educationa Portel All Govt Yojana

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट कैसे देखे | Indira Gandhi Free Mobile Yojana 2023 

Indira Gandhi Free Mobile Yojana इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट, Indira Gandhi Free Yojana Camp List, इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना, IGSY Camp List, Indira Gandhi Free Smartphone Yojana, इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना कैंप लिस्ट, Indira Gandhi Smartphone Yojana, इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना क्या है, indira gandhi smartphone yojana List, इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना राजस्थान, Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Rajasthan, इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना फॉर्म PDF, indira gandhi smartphone, Official Website, PDF Download, Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List, इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना


इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट कैसे देखे :- इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के लिए कैंप लिस्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने की प्रकिरिया शुरू हो चुकी है इसके लिए आप अपने क्षेत्र में लगने वाले इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट भी चेक कर सकते है में आपको बता दे इसमें आपको अपने गाँव में लगे इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना शिविर में जाना है जिसके बाद आपका पंजीयन होकर फॉर्म भरना होगा जिसमे मोबाइल फ़ोन को जानकारी इसके बाद आपको SIM की जानकारी आदि भरकर ऑनलाइन e KYC के लिए फॉर्म जमा करवाना होगा |


Indira Gandhi Free Yojana Rajasthan , इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट, Indira Gandhi Free Yojana Camp List,

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट कैसे देखे 

दोस्तों आपको यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है की फाइनल फ्री मोबाइल योजना के लिए राजस्थान सरकार द्वारा official notification जरी कर दिया गया है जिसमे इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट , इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना लाभार्थी सूचि व indira Gandhi Free mobile Yojana के निर्देश आदि जारी की गई है सरकार के आदेशा अनुसार फ्री मोबाइल योजना में राजस्थान की 41  लाख महिलाओ को Indira Gandhi Free Mobile Yojana Rajasthan का लाभ दिया जायगा डिजिटल राजस्थान के सपने को पूरा करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा एक महत्पूर्ण पहल होगी जिसमे सबसे ज्यादा महिलाओ को फ्री में मोबाइल वितरण किया जायगा |


आपको बता दे "इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना" का लाभ कैंप लगाकर दिया जायगा जिसमे सभी गाँव में कैंप लगाए जायंगे उनमे महिलाओ को आवेदन कर Free mobile प्राप्त करना होगा Rajasthan Free Mobile Camp List चेक करने के लिए व आप महिला मुखिया लाभार्थी सूचि के लिए यहा चेक कर सकते है 


इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना” के शिविरों हेतु दिशा-निर्देश

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना लेख 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को 590 240 ॥9 पर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बारे में है। "मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना" की घोषणा की गई। यह घोषणा "इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना" के नाम से लागू की जाएगी। योजना के तहत पहले चरण में करीब 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्टफोन और डेटा सिम दिए जाएंगे. वितरण हेतु दिनांक 10-अगस्त-2023 से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन शिविरों के सफल संचालन हेतु दिशा-निर्देश संलग्न कर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा रहा है।


Overview Indira Gandhi Free Mobile Yojana

Yojana NameIndira Gandhi Free Mobile Yojana 
विभाग राजस्थान सरकार 
योजना का लाभ चिरंजीवी परिवारों की मुखिया महिला को Free Mobile और इन्टरनेट कनेक्शन 
पात्रता राजस्थान का स्थाई निवासी , चिरंजीवी योजना से जुड़े परिवार, जनआधार कार्ड धारक 
योजना की घोषणा राजस्थान बजट 2022-23 
योजना शुरू हुई  10 अगस्त 2023 से शुरू 
आवश्यक दस्तावेज जन आधार (अनिवार्य) आधार कार्ड, चिरंजीवी योजना से जुड़ा दस्तावेज 
योजना शुरू की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 
योजना का ऑफिसियल नाम इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना
योजना सॉर्ट नाम IGSY (Indira Gandhi Smartphone Yojana)
Official Websitemrc.rajasthan.gov.in
Helpline Number181

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य

Objective of Indira Gandhi Smartphone Scheme - चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को माननीय मुख्यमंत्री जी की बजट घोषणा 2022-23 में की गई थी जिसमे फ्री मोबाइल और  इंटरनेट कनेक्टिविटी की घोषणा की गई। इस योजना का नाम इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है. पहले चरण में करीब 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एकमुश्त 08 के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिए गए स्मार्टफोन की मदद से दूर-दराज की छात्राएं पढ़ रही हैं साथ ही सरकार द्वारा वंचित एवं कमजोर वर्गों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की सुरक्षा भी की जा रही है के लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार ने छात्राओं और विधवा एकल महिलाओं के लिए भी व्यवस्था की है। 

कल्याण की विभिन्न योजनाओं और रोजगार की जानकारी मिलेगी। यह योजना विधवा/अकेली छात्राओं के लिए है यह महिलाओं को सशक्त बनाने की एक अनूठी पहल है। इस योजना के माध्यम से राज्य की माताएं, बहनें और बेटियां डिजिटल साक्षर बनाया जाएगा। ताकि वे सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें वह सभी बैंकिंग कार्य स्वयं कर सकता था। इसी उद्देश्य के साथ  इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना शुरू की गई है 

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल लिस्ट राजस्थान

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत ऋण योजना 

/

राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना लाभार्थी महिलाए

  • एक। सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राएं
  • बी। शासकीय उच्च शिक्षण संस्थानों (कॉलेज/आईटीआई/पॉलिटेक्निक) में अध्ययनरत छात्राएं
  • ग. विधवा/एकल महिला पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं
  • डी। परिवार की महिला मुखिया जिसने महात्मा गांधी के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूरे किए
  • राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी
  • इ। इंदिरा गांधी के अधीन 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूरा करने वाली परिवार की महिला मुखिया
  • शहरी रोजगार गारंटी योजना

    इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना शिवरों में मिलने वाली सुविधाए 

    • एक। इंटरनेट कनेक्टिविटी की निर्बाध उपलब्धता
    • बी। सुरक्षा और कानून व्यवस्था
    • सी. पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था
    • डी। मानसून को देखते हुए कंक्रीट की इमारतें (बिना पानी के रिसाव के)।
    • इ। शिविर में होने वाली गतिविधियों के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में कमरों की उपलब्धता
    • एफ। शिविर के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था

      इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कि विशेषता 

      • लाभार्थियों की संख्या एवं 31 जुलाई तक आयोजित होने वाले शिविरों की संख्या को ध्यान में रखते हुए आईजीएसवाई एप्लिकेशन पर शिविरों का कैलेंडर दर्ज किया जाना चाहिए।
      • शिविर में की जाने वाली अन्य व्यवस्थाएं जैसे टेबल, कुर्सी, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, पंखा, कूलर, स्टेशनरी, पेयजल आदि के लिए जिलाधिकारी द्वारा आरएफपी बनाकर टेंडर प्रक्रिया 5 अगस्त तक पूरी कर ली जाए। इसके लिए संदर्भ हेतु नमूना आरएफपी उपलब्ध कराया जा रहा है।
      • जिला कलेक्टर आवश्यकतानुसार एवं उपलब्ध स्थानीय विक्रेताओं की क्षमता को ध्यान में रखते हुए अन्य सामग्रियों/सेवाओं हेतु एक से अधिक विक्रेताओं को कार्य सौंप सकेंगे।
      • इस योजना में जिला कलेक्टर जिले का प्रभारी होगा तथा जिला कलेक्टर द्वारा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठतम अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक शिविर के लिए वरिष्ठ अधिकारियों जैसे उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाये।
      • प्रत्येक शिविर में आवश्यकतानुसार 10 से 12 अधिकारियों/कर्मचारियों की शिविर व्यवस्था हेतु ड्यूटी लगाई जाय। इसके साथ ही प्रत्येक शिविर में उपलब्धता के अनुसार 5 से 6 राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएँ भी ली जायें।
      • IGSY शिविरों के सफल संचालन और समन्वय के लिए एक जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाना चाहिए, यह सुनिश्चित करें कि इस नियंत्रण कक्ष से संबंधित सभी जानकारी, जैसे प्रभारी अधिकारी का नाम, पदनाम और टेलीफोन नंबर, DoIT&C और अन्य संबंधितों को भेजी जाए। विभागों को भेजना सुनिश्चित करें
      • विभाग द्वारा सभी टीएसपी के अधिकृत प्रतिनिधियों की जिलावार सूची 2 अगस्त तक उपलब्ध करा दी जायेगी. जिला प्रभारी इन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. और स्थानीय स्तर पर उन्हें केंद्रीय गोदाम की सुरक्षा आदि जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिला और पंचायत समिति स्तर पर एक-एक शिविर से शुरुआत करते हुए टीएसपी प्रतिनिधियों के समन्वय से आने वाले दिनों में शिविरों की संख्या का विस्तार किया जाएगा।
      • शिविर आयोजन तिथि से दो दिन पूर्व शिविर के दौरान आने वाले लाभार्थियों की तिथिवार सूची तैयार की जायेगी ताकि उन्हें ई-संचार पोर्टल का उपयोग कर जिला स्तर से एसएमएस के माध्यम से भेजा जा सके.
      • इसके लिए विभाग द्वारा जिलेवार ई-संचार पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड साझा किया जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन उन्हें आमंत्रित करना भी सुनिश्चित करे.

      राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट

      सरकार दे रही है 10 हजार रूपए का लोन बिना ब्याज एसे करे आवेदन

      फ्री लैपटॉप योजना के आवेदन शुरू यह फॉर्म भरकर पाए 15000 रूपए का लैपटॉप

        राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना डॉक्यूमेंट चाहिए

        • स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई की छात्राओं के लिए दस्तावेज़:
        • 18 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को आधार के साथ उपस्थित होना होगा
        • चिरंजीवी परिवार के मुखिया का कार्ड और खुद चिरंजीवी परिवार के मुखिया का कार्ड.
        • कक्षा 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं का आईडी कार्ड और नामांकन संख्या कार्ड और कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों का पैन कार्ड (यदि कोई हो)
        • ई-केवाईसी के लिए लाभार्थी का आधार कार्ड
        • एकल/विधवा महिलाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज़

          इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में कैंप शुरू होने की तारीख || Camp start date in Indira Gandhi Smartphone Yojana

          • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविरों के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की गई है। इससे शिविर स्थलों की जानकारी भी आम जनता को उपलब्ध हो सकेगी।
          • शिविर से संबंधित सभी तैयारियां 06 अगस्त 2023 तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
          • 07, 08 एवं 09 अगस्त 2023 को प्रत्येक कैम्प में लाइव मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 10-10 लाभार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये जायेंगे।

            Required eligibility for Indira Gandhi Free Smartphone Yojana 2023

            • यदि लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम है, तो सिम के लिए ईकेवाईसी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगा और मोबाइल फोन भी चिरंजीवी परिवार के मुखिया के नाम पर होगा। इसके लिए चिरंजीवी परिवार के मुखिया को ईकेवाईसी सिम के लिए आधार और मोबाइल फोन के लिए जनाधार लाना होगा।
            • यदि कोई लाभार्थी अपने समय सीमा के भीतर संबंधित ब्लॉक शिविर स्थल से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का लाभ नहीं ले पाता है, तो उस स्थिति में वह जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित शिविर में जाकर लाभ ले सकेगा।
            • इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना शिविरों की पूरी जानकारी टोल फ्री नंबर (181) पर भी उपलब्ध होगी।
            • लाभार्थी जन सूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र प्लस मशीन पर भी अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं।
            • डीआईपीआर द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार इन शिविरों के लिए आईईसी गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करें।

            आधार कार्ड से 1 लाख रूपए का लोन सिर्फ 12 घंटे में मिलेगा लोन

              Indira Gandhi Free Mobile Yojana Official notification 


              Indira Gandhi Free Mobile Yojana Rajasthan , इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट, Indira Gandhi Free Yojana Camp List, इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना, IGSY Camp List,

              Indira Gandhi Free Mobile Yojana Form Download PDF

              राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए व योजना कि गाइडलाइन डाउनलोड करने के लिए आप इस पीडीऍफ़ फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है इसमें आपको Free mobile Yojana form व गाइड लाइन दी गई है 

              इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट कैसे देखे 

              Indira Gandhi Free Mobile Yojana  Beneficiary List


              FQAs - Indira Gandhi Free Mobile Yojana 2023

              Q:- इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना क्या है?

               Ans:- राजस्थान सरकार द्वारा 10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना के तहत राजस्थान के परिवारी की मुखिया महिलाओ को फ्री में मोबाइल फ़ोन वितरण करेगी जिसके लिए Indira Gandhi smartphone Yojana शुरू की गई है 

              Q:- इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना कब शुरू की जायगी?

              Ans:- इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना का लाभ कैंप के माध्यम से दिया जायगा जो 10 अगस्त से शुरू की जायगी इसके लिए 31 जुलाई से महिलाए रजिस्ट्रेशन व कैंप जानकारी प्राप्त कर पायगी 

              Q:-इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना में फ्री में मोबाइल किसे मिलेगा?

              Ans:- राजस्थान की सभी 40 लाख महिलाओ को फ्री में स्मार्ट फ़ोन दिए जायंगे जिसमे कक्षा 9 से 12 वीं में पढने वाली छात्राओ को भी फ्री स्मार्ट फ़ोन मिलेगा और परिवार की मुखिया महिलाओ को भी फ्री स्मार्ट फ़ोन वितरण किए जायंगे 

              Q:- इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना कैंप कहा लगेगा?

              Ans:- राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना कैंप कहा लगेंगे इसके लिए आप इंदिरा गांधी स्मार्टफ़ोन योजना कैंप लिस्ट चेक कर सकते है जो आप rajasthan MRC portel पर जाकर चेक करे अपने जिले वाइज फ्री मोबाइल योजना कैंप लिस्ट देख सकते है 

              Q:- इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफ़ोन योजना की लास्ट तारीख?

              Ans:- राजस्थान में फ्री स्मार्ट फ़ोन योजना कैंप 10 अगस्त से शुरू होंगे जिसमे इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफ़ोन योजना का लाभ दिया जायगा जिसके लिए लास्ट तारीख 30 सितम्बर तक होगी इसके अलावा आवश्यकता अनुसार लास्ट तारीख को आगे भी बढ़ा सकते है 

              आवास लोन योजना फॉर्म शुरू

              पशु लोन योजना आवेदन फॉर्म भरकर पाए 1.60 लाख रूपए तक लाभ

              बकरी पालन लोन कैसे लें