जल जीवन हरियाली योजना के तहत किसानो को फसल कि सिंचाई के लिए खेतों में बनने वाले तालाब,पोखरों
तथा और भी पानी इक्कठा करने के लिए बनाये जाने वाले उपकरणों के लीये 75500 रूपये सब्सिडी दी जायेगी
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि बिहार सरकार कि और से इस योजना का लागू किया
गया है इस योजना के जरिये राज्य में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाये जायेगे तथा राकी में पानी के लिए
बनाये गये तालाभ,झील,पोखर तथा कुओं का निरामं किया जाएगा
और जो पहले से बने हुए है उनकी सफाई का कार्य करवाया जाएगा और जो किसान अपने खेतों में सिंचाई के
लिए पानी एकत्रित करने के लिए तालाब या फिर पोखर बनाना चाहता है तो उसे धन राशि सब्सिडी पर दी
जायेगी और तालाबों,पोखरों,झीलों आदि कि हार्वेस्टिंग करवाई जायेगी तो आइये जानते है इस योजना के
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म,दस्तावेज,पात्रता,उदेश्य और योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक
जानकारी

Jal Jeevan Hariyali Yojana (जल जीवन हरियाली योजना):-
जल जीवन हरियाली योजना बिहार सरकार कि योजना है इसे बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार यादव
कि और से शुरु किया गया है इस योजना के तहत राज्य में नरेगा योजना के जरिये तालब,पोखर,झील आदि
कानिर्माण करवाया जाएगा ताकि वर्ष जल को एकत्रित किया जा सके और लोगों को सिंचाई के लिए पानी कि
समस्या से न झुझना पड़े साथ हि साथ जल जीवन हरियाली योजना के जरिये राज्य में भारी संख्या में
वृक्षारोपण करवाया जाएगा ताकि परियावरण को स्वच्छ रखा जा सके आपकी जानकारी के लिए बता दे कि
पिछले साल बिहार राज्य में नरेगा योजना के जरिये 1 करोड़ से भी ज्यादा संख्या में वृक्ष लगाये गये थे और
बिहार सरकार कि और से कहा गया है
केन्द्रीय योजनाओं के पंजीकरण के बारे में जानने के लिए क्लिक करे:-
कि 2024 तक राज्य में लगभग 24 हजार 524 करोड़ रूपये का खर्च वृक्षारोपण में किया जाएगा राज्य में बहुत
से किसान ऐसे भी है जो खेती पर निर्भर है मगर फसल कि सिंचाई के लिए सबसे ज्यादा जरूरत पानी कि होती
है मगर उनके पास पानी के लिए कोई उचित साधन न होने के कारण फसलों में सिंचाई नही कर पाते है जिसके
कारण उने कम फसलों का उत्पादन होता है ऐसे किसानो को इस योजना के जरिये वर्षा जल को एकत्रित करने
के लिए तालब,कुआं,झील,पोखर तथा और भी एसी वस्तु जिसमे वर्ष जल को इक्कठा किया जा सके बनाने के
लिए आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी
Yojana | Jal Jeevan Hariyali Yojana |
Update | 2020-21 |
Yojana Type | Kisan Scheme |
Official Website | https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ |
Location | Bihar |
ताकि किसान जल को एकत्रित करके अपनी फसल कि सिंचाई कर सके सरकार कि और से पानी जमा करने के
लिए बनने वाले इन तालाबों,झीलों,कुओं आदि के निरामं के लिए 75500 रूपये कि सब्सिडी किसानो को प्रदान
कि जाती है ताकि किसानों कि आर्थिक स्तिथि पर कोई बुरा असर न पड़े इस योजना का लाभ लेने के लिए
किसान के नाम से बैंक खाता होना जरूरी है तथा बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है बिहार
सरकार कि इस जल जीवन हरियाली योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यक्ति को इसकी
ऑफिसियल वेबसाइट को लॉग इन करना होगा यदि आप भी इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक है तो इस
पोस्ट को पूरा पढ़े
Jal Jeevan Hariyali Yojana का मूल उदेश्य क्या है?
Jal Jeevan Hariyali Yojana का मुख्य उदेश्य ये है कि मानव ने अपने स्वार्थ के लिए प्रकति से खिलवाड़
करने कि कोशिश कि है जिसका उसे भुगतान भी करना पड़ता है जैसे तालाब,झील,कुआ,पोखर जो वर्षा जल को
एकत्रित करने के लिए बनाये जाते है मानव ने अपने स्वार्थ के लिए उन्हें खराब कर दिया है जिसके कारण अब
लोगों को पानी के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सिंचाई के पानी को तो दूर कि बात है लोगों
को पिने के पानी के लिए काफी जदोजहद करणी पडती है और जो किसान फसलों कि बुआई करते है उन्हें सही
समय पर फसल कि सिंचाई के लिए पानी नही मिल पाता है
जिसकी वजह से फसले खराब हो जाती है और किसानो को फसलों का कम उत्पादन होता है जिसके कारण
उनकी आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर हो जाती है किसानो कि आर्थिक स्तिथि में सुधार लाने और राज्य में वर्षा
जल को एकत्रित करने के लिए इस योजना को शुरु किया गया है इस योजना के तहत किसानो को पानी कि
सिंचाई के लिए बनने वाए\ले तालाब,झील,पोखर,कुआ आदि के निर्माण के लिए 75500 रूपये कि सब्सिडी का
लाभ दिया जाता है ताकि किसान जल को इक्कठा करके फसल में सिंचाई सही समय पर कर सके और साथ हि
साथ इस योजना के जरिये राज्य में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये जा रहे है ताकि प्रियावरण को स्वच्छ रखा जा
सके इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है
Jal Jeevan Hariyali Yojana के जरिये करवाए जाने वाले कार्य:-
बिहार सरकार कि और से राज्य में इस Jal Jeevan Hariyali Yojana के तहत जो कार्य करवाए जाते है उनकी सूचि कुछ इस प्रकार है
- राज्य में पोधाशाला का निर्माण
- ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण
- सार्वजनिक जल सरक्षण स्थानों को कब्जे से मुक्त करवाना
- राज्य में जो सार्वजनिक कुए है उनकी लिस्ट तैयार करके उनके पुन निर्माण करवाना
- राज्य में तालब,झील,पोखरों का निर्माण करवाना
- जो पहले से कुए,तालाब,झील,पोखर आदि बने हए है उनकी सफाई करवाना
- जल है तो कल है अभियान को बढ़ावा देना
- राज्य में सौर ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देना
- नदी,नालों पर डैम बनवाना आदि
Jal Jeevan Hariyali Yojana के तहत लोगों को होने वाले लाभ:-
जल जीवन हरियाली योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है
- इस योजना का लाभ बिहार राज्य के किसान हि ले पायेगे
- जिन किसानो के पास एक एकड़ भूमि कृषि योग्य है उनको इस योजना में शामिल किया जाएगा
- किसानो को सिंचाई के लिए जल सरक्षण में काम आने वाले तालाब,कुआं,झील,पोखर के निरामं के लिए सहायता राशि सब्सिडी पर दी जाती है
- 75500 रूपये कि राशि किसानो को जल एकत्रित करके उसे सिंचाई के लिए काम में लेने के लिए सब्सिडी के तोर पर दिए जाते है
- किसानो कि आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा
- राज्य में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाएगा
Jal jeevan hariyali yojana online apply | jal jeevan hariyali yojana official website | जल जीवन हरियाली योजना | jal jeevan hariyali app download | जल जीवन हरियाली योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म
जल जीवन हरियाली योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए मुख्य दस्तावेज:-
Jal Jeevan Hariyali Yojana के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- खेत कि जमाबंदी
- खेत का नक्सा
- आय प्रमाण पत्र
Jal Jeevan Hariyali Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कि विधि:-
यदि आप भी बिहार राज्य से है और बिहार सरकार कि और से किसानो कि आर्थिक स्तिथि में सुधार लाने के लिए शुरु कि गई इस Jal Jeevan Hariyali Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये तरीके को फोलो करके आसानी से इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आपको इस योजना Jal Jeevan Hariyali Yojana कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा

- इस मेन पृष्ठ में आपको आवेदन करे का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इस योजना का अगला पेज ओपन हो जाएगा

- इस पेज में आपको किसान का समूह या फिर स्वयं किसान के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद इसमें आपको पंजीकरण संख्या दर्ज करणी है जिसके बाद आपके सामने इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा
- फॉर्म ओपन हो जाने के बाद आपको इसमें पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है जैसे-नाम,पिता का नाम,पंचायत,ब्लोक,तहसील,जिला,मोबाइल नंबर आदि
- इसके बाद आपको इसमें दिए गये गेट ओटिपी के ऑप्शन पर OK करना है
- Ok करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दर्ज करना है
- अब आपको फिर से फॉर्म भरना है जिसके बाद आपको बताये गये दस्तावेजों को अपलोड करना है
- इसके बाद आपको इसमें दिए गये सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके नाद आपका इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर जाएगा
- लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म – ladli yojana apply online 2021
- MOMA Scholarship 2021: Apply Online, Eligibility, Date Of Registration
- राजस्थान पालनहार योजना 2021,Palanhar Yojana Rajasthan
- पम आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2021 : PM Awas Yojana Gramin list
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2021 CG Pauni Pasari Yojana Apply
जल जीवन हरियाली योजना हेल्पलाइन नंबर:-
- 0612-2233555