किसानो के लिए शुरू 5 बड़ी योजना – Kisan 5 Big Yojana

Kisan 5 Big Yojana- किसानो के लिए शुरू 5 बड़ी योजना – किसानो के लिए समय समय कई सरकारी योजनाओ की घोषणा हुई है हम इस आर्टिकल में इन्ही 5 बड़ी योजनाओ का जिक्र करेंगे किसो के लिए शुरू की गई 5 बड़ी योजनाओ के बारे जिनका लाभ सभी किसानो को मिलता है Kisan Yojana गवर्मेंट ऑफ़ india शुरू की योजनाओ में यह 5 बड़ी योजना है |

किसानो के लिए शुरू 5 बड़ी योजना - किसानो के लिए समय समय कई सरकारी योजनाओ की घोषणा हुई है हम इस आर्टिकल में इन्ही 5 बड़ी योजनाओ का जिक्र करेंगे किसो के लिए शुरू की गई 5 बड़ी योजनाओ के बारे जिनका लाभ सभी किसानो को मिलता है Kisan Yojana गवर्मेंट ऑफ़ india शुरू की योजनाओ में यह 5 बड़ी योजना है |

किसानो की मुख्य 5 योजना के बारे में (Kisan 5 Big Yojana)

5 bigst Kisan Yojana- भारत सरकार ने किसानो के लिए कई कल्याणकारी योजनाओ को शुरू किया है पर आज हम आपको किसानो के फायदे कि 5 बड़ी योजना बता रहे है आपको बता दे इन 5 योजनाओ से किसानो को सबसे ज्यादा फायदा मिला है किसान जो दिन रत काम करके अपने जीवन को दाव पर लगाकर महंत करता है व देश दुनिया के लिए खाना उत्पादन करता है फिर भी आज किसान लाचार है आर्थिक स्थिति से कमजोर है सरकार एसे गरीब किसानो के लिए समय समय योजना के माध्यम से इन्हें लाभ पहुचती है तो चलिय आज जानते है किसानो कि इन 5 योजना के बारे में जिसका लाभ्सभी किसानो को है |

हाल में सरकार ने किसानो के बजट में बढ़ोतरी की जिसके बाद कई राज्यों में भी किसानो को कई तरह के लाभ प्राप्त जुए है 2022 में किसानो के लिए एनी कई योजना की भी घोषणा होने वाले है यहा हम किसान योजना कर्ज माफ़ी आदि जैसे योजना के बारे में जानते है

सरकारी योजना लिस्ट

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana -(प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना )

देश की सबसे बड़ी किसान योजना जिसमे 14 करोड़ किसानो को इस योजना का लाभ मिल रहा है Pm Kisan Samman Nidhi Yojana किसानो को प्रति वर्ष 6 हजार रु सामान तिन किस्तों में देती है इस योजना की घोषणा दिसम्बर 2018 में प्रधानंत्री नरेद्र मोदी जी ने की थी किसानो की इस योजना में 2000रु की प्रति 4 महीने में मिलते है इस योजना के लिए देश सभी किसान पात्र है जिनकी आय कम है

ITR भरने वाले किसान सरकारी नौकरी करने वाले परिवर के किसान आदि को छोड़कर सभी किसान इस किसान योजना के लिए पात्र है और इस योजना के लिए आवेदन कर किसान इस योजना का लाभ ले सकते है इस योजना के लिए सरकार ने एक पोर्टल भी जारी किया है pmkisan.gov.in इस पोर्टल के माध्यम से किसान योजना के लिए आवेदन कर सकते है इसके साथ किसानो की लिस्ट चेक कर सकते है साथ जो किसान लाभ ले चुके है अपने आवेदन का स्टेटस आदि भी चेक कर सकते है

  • कोई भी किसान इसके लिए आवेदन कर सकता है
  • किसान के नाम जमीन है तो लाभ ले
  • ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर आवेदन शुरू है
  • आधार कार्ड बैंक खाता पासबुक मोबाइल नंबर व जमा बंदी सेआवेदन कर सकते है
  • कीं योजना आधार कार्ड नंबर में मोबाइल नंबर जड़े होने चाहिय

Fasal Bima Yojana (प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना)

फसल बिमा योजान 2016 में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा शुरू की योजना है इस योजना में किसान अपनी फसल का बिमा करवाकर किसी आपदा आंधी तूफान आदि से फसल की भरपाई सरकार द्वारा योजना के तहत करवा सकते है 2022 में कई किसानो को फसल बिमा योजना का लाभ मिला जिसमे कई किसानो को लाखो रु की बिमा योजना के तहत मिला Fasal Bima Yojana इस योजना का उदेश्य अगर किसानो को फसल ख़राब हो जाती है किसी प्राक्रतिक आपदा के कारण तो सरकार के साथ जुड़ी बिमा कम्पनी भुगतान करती है और किसानो को ख़राब हुई फसल के अनुसार मुवावजा देती है इस योजना के लिए किसान कभी आवेदन कर लाभ ले सकते है फसल बुवाई के समय फसल बिमा योजना के आवेदन किए जाते है जिसके बाद आवश्यकता अनुसार सरकार द्वारा किसानो को लाभ दिया जाता है

  • फसल बिमा योजना में कोई भी किसान आवेदन कर सकता है
  • बिमा कटवाने के बाद ही किसानो को योजना का लाभ मिलेगा
  • आधार कार्ड बैंक खाता पासबुक मोबाइल नंबर से योजना से जुड़ सकते है
  • फसल ख़राब होने की स्थिति ए ही लाभ मिलेगा

किसान क्रेडिट कार्ड योजना – KCC Card Yojana

बैंको द्वारा चलाई जा रही किसान क्रडिट कार्ड योजना में किसानो को उनकी जमीन पर फसली लोन मिलता है जो बहुत ही कम ब्याज दर मिलता है 3 लाख तक का KCC loan 4 % ब्याज दर पर किसानो को मिल जाता है यह योजना काफी लम्बे समय से चली आ रही है इसमें किसान को सबसे पहले अपनी जमीन को किसी भी बैंक जिस बैंक से आप KCC लोन ले रहे है उस बैंक के रहन नाम करवानी होती है जिसके बाद बैंक आपको पैसा देता है इसमें आप कभी भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते है जिसमे आपको जमीन के अनुसार व क्षेत्र के अनुसार पैसे मिलते है अगर सिचाई जमीन है तो ज्यादा पैसा मिलेगा और बिना सिचाई वाली जमीन पर कम पैसा मिलता है

  • जिस किसान के पास जमीन वह अपनी खेती की जमीन पर लोन ले है
  • आवेदन करने के लिए बैंक में जाना होगा
  • आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो की आवश्यकता होती है
  • जमा बंदी होने पर इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ ले

किसान पेंशन योजना – Farmer Pension Yojana

यह योजना किसान मानधन योजना के नाम से जानी जाती है जिसमे किसानो को 60 वर्ष के बाद पेंशन दी जाती है Pm Kisan Mandhan Yojana में किसानो को 3000रु पेंशन महिना मिलती है इसके बाद किसान की म्रत्यु होने पर किसान की पत्नी को 1500 रु पेंशन मिलती रहती है किसानो के लिए यह भी एक बड़ी योजना है लेकिन यह प्रीमियम योजना जिसमे 18 से 40 वर्ष के किसान इस योजना से जुड़ सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है इसमें देश के सभी किसान पात्र है कोई भी किसान बैंक के माध्यम से या फिर ऑनलाइन स्वय इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है

  • 18 वर्षका किसान इस योजना से जुड़ता है तो उसे 55 रु महिना केअनुसार जमा करवाना है
  • किसान आयु के अनुसार इस योजना में प्रीमियम जमा करवा सकता है
  • आवेदन के लिए आवेदन कार्ड बैंक खाता पासबुक मोबाइल नंबर के जरीय आवेदन कर सकते है
  • आवेदन कोई भि किसान कर सकता है जिसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता ई
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment