झारखण्ड मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट , jharkhand nrega job card list, नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन देखे, jharkhand nrega job card, jharkhand mgnrega job card list, jharkhand nrega nic, jharkhand mgnrega job card, nrega yojana jharkhand list 2022, jharkhand mgnrega payment list, नाम से नरेगा जॉब कार्ड जॉब कार्ड लिस्ट देखे, nrega payment list 2022 jharkhand, jharkhand nrega nic in, jharkhand nrega yojana, nrega list 2022 jharkhand,

झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 ऑनलाइन जारी
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र है तो आपको नरेगा जॉब कार्ड योजना के बारे में पता होगा जिसका पूरा नाम है महात्मा गाँधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी योजना जिसे मनरेगा योजना के नाम से जाना जाता है यह योजना सिर्फ से ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की गई योजना जिसमे गांवो में बेरोजगार महिला व पुरुष के लिए शुरू किया गया है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देख सकते है व नरेगा पेमेंट लिस्ट (Payment List) कैसे चेक की जाती है इसके अलावा कोन नरेगा जॉब कार्ड बनवा सकता है व नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए अपात्रता आदि जानकरी के बारे में |
Nrega Job Card List Jharkhand – नरेगा में जॉब कार्ड लाभार्थी के साथ साथ नरेगा मेट का भी रोजगार उपलब्ध होता है जिसमे नरेगा के मजदूरो का डाटा मिस्टोल में दर्ज करने के लिए 40 मजदूरो पर एक नरेगा मेट होता है जिसे नरेगा सुपरवाईजार या नरेगा ममेट के नाम से जानते है |
JHARKHAND SARKARI YOJANA
झारखण्ड कृषि यंत्र योजना आवेदन फॉर्म
Data Nrega Job Card List Jharkhand
योजना का नाम | झारखण्ड नरेगा योजना लिस्ट |
स्थान | झारखण्ड |
योजना का लाभ | 100 दिन का रोजगार प्रति दिन 202 रु दिहाड़ी |
पात्रता | ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बेरोजगार लाभार्थी |
योजना शुरू हुई | 1 अप्रैल 2008 में शुरू की गई योजना |
योजना का स्तर | ग्राम पंचायत स्तर पर शुरू की गई योजना |
अधिकारिक वेबसाइट | nrega.nic.in |
jharkhand Nrega Yojana का उद्देश्य
नरेगा जॉब कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करना देश में सबसे ज्यादा जन संख्या ग्रामीण क्षेत्र में निवास करीत है और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के कोई स्त्रोत नहीं है इसे में गरीब लोगो को जीवन चलने के लिए रोजगार की बहुत आवश्कता होती है साथ में गांवो के विकास के लिए रोजगार जरुरी है एसे में केंद्र सरकार द्वारा Mahatam Gandhi Rahstriy Rojgar Gaarnti Yojana शुरू की गई जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगार सभी महिला पुरुषो को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जाता है और मजदूरो को प्रति दिन 202 रु दिहाड़ी दी जाती है जिससे गरीब लोग अपना घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सके
ग्राम विकास में नरेगा मजदूरो की अहम् भूमिका रहती है यह मजदुर पोधा रोपण व जल स्त्रोत बनाना आदि अन्य ग्राम पंचायत क्षेत्र के कार्य में काम करते है ग्राम पंचायत स्तर की योजना का लाभ भी नरेगा मजदुर को दिया जाता है
नरेगा जॉब कार्ड झारखण्ड कैसे बनाए
Jharkhand Nrega job Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ग्राम पंचायत में आवेदन करना होता है जिसके बाद आपको एक जॉब कार्ड मिलता है जब कार्ड ग्राम सेवक व ग्राम विकास अधिकारी जारी करता है जिसका डाटा ऑनलाइन किया जाता है ऑनलाइन जॉब कार्ड का विवरण चेक करने के लिए सरकार ने nrega.nic.in वेबसाइट भी जारी की है जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म ऑफलाइन किया जाता है ऑनलाइन आवेदन ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाते है जो ग्राम सेवक या सहायक ग्राम सेवक करते है
जॉब कार्ड बनाने के लिए पात्रता
- राज्य का कोई भी नागरिक जो ग्रामीण क्षेत्र में निवास करता हो
- जिसकी आय 2 लाख से अधिक ना हो
- पहले से कोई रोजगार नहीं
- जॉब कार्ड पति पत्नी दोनों का सामिल बनेगा
- आधार कार्ड अनिवार्य है
- जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको आवेदन करना होगा
- यह ग्राम पंचायत स्तर की योजना जिसमे 100 दिन का ही रोजगार मिलेगा
Job Card Documents list – जॉब कार्ड के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक
- राशन कार्ड
- पति पत्नी दोनों की फोटो
- सपथ पत्र
- यह दस्तावेज ग्राम पंचायत में जमा करवाने है
एसे देखे झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Nrega job Card List Jharkhand – अगर आप नरेगा लिस्ट झारखण्ड में अपना नाम देखना चाहते है या फिर आप नरेगा लिस्ट नाम से चेक करना है तो आप यहा दिए गए स्टेप के माध्यम से अपने जॉब कार्ड का ऑनलाइन डाटा चेक कर सकते है इसमें आपको जॉब कार्ड संख्या व नाम पता एड्रेस आपके द्वारा नरेगा में किए गए का विवरण आदि सामिल होंगे इसके बाद आपको बतायंगे की आप कैसे नरेगा पेमेंट लिस्ट चेक कर सकते है |
- सबसे पहले आपको नरेगा की वेबसाइट पर जाना है
- अब आपके सामने एक राज्य की लिस्ट ओपन होगी
- इसमें आपको अपना राज्य Jharkhand सेलेक्ट करना होता है

- यहा आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है JHARKHAND
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- इस पेज में आपको सबे पहले वर्ष सेलेक्ट करना है फिर जिला ब्लॉक आदि सेलेक्ट करने है इस तरह से

- यहा जिस वर्ष की सूचि देखनी हिया वर्ष सेलेक्ट करे
- इसके बाद अपना जिला सेलेक्ट करे
- जिसके बाद ब्लॉक व ग्राम पंचायत सेलेक्ट करे
- इसके बाद लास्ट में आपको Proceed पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन होगी इस तरह से

- इस लिस्ट में आपको सबसे पहले अपना नाम देखना है
- इसके बाद आपको अपने नाम से पहले जॉब कार्ड संख्या दिखाई देंगे
- आपको जॉब कार्ड का अन्य विवरण चेक करने के लिए जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड का विवरण ओपन हो जायगा इस तरह से

- इस तरह के इस विवरण में आपको सभी जानकारी जो जॉब कार्ड से जुड़ी मिल जायगी
- आप इसी तरह से ऑनलाइन अपने मोबाइल से भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है
- इस लिस्ट में आपको जॉब कार्ड के कार्य का विवरण आदि सम्पूर्ण जानकारी मिल जायगी
नरेगा पेमेंट लिस्ट झारखण्ड – Nrega Payment List jharkhand
- सबसे पहले आपको नरेगा पेमेंट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन होगा इस तरह से
- इसमें आपको Reports पर क्लिक करना होता है
- यहा नरेगा की वेबसाइट के होम पेज पर आपको Reports पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने के नया page ओपन होगा
- इसमें आपको कैप्चा कोड दर्ज करने है जिसके बाद नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको वर्ष आदि सेलेक्ट करने इस तरह से

- यहा आपको सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करे जिस वर्ष की सूचि देखनी है
- इसके बाद आपको अपना राज्य झारखण्ड सेलेक्ट करना है
- जिसके बाद नया पेज ओपन होगा
- इसमें कई तरह के लिस्ट देखने के ल ओपन मिलेंगे
- जो इस तरह से देख सकते है
- इसमें आपको सर्च करना है Aadhar Based Payment List आपको इस पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे झारखण्ड के सभी जिलो के नाम सामिल होंगे
- आपको वहा अपने जिले के नाम के आगे लिखी संख्या पर क्लिक करना है
- जिसके बाद आपके सामने नरेगा पेमेंट लिस्ट ओपन हो जायगी
- जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है
- इसी तरह से आप नरेगा जोबकार्ड पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है
FQA . Nrega List Jharkhand
Q. नरेगा लिस्ट कैसे देखे ?
Ans- सबसे पहले आपको nrega.nic.in वेबसाइट पर जाना है जिसके बाद आपको रिपोर्ट्स पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपन राज्य सलेक्ट करना है और फिर जिला ब्लॉक व ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है इसके बाद आपके सामने नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओपन हो जायगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है
Q. नरेगा में मेट को कितने पैसे मिलते है
Ans- नरेगा मेट को 202 से 250 रु तक प्रति दिन के मिलते है हिया नरेगा मेट मरेगा मजदूरो का कार्य व हजारी का रिकॉर्ड रखता है
Q, मनरेगा जॉब कार्ड सूची झारखण्ड ऑनलाइन चेक करने की वेबसाइट क्या है ?
Ministry Of Rural Development, Government Of India ने जॉब कार्ड से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल का वेब एड्रेस है – nrega.nic.in जॉब कार्ड सूची या इससे सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए इस वेब पोर्टल पर जा सकते है।
झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड धारकों की सूची कैसे देखें ?
सूची देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद nrega.nic.in वेब पोर्टल पर जाइये। फिर जॉब कार्ड विकल्प को सेलेक्ट करें। अब अपना जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करके मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते है।
जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? Jharkhand
झारखण्ड जॉब कार्ड लिस्ट में आपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
झारखण्ड जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
पात्रता के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट में लगातार अपडेट होते रहते है। जो पात्र है उसका नाम जोड़ दिया जाता है और जो अपात्र है उसका नाम लिस्ट से हटा दिया जाता है। अगर आप पात्र है और आपका जॉब कार्ड नहीं बना है तब ऐसी स्थिति में अपने ग्राम पंचायत में आवेदन जमा कर सकते है। इसके लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होगा।
- झारखण्ड सहाय योजना 2022 : Jharkhand Sahay Yojana,ऑनलाइन आवेदन ,लाभ ,पात्रता
- झारखण्ड फसल राहत योजना आवेदन फॉर्म Jharkhand Fasal Rahat Yojana Form PDF Download
- झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे Jharkhand Ration Card List
- KISAN KARJ MAFI YOJANA – झारखंड किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट पंजीकरण व् पात्रता
- Nrega List Jharkhand – झारखण्ड मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मोबाइल से देखे