kisan yojana – KVP किसान विकास पत्र – आज हम आपको किसानो के लिए शुरू हुई मेच्योरिटी योजना के बारे में जानकारी देंगे सरकार द्वारा किसानो के लिए शुरू कि गई kisan yojana किसान विका पत्र योजना (KVP) जिसमे किसान अपने पैसे को डबल कर सकता है तो चलिय इस योजना का एक एक पहलु समझते है
क्या है KVP योजना
किसानो के लिए शुरू कि गई इन्वेस्टमेंट योजना है जिसमे किसान एक तय अवधि के लिए पैसे जमा करवाकर उस पैसे को डबल कर सकता है किसान विकास पत्र देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है. इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है. इसमें न्यूनत निवेश 1000 रुपये का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. खासतौर से ये प्लान किसानों के लिए बनाया गया है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकेंएसे लोग जो लम्बे समय के लिए निवेश कर सके इस योजना को जनता के बीच लांग-टर्म निवेश और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह उन निवेशकों के लिए एक अच्छी योजना है जो जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं हैं पर उनके पास अतिरिक्त पैसा है और वे सुनिश्चित रिटर्न की तलाश कर रहे हैं. वर्तमान नियमों के अनुसार,
KVP प्रमाणपत्र सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ–साथ भारत के डाकघरों से भी खरीदे जा सकते हैं.
कौन कर सकते हैं निवेश kisan yojana KVP
किसान विकास पत्र में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है.
इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. वहीं यह योजना नाबालिगों के लिए भी मैजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है.
यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है.
सर्टिफिकेट के रूप में
KVP में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं.
ये सरकारी योजना आपके लिए बेहद लाभदायक,मासिक पेंसन व लोन के साथ कई फायदे(PMVVY)
ब्याज दर और मेच्योरिटी
सरकार ने स्माल सेविंग्स स्कीम KVP के लिए वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में ब्याज दर 6.9 फीसदी तय किया है. इस लिहाज से यहां आपको निवेश 124 महीने में डबल हो जाएगा. यानी अगर आप एकमुश्त 10 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको मेच्योरिटी पर 20 लाख रुपये मिलेंगे. 124 महीने की इस स्कीम की मेच्योरिटी पीरियड है.
पिछले कुछ साल ये थीं ब्याज दरें
पिछले कुछ वर्षों में किसान विकास पत्र योजना द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें निम्नलिखित हैं:
समय सीमा ब्याज दर
वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही 7.6% (113 महीनों में मेच्योरिटी)
वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही 7.7% (112 महीने में मेच्योरिटी)
2019 की चौथी तिमाही 7.7% (112 महीने में मेच्योरिटी)
वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही 7.7% (112 महीने में मेच्योरिटी)
2019 की दूसरी तिमाही 7.3% (118 महीनों में मेच्योरिटी)
वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही 7.3% (118 महीनों में मेच्योरिटी)
जरूरी डॉक्युमेंट्स
KYC प्रक्रिया के लिए पहचान प्रमाण
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
KVP आवेदन पत्र
एड्रेस प्रूफ
डेथ आफ बर्थ सर्टिफिकेट
बैंक दे रहा है फटाफट कोविड लोन,लें या नही हर सवाल का जवाब
कैसे खोलें अकाउंट
इसके लिए आप पास के किसी भी डाकघर में जाकर फॉर्म भरकर अकाउंट खोल सकते हैं. इसके अलावा फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.
फॉर्म पर पूरा नाम, जन्मतिथि और नामांकित व्यक्ति का पता लिखा होना चाहिए.
फॉर्म में परचेज अमाउंट की मात्रा स्पष्ट रूप से लिखी गई होनी चाहिए.
KVP फॉर्म की राशि का भुगतान चेक या नकद के माध्यम से किया जा सकता है.
चेक के माध्यम से भुगतान कर रहे हैं, तो कृपया फॉर्म पर चेक नंबर की जानकारी लिखें.
फॉर्म में स्पष्ट करें KVP एकल या ज्वॉइंट ‘ए‘ या ज्वॉइंट ‘बी‘ सदस्यता, किस आधार पर खरीदा जा रहा है.
यदि इसे ज्वॉइंटरूप से खरीदा जाता है, तो दोनों लाभार्थियों के नाम लिखें.
अगर लाभार्थी नाबालिग है, तो उसकी जन्म तिथि (DOB), माता–पिता का नाम, अभिभावक का नाम लिखें.
फॉर्म जमा करने पर लाभार्थी के नाम, मेच्योरिटी तिथि और मेच्योरिटी राशि के साथ किसान विकास प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा.
- राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट 2021: Kisan Karj Mafi List ,जिलेवार सूचि
- मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म – Ladli Lakshmi Yojana Online Application Form
- बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 2021 Bihar Aanganbadi Yojana online apply
- सरकारी योजना 2021 : Sarkari Yojana List , प्रधानमंत्री योजना
- लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म – ladli yojana apply online 2021
आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । IGRS UP की सभी जानकारी यहां देखें
thanks