Jan Aadhaar Card Download , डाउनलोड जन आधार कार्ड, राजस्थान जन आधार कार्ड योजना पंजीकरण, Rajasthan Jan Aadhaar Card, राजस्थान जनाधार कार्ड लिस्ट, Jan Aadhaar Card, जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर , जन आधार कार्ड लाभार्थी सूचि कैसे देखे, Download Jan Aadhaar Card,
जन आधार कार्ड – Jan Aadhaar Card
जन आधार कार्ड योजना –राजस्थान की सरकार ने राज्य की जनता के अंको को इकठा करने तथा उनकी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल के जरीय सुचना को जानने के लिय जन आधार सेवा योजना को शुरू किया है इस जन आधार कार्ड सेवा से राजस्थान सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजना होगी उनकी जानकारी तथा लाभ आप इस दस्तावेज के माध्यम से ले सकते है राजस्थान जन आधार कार्ड सेवा का लाभ राज्य के हर परिवार को बनाना अनिवार्य है इस दस्तावेज के बिना आप राज्य की कोई भी योजना का लाभ नही उठा सकते है
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस जन आधार सेवा योजना के दस्तावेज , पात्रता व् गुणवता की जानकारी का बखान विस्तार पूर्वक वर्णन करेंगे इसलिय दोस्तों आप से अनुरोध है की आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़े और योजना का लाभ उठाए

जन आधार कार्ड सेवा पंजीकरण के बारे में
राजस्थान जनाधार कार्ड योजना – राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया एक सरकारी दस्तावेज है इसके अन्दर आप अपनी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल के जरीय लाभ मिलना संभव है ये दस्तावेज राज्य सरकार द्वारा शरू किया गया एक सरकारी दस्तावेज है इसके बिना राज्य की कोई भी योजनाओ का लाभ नही लिया जा सकता सरकार द्वारा 18 दिसंबर 2019 को की गई थी। यह कार्ड पुरानी सरकार के भामाशाह कार्ड का स्थान लेगा। वह सभी लाभ जो भामाशाह कार्ड के अंतर्गत प्रदान किए जाते थे वह अब Jan Aadhaar Card के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे।
Jan Aadhaar Card को परिवार एवं सदस्यों की पहचान तथा पता दस्तावेज के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार्ड में 10 अंकीय पहचान संख्या होगी। राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस Jan Aadhaar Card को राजस्थान के भामाशाह कार्ड की जगह इस कार्ड को शुरू किया है इस कार्ड को भामाशाह कार्ड जितना ही महत्व दिया जाता है
Data Rajasthan Jan Aadhar Card
Name | Detail |
---|---|
योजना का नाम | जन आधार कार्ड डाउनलोड |
विभाग | Rajasthan Goverment |
उदेश्य | नागरिको को परिवार पहचान पत्र के रूप में व राजस्थान की सरकारी योजनाओ के लाभ के लिए |
योजना कब शरू | 18 दिसंबर 2019 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा |
योजना का लाभ | चिरंजीवी योजना का लाभ व राजस्थान सरकार द्वारा शुरू सभी सरकारी योजनाओ का लाभ |
पात्रता | राजस्थान के सभी निवासी |
दस्तावेज | परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड |
आवेदन फीस | 0.00/- रु |
आवेदन शुरू | 18 दिसंबर 2019 |
आवेदन कि लास्ट तारीख | लागु नहीं |
ऑफलाइन आवेदन | उपलब्ध है |
ऑनलाइन आवेदन | उपलब्ध है |
योजना लाभार्थी सूचि | उपलब्ध है |
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ | उपलब्ध है |
Notification | Check Now |
Official Website | https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ |
Apply guideline | Check Now |
Helpline No. | Phone : 0141-2921336 |
Contact us | E Mail : [email protected] |
Ad | |
Q. मोबाइल से जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? | Ans- आप अपने फ़ोन में जन आधार आईडी कार्ड की वेबसाइट ओपन करें > फिर Know Your Janaadhar ID विकल्प पर क्लिक करें > फिर Aadhar/Mobile Number दर्ज करें > फिर कैप्चा दर्ज करके खोजें पर क्लिक करें > फिर e-kyc jan aadhar विकल्प पर क्लिक करें > अब ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करें > फिर download e-card पर क्लिक करे |
Q. जन आधार कार्ड नंबर कैसे प्राप्त करें? |
Ans- एस.एम.एस. द्वारा निवासी अपनी जन–आधार पहचान संख्या अपने मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। … मोबाइल एप द्वारा निवासी अपनी जन–आधार संख्या और ई-कार्ड मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। … SSO द्वारा निवासी अपनी जन–आधार संख्या SSO लॉग-इन करके Profile section में जाकर प्राप्त कर सकते है। |
Q. जन आधार अपडेट कैसे चेक करें? |
Ans- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको jan Adhaar Enrollment के विकल्प पर क्लिक करना होगा। … फिर इस पेज पर आपको card status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। |
Q. जन आधार से मोबाइल मिलेगा क्या? | Ans- राजस्थान सरकार ने एक जन–आधार योजना मोबाइल App लॉन्च की है। जन आधार ऐप का उपयोग करके आप सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए सीधे अपने मोबाईल से आवेदन कर सकेंगे । इस एप में नागरिक जन आधार ई-कार्ड डाउनलोड , जन–आधार नामांकन और कार्ड की स्थिति, प्राप्त डीबीटी सेवाओं की स्थिति जैसी विभिन्न सेवाओं की सुविधा पा सकेंगे। |
Q. जन आधार कार्ड कैसे चालू करें? | Ans- जन आधार कार्ड के लिए आवेदन / How to apply for Jan Aadhar card. जन आधार कार्ड बनाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन आप “एसएसओ राजस्थान” की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं साथ ही ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या ई-मित्र केंद्र पर भी जाकर कर सकते हैं |
- राजस्थान विधवा पेंशन योजना आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़
- एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड
- राजस्थान कुण्ड निर्माण योजना आवेदन फॉर्म
- राजस्थान की सभी सरकारी योजनाओ कि सूचि देखे
Jan Aadhaar Card योजना का मुख्य उधेश्य क्या है
राजस्थान जनाधार कार्ड योजना – जन आधार कार्ड एक राजस्थानियो होने की पहचान है इस Jan Aadhaar Card को भामाशाह के स्थान पर स्थान दिया है पहले भामाशाह कार्ड के अंदर राज्य की भाजपा सरकार ने 56 योजनाओ को जोड़ा था उन सभी राजस्थान की योजनाओ को अब Jan Aadhaar Card योजना के कार्ड में जोड़ा है Jan Aadhaar Card से ही आप राज्य सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाए है
उन सभी की जानकारी तथा जो भी योजना का लाभ राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है उन सभी का लाभ है राजस्थान की सरकार को इस नए जन आधार कार्ड को जारी करने में करीबन 17 -18 करोड़ रूपये का खर्च करना पड़ेगाप्रदेश की सरकार का कहना है कि इस नए कार्ड के ज़रिये पहले से ज्यादा योजनाओ को जोड़ा जायेगा |
भामाशाह कार्ड में एक चिप का प्रयोग किया गया था परन्तु इस जनाधार कार्ड में क्यूआर कोड का प्रयोग किया गया है |इस क्यूआर कोड को स्कैन करते ही कार्ड धारक का सारा बायोडेटा कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा|पुराने भामाशाह कार्ड में एक नंबर होता है जिस पर कार्ड धारक के परिवार का रिकॉड रहता है | लेकिन इस नए कार्ड के तहत शामिल परिवारों के सदस्यों को अलग अलग नंबर वितरित किये जायेगे |Jan Aadhar Card को आधार कार्ड से लिंक होगा | जिससे हर व्यक्ति का अलग बॉयोडेटा तैयार किया जाता है
Jan Aadhaar Card योजना से राजस्थान की जनता को क्या लाभ मिलेगा
- राजस्थान जन आधार कार्ड योजना एक राजस्थान का मूलनिवासी होने का प्रमाण पत्र है
- इस योजना से प्रदेश सरकार द्वारा जो भी सरकारी योजनाए शुरू की जाति है उन सभी का आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से लाभ मिल सकता है
- रास्थान जन आधार कार्ड को राजस्थान के भामाशाह कार्ड केव स्थान पर शुरू किया गया है
- इस योजना के ज़रिये सरकार और राज्य के नागरिको के बीच पारदर्शिता आएगी |
- इस योजना के आरम्भ होने से राज्य में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा |
- जन आधार कार्ड योजना की सहायता से सही लाभार्थी का चयन आसान हो जाएगा |
- राज्य के 18 या उससे अधिक आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते है |
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना क्या है
राजस्थान जन आधार कार्ड सेवा राजस्थान के भामाशाह कार्ड से स्थान पर शुरू किया गाया है इस Jan Aadhaar Card के अन्तरगत राज्य की सभी योजनाओ के बारे में जो भी जनता के लिय लाभ दिया जाता है उन सभी को प्राप्त करने के लिय Jan Aadhaar Card सेवा योजना का होना जरुरी है इस कार्ड से आप अपनी पहचान के द्वारा अन्य दस्तावेज को बनाने में भी सरलता मिलती है राज्य के अगर किसी प्ररिवार के पास कोई राशन कार्ड सेवा नही है
उनको बनाने के लिय Jan Aadhaar Card होना जरुरी है जन आधार कार्ड से आप खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जो राशन वितरण किया जाता है उनको प्राप्त करने में Jan Aadhaar Card काफी अहम् दस्तावेज है इसमें राज्य सरकार ऑनलाइन पोर्टल के जरीय लाभ मिलना संभव है
- श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे
- राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना फॉर्म
- मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना
- राजस्थान जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म कैसे करे
Jan Aadhaar Card योजनाए
- किसान क्रेडिट कार्ड
- बेरोजगारी भत्ता
- ईपीडीएस
- राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
- रोजगार श्रिजन योजना
- मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
- मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली सेवाए किस प्रकार है
- जन आधार कार्ड से आप परिवार के बच्चो का जन परम,अन पत्र बनाने में
- राशन कार्ड बनाने में
- e मित्र सेवा
- बैंक bc सेवा
- परिवार के सदस्यों का मृत्यु प्रमाण पत्र
- स्कूल एडमिशन
- शाला दर्पण के तहत मिलने वाला लाभ भी जन आधार से ही संभव है
जन आधार कार्ड लाभार्थी सूचि कैसे देखे
राजस्थान सरकार द्वारा भामाशाह कार्ड योजना का नाम चेंज कर जन आधार कर दिया इसमें कुछ नए बदलवा भी किए गए है भामाशाह नंबर कि जगह जन आधार नंबर जारी किए गए है साथ में आपको बता दे आधार कार्ड संख्या की जगह आपको हर व्यक्ति का जन आधार कार्ड जारी किया गया है तो आप जन आधार कार्ड कि सूचि देखना चाहते है तो किस तरह देख सकते है इसके लिए आप यह दिए गए सभी स्टेप को फोलो करे –
- सबसे पहले आपको जन आधार कार्ड कि ऑफिसियल वेबसाइट जन सूचना पोर्टल पर जाना है
- यहा इस तरह का होम पेज ऑपन होगा जो यहा देख सकते है

- यहा आपको योजनाओ के लाभार्थी वाले ऑपन पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह का आप्शन होगा
- सबसे पहले इस पेज See All Scheme पर क्लिक करे
- इसके बाद Search करे Jan Aadhar और आपको जन आधार वाले आप्शन पर क्लिक कानर है जो यहा देख सकते है
- इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ऑपन होगा इस तरह का
- अब आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन हो जायगा यहा आपको Know about Jan Aadhar Beneficiaries In Your Area पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने इस तरह का फॉर्म ऑपन होगा जो यहा देख सकते है
- इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना क्षेत्र सेलेक्ट करना है जैसे ग्रामीण या शहरी उदहारण के लिए हम ग्रामीण सूचि देख रहे है तो ग्रामीण सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको अपन जिला सेलेक्ट करना है इसके बाद पंचायत समिति (ब्लाक)
- इसके बाद अपनी ग्राम पंचायत सेलेक्ट सेलेक्ट करे जिसके बाद खोजे पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने इस तरह से आपके गाँव कि सूचि होगी
- यहा आपको अपने गाँव के नाम के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके गाँव के सभी लाभार्थियों की सूचि आपके सामने होगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है
जनआधार के लाभार्थियों की जानकारी Photoसहित
अगर आप राजस्थान जन आधार कार्ड लाभार्थी सूचि लाभ के साथ फोटो सहित सूचि देखना चाहते है तो कैसे देख सकते है इसके लिए यह दिए गए सभी स्टेप को फोलो करे
- सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल पर जाना है यहा आपको योजनाओ के लाभार्थी वाले आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद सभी योजना आ जायगी जिसमे आपको Jan aadhar Search करना है
- जैसे आप ऊपर देख सकते है इसके बाद आपके सामने इस तरह का ऑप्शन होगा

- यहा आपको benefits Distributed to Jan Aadhar Families पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक नया पेज ऑपन होगा इस तरह का

- यहा आपको सबसे पहले अपना क्षेत्र सेलेक्ट करना है
- जिसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करे फिर ब्लॉक सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपको अपनी ग्राम सेलेक्ट करना है और खोजे पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन हो जायगा

- इसके बाद आपको अधिक जानकारी पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक PDF फाइल का लिंक होगा
- आपको पीडीऍफ़ फाइल ऑपन कर लेनी है
- इसके बाद आपके सामने सभी लाभार्थी की जानकारी फोटो सहित आपके सामने होगी इस तरह

- इस सूचि में आप अपना नाम खोज सकते है व अपने गाँव के किसी भी लाभार्थी का नाम खोज सकते है
- जन आधार कार्ड डाउनलोड PDF प्रिंट
- एसे बनाए जन आधार कार्ड
- राजस्थान मुख्यमंत्री जन आवास योजना
- राशन कार्ड लिस्ट
- मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान राज्य का कोई भी परिवार अगर इस Jan Aadhaar Card योजना के अंतर्गत अपना जन आधार कार्ड बनाना चाहते है तो उसको राजस्थान के नजदीकी e मित्र क्योस्क की दुकान पर दस्तावेजो को लेकर अपना Jan Aadhaar Card बना सकते है वैसे राज्य सर्कार ने Jan Aadhaar Card सेवा राज्य के 65 % लोगो का तो भामाशाह के आधार पर डाक द्वारा राज्य के हर परिवारों के घर तक पहुंचा दिया है मगर जो बचे हुए Jan Aadhaar Card है उनको e मित्र क्योस्क द्वारा बनाया जाएगा
राजस्थान के जो लोग पहले से पंजीकृत है उन्हें पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है उन लोगो के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इस राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के तहत 10 अंको Jan Aadhaar Card परिवार पहचान नंबर एस एमएस वॉइस कॉल से के द्वारा भेज दिया जायेगा | इसके पश्चात् नगर निकाय ,पंचायतराज और ई मित्र के माध्यम से इस कार्ड को पंजीकृत परिवारों को निशुल्क वितरित किया जायेगा |
ईकार्ड जन आधार कार्ड डाउनलोड
यह ईकार्ड जन आधार पोर्टल अथवा एसएसओ के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा पहले से ही पंजीकृत परिवारों के दर्ज विवरण को इस योजना के तहत संशोधन और अपडेशन भी किया जा सकेगा | वही जिन लोगो का पंजीकरण नहीं हुआ है वह इच्छुक लाभार्थी इस जन आधार कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह इस योजना की अधिअक्रिक वेबसाइट र जाकर अपना जन आधार कार्ड से समन्धित जानकारी को प्राप्त कर सकते है
- राजस्थान चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिता : चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जीत सकेंगे 11 हजार तक के इनाम
- राजस्थान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 : Rajasthan Divyang Scooty Yojana के लिए आवेदन शुरू,सरकार देगी 5000 दिव्यांगो को फ्री में स्कूटी ऐसे करे आवेदन
- राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 : बेटियो को मिलेगे 2100 रूपये से 2500 रु ,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए – Rajasthan Shrmik Card Registration Form
- Jan Aadhaar Card Download – जन आधार कार्ड डाउनलोड व लाभार्थी सूचि