Jharkhand Fasal Rahat Yojana Registration Form, Jharkhand Fasal Rahat Yojana Form PDF Download, फसल राहत योजना फॉर्म, Fasal Rahat Yojana Jharkhand, फसल राहत योजना आवेदन फॉर्म, Jharkhand Fasal Rahat Yojana Form PDF Download, झारखण्ड फसल राहत योजना ऑनलाइन कैसे करे, Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Registration, झारखण्ड फसल राहत योजना पंजीकरण प्रक्रिया, Fasal Rahat Yojana Form

झारखण्ड फसल राहत योजना 2022
झारखंड राज्य सरकार ने राज्य के किसानों के लिए फसल राहत योजना शुरू किया है फसल राहत योजना के अंदर किसानों को ₹4000 से अधिक फसल के नुकसान के रूप में देने की घोषणा की है इस योजना की तहत अब तक 10000 से अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है JRFRY Scheme झारखंड सरकार की ओर से फसल राहत योजना में प्रति एकड़ ₹4000 तक किसानों को दिए जाएंगे
जिन किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से साल का नुकसान हुआ है उन किसानों को कंपनियों द्वारा जांच करवा कर या फिर सरकारी अधिकारियों द्वारा जांच करवाकर क्षेत्र के प्रति हेक्टेयर के अनुसार तीन से ₹4000 हर किसान को प्रति हेक्टेयर दिए जाएंगे
अब तक करा चुके हैं 10,000 से अधिक किसान रजिस्ट्रेशन
हाल ही में मिले आंकड़ों के अनुसार झारखंड फसल रात योजना के तहत 10000 से अधिक किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया अभी किसान है और झारखंड से हैं और आप खेती करते हैं तो प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सरकार अपने खजाने से इन किसानों को तीन से ₹4000 प्रति हेक्टेयर या प्रति एकड़ सहायता राशि प्रदान करेगी यह मुआवजे के रूप में किसानों को दी जाएगी
फसल बीमा योजना से अलग है यह योजना
झारखंड राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई फसल राहत योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अलग है फसल बीमा योजना के अंदर आपको प्रीमियम जमा करवाना होता है लेकिन झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई फसल राहत योजना में आपको किसी भी प्रकार का कोई प्रीमियम जमा नहीं करवाना होता यह फ्री की योजना है जिसमें किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाएगी
फसल राहत योजना का मिलेगा लाभ
- झारखण्ड के किसानो को मिलेगा लाभ
- किसानो कि बर्बाद हुई फसल नुकसान भरेगी सरकार
- किसान के लिए आर्थिक सहयोग
- फसल रहत योजना में किसानो के नुकसान के अनुसार 3 से 4 हजार रु प्रति एकड़ मिलेगा लाभ
राज्य में बारिश की कमी
इस बार झारखंड राज्य में जून-जुलाई में 50% तक ही बारिश हो पाई यह भी एक कारण है जो फसल का नुकसान होने में शामिल होता है क्योंकि बारिश ने उन्हें भी एक प्राकृतिक आपदा है भूकंप आना भी एक प्राकृतिक आपदा है तूफान आना भी एक प्राकृतिक आपदा है इसीलिए कम बारिश के लिए भी सरकारी से प्राकृतिक आपदा मानकर किसानों के नुकसान की भरपाई करने के लिए पसंद राज योजना शुरू की है
झारखण्ड फसल राहत योजना आवेदन फॉर्म
गुमला में सबसे अधिक, सिमडेगा में सबसे कम आवेदन
झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत 27 जुलाई तक कुल 8666 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, इस योजना के तहत 1860 किसानों ने अपना आवेदन भी दाखिल कर दिया है। रजिस्ट्रेशन और फसल राहत के लिए आवेदन देने वाले किसानों की कुल संख्या 10526 है। फसल राहत योजना के लिए अब तक गुमला जिले से सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन और आवेदन कृषि विभाग को मिले हैं। करीब तीस प्रतिशत आवेदन ( 3269 आवेदन ) इसी जिले से आए हैं।
इसके बाद देवघर से 2433, गिरिडीह से 878 और दुमका से 545 किसानों ने आवेदन दाखिल किया है। वहीं, सिमडेगा से सबसे कम 28, लोहरदगा से 32, प. सिंहभूम से 36 और खूंटी से 33 किसानों ने आवेदन दिया है। यह आंकड़े 27 जुलाई तक हैं। माना जा रहा है रविवार शाम तक यह आंकड़ा दोगुना हो सकता है। आवेदन से जिलों में सुखाड़ की स्थिति की भी पुष्टि हो रही है।
Dhan