JK Shrmik Card Form, जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म, ई श्रमिक कार्ड फॉर्म जम्मू कश्मीर, श्रमिक कार्ड के फायदे, Jammu-Kshmir Shrmik Card kaise banay, shrmik card JK, shrmik card yojan List, majdur card yojana, ई श्रम कार्ड लाभ जम्मू कश्मीर,

श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड – भवन निर्माण व स कार्मिक जो संगठित क्षेत्र में कम करते है jk sarkar श्रमिक कार्ड जारी करती है श्रमिक कार्ड से मजदूरो को आर्थिक मदद रोजगार आदि के सभी अधिकार उपलब्ध कराती है अगर आप Jammu Kshmir से है और अभी तक आपने अपना JK Shrmik Card नहीं बनवाया है तो आप कैसे अपना श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते है जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड से कोन कोन से फायदे मिलते है जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज पात्रता आदि एनी जानकारी
Building and other Constraction Worker BOCW विभाग द्वारा श्रमिक कार्ड जारी किया इसके लिए श्रमिक ऑनलाइन आवेदन कर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है जो मजदुर एक वर्ष में कम से कम 100 दिनों का भवन निर्माण व अन्य मजदूरी का कार्य करते है वो विभाग में अपना पंजीयन करवा सकते है
Jammu Kshmir e Shram Card details
जिस तरह प्रदेश में श्रमिक कार्ड (लेबर कार्ड) योजना लागु है वैसे ही अब केंद्र सरकार द्वारा e shram card yojana शुरू की है इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कम करने वाले श्रमिको को सरकारी योजनाओ के लाभ साथ रोजगार आदि के लिए सुविधा उपलब्ध कराइ है ई श्रम कार्ड अस्थाई नौकरी करने वाले श्रमिक या जिनकी महिना कमाई 15000 रु तक है एसे लाभार्थी अपना ई श्रम कार्ड पंजीयन कर सकते है e shram card Registration करने के लिए eshram.gov.in पोर्टल पार्ट इसके लिए पंजीयन कर सकते है
श्रमिक कार्ड के लाभ jammu kshmir shrmik card benefites
- महिला कामगारों के लिए मातृत्व लाभ 2 बच्चे तक प्रति प्रसव रु. 5,000/-
- वित्तीय सहायता अंतिम संस्कार व्यय – रु. 5,000/-
- श्रमिक कार्ड धारक को मर्त्यु पर परिवार को 2 लाख रु तक की सहायता राशी
- पंजीकर्त श्रमिको के बच्चो की पढाई के लिए शिक्षा योजना के तहत छात्रव्रत्ति
- चिकित्सा सहायताचोट लगने पर 5000 रु की सहायता अस्थाई अपंगता पर 10,000/- पुरानी बीमारियों के इलाज के लिए 1,00,000/-
- श्रमिक की प्राक्रतिक म्रत्यु पर 2 लाख रु परिवार को सहायता राशी
- कार्य के दोरान श्रमिक की मर्त्यु पर 4 लाख रु की सहायता राशी
- पंजीकृत बीओसी, श्रमिकों को उनकी आंशिक स्थायी अक्षमता के मामले में। रु. 100000/-
- पंजीकृत बीओसी को, स्थायी अपंगता के मामले में कामगार Rs. 200000/-
- अन्य कई सरकारी योजनाओ का लाभ श्रमिक कार्ड धारक को मिलता है
जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड योजना
इन कल्याणकारी उपायों में भविष्य निधि, चिकित्सा बीमा, भवन और निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का एक पैकेज, बाल श्रमिकों का पुनर्वास और बंधुआ मजदूर, विवाद की स्थिति में कर्मचारियों और नियोक्ताओं के बीच सुलह आदि शामिल हैं। पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य ने भी तीन राज्य बनाए थे। राज्य में मजदूर वर्ग के कल्याण से संबंधित कानून। लेकिन राज्य के दो संघ शासित प्रदेशों- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के पुन: संगठन के बाद, जम्मू-कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम को निरस्त कर दिया गया है और इसके परिणामस्वरूप केंद्रीय भविष्य निधि संगठन ने जेके हादसा निधि संगठन का अधिग्रहण नहीं किया है।
हालांकि, जम्मू और कश्मीर श्रम और रोजगार विभाग जम्मू और कश्मीर भविष्य निधि संगठन के मुद्दों के बाद एक वर्ष की संक्रमण अवधि के बाद भी जारी रखेगा। जम्मू और कश्मीर सरकार ने श्रम विभाग, भविष्य निधि संगठन (अभी भी संक्रमण चरण में), राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और जम्मू और कश्मीर भवन और अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड के माध्यम से इन विधानों को लागू करने के लिए एक अच्छी तरह से संस्थागत तंत्र रखा है।

जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड योजना क्या है?
Jammu-Kshmir Labour Card Scheme – असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए शुरू कि गई योजना जिससे गरीब मजदूरो को आगे बढाने व उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए इस योजना को शुरू किया गया देश में बहुत से जिससे मजदूरो को उनकी सही मजदूरी मिले व किसी अन्याय से मजदूरो को बचाया जा सके Sarkar ने मजदूरो को सहायता देने के लिए कई तरह Yojana शुरू कि है जो JK Labour Card Yojana के अंतर्गत आती है और इन योजना का लाभ मजदुर कार्ड धारक ले सकते है
योजना | लेबर कार्ड |
लोकेशन | जम्मू-कश्मीर |
योजना टाइप | मजदुर योजना |
Official Website | www.jkbocw.gov.in |
Post Update | August 2022 |
Jammu-Kshmir श्रमिक कार्ड योजना का उद्देश्य JK Labour Card Form:-
बहुत से मजदुर है जिन्हें समय पर मजदूरो नहीं मिलती है साथ में कई एसे मजदुर है जो सिर्फ एक वक्त कि रोटी कमा सकते है एसे मजदूरो को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने मजदूरो के विकास के लिए एक Deparment बनाया Labour Deparment ये डिपार्टमेंट मजदूरो के लिए समय समय पर नई नई योजनाओ कि घोषणा आवश्यकता अनुसार करता है और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो कि देख रेख करता है जिससे मजदूरो को सही लाभ मिल सके
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर कोन से होते है ?
यहा देख List जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो कि श्रेणी में आते है ये मजूदर अपना मजदुर कार्ड बना सकते है
1- अकुशल कारीगर और भवन और सड़क निर्माण के कार्यकर्ता
2- राजमिस्त्री
3- राजमिस्त्री हेल्पर
4- बढ़ई
5- लोहार
6- पेंटर
7- इलेक्ट्रीशियन
8- टाइल मिस्त्री
9-केन्द्रित और लोहे का बांधना
10 – गेट ग्रिल वेल्डिंग रिड्यूसर
11- कंक्रीट मिक्सर
12- सीमेंट घोल मिक्सर
13- रोलर चालक
14 – सड़क पुल आदि बनाने वाले कारीगर और सहायक।
15- मनरेगा कार्य में बागवानी और वानिकी को छोड़कर श्रमिक
इसके अलावा, मजदुर कार्ड योजना में मजदुर कारीगरों की कई श्रेणियां शामिल हैं।
Jammu-Kshmir श्रमिक कार्ड योजना के ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन दस्तावेज
Labour card के लिए आवश्यक दस्तावेज में आपको एक फोटो ,
एक ID प्रूफ ,
आधार कार्ड या परिचय पत्र ,
Ration Card
बैंक पास बुक ,
इन डॉक्यूमेंट के साथ आप बड़ी आसानी से श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है
जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म – Jammu-Kshmir Labour Card Form:-
अगर आप जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो BOCW Department द्वारा शुरू पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन श्रमिक कार्ड बनवा सकते है इसके लिए यह आपको स्टेप बाई स्टेप बताया गया है कैसे आपको ऑनलाइन अपना श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन करना है |
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा
- इसमें आपको Construction Worker: One Time Registration पर क्लिक करना है

- इस तरह से होम पेज ओपन होगा
- इसमें आपको सबसे पहले Construction Worker: One Time Registration पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक और नया पेज ऑपन होगा
- यह इस तरह का फॉर्म होगा जो यहा देख सकते है

- इसमें सबसे पहले आपको आवेदन करता का नाम
- फिर अपना जिला सेलेक्ट करना है
- फिर आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करना है
- अब ओटीपी दर्ज करके Verify OTP & Submit पर क्लिक करे
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको एक फॉर्म मिलेगा
- आपको फॉर्म को पूरा भरना है जिसमे नाम पता एड्रेस आदि
- सम्पूर्ण जानकारी भाकर दस्तावेज अपलोड करने है
- इसके बाद फॉर्म को लास्ट सबमिट करना है
- अब आपका फॉर्म सम्बन्धित अधिकारी के पास जायगा
- आवेदन अप्प्रूवल मिलने के बाद SMS जानकारी मिल जायगी
- और आप श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जायगा
श्रमिक कार्ड जम्मू कश्मीर एप्लीकेशन स्टेटस चेक
- अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए www.jkbocw.gov.in वेबसाइट पर जाए
- इसके बाद आपको Construction Worker Registration Status पर क्लिक करना है
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा

- यहा आपको मोबाइल से बनाए गए ID password दर्ज करना है
- इसके बाद लॉग इन करना है
- इसके बाद आपके द्वारा किए गए आवेदन का स्टेटस आपके सामने आ जायगा
- इसी तरह से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है
Jammu Kshmir CESS Payment
- सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद आपको होम पर CESS Payment पर क्लिक करना है
- अब नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको ID PAssword दर्ज करना है
- लॉग इन करना है लॉग इन होने के बाद आपके सामने CESS Payment लिस्ट आ जायगी
- इस आसान प्रोसेस के माध्यम से आप CESS Payment चेक कर सकते है
Update Labour Mobile No
- श्रमिक कार्ड में अपने मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको https://www.jkbocw.gov.in/ पर जाए
- इसके बाद आपको Update Labour Mobile No पर क्लिक करना है
- अब एक नया पेज ओपन होगा

- सबसे पहले अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे
- इसके बाद आवेदक का नाम दर्ज करे
- फिर आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है
- इसके बाद father नाम या husb नाम दर्ज करना है
- फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- अब Send OTP पर क्लिक करे
- इसके बाद OTP दर्ज करे और वेरीफाई पर क्लिक करे
- इसके बाद आप मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है
- इसी तरह अपने मोबाइल अपडेट कर सकते है ऑनलाइन
jammu kshmir Shrmik Card Helpline Number Distric Wise
District Name | Contact No. |
---|---|
Anantnag | 0193-2222571 |
Bandipora | 01957-225122 |
Baramulla | 01952-236437 |
Budgam | 0195-1255015 |
Doda | 0199-6234560 |
Ganderbal | 0194-2416004 |
Jammu | 0191-565068 |
Kathua | 01922-234763 |
Kupwara | 01955-252724 |
Poonch | 01965-220123 |
Rajouri | 01962-263213 |
Ramban | 01998 266709 |
Reasi | 01991-244188 |
Samba | 019123-241007 |
Udhampur | 01992-270677 |
FQA Jammu Kshmir Shrmik Card Yojana
Q. श्रमिक कार्ड क्या है
Ans- BOCW DEpartment द्वारा पंजीकर्त श्रमिको को मिलने वाला कार्ड श्रमिक कार्ड होता है जिसे श्रमिक कार्ड मजदुर कार्ड व लेबर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है
Q. Jammu Kshmik Shrmik Card Apply Form
Ans- जम्मू कश्मीर के श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड कैसे बनवा सकते है इसके लिए यहा हमने सम्पूर्ण जानकारी दी है जो ऊपर चेक कर सकते है
Q. जम्मू कश्मीर श्रमिक कार्ड की अधिकारिक वेबसाइट
Ans- shrmik card Jammu kshmir बनवाने के लिए लिस्ट देखने के लिए आदि जानकारी के लिए www.jkbocw.gov.in वेबसाइट जो एक जम्मू कश्मीर BOCW विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट है