Kisan Credit Card Kaise Banaye : कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड,क्या है KCC के फायदें

Kisan Credit Card Kaise Banaye,किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी ,किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने की पात्रता क्या है,क्रेडिट कार्ड के लिए लोन प्रदान करने वाली बैंक, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितनी जमीन होना जरूरी है ,किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर क्या फायेदा मिलेगा ?, किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले ऋण ,किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं ,ऑफलाइन बनवाने की प्रक्रिया

Kisan Credit Card Kaise Banaye : कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड,क्या है KCC के फायदें

Kisan Credit Card Kaise Banaye

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Kisan Credit Card से जुड़ी जानकारी एवं आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड केसे बनवा सकते है इसके बारे में आपको जानकारी प्रदान करेगे Kisan Credit Card को भारत सरकार दुवारा किसानो को सहायता प्रदान करने के उदेश्य से वर्ष1998 में शुरू किया गया था किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना का उद्देश्य किसानों को उनकी खेती की आवश्यकताओं और गैर-कृषि गतिविधियों के लिए शॉर्ट टर्म लोन सहायता प्रदान करना है यह विशेष प्रावधान किसानों को वित्तीय संस्थानों से कम-ब्याज वाले वित्त पोषण का लाभ उठाने की अनुमति देता है यदि आप एक किसान है और आपको भी लोन की जरूरत पड़ती है

तो आप आसानी से सरकारी स्कीम के तहत किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवा सकते है Kisan Credit Card (KCC) के तहत सरकार किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर में लोन मुहैया करवाती है कोई भी किसान इस Kisan Credit Card का लाभ उठा सकते है

अगर आप एक किसान है और आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हा तो और आपको नही पता पता की कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड तो आपको डरने की जरूरत नही है हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे की आप केसे अपना Kisan Credit Card Kaise Banaye अत आपसे निवेदन है की आप हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े

KCC Rate of Interest (ब्याज दर)

  • Kisan Credit Card (KCC) पर ब्याज दर एक बैंक से दूसरे बैंक में क्रेडिट सीमा के साथ भिन्न होती है
  • केसीसी की ब्याज दर 2% और औसत 4% हो सकती है
  • इसके अलावा, कुछ सब्सिडी और योजनाएं हैं जो सरकार किसानों को ब्याज दर के संबंध में प्रदान करती हैं
  • नियत तारीखों के भीतर पुनर्भुगतान न करने की स्थिति में कार्ड दर पर ब्याज लगाया जाता है
  • नियत तारीख से अधिक ब्याज छमाही के बाद चक्रवृद्धि होगी
  • दीर्घावधि ऋण आम तौर पर संवितरण के पांच वर्षों के भीतर चुकाने योग्य होते हैं

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन से जुड़े दस्तावेजों की प्रति
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना जरूरी
  • पहचान पत्र

किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन करने की पात्रता क्या है

  • आवेदन करने वाला भारत का मूल निवासी हो
  • आवेदक कर्ता किसान होना चाहिए
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • 60 वर्ष से अधिक आयु के आवेदनकर्ता के लिए सह-आवेदक का होना चाहिए
  • आवेदक किसान के पास कृषि योग्य भूमि का होना जरूरी है
  • देश के छोटे व सीमान्त किसान किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र होंगे
  • मत्स्य पालन करने वाले लॉग भी इस योजना मे पात्र होंगे।
  • जो किसान किराये की भूमि पर खेती कर रहे है। पट्टेदार व काश्तकार भी इस योजना का लाभ ले सकते है
  • किसी भी प्रकार की फसल के लिए आवेदन कर सकतें हैं
  • किसान आवेदन हेतु BPL परिवार सूची के अंतर्गत हो
  • कृषि से अलग, कोई और आय का साधन, व्यक्ति के पास न हो
  • आवेदन करते समय आवेदक के पास इस योजना के सभी दस्तावेजो का होना जरूरी है

क्रेडिट कार्ड के लिए लोन प्रदान करने वाली बैंक

बैंक का नाम आधिकारिक वेबसाइट
HDFC बैंक https://www.hdfcbank.com
एक्सिस बैंक www.axisbank.com
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र https://www.bankofmaharashtra.in
ओडिशा ग्राम्या बैंक https://odishabank.in
सर्वा हरियाणा ग्रामीण बैंक https://www.shgb.co.in
कैनरा बैंक https://canarabank.com
आंध्रा बैंक www.andhrabank.in
बैंक ऑफ़ बड़ौदा www.bankofbaroda.in
ICIC बैंक www.icicibank.com
अलाहाबाद बैंक https://www.indianbank.in
पंजाब नेशनल बैंक www.pnbindia.in
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया sbi.co.in

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितनी जमीन होना जरूरी है

अगर आप एक किसान है और अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आपके पास अपनी खुद की कम से कम 3 से 4 बीघा जमीन कृषि योग्य होनी चाहिए इससे ज्यादा जमीन होने से आपको KCC जल्दी मिलने का पात्रता होती है एक बीघा जमीन पर आपको KCC (किसाण क्रेडिटकार्ड) पर 10 हजार से लेकर 25 हजार तक की लोन राशी स्वीकृत होती है अलग-अलग बैंकों में कम या ज्यादा जमीन को योग्यता और राशी अलग हो सकती है

किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने पर क्या फायेदा मिलेगा ?

यदि किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु हो जाये तो उनको परिजनों को कोई फायेदा नही होगा परिजन को बकाया लोन राशी या लोन की किश्त चुकानी होगी किसान क्रेडिट कार्ड धारक की मृत्यु होने कोई भी रियायत नहीं मिलती है. हाँ जाँच कर ले की किसान क्रेडिट कार्ड धारक जिसकी मृत्यु हुई है उसे बीमा राशी जरुर मिलेगी जहाँ से उसने किसान क्रेडिटकार्ड लोन लिया है

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले ऋण 

  • पशुपालन संबंधित ऋण
  • फार्म की देख रेख से संबंधित ऋण
  • वेयर हाउसिंग संबंधित ऋण
  • माइनर इरिगेशन स्कीम संबंधित ऋण
  • ज़मीन खरीदने संबंधित ऋण आदि
  • खुद का फार्म चलाने संबंधित ऋण
  • खुद के लिए फार्म खरीदने के लिए ऋण
  • एग्रीबिजनेस संबंधित ऋण
  • कृषि संबंधित ऋण
  • फसल संबंधित ऋण
  • खेती संबंधित ऋण
  • बाॅइलर प्लस स्कीम संबंधित ऋण

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं ?

अगर आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो आप 2 तरीके से अपना कार्ड बनवा सकते है पहला आप Bank की official website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं,और दूसरा आप pm kisan की official website पर जाकर भी आवेदन कर सकते है हम आपको निचे अपने इस आर्टिकल में माध्यम से दोनों तरीके के आवेदन करने की प्रक्रिया को समजा रहे है आप हमारे दुवारा बताई गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो कर के आसानी से आवेदन कर सकते है

State Bank of India से KCC के लिए आवेदन –

  • सबसे पहले आपको SBI की आधिकारिक वेबसाइट Official website) www.sbi.in पर जाना होगा
  • अब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुल जायेगा
  • इस होम पेज पर आपको Agricultural & Ruler का option दिखाई देगा, उस पर पर click कर दे
  • आपके सामने कई Option खुलेंगे जिसमें से आपको Kisan Credit Card पर click करना है
  • उसके बाद आपको application form का link दिखाई देगा, आप उस पर click कर दे
  • Apply के Option पर Click करने पर आपके सामने KCC का Application form खुल जायेगा
  • आपको form में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी
  • आवेदन form को अच्छे से भरना चाहिए नहीं तो यह reject हो सकता है
  • Application form को सही-सह भरने के बाद अंत में Submit के option पर click कर दें
  • उसके बाद आपको application reference number मिल जाएगी
  • आप इस संख्या को भविष्य के लिए संभाल के रखें
  • इस तरह आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Online आवेदन कर देंगे
  • उसके बाद आपको Bank मे इससे संबंधित सारे जरूरी Documents Bank को Summit करने होते हैं
  • सब कुछ verify होने के बाद approval मिल जाने पर आपका किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card ) जारी हो जाता है
  • इस प्रकार आपको आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको PM kisan की आधिकारिक वेबसाइट(Official website) पर जाना होगा
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा
  • आपकी screen पर home Page खुलेगा।
  • इस होम पेज पर आपको Download KCC Form का विकल्प दिखेगा, आपको उस पर click करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने KCC Application Form PDF खुल जाएगा
  • आप यहां से application form Download करके उसका प्Print निकाल लेंगे, उसके बाद उसमें सारी जरूरी जानकारी भरकर और सारे जरूरी Documents को सम्मिलित करके आपको अपनी नजदीकी Bank में जाकर उसे summit करना होता है, जिस भी Bank में आपका खाता होगा
  • उसके बाद की प्रक्रिया वही है, सारे जरूरी verification आदि होने के बाद आपको इसके लिए approval मिलता है
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

Kisan Credit Card Kaise Banaye ऑफलाइन

  • किसान, किसान क्रेडिट योजना के लिए offline आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Bank शाखा में सीधा संपर्क कर सकते हैं,
  • जिससे भी आप किसान क्रेडिट कार्ड(KCC) बनवाना चाहते हैं या नहीं जिसमें भी आपका खाता हो
  • SBI, HDFC, Allahabad, ICICI आदि समेत सभी मुख्य Bank में आपको KCC के लिए application form मिल जायेगा
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी सही-सही भर दें
  • यदि आप आवेदन फॉर्म को भरने में सक्षम नहीं है, तो आप Bank कर्मचारी से भी भरवा सकते है।
  • Form के साथ और आपको मांगे गए सारे दस्तावेज (documents) भी आवेदन फॉर्म में संलग्न करने होते हैं
  • उसके बाद आप उस आवेदन पत्र को Bank में ही जमा कर दें। इसके बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन (verification) किया जायेगा।
  • दस्तावेजों की पुष्टि होते ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है
  • और आप Bank से कुछ दिन बाद अपने क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) ले सकते है

Note- किसान, किसान क्रेडिट योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए  Yojana News App को डाउनलोड करें

Kisan Pashu Credit Card Yojana – अगर रखते है आप भी गाय,भैंस तो आपको भी मिलेगा 1.60 लाख का लोन बिना गारंटी के,आवेदन करे घर बैठे

PM Awas Yojana : खुशखबरी पीएम योजना के तहत पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा पैसा,जाने क्या है सरकार का नया प्लान

Kisan Samman Nidhi Yojana – इस बार 21 लाख किसानों को नही मिलने वाली है योजना की 12वीं क़िस्त कही आपका नाम तो लिस्ट में नही है,पढ़े पूरी खबर

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment