कुसुम योजना ऑनलाइन पंजीकरण – KUSUM YOJANA Online Registration

Kusum Yojana Online Registration | कुसुम योजना ऑनलाइन पंजीकरण | kusum
Yojana Apply online Registration Application form | Kusum Yojana
application form pdf download | कुसुम योजना के बारे में जानकारी | kusum
yojana customer care number

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि कुसुम योजना के तहत के
किसानो को बहुत से लाभ मेलिने वाले है इस योजना के जरिये राज्य में जो किसान
अपनी खेती के लिए जिन सिचाई के साधनों का उपयोग करते है उन साधनों को अब सोर उर्जा में
बदल दिया जाएगा सरकार चाहती है कि राज्य में किसान अपनी आय को बढाने के लिए सोर उर्जा
से चलने वाले सिंचाई के साधनों का उपयोग करे |

Kusum Yojana Online Registration | कुसुम योजना ऑनलाइन पंजीकरण | kusum  Yojana Apply online Registration Application form | Kusum Yojana  application form pdf download | कुसुम योजना के बारे में जानकारी | kusum  yojana customer care number

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन
आवेदन करना होता है अगर आप भी इस योजना का ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है तो इस
आर्टिकल में हम पूरी जानकारी बताने वाले है तो आइये जानते है इस योजना के बारे में विस्तार से|

कुसुम योजना ऑनलाइन (Rajasthan Kusum Yojana):-

Kusum Yojana को राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है इस योजना
के तहत राज्य में सिचाई के लिए चलने वाले डीजल पम्पों को सोर उर्जा में बदला
जाएगा ताकि किसानो को डीजल का ज्यादा उपयोग न करना पड़े सरकार राज्य में
लगभग 17.5 लाख डीजल पम्पों को सोर उर्जा पम्प में बदलने वाली है कुसुम योजना के
किसानो के लिए वरदान के रूप में साबित होने वाली है इस योजना के लिए सरकार कि
और से 50 हजार करोड़ रूपये का बजट अलग से बनाया गया है

कुसुम योजना से राज्य के लगभग 20 लाख किसानों को लाभ मिलने वाला है आपकी
जानकारी के लिए बता दे कि कुसुम योजना में केंद्र सरकार कि और से 48 हजार करोड़ रूपये का
बजट दिया गया है ताकि राज्य में ज्यादा से ज्यादा किसानो को इस योजना का लाभ मिले और
सिंचाई के लिए उन्हें न तो बिजली कि जरूरत पड़े और डीजल कि खपत भी राज्य में कम हो सके
राज्य में बहुत से ऐसे किसान है जो अपने खेत में सिंचाई के लिए डीजल से चलने वाले पम्प काम

में लेते है जिनके कारण उन्हें ज्यादा लागत का सामना करना पड़ता है

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना सूचि

Yojana Kusum Yojana
Location Rajasthan
Yojana Type Kisan Scheme
Official Website http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx

और राज्य में डीजल कि मांग भी ज्यादा तेजी से बढने लगती है ऐसे में केंद्र सरकार कि इस कुसुम
योजना के जरिये राज्य के किसानो को डीजल पम्प को सोर उर्जा में बदला जाएगा
जिससे किसानो को अकम लागत लगेगी और डीजल कि खपत भी कम होगी इस योजना का अगर
आप भी लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन
आवेदन के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े

कुसुम योजना का मुख्य उदेश्य क्या है?

Rajasthan सरकार कि इस कुसुम योजना का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में ऐसे किसान जो अपनी
खेती के लिए डीजल से चलने वाले सिंचाई के साधनों को काम में लेते है या फिर वो अपने खेत में
सिचाई के साधन लगाना तो चाहते है मगर आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण लगवा नही पाते
है और कभी कभी सुखा,अकाल पड़ने के कारण भी किसानो कि फसलें नस्ट हो जाती है उन
किसानो को इस योजना के तहत सोर ऊर्जा के सिंचाई के पम्प दिए जा रहे है

ताकि जब फसल को पानी किजरुरत पड़े तो कम बरसात होने पर भी फसल का उत्पादन कर सके
और जिन किसानो के पास डीजल से चलने वाले सिंचाई के साधन है उन साधनों को अब सोर ऊर्जा
से चलने वाले सिंचाई के साधनों में बदला जा रहा है यानी सरकार राज्य के किसानो को
अपनी आय में सुधार करने के लिए जो सिंचाई के साधन दे रही है वो अब सोर उर्जा से चलने वाले है
इतना हि नही साथ में किसान खुद के लिए इन सोलर पेनल से बिजली काम में ले सकेगा और
ज्यादा बिजली बनाकर पावर ग्रिड को बिजली बेच भी सकेगा

KCC Loan Helpline Number

इस योजना से कोन कोनसे सोलर उर्जा के साधन दिए जायेगे?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि  कुसुम योजना को 4 कोम्पोनेट में बांटा गया है आइये जानते है

  1. वर्तमान में जो सिंचाई के उपकरण चल रहे है उनका आधुनिकरण होगा जो पुराने पम्प है उनको नये पम्प में बदल दिया जाएगा
  2.  किसानो को खेती के लिए ट्यूबवेल कि स्थापना करके दी जायेगी जिससे ज्यादा बिजली कि खपत नही होगी निश्चित बिजली हि इनसे बनाई जायेगी
  3. राज्य में बिजली पर्याप्त मात्रा में बना सके ऐसे सूर्य उर्जा के कारखाने बनाये जायेगे 
  4. राज्य के हर किसान को सोलर पम्प दिए जायेगे जो सोर उर्जा से संचालित बिजली बनायेगे

कुसुम योजना से होने वाले फायदे:-

 कुसुम योजना से होने वाले फायदे निम्न प्रकार है 

  • इस योजना का लाभ सिर्फ राज्य के किसानो को हि दिया जाएगा
  • किसान अपनी सिचाई में जितनी बिजली काम में लेता है उसके बाद में बची हुई बिजली को ग्रिड में बेच भी सकता है
  • सस्ती दर पर सोलर पम्प दिए जायेगे
  • इस योजना के जरिये मिलने वाला सोलर पम्प में जो खर्चा आयेगा उसमे 60% केंद्र सरकार और 30% सरकार तथा 10% किसान को अपनी तरफ से खर्च करना होता है
  • राज्य में जो इलाके सूखे कि चपेट में आते है उहा अब इन सिचाई के साधनों से अच्छी फसल उत्पादन कि जा सकेगी
  • अगर कोई किसान सोलर पेनल कि मदद से निजली बनाकर बेचता है तो उसे हर महीने 6 हजार रूपये मिलते है
  • राज्य में ऐसे किसान जिनकी भूमि बंजर है उस भूमि में ऐसे सोलर पम्प लगाये जायेगे जिससे किसान कि उस जमीन को उपजाऊ बनाया जा सके और किसान कि आय में भी बढ़ोतरी हो सके
  • राज्य में डीजल कि बहुत कम खपत होगी 

पशु किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन

कुसुम योजना के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले दस्तावेज:-

अगर आप भी कुसुम योजना के तहत मिलने वाले सोलर पम्प लगवाने चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा जिसमे लगने वाले दस्तावेज कुछ इस प्रकार है 

  • किसान का आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • किसान के खुद के खेत कि जमाबंदी
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया:-

अगर आप इस योजना का लाभ लेने के इन्छुक है तो आप इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है तो आइये जानते है ऑनलाइन पंजीकरण कि विधि के बारे में

  • सबसे पहले आपको इस योजना कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद इसका मुख्य पेज ओपन होगा http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx
  • इस पेज में आपको अपना डिस्कोम सलेक्ट करना है और ओके कर देना है जिसके बाद इस योजना का आवेदन फॉर्म ऑन होगा
  • इस पेज में आपको पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है और साथ में बताये गये दस्तावेजों को अपलोड करना है और इसके ठीक निचे आपको Submit का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको सरकार के तय नियमों के अनुसार 10% राशि का भुगतान करना है और आपको इस योजना का लाभ बहुत जल्द हि मिल जाएगा

कुसुम योजना हेल्पलाइन नंबर:-

कुसुम योजना के बारे में आपको अगर कोई और जानकारी प्राप्त करणी है तो सरकार कि और से जारी किये गये हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते है

  • 18001803333

नोट – कुसुम योजना कि अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए | सभी सरकारी योजना कि जानकारी अपने मोबाइल पर पाने के लिए आप ऊपर दी गए लिंक से सरकारी योजना अप्प
डाउनलोड कर सकते है 

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment