राजस्थान सरकार की और से सुरु किये गये इस जन आधार कार्ड योजना सूचि के बारे में जानकारी देने वाले है सरकार की इस योजना के तहत अब तक कितने लोगों को इसका लाभ मिल चूका है इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहे राज्य में बहुत से लोग ऐसे है
जिनको जन आधार कार्ड योजना सूचि के बारे में सही जानकारी न होने के कारण वो अपना नाम या फिर किसी अन्य लोगों के नाम चैक नही कर पाते है मगर आप आज इस आर्टिकल में हमारे द्वारा बताये गये ऑनलाइन तरीके की मदद से आप खुद का नाम या फिर किसी अन्य व्यक्ति का नाम सूचि में चैक कर सकते है तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से जानकारी
All Data Jan Aadhar Card List Rajasthan
Name | Detail |
---|---|
योजना का नाम | जन आधार कार्ड योजना |
विभाग | राजस्थान सरकार |
उदेश्य | परिवार पहचान व सरकारी योजनाओ का लाभ |
योजना कब शरू | 18 दिसंबर 2019 |
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू कि गई |
योजना का लाभ | 5 लाख तक फ्री स्वास्थ्य इलाज, परिवार पहचान कार्ड, सारकारी योजनाओ का लाभ NFSA खादय सुरक्षा का लाभ ऑनलाइन डाटा एकीकरण |
पात्रता | राजस्थान के सभी परिवार, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिला मुखिया |
दस्तावेज | परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड,फोटो, बैंक खाता पास बुक, मोबाइल नंबर राशन कार्ड , |
आवेदन फीस | 0.00/- रु |
आवेदन शुरू | 18 दिसंबर 2019 |
आवेदन कि लास्ट तारीख | लागु नहीं |
ऑफलाइन आवेदन | उपलब्ध है |
ऑनलाइन आवेदन | उपलब्ध है |
योजना लाभार्थी सूचि | उपलब्ध है |
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ | Jan Aadhaar Enrollment Form |
Notification | Check Now |
Official Website | www.janaadhaar.rajasthan.gov.in |
Apply guideline | Jan Aadhaar Yojana PDF |
Helpline No. | Phone : 0141-2921336 |
Contact us | E Mail : [email protected] |
— | |
Q. जन आधार कार्ड क्या है | Ans. राजस्थान के स्थानी परिवारों को योजनाओ के लाभ व राज्य के परिवारो का डिजिटल पहचान कार्ड है |
Q. जन आधार कार्ड कैसे बनाए | Ans. राजस्थान के स्थानी निवासी जन आधार कार्ड किसी भी emitra के माध्यम से जन आधार कार्ड बनवा सकते है |
Q. जन आधार कार्ड नहीं बना तो क्या होगा | Ans. राजस्थान के नागरिको के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य है अन्यथा कोई भी सरकारी लाभ व दस्तावेज आदि मान्य नहीं होंगे |
Q. जन आधार कार्ड कोन बना सकता है | Ans. राजस्थान का कोई भी परिवार जन आधार कार्ड बनवा सकता है इसके लिए महिला मुखिया जिसकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिय |
Q. जन आधार कार्ड से क्या लाभ मिलता है | Ans. सरकारी योजनाओ का लाभ राशन प्राप्त करने के लिए व स्वास्थ्य योजनाओ का लाभ लेने के लिए इसके अलावा राजस्थान में दस्तावेज आदि बनाने के लिए भी जन आधार कार्ड की आवश्यकता होती है |
जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार भामाशाह योजना सूचि (जन आधार कार्ड योजना सूचि) bhamashah Yojana
जन आधार कार्ड राजस्थान सरकार भामाशाह (जन आधार)योजना सूचि – bhamashah Yojana यहा लिखे भामाशाह कार्ड योजना की जगह जन आधार योजना शुरू हुई है अत भामाशाह योजना को ही जन आधार योजना कहा गया है
जन आधार कार्ड – राजस्थान सरकार द्वारा शुरू भामाशाह (जन आधार) कार्ड योजना महिला मुखिया के नाम बना भामाशाह कार्ड से कई योजना जुडी राजस्थान में सायद ही ऐसी कोई योजना होगी जो भामाशाह कार्ड से न जुडी हो राशन कार्ड भामाशाह कार्ड से जोड़े गए है श्रमिक कार्ड (मजदुर कार्ड ) भामाशाह कार्ड से जोड़े गए है स्वास्थ्य बिमा योजना भामाशाह कार्ड से जुडी है राजश्री योजना भामाशाह कार्ड से जुडी है यानी राजस्थान की मुख्य सभी योजना भामाशाह कार्ड से जुडी है इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए भामाशाह कार्ड जरुरी भी है
एसे देखे जन आधार कार्ड सूचि में नाम How To Check jan aadhar card list
- सबसे पहले आपको राजस्थान jan soochana portel पर जाना है
- इसके बाद आपको लाभार्थियों की सूचि पर क्लिक करना है
- इसके बाद सर्च करना है jan-aadhar

- आपके सामने योजना लिस्ट आयगी जिसमे Jan-Aadhar का आप्शन होगा
- इसमें आपको क्लिक करना है Jan-aadhar पर

- इसके बाद एक और न्य पेज ओपन होगा इसमें आपको दो आप्शन मिलेंगे
- जिसमे आपको Know About Jan-Aadhaar Beneficiaries in your Area पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा

- यहा सबसे पहले अपना क्षेत्र सेलेक्ट करे ग्रामीण या शहरी
- इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करे फिर ब्लॉक फिर ग्राम पंचायत
- इसके बाद खोजे पर क्लिक करे
- अब एक नई लिस्ट ओपन होगी इसमें आपको अधिक जानकारी पर क्लिक करना है

- यहा आपके गाँव के नाम के आगे लिखे अधिक जानकारी पर क्लिक करे
- इसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी
- इसमें आपको जिसमे जन आधार कार्ड लिस्ट के सभी लाभार्थियों के नाम होंगे
- इसी तरह से आप जन आधार कार्ड लिस्ट राजस्थान में नाम चेक कर सकते है
- PM Kisan Tractor Yojana : खुशखबरी ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी,जाने केसे मिलेगा लाभ
- PM Awas Yojana : खुशखबरी पीएम योजना के तहत पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा पैसा,जाने क्या है सरकार का नया प्लान
- PM Kusum Yojana : किसान योजना के तहत बिजली पैदा करके कमा सकते हैं लाखों रुपये,ऐसे करे आवेदन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना : PM Kaushal Vikas Yojana,ऑनलाइन आवेदन ,फॉर्म ,पात्रता
- PM Kisan Yojana : किसानो के लिए खुशखबरी 12 वी का ऐलान,इस तारीख को मिलेगे किसानो को पीएम किसान योजना के 2 हजार रूपये
जन आधार कार्ड योजना सूचि–
राजस्थान में भामाशाह कार्ड एक अनिवार्य डॉक्यूमेंट है भामाशाह कार्ड नहीं है तो बहुत सी योजना का लाभ नहीं मिलता भामाशाह कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है भामाशाह कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने परिवार के सभी सदस्य की फोटो और आधार कार्ड व महिला मुखिया के बैंक पास बुक के साथ अपने नजदीकी ई मित्र से तुरंत भामाशाह कार्ड बनवा सकते है राजस्थान में ई मित्र का विस्तार भी भामाशाह योजना के आने बाद हुआ आज हर गांव में ई मित्र सेंटर है
जहा आपको हर सरकारी व गैर सरकारी काम के लिए सुविधा देते है भामाशाह कार्ड की योजनाओ में आपको किस योजना में कितना लाभ मिला भामाशाह कार्ड से मिलने वाला लाभ स्वास्थ्य बिमा जो 3 लाख तक फ्री ईलाज में अगर आपने ईलाज करवाया है तो हॉस्पिटल में कितना चार्ज हुआ ये सब आप कैसे पता कर सकते है इसके लिए आपको खी जाने की जरूरत नही है क्योंकि इस योजना के तहत राजस्थान सरकार की और से इसकी आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी गई है जिसके जरिये आप आसानी से चैक कर पायेगे
खाद्य सुरक्षा ऑनलाइन आवेदन पत्र NFSA Application Form
जन आधार कार्ड योजना सूचि – bhamashah Card Yojana List Benefits
अगर आप जानना चाहते है की भामाशाह कार्ड योजना जैसे हॉस्पिटल में कितने का फ्री ईलाज हुआ राजश्री योजना का लाभ मिला या नहीं मिला श्रमिक कार्ड योजना से कितना लाभ मिला आदि सभी योजनाओ में आपको लाभ मिला उसकी लिस्ट आप कैसे देख सकते है आपको बता दे की सभी योजनाओ की लिस्ट देखने के दो तरिके है जिसके माध्यम से आप भामाशाह कार्ड योजना से मिलने वाले लाभ की लिस्ट देख सकते है
फ्री ईलाज में हॉस्पिटल में कितना चार्ज हुआ अआप्के भामाशाह कार्ड से कितने रूपए का फ्री इलाज हुआ इसके लिए व अन्य सभी योजनाओ के लिए आपको बता दे की आप किस तरह सूचि देख सकते है यहां तक आप जॉब कार्ड से कितना लाभ मिला वो भी देख सकते है
हॉस्पिटल में कितने का फ्री ईलाज हुआ कैसे देखे जन आधार कार्ड स्वास्थ्य योजना:-
Jan Aadhar कार्ड स्वास्थ्य योजना फ्री इलाज योजना में अगर आपने जन आधार कार्ड से फ्री ईलाज करवाया था और आपको पता नहीं की हॉस्पिटल वालो ने कितने रूपए भामाशाह कार्ड से निकले है किस तरह देख सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना की नई वेबसाइट पर जाना होगा आपको बता दे की जन आधार स्वास्थ्य बिमा योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना कर दिया गया है जिसमे अब 5 लाख तक फ्री इलाज मिलता है
जन आधार कार्ड योजना सूचि:-
जन आधार स्वास्थ्य बिमा योजना की होस्पिटल लिस्ट देखने के लिए आप इस आर्टिकल में बताये गये तरीके को ध्यान से फोलो करे ताकि आपको इसके बारे में सही जानकारी मिल सके
- सबसे पहले यहां क्लिक करे – jansoochna.rajasthan-swasthy bima yojana यहां क्लिक करते ही आपके
सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जो आप निचे देख सकते है - यहाँ आपको सबसे पहले ग्रामीण या शहरी पर क्लिक करना है अगर आप ग्रामीण है
- तो ग्रामीण व शहरी है तो शहरी और उसके बाद आपको अपना जिला सलेक्ट करना है और निचे नगरपालिका या पंचायत समिति और निचे खोजे पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी ग्राम पंचायत के नाम केपर क्लिक करना है और खोजे पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में जितने भी गांव है सबकी लिस्ट ओपन हो जायगी और आपको अपने गांव के नाम के आगे अधिक जानकारी पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप अपने गांव के नाम के आगे अधिक जानकारी पर क्लिक करते हो आपके सामने इस तरह का पेज ओपन हो जिसमे आपके गांव में जितने भी भामाशाह कार्ड से फ्री इलाज की सुविधा ली है उन सबकी लिस्ट आजाएगी इस तरह जिसमे आप अपने परिवार के सदस्य का नाम देख कर पता कर सकते है की कितने रूपए का फ्री इलाज हुआ
भामाशाह कार्ड की अन्य सभी योजना के लाभ की सूचि कैसे देखे – bhamashah card yojana:-
भामाशाह कार्ड की अन्य सभी योजना के लाभ की सूचि देखने के लिए आइये आपको बताते है इसके बारे में जानकारी
- भामशाह कार्ड की अन्य योजना जैसे राजश्री , जॉबकार्ड श्रमिक कार्ड आदि योजना के
लाभ की लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले SSO पर जाना होगा बाद इसका मुख्य पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा - इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा अगर आपके पास SSO Id पासवर्ड नहीं है तो आप नई sso ID पासवर्ड बना सकते है SSO पर जाने के बाद सबसे पहले आपको सर्च करना है Bhamashah और भमाशाह के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन होंगे आपको DBT पर क्लिक जिसके बाद आपके सामने आपके भामाशाह
की डिटेल मांगी जायगी और आपके भामाशाह का पूरा विवरण आपके सामने होगा - यहां आप पता कर पायंगे की किस सदस्य को किस योजना में कितना लाभ मिला
- राजस्थान चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिता : चिरंजीवी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जीत सकेंगे 11 हजार तक के इनाम
- राजस्थान मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 : Rajasthan Divyang Scooty Yojana के लिए आवेदन शुरू,सरकार देगी 5000 दिव्यांगो को फ्री में स्कूटी ऐसे करे आवेदन
- राजस्थान आपकी बेटी योजना 2022 : बेटियो को मिलेगे 2100 रूपये से 2500 रु ,ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन
- राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाए – Rajasthan Shrmik Card Registration Form
- Jan Aadhaar Card Download – जन आधार कार्ड डाउनलोड व लाभार्थी सूचि