IDBI बैंक हेल्पलाइन नंबर-IDBI बैंक भारत कि सबसे लोकप्रिय बैंकों में से एक है ये पब्लिक सेक्टर कि बैंक है इसमें व्यक्ति सेविंग खाता और करंट खाता दोनों हि खोल सकते है तथा इसके अलावा इस बैंक के जरिये लोगों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है साथ हि साथ इसमें और भी बहुत सि सेवाओं का लाभ इस बैंक कि और से अपने Customer को दिया जाता है
आई दी बी आई बैंक कि शाखा देश के हर हिसे में फैली हुई है यदि आप भी इस बैंक के ग्राहक है और बैंक कि और से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर को जानना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से IDBI बैंक हेल्पलाइन नंबर के बारे में बतायेगे और बैंक बैलेंश कि जानकारी घर बैठे प्राप्त करने कि विधि के बारे में भी बताने वाले है तो आइये जानते है इस हेल्पलाइन नंबर,नई खाता खुलवाने कि प्रक्रिया,बैंक बैलेंश जानने कि विधि आदि के बारे में विस्तार से जानकारी

Table of Contents
IDBI बैंक हेल्पलाइन नंबर IDBI बैंक (Idbi Bank):-
IDBI बैंक हेल्पलाइन नंबर-1 जुलाई 1964 को IDBI बैंक कि स्थापना कि गई थी IDBI बैंक का पूरा नाम भारतीय ओधोगिक विकास बैंक है और 16 फरवरी 1976 तक यह भारीतय रिजर्व बैंक कि सहायक बैंक बनकर उसके साथ काम करता रहा
और इसके बाद इस भारतीय रिजर्व बैंक से अलग कर दिया गया और इसे एक शीर्ष संस्था के रूप में कार्य भार शोंप दिया गया इस बैंक कि शाखाएं आपको देश के हर राज्य में मिल जायेगी आई डी बी आई बैंक में अब तक 19 संचालना है और इसे बढाकर 22 कर दिया जाएगा इस बैंक के जरिये देश में बहुत से कृषकों को कृषि ऋण दिया जाता है
Bank | Idbi Bank |
Type | Helpline Number,Toll Free Number |
Official Website | https://www.idbibank.in/ |
Update | 2021 |
Location | All India |
सरकारी योजनाओं और बैंकों के हेल्पलाइन नंबर
और यदि किसान सही समय पोर ऋण का भुगतान करते है तो उन्हें तय नियमनुसार ऋण में छूट का लाभ भी दिया जाता है आई डी बी आई बैंक कि और से अपने Customer को और भी बहुत सि सुविधाएं प्रदान कि जाती है इसमें नेट बैंकिंग जैसी सुविधा कि दी जाती है जिसकी मदद से बेरोजगार युवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार शुरु करने का मोका दिया जाता है नेट बैंकिंग कि मदद से बिजली और पानी के बिल आसानी से भरे जाते है जिसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कही जाने कि जरूरत नही है इसके अलावा गोल्ड लोन कि सुविधा भी दी जाती है
जिन लोगों के पास इस बैंक का खाता है उन्हें अब अपनी समस्या को लेकर बैंक में जाने कि जरूरत नही है क्योंकि अब बैंक कि और से इसके हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गये है इस नंबर कि मदद से आपकी हर समस्या का समाधान फ़ोन से हो जाएगा बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको बैंक से कोई शिकायत होती है मगर बैंक अधिकारियों के डर से वह अपनी शिकायत बैंक में दर्ज नही करवा पाते है ऐसे लोगों को कही जाने कि जरूरत नही है यदि आप भी हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Number) के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
IDBI बैंक हेल्पलाइन नंबर क्या है?
IDBI बैंक हेल्पलाइन नंबर कि और से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर बील्कुल टोल फ्री नंबर है जिसकी मदद से आप 24 घंटे में कभी भी कोल कर सकते है इसके लिए आपको कोई शुल्क नही देना होगा
- 18002094324
- 1800221070
- 18002001947
Bank Account में बैलेंश जानने के लिए तरीका:-
IDBI बैंक का खाता आपके पास है और आप बार बार खाते में शेष राशि चैक करने के लिए बैंक में नही जाना चाहते है या फिर आप अपने नजदीकी CSC भी बैंक बैलेंश कि इन्क्वायरी के लिए नही जाना चाहते है तो आपको बता दे कि आप अपने घर बैठे भी अपने खाते में शेष राशि जान सकते है इसके लिए बैंक ने एक Number जारी किया है जिसकी मदद से आप अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
- सर्वप्रथम आपको बैंक कि और से जारी किये गये नंबर 18008431122 पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से फ़ोन करना है
- इसके बाद आपकी एक या दो रिंग जायेगी जिसके बाद स्वत हि कोल कट जायेगी
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर SMS आयेगा जिसमे आपके खाते में शेष राशि कि जानकारी उपलब्ध होगी
IDBI बैंक कि और से मिलने वाली सुविधाएं:-
IDBI बैंक कि तरफ से अपने Customer को निम्न प्रकार कि सुविधाएं दी जाती है आइये जाने उन सुविधाओं के बारे में
- नेट बैंकिंग
- होम लोन
- KCC
- गोल्ड लोन
- और भी ऑनलाइन सेवाएं
IDBI बैंक हेल्पलाइन नंबर का उदेश्य:-
आई डी बी आई बैंक के ग्राहक यदि आप है तो आपको बता दे कि यदि आप अपनी किसी समस्या को लेकर बैंक के चक्कर लगा रहे है तो आपको अब कही जाने कि जरूरत नही है क्योंकि बैक ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए है जिसके जरिये आप अपने खाते से सम्बन्धित किसी जानकारी या फिर समस्या का समाधान आसानी से करवा सकते है इससे लोगों के काफी ज्यादा समय कि बचत होने वाली है ये हेल्पलाइन नंबर टोल फ्री नंबर है जो साल में हमेशा चालु रहते है इस पर व्यक्ति 24 घंटे में कभी भी कोल कर सकता है
IDBI बैंक में खाता खुलवाने के लिए डोकोमेंट:-
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी (पहचान पत्र)
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो 5
- ड्राइविंग लाइसेंश