सरपंच को केसे हटाये – How to remove the sarpanch from the post

सरपंच को हटाने के नियम, सरपंच के खिलाफ शिकायत कैसे करे, सरपंच के खिलाफ शिकायत कहां करें, सरपंच की सैलरी, सरपंच की शिकायत कैसे करें, Sarpanch Complaint Number, सरपंच के कार्य और अधिकार, सरपंच का वेतन, सरपंच को कैसे हटाया जा सकता है, सरपंच को कैसे हटाएं, सरपंच के लिए योग्यता और दस्तावेज क्या है, सरपंच के शिकायत हेल्पलाइन नंबर, सरपंच के कार्यो कि लिस्ट, सरपंच केसे बने

सरपंच को पद से केसे हटा सकते है ?

सरपंच को केसे हटाये – सरपंच का चुनाव ग्राम पंचायत क्षेत्र के अधिसूचित निर्वाचन क्षेत्र से सीधे मतदान के जरिए होता है। ग्रामीण क्षेत्र के लिए ग्राम पंचायतीराज चलता है जिसमे ग्राम पंचायत का एक मुखिया बनाया जाता है जिसे हम सरपंच कहते है ग्राम कचहरी पंच अपने बीच से ही बहुमत द्वारा एक उप-सरपंच का चुनाव करते है। जो एक गाँव का नहीं बल्कि उस एक पंचायत का मुखिया होता है सरपंच कि शिकायत को गाव का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन और कॉल करके भी अपनी शिकायत को दर्ज करा सकता है

एक ग्राम पंचायत में कई गाँव हो सकते है आपने देखा होगा किसी ग्राम पंचायत में दो गाँव है किसी ग्राम पंचायत में 3 से 5 गाँव भी होते है सरपंच का पद खाली होने पर पुनः चुनाव सीधे मतदान के जरिए होता है।ग्राम पंचायत वोटर के आधार पर बनाई जाती है जिसमे वार्ड पंच के लिए और सर्च के लिए चुनाव होते है वैसे तो देख जाए वार्ड पंच कि अहम् भूमिका नहीं होती है पर सरपंच कि मुख्य भूमिका होती है लेकीन सरपंच को भी हटे जा सकता है

  • सरपंच को पद से केसे हटा सकते है ?
  • सरपंच को हटाने के नियम क्या है ?
  • सरपंच के कार्य कि लिस्ट – work of sarpanch
  • सरपंच के अधिकार क्या है ? What is the authority of the sarpanch
  • सरपंच बनने की योग्यता क्या होनी चाहिए ?
  • गाव कि पंचायत में सरपंच कि क्या जिमेदारिया होती है ?
  • सरपंच कि सैलरी कितनी होती है ?
  • सरपंच को कैसे हटाये ?
  • सरपंच से जुड़े सवाल

सरपंच को हटाने के नियम क्या है ?

सरपंच को केसे हटाये – अगर सरपंच या उप सरपंच गाँव के विकाश कार्यो को ठीक से काम नहीं कर रहा है तो उसे पद से हटाया भी जा सकता है। समय से पहले पदमुक्त करने के लिए एक लिखित सूचना जिला पंचायत राज अधिकारी को दी जानी चाहिए, इस लिखित पत्र में गाव के आधे से ज्यादा सदस्यों के हस्ताक्षर होना जरुरी है जो पत्र आप लिखते है उस पत्र में या सूचना में पदमुक्त करने के सभी कारणों का उल्लेख होना चाहिए।

हस्ताक्षर करने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों में से तीन सदस्यों का जिला पंचायतीराज अधिकारी के सामने उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सूचना प्राप्त होने के 30 दिन के अंदर जिला पंचायत राज अधिकारी गाँव में एक बैठक बुलाएगा जिसकी सूचना कम से कम 15 दिन पहले दी जाएगी। बैठक में उपस्थित तथा वोट देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से प्रधान एवं उप प्रधान को पदमुक्त किया जा सकता है।

सरपंच के कार्य कि लिस्ट – work of sarpanch

सरपंच को केसे हटाये – गाव के सरपच के अपनी ग्राम पंचायत में बहुत से कार्य कराने होते है जिनकी लिस्ट आप को निचे दी गई है

  • खेल का मैदान व खेल को बढ़ावा देना
  • पशुधन विकास सम्बंधी कार्य समस्त प्रकार की पेंशन को स्वीकृत करने व वितरण का कार्य
  • राशन की दुकान का आवंटन व निरस्तीकरण
  • ग्राम्य विकास संबंधी कार्य
  • कृषि संबंधी कार्य
  • पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देना
  • महिला एवं बाल विकास सम्बंधी कार्य
  • प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व अनौपचारिक शिक्षा के कार्य
  • युवा कल्याण सम्बंधी कार्य
  • गाँव में सड़कों का रखरखाव
  • सिंचाई के साधन की व्यवस्थादाह संस्कार व कब्रिस्तान का रखरखाव करना
  • प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देना
  • स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाना
  • गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था
  • आँगनवाड़ी केंद्र को सुचारु रूप से चलाने में मदद करना
  • राजकीय नलकूपों की मरम्मत व रखरखाव
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बंधी कार्य
  • समस्त प्रकार की छात्रवृत्तियों को स्वीकृति करने व वितरण का कार्य
  • पंचायती राज सम्बंधी ग्राम्यस्तरीय कार्य आदि।

सरपंच के अधिकार क्या है ? What is the authority of the sarpanch

  • ग्राम पंचायत की कार्यकारी और वित्तीय अधिकार सरपंच को प्राप्त होता है
  • ग्राम पंचायत के अधीन कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों पर भी प्रशासकीय देखरेख और नियन्त्रण रखने का अधिकार सरपंच को है।
  • सरपंच को ग्रामसभा तथा ग्राम पंचायत की बैठक बुलाने और अध्यक्षता करने की शक्तियाँ प्राप्त है। 

सरपंच बनने की योग्यता क्या होनी चाहिए ?

  • उसकी उम्र 21 साल से कम नहीं होना चाहिए
  • सरपंच पद के उम्मीदवार का नाम उस ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। 
  • वह राज्य विधानमंडल द्वारा बनाए गए कानून के अधीन पंचायत का सदस्य निर्वाचित होने के योग्य हो।  सरकारी कर्मचारी सरपंच/वार्ड पंच का चुनाव नहीं लड़ सकता।  
  • सरपंच बनने के लिए कई राज्यों में 8 वीं पास या साक्षर होना जरुरी है। लेकिन यह बाध्यता सभी राज्यों में नहीं है। सभी राज्यों के अलग अलग नियम है

सरपंच बनने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है ?

सरपंच को केसे हटाये – अगर आप सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ते है तो आपके पास सभी दस्तावेज का होना जरुरी है तभी आप सरपंच पद के लिए आवेदन कर सकते है अगर आप सरपंच के लिए आवेदन करते है तो आप के पास निचे दिए गए सभी दस्तावेज का होना जरुरी है आपको बता दे साभी राज्यों में दस्तावेज भी अलग अलग होते है इसके लिए आप पहले पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद ब्लॉक/खंड कार्यालय में संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड या पैन कार्ड  
  • मतदाता पहचान-पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का बैंक अकाउंट
  • आरक्षित श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र  
  • पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र 
  • शौचालय का शपथ-पत्र   
  • सरकारी कर्मचारी नहीं होने का शपथ पत्र 
  • अभ्यर्थी के परिवार की आर्थिक स्थिति,
  • चल-अचल सम्पति, शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे में शपथ-पत्र जो 50 रुपए के स्टॉम्प पर प्रस्तुत करना होगा और शपथ-पत्र नोटरी से प्रमाणित होना भी अपेक्षित है। 
  • आवेदक उमीदवार का आय प्रमाण पत्र

गाव कि पंचायत में सरपंच कि क्या जिमेदारिया होती है ?

सरपंच को केसे हटाये – गाँव का मुखिया होने के नाते सरंपच ग्रामसभा की बैठकों की भी अध्यक्षता करता है प्रतिवर्ष ग्रामसभा की कम से कम 4 बैठकें आयोजित करना सरपंच का अनिवार्य दायित्व है सरपंच को चाहिए कि गाँव में सर्वांगीण विकास के लिए कई कदम उठाए सरपंच को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि ग्रामसभा की बैठकों में दिए गए सुझावों पर प्राथमिकता के साथ चर्चा की जाये ग्राम सभा की बैठकों में लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरपंच को उपाय करने चाहिए

सरपंच को सभी वर्गों के लोगों, खासकर SC/ST, पिछड़े वर्गों और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।इसके अलावा सभी को अपनी शिकायतों को दर्ज करने और ग्रामसभा में सुझाव देने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।पंचायत राज अधिनियम-1992 के अनुसार सरपंच ग्रामसभा की बैठक आयोजित करने के लिए भी बाध्य है यदि वह ऐसा नहीं करता है तो ग्रामसभा द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा सकती है

सरपंच कि सैलरी कितनी होती है ?

सरपंच को केसे हटाये – देश के सभी राज्यों के ग्रामीण क्सेत्रो गावो कि पंचायत के चुनाव होते है जिनमे गाव कि पंचायत का मुखिया/प्रधान सरपंच को बनाया जाता है इसके अलावा ग्राम पंचायत मे वार्डपंच भी होते है राज्य व केंद्र सरकार कि ओर से ग्राम पंचायत विकास के लिए 7 से 8 करोड़ मिलते है जो सरपंच प्रतिनिधि इन पैसो से ग्राम पंचायत का विकास करता है सरकार द्वारा तय सरपंच कि सैलरी 2500 रु से 3000 रु होती है इसके अलावा महीने मे एक ग्राम सभा बैठक मे सरपंच को 100 रु भत्ता मिलता है यानी सरपंच को महीने के कुल मिलाकर 3000 रु प्रति माह मिलते है

सरपंच को कैसे हटाये ?

सरपंच को केसे हटाये – अगर गाव के सभी लोगो को लागता है कि उनका सरपंच गाव का कोई भी विकाश कार्य अछे से नही कर सकता है या किसी भी कार्य को अछे से नही करता है तो इसकी लिखित शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी या संबंधित अधिकारी से की जाती है। लिखित शिकायत में  ग्राम पंचायत के आधे सदस्यों के हस्ताक्षर होने ज़रूरी होते हैं। सूचना में पदमुक्त करने के सभी कारणों का उल्लेख होना चाहिए। हस्ताक्षर करने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों में से तीन सदस्यों का जिला पंचायतीराज अधिकारी के सामने उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 

रिपोर्ट सही पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी गाँव में एक बैठक बुलाता है जिसकी सूचना कम से कम 15 दिन पहले सरपंच और ग्रामीणों को दे दी जाती है। अविश्वास प्रस्ताव पर ग्रामीण, वार्ड पंच और सरपंच को बहस का मौका दिया जाता है। सभी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हैं। इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराई जाती है। यदि अविश्वास-प्रस्ताव पर सदस्यों के 2/3 ज्यादा बहुमत मिलने पर प्रधान को पद से हटा दिया जाता है

सरपंच से जुड़े सवाल

  1. प्रधान का चुनाव कौन करता है?
    • Ans: प्रधान का चुनाव ग्रामीणों द्वारा मतदान के माध्यम से किया जाता है। गाँव के सभी सदस्य जिनकी आयु 18 वर्ष है और मतदाता सूची में उनके नाम जोड़े गए हैं।
  2. ग्राम पंचायत का मुखिया किसे कहा जाता है?
    • प्रधान या सरपच को
  3. ग्राम प्रधान या सरपंच का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
    • 5 वर्ष का कार्यकाल होता है ?
  4. ग्राम प्रधान कि सैलरी कितनी होती है?
    • ग्राम प्रधान कि सैलरी के बारे में तो उसे हर महीने 3500 रूपये का वेतन मानदेय के रूप में ग्राम पंचायत कि ओर से दिया जाता है इसके आलवा उसे यात्रा के लिए 15 हजार रूपये अलग से दिया जाता है 
  5. सरपंच कि सेलरी कितनी होती है ?
    • सरपंच: 2500 रुपए प्रतिमाह होती है इसके अलावा महीने मे एक ग्राम सभा बैठक मे सरपंच को 100 रु भत्ता मिलता है यानी सरपंच को महीने के कुल मिलाकर 3000 रु प्रति माह मिलते है
  6. उप सरपंच कि सेलरी कितनी होती है ?
    • उप सरपंच: 1200 रुपए प्रतिमाह

सरपंच को केसे हटाये

  1. सरपंच को केसे हटाया जा सकता है ?
    • सरपंच को केसे हटाये – सरपंच को हटने के लिए लिखित शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी या संबंधित अधिकारी से की जाती है। लिखित शिकायत में  ग्राम पंचायत के आधे सदस्यों के हस्ताक्षर होने ज़रूरी होते हैं। सूचना में पदमुक्त करने के सभी कारणों का उल्लेख होना चाहिए। हस्ताक्षर करने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों में से तीन सदस्यों का जिला पंचायतीराज अधिकारी के सामने उपस्थित होना अनिवार्य होगा। रिपोर्ट सही पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी गाँव में एक बैठक बुलाता है जिसकी सूचना कम से कम 15 दिन पहले सरपंच और ग्रामीणों को दे दी जाती है यदि अविश्वास-प्रस्ताव पर सदस्यों के 2/3 ज्यादा बहुमत मिलने पर प्रधान को पद से हटा दिया जाता है
  2. सरपंच के शिकायत नंबर क्या है ?
    • शिकायत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से हो सकती है –
      • 1- ऑनलाइन – 181 पर कॉल करे अथवा संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करावे
      • 2 – ऑफलाइन – लिखित में उपखंड अधिकारी अथवा जिला कलक्टर को लिखे
  3. सरपंच के कार्य क्या होते है ?
    • खेल का मैदान व खेल को बढ़ावा देना
    • राशन की दुकान का आवंटन व निरस्तीकरण
    • ग्राम्य विकास संबंधी कार्य
    • कृषि संबंधी कार्य
    • पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देना
    • महिला एवं बाल विकास सम्बंधी कार्य
    • प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व अनौपचारिक शिक्षा के कार्य
    • युवा कल्याण सम्बंधी कार्य
  4. सरपंच बनने के लिए दस्तावेज क्या क्या चाहिए ?
    • आधार कार्ड या पैन कार्ड  
    • मतदाता पहचान-पत्र 
    • पासपोर्ट साइज फोटो 
    • आवेदक का मोबाइल नंबर
    • मूल निवास प्रमाण पत्र 
    • आवेदक का बैंक अकाउंट
    • इसके अलावा सभी राज्ये में दस्तावेज अलग अलग होते है

सरपंच को केसे हटाये – दोस्तों अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी है और आप इसी तरह कि जानकरी को वीडियो के माद्यम से देखना कहते है तो आप हमारे youtube चेनल (सरकारी योजना) पर जाकर देख सकते है अगर दोस्तों वीडियो कि जानकारी आपको अच्छी लगी है तो आप हमारे चेनल को सब्सक्राइब करे और गंटे का निशान पर क्लिक कर देना जिससे आप को हर रोज नई- नई योजनाओ कि जानकारी प्राप्त होती रहे

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

2 thoughts on “सरपंच को केसे हटाये – How to remove the sarpanch from the post”

  1. ग्राम संकेश्वर पोस्ट पचावली तहसील कोलारस जिला शिवपुरी बाढ़ लगने के कारण सभी ग्राम वासियों का नुकसान हुआ है सरपंच जी गोविंद सिंह दांगी अपने खुद के परिवार को मुआवजा दिया जा रहा है और गरीब लोगों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है जाने पहचाने लोगों को पैसे खाते में डाल रहा है बाकी और किसी को नहीं डाल रहा है इसके खिलाफ क्या होना चाहिए यह सरपंच को हटा दिया जाए या क्या करना चाहिए

Leave a Comment