निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना आवेदन फॉर्म राजस्थान 2023 Labour Card Awas Yojana
Shrmik Shulbh Awas Yojana, राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना आवेदन फॉर्म, Labour Card Awas Yojana Rajasthan, निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना क्या है, Shrmik Card Awas Yojana Apply Form, निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के लाभ, Majdur Card Awas Yojana Application Form Download, निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लेबर कार्ड आवास योजना का लाभ कैसे ले, Labour Card Awas Yojana Application Form PDF,

राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना क्या है Construction Worker Accessible Housing Scheme
Shrmik Shulbh Awas Yojana - लेबर कार्ड के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिसे हम श्रमिक कार्ड मजदुर के नाम से भी जानते है जो मजदूरी करने वाले मजदूरो को एक कार्ड दिया जाता है जिसे हम लेबर कार्ड या श्रमिक डायरी कहते है जिसके तहत लेबर कार्ड धारक मजदूरो को एक आवास योजना का लाभ दिया जाता है यानी मजदुर को घर बनाने के लिए सर्कार की और से 1.50 ;लाख रु सहायता राशी दी जाती है ताकि मजदुर अपना पक्का घर बना से और आर्थिक मदद हो सके इस योजना को निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के नाम से जानते है|
BOCW डिपार्टमेंट
BOCW डिपार्टमेंट में पंजीकर्त मजदुर इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ ले सकते है एसे मजदुर जो LDMS Rajasthan विभाग में पंजीकर्त है यानी जिनका लेबर कार्ड बना है वो मजदुर इस योजना का लाभ ले सकते है जिसके लिए उन्हें कुछ पात्रता व दस्तावेज आवेदन फॉर्म की आश्यकता होती है |अगर आपके पास लेबर कार्ड (मजदुर कार्ड) बना हुआ है और निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर अलभ लेना चाहते है तो आपको बता दे आप इसके लिए स्वय आवेदन भी कर सकते है इसके लिए आप इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी पढ़ सकते है
जिसमे आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है क्या क्या पात्रता होगी और क्या दस्तावेज कि आवश्यकता होगी और क्या लाभ मिलेगा आदि जानकारी |
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का लाभ
लेबर कार्ड आवास योजान राजस्थान के लाभ की बात करे तो इस योजना कि पात्रता पूरी करने वाले मजदूरो को निम्न लाभ दी जाते है जो यहा आप देख सकते है यह योजना श्रमिक आवास योजना जिसमे घर बनाने के लिए पैसे दी जाते है जो वापस नहीं देने होते है
- आवास बनाने के लिए अधिकतम 1 लाख 50 हजार रु दी जायंगे
- राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना में मिलने वाला लाभ
- कोई लोन या अन्य राशी नहीं होगी यह लाभ के रूप में दिया जायगा
- अगर लेबर कार्ड धारक अपने भूखंड पर आवास बनाता है तो श्रमिक आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकता है
पात्रता – Construction Worker Accessible Housing Scheme Eligibility
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता को पूरा करना होगा अगर आप इन पात्रता को पूरा करते है तो इस योजना के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते है |
- श्रमिक हो तथा अंशदान जमा कराया गया हो| –
- 2 हिताधिकारी के पास आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड हो (वैकल्पिक)|
- 3 यदि स्वयं के भूखण्ड पर आवास बनाता है तो भूखण्ड पर स्वयं का या
- पत्नी/ पति का मालिकाना हक हो तथा उक्त भूखण्ड/सम्पत्ति विवाद रहित, बंधक रहित हो| –
- 4 वित्तीय संस्था/बैंक से ऋण लेने के अतिरिक्त, स्वयं की बचत या अन्य
- स्त्रोत से ऋण लेकर आवास का निर्माण करने की स्थिति में, आवास की
- अनुमानित निर्माण लागत का प्रमाणिकरण पंचायत अथवा नगर पालिका के
- कनिष्ठ अभियन्ता या उससे उच्च अभियन्ता से प्राप्त करना आवश्यक होगा
- 5 हाउसिंग फार आल मिशन (अरबन) या सरकार की अर्फोडेबल हाउसिंग
- या मुख्यमंत्री जन आवास योजना या सरकार की अन्य किसी आवास
- योजना के अन्तर्गत आवास प्राप्त करने की निर्धारित शर्ते व पात्रता पूरी करता हो| –
- 6 लाभार्थी के निर्माण श्रमिक/पंजीकृत हिताधिकारी होने की जांच/पुष्टि श्रम
- विभाग द्वारा की जायेगी तथा केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी आवास
- योजना में आवास प्राप्त करने की पात्रता की जांच नगरीय विकास विभाग
- अथवा आवास योजना से संबंधित अन्य विभाग या एजन्सी द्वारा की जायेगी|
- 7- स्वयं की बचत से या बैंक वित्तीय संस्था के अतिरिक्त अन्य स्त्रोत से ऋण प्राप्त कर आवास निर्माण करने की स्थिति में, जहां नियमों में आवष्यक हो, स्थानीय ग्राम पंचायत/नगर पालिका/नगर निगम या अन्य राजकीय संस्थान से भवन का मानचित्र व ले-आउट प्लान स्वीकृत होना आवष्यक होगा| –
- 8 आवास का मालिकाना हक पति व पत्नी दोनों के संयुक्त नाम में होगा| –
- 9 हिताधिकारी आवास हेतु सहायता/अनुदान प्राप्त करने के उपरान्त 10 वर्ष तक निर्माण अथवा क्रय किए गए अथवा केन्द्र या राज्य सरकार की किसी आवास योजना के अन्तर्गत प्राप्त किये गये आवास का बेचान, एग्रीमेंट टू सेल या अन्य किसी भी प्रकार से नहीं कर सकेगा। यदि ऐसा किया जाता है तो अनुदान की राषि हिताधिकारी से पुनः वसूल की जाएगी| –
- 10 यदि हिताधिकारी अथवा उसकी पत्नि/पति अथवा आश्रित पुत्र या पुत्री के नाम पर/मालिकाना हक में पहले से कोई आवास है तो ऐसे हिताधिकारी को
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना आवश्यक दस्तावेज
- बैंक खाते की पास बुक जिसमे IFSC Code आदि दर्ज हो पहले प्रष्ट की कॉपी
- आवेदक के आधार कार्ड की कॉपी
- जन आधार कार्ड (jan aadhar card)
- BPL श्रेणी में अगर मजदुर आता है तो लिस्ट में नाम की कॉपी अगर हो तो
- जाती प्रमाण पत्र अगर हो तो
- विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र अगर हो तो
- पालन हार योजना में का प्रमाण पात्र अगर लागु हो तो
- आय प्रमाण पत्र
- भूखंड प्रमाण पत्र जो पति या पत्नी के नाम पर हो जहा मजदुर घर बनाना चाहता है
- अगर कोई लोन लिया आवास के लिए तो उसका प्रमाण प्रमाण पत्र
- प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना अन्य आवास योजना कि श्रेणी में आने वाले लाभार्थी सूचि में नाम
- अधिकारी द्वारा भूखण्ड का ब्लू प्रिंट बनवाना होता है जिससे सम्पति स्थापित होती है |
राजस्थान श्रमिक आवास योजना महत्वपूर्ण जानकारी
- राजस्थान के मजदुर कार्ड धारक (लेबर कार्ड) को आवास बनाने के लिए 1.50 लाख रु सहायता राशी प्रदान करने वाली योजना है जिसमे गरीब मजदूरो को पक्के आवास के लिए सहायता राशी दी जाती है
- श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के लिए आवेदन कब किया जाता है
- राजस्थान लेबर आवास योजना के आवेदन करने की कोई लास्ट तारीख नहीं इस योजना की पात्रता को पूरा करने वाला मजदुर इसके लिए कभी आवेदन कर सकता है
- श्रमिक आवास योजना राजस्थान का लाभ कब मिलता है |
- इस योजना का लाभ आवेदन करने के 3 महीने के अंदर मिलता है
- निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का आवेदन कोन कर सकता है
- राजस्थान का स्थाई निवासी जिसके पास लेबर कार्ड बना हो और कम से कम एक वर्ष पुराना लेबर कार्ड होना चाहिय |
- राजस्थान श्रमिक सुलभ्य आवास योजना का लाभ व कैसे मिलता है
- इस योजना में एक लाख 50 हजार रु का लाभ मिलता है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है |
राजस्थान श्रमिक कार्ड कि योजनाए
लेबर कार्ड से किन किन योजना से क्या क्या लाभ मिलता है साथ में इन योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाता है इसके लिए यहा जाने यहा आपको लेबर कार्ड से जुडी सम्पूर्ण योजना की लिस्ट व उनके लाभ मिलेंगे |
- प्रसूति सहायता योजना – लाभ ,,मजदुर महिला या मजद्य्र की पत्नी को दो प्रसव पर 16000-16000 हजार रु सहायता राशी दी जाती है
- राजस्थान श्रमिक टूलकिट योजना – लाभ मजदुर को टूलकिट खरीदने के लिए 2000रु सहायता राशी दी जाती है
- श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना – लाभ मजदुर के बच्चो को कक्षा 6 से डिग्री डिप्लोमा तक प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है
- सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना – लाभ इस योजना में १ लाख तक रु की सहायता राशी व म्रत्यु होने पर 3 लाख रु सहायता राशी दी जाती है
- राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना लाभ – फ्री में जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना का लाभ दिया जाता है
- राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना – इस योजना में श्रमिक की मर्त्यु होने पर 5 लाख स्थाई पूर्ण अपंगता होने पर 3 लाख रु अपंगता होने पर 1 लाख रु घायल होने पर 20 हजार रु साधरण रूप से घायल होने पर 5 हजार रु आदि
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
लेबर आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है इसके लिए आप यहा सम्पूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़े दी गए सभी स्टेप को ध्यम पूर्वक फॉलो करे जिससे आप इस योजना के लिए सही से आवेदन कर पायंगे ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको निम्न कार्य करना अनिवार्य है सबसे पहले आपके पास आवेदन फॉर्म होना चाहिय जो हम आपको बतायंगे कैसे डाउनलोड करना है इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को पूरा भरना है जो अनिवार्य है और सभी दस्तावेज तैयार रखने है अब आपको निम्न स्टेप फॉलो करने है
- इसके बाद आपको SSO लॉग इन करना है अगर आपके पास ID Password नहीं है तो आप सबसे पहले SSO पंजीयन करे और ID पास वर्ड बनाए आप स्वय कर सकते है
- इसके बाद आपको SSO Login करना है इस तरह से

- इसके बाद Login पर क्लिक करे अब आपके सामने SSO Portel ऑपन हो जायगा जिसमे आपको सर्च करना है LDMS इस तरह से
- यहा आप जैसे LDMS सर्च करते है तो आपके सामने इमेज अनुसार आइकॉन आयगा जो आप इस इमेज में देख सकते है
- आपको इस आइकॉन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको LDMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर भेज दिया जायगा जो इस तरह की होगी
- यहा LDMS website पर आने के बाद आपको BOCW Welfare Board पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने चार ऑप्शन होंगे नए लेबर कार्ड के लिए परिणत के लिए स्कीम के लिए आदि
- आपको यहा Apply for Scheme पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायगा जो इस तरह का
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना आवेदन फॉर्म
- आपको सबसे पहले यहा से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है सभी योजना के लिए एक ही आवेदन फॉर्म होता है आप Download Form में किसी भी लिंक से डाउनलोड कर सकते है
- इसके बाद फॉर्म तैयार लेना है और आपको निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के नाम पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ऑपन हो जायगा
- यह आवेदन फॉर्म ऑनलाइन फॉर्म होगा जिसे हमें भरकर सबमिट करना होता है आवेदन फॉर्म इस तरह का होगा |
- इस आवेदन फॉर्म में आपको सबसे पहले अपने पंजीकर्त लेबर कार्ड नंबर दर्ज करना होगा |
- इसके बाद आपको अपने परिवार का बना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है जिसके बाद आपके सामने Select Member में सभी सदस्यों के नाम आ जायंगे
- आपको आवेदक का नाम सेलेक्ट करना है और उस आवेदक का आधार नंबर दर्ज करना है और मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद आपको अन्य जानकारी सेलेक्ट करनी है व दर्ज करनी है जैसे बैंक खाता संख्या IFSC कोड बैंक होल्डर नाम आदि |
- लास्ट में आपको मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने जो आप अपने मोबाइल फोटो खिंच सकते है अछि सी या आप स्कैन पर सकते है
- और लास्ट में Submit पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जायगा आप आपको कुछ समय के बाद आपका आवेदन सही होने पर लाभ मिल जायगा
- अगर आवेदन कि स्थिति चेक करनी हो तो आपको इसी LDMS डैशबोर्ड पर आना है जहा आपने जो जो आवेदन किए सभी स्थिति देख पायंगे
- तो इसी तथ आप लेबर कार्ड आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते है
डाउनलोड लेबर कार्ड निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना गाइडलाइन हिंदी में
अगर आपको राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना कि ऑफिसियल गाइडलाइन डाउनलोड करनी है और सर्कार द्वारा जारी सम्पूर्ण जानकारी पढनी है तो आप गाइडलाइन डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान लेबर डिपार्टमेंट कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जन जाना है यहा आपको लेबर कार्ड की सभी योजना की गाइडलाइन के लिंक मिलेंगे आपको निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के आगे बने PDF आइकॉन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने एक PDF File ऑपन होगी इस तरह की
इस गाइडलाइन में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जिससे आपको लाभ लेने में आसानी होगी तो आप इसे डाउनलोड कर पढ़ सकते है और योजना का लाभ ले सकते ह
राजस्थान लेबर कार्ड आवास योजना सहायता हेल्पलाइन नंबर
अगर आवेदन करने में कोई समस्या हो रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है राजस्थान लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर के लिए आप दी गए नंबर पर सम्पर्क करे Phone: 0141-2450793 Email: [email protected] इसके अलावा अगर ये जानकारी अछि लगी है तो या आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते है हम आपकी सहायता करने की कोशिश करेंगे आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते है
ताकि एनी लोगो तक ये जानकारी पहुंचे राजस्थान लेबर कार्ड बनाने के लिए लिस्ट देखने के लिए या फिर लेबर कार्ड की योजनाओ की जानकारी के लिए आप इसी वेबसाइट में RAJASTHAN केटेगरी पर जाए
इस पोस्ट में हमने श्रमिकों के लिए राजस्थान सरकार की और से शुरू की गई निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी आपको बताई है की जानकारी आपको अच्छी लगी या नही कमेन्ट करके जरुर बताये अछि लगे तो इसे अपने दोस्तों के भी भेजे