सबसे पहले आपको यहाँ क्लिक करना होगा – jansoochna.rajasthan
- यहां आपको सबसे पहले अगर आप ग्रामीण है तो ग्रामीण या शहरी सेलेक्ट करना है
- इसके बाद सबसे पहले डिस्टिक और बाद में पंचायत समिति और उसके बाद ग्राम पंचायत और निचे खोजे पर क्लिक कर देना है
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह आपके ग्राम पंचायत में जितने भी गांव है सबकी लिस्ट आ जायगी
- यहां आपको अपने गांव के नाम के आगे विवरण पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आपके गांव में जितने भी मजदुर कार्ड है अभी तक बने है सबकी लिस्ट होगी जिसमे मजदुर कार्ड धारक का नाम एड्रेस श्रमिक कार्ड नंबर आप देख सकते है इसके बाद अगर आपको लगता की एक ही नाम से कई श्रमिक कार्ड है तो आप उन सबके नंबर लिख ले और यहां क्लीक करके श्रमिक नंबर डालकर चेक कर सकते है की आपका श्रमिक कार्ड नंबर कोनसा है
राजस्थान मजदुर कार्ड हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको मजदुर कार्ड कि एनी जानकारी या सिकायत दर्ज करवानी है तो आप निम्न हेल्पलाइन नंबर पर सम्प्त्क कर सकते है या ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर देखे – Nodal Officer(OIC Website): Sh. Patanjali Bhu Addl. Labour Commissioner(Headquarter)
Phone: 0141-2450793 Email: labour[dot]support[at]rajasthan[dot]gov[dot]in
To get more information about Construction Workers Services/Schemes
please contact:- 0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334
Toll free number – 1800-1800-999
- राजस्थान चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिता : चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जीत सकेंगे 11 हजार तक के इनाम
- राजस्थान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 : Rajasthan Divyang Scooty Yojana के लिए आवेदन शुरू,सरकार देगी 5000 दिव्यांगो को फ्री में स्कूटी ऐसे करे आवेदन
- राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 : बेटियो को मिलेगे 2100 रूपये से 2500 रु ,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए – Rajasthan Shrmik Card Registration Form
- Jan Aadhaar Card Download – जन आधार कार्ड डाउनलोड व लाभार्थी सूचि
ढला
मजदुर डायरी