राजस्थान कृषक उपहार योजना फॉर्म – Krishak Uphaar Yojana Rajasthan

Rajasthan Krishak Uphaar Yojana, राजस्थान कृषक उपहार योजना फॉर्म, || कृषि उपज को E-Nam के माध्यम से विक्रय करने तथा E-Payment के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने हेतु एवं कृषकों को अपनी उपज का अधिकाधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह योजना लागू की जा रही है। यह योजना राज्य के उन सभी व्यक्तियों पर प्रभावी होगी जो अपनी कृषि उपज को E-Nam के माध्यम से विक्रय करेगें, उन्हें E-Nam पोर्टल के माध्यम से उपहार कुपन का नम्बर जारी किया जायेगा।

यह योजना वर्ष 2021-22 से प्रारम्भ होगी। ई-नाम पोर्टल के माध्यम से कृषि उपज विक्रेता को उसके द्वारा विक्रय की गयी उपज की ऐसी विक्रय पर्ची पर एक उपहार कूपन का नम्बर जारी किया जावेगा, जिस पर मण्डी शुल्क देय होगा। 5. इस योजना पर होने वाला समस्त व्यय राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा वहन किया जायेगा।

Data Krishak Uphaar Yojana Rajastha

Name Detail
योजना का नाम कृषक उपहार योजना फॉर्म राजस्थान
विभाग कृषि विभाग
उदेश्य कृषि उपज को E-Nam के माध्यम से विक्रय करने तथा E-Payment के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने हेतु
योजना कब शरू 3 जनवरी 2022
किसने शुरू की राजस्थान सरकार द्वारा
योजना का लाभ किसानो को 10 हजार से 1 लाख रु तक प्रोत्साहन सरकार द्वारा
पात्रता राजस्थान के किसान
कृषि उपज को E Nam के माध्यम से बेचना
ज्यादा से ज्यादा कृषि उपज बेचने वाले किसान
E-Nam पोर्टल के माध्यम से उपहार कुपन का नम्बर जारी किया जायेगा।
दस्तावेज आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, कुपन का नम्बर, मोबाइल नंबर, आदि
आवेदन फीस 0.00/- रु
आवेदन शुरू 3 जनवरी 2022
आवेदन कि लास्ट तारीख लागु नहीं
ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध नहीं
ऑनलाइन आवेदन E-Nam Portel के माध्यम से
योजना लाभार्थी सूचि उपलब्ध नहीं
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ लागु नहीं
Notification Check Now PDF
Apply guideline Check Now PDF
Helpline No. Phone No.: 0141-2227115, 2227640 ;
Contact us E-mail ID: [email protected]
Ad

Image to Guide Krishak Uphaar Yojana Rajasthan

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment