Indira Grah Jyoti Yojana Madhypradesh, बिजली बिल , इंदिरा गृहज्योति योजना, अब 100 रु ही आएगा बिजली बिल,indira grah jyoti yojana subsidy, Indira Grah Jyoti Yojana, indira grah jyoti yojana apply online, इंदिरा गृह ज्योति योजना क्या है,indira grah jyoti yojana registration,indira grah jyoti yojana pdf
इंदिरा गृह ज्योति योजना – आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि मध्यप्रदेश सरकार कि और से देश के सभी गरीब परिवारों को इंदिरा गृह ज्योति सब्सिडी योजना से जोड़ने का प्लान तैयार किया है तो आइये जानते है इसकी पूरी जानकारी विस्तार से
Table of Contents
इंदिरा गृह ज्योति योजना क्या है?
Indira Grah Jyoti Yojana क्या है आपको बता दे अब इंदिरा गृह ज्योति योजना मध्यप्रदेश सरकार की एक योजना है अब इस योजना में बड़ा बदलाव किया गया है अब मध्यप्रदेश में लाखो लोगो को Indira Grah Jyoti Yojana का लाभ मिलेगा मध्यप्रदेश Sarkar ने इंदिरा गृह ज्योति योजना में बड़ा बदलाव किया है अब बिजली बिल सिर्फ 100 रु ही आएगा आपको बता दे की Indira Grah Jyoti Yojana मध्यप्रदेश विधुत योजान है
मध्यप्रदेश विधुत निगम ने इंदिरा गृह ज्योति योजना में बदलाव करते हुए लाखो परवारो को बहुत ही काम दाम पर बिजली देने की योजना बनाई है इसमें 100 यूनिट तक बिजली यूज करने वाले परिवारू को 100 रु ही देना होगा और 150 यूनिट बिजली यूज करने वाले परिवारों को 384 रु ही देना होगा जबकि इस योजना से पहले 150 यूनिट बिजली पर 918 रु देने होते थे
Yojana | Indira Grah Jyoti Yojana |
Location | Mdhyprdesh |
Yojana Type | Greeb Pariwar Scheme |
Official Website | https://igjy.gov.com.in/ |
इंदिरा गृह ज्योति योजना से होने वाले लाभ:-
मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग ने घरेलू उपभोगताओ के लिए नई Scheme लागु कर दी है अब
घरेलु उपभोगता को 100 यूनिट बिजली पर छूट मिलेगी आपको बता दे की 100 यूनिट तक
बिजली खर्च करने वाले घरेलु उपभोक्ता को 100 रु ही देने होंगे इंदिरा गृह ज्योति योजना
का लाभ 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ता को ही मिलेगा
अगर कोई 151 यूनिट बिजली यूज करता है उसे जो Indira Grah Jyoti Yojana का लाभ
नहीं मिलेगा Yojana से पहले 100 यूनिट बिजली पर 634 रु देने पड़ते है और Yojana के
बाद 100 यूनिट बिजली पर 100 रु ही देना होगा यानी 534 रु की Subsidy मिलेगी और
150 यूनिट तक इस Subsidy का लाभ मिलेगा
किन-किन को मिलेगा इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ?
ऐसे उपभोक्ता जिनकी मासिक बिजली खपत 150 यूनिट से ज्यादा है उन उपभोगताओ को
इस Subsidy Yojana का लाभ नहीं मिलेगा इसके लिए विभाग ने Indira Grah Jyoti
Yojana में संशोधन कर दिया है
7 सितंबर को जारी आदेश के तहत उपभोक्ताओं को इसका लाभ अक्टूबर में जारी होने वाले
सितंबर के बिल से मिलने लगेगा। विभाग ने सॉफ्टवेयर में सुधार की प्रक्रिया चालू कर दी
है। फिलहाल इस महीने पुरानी दर पर ही बिजली बिल उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं।
सर्दी में खपत कम होने से 70 फीसदी उपभोक्ता आएंगे दायरे में प्लान:-
Indira Grah Jyoti Yojana का लाभ जिन उपभोक्ताओं को मिलेगा, उन्हें अलग रंग के बिल मिलेंगे खराब Miter Company अभियान चलाकर बदलेगी। इसके बाद आकलित खपत बिल में नहीं जुड़ेगी। Indira Grah Jyoti Yojana के लागू होने के बाद Company द्वारा अपने उपभोक्ताओं को पूर्व से दी जा रही सभी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी
सर्दी में 125 वाट का फ्रीज, 60 वाट का पंखा नहीं चलेगा। पानी की खपत भी कम रहेगी,
इससे आधा हॉर्स पावर (375 वाट) का पानी का पंप भी कम चलेगा। अभी डेढ़ टन का एसी
एक घंटे चलाने पर दो यूनिट बिजली खपत होती है, यह भी सर्दी में बंद रहेगी। इससे बिल
कम होना स्वाभाविक है। इस तरह 1000 Wat के भार वाले उपकरण एक घंटे तक चलाने
पर एक यूनिट बिजली खर्च आएगा।
इंदिरा गृह ज्योति योजना में आवेदन कैसे करे?
Apply Indira Grah Jyoti Yojana इस Bijali Subsidy Yojana के लिए किसी भी
प्रकार का आवेदन नहीं करना होगा फ़िलहाल Indira Grah Jyoti Yojana के लिए कोई
भी आवेदन जारी नहीं हुआ है ऊर्जा विभाग स्वय इंदिरा गृह ज्योति योजना में आने वाले
उपभोक्ता को इसका लाभ देगा – अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे –