Labour Card List – झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में नाम इस तरह देखे

Labour Card List Jharkhand, झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट चैक कैसे करे, jharkhand labour card list 2022, झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए दस्तावेज क्या क्या है, jharkhand labour card list online check, झारखण्ड लेबर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म, jharkhand labour card online registration, झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट के बारे में,

Jharkhand Labour Card (झारखण्ड लेबर कार्ड)

झारखण्ड लेबर कार्ड एक एसा कार्ड है जो हर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर के लिए बनाया जाता है जो मजदूर बहुत अधिक गरीब होते है जिनकी वार्षिक आय बहुत कम होती है जो निर्माण क्षेत्र में काम करते है जिनकी आय बहुत कम होती है और परिवार को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है ऐसे मजदूरों के लिए लेबर कार्ड बनाया जाता है लेबर कार्ड एक एसा दस्तावेज है जो मजदूरों को बहुत सी सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाता है इसके साथ साथ और भी कई प्रकार की योजनाओं के आवेदन के लिए लेबर कार्ड को मुख्य दस्तावेज के रूप में माँगा जाता है और कुछ दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी लेबर कार्ड की जरूरत पडती है

झारखण्ड सरकार की और से लेबर कार्ड के आवेदन के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट जारी की गई है जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको हम इस आर्टिकल में इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के बारे में बतायेगे तथा इसके आवेदन में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी आपको इस आर्टिकल में निचे मिल जायेगी

झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट (Jharkhand Labour Card List):-

जो मजदूर लोग लेबर कार्ड के लीये पहले से आवेदन कर चुके है उनकी एक लिस्ट झारखण्ड सरकार की और से जारी की गई है जिन मजदूरन के नाम इस झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में आएगा उनके लेबर कार्ड बहुत जल्द झारखण्ड सरकार की और से जारी कर दिए जायेगे झारखण्ड सरकार के श्रम विभाग की और से जारी की गई झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में आपको अपना नाम चैक करना होगा नाम चैक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट जारी की गई है

जिसके बारे में आर्टिकल में निचे जानकारी दी गई है जिसके स्टेपों को फोलो करके आप अपना नाम झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में देख सकते है कुछ मजदूरों को लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के बारे में सही और पूरी जानकारी नही होती है जिसके कारण उन्हें काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है

उन्हें बार बार ग्राम पंचायत के कार्य में जाना होता है या फिर ई-मित्र की दूकान पर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए जाना होता है मजदूरों की इसी समस्या को दूर करने के लिए झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट जारी की गई है जिसे आप अपने घर बैठे ओपन करके अपना नाम उसमे चैक कर सकते है

अपना लेबर कार्ड लिस्ट चेक कैसे करे

झारखण्ड लेबर चेक कैसे करे इसके लिए आपको यहा सम्पूर्ण जानकारी दी गई है जिससे आप अपने लेबर कार्ड को चेक कर सकते है सूचि में नाम देख सकते है बिना लेबर कार्ड नंबर के

  • सबसे पहले आपको लेबर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यहा आपके सामने होम पेज ऑपन होगा
  • होम पेज पर आपको मेनू बार में Dashboard का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है
  • यहा आपको Dashboard पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ऑपन होगी
  • जिसमे लेबर कार्ड के सभी विभाग की लिस्ट मिलेगा आपको BUILDING AND OTHER CONSTRUCTION WORKERS WELFARE ACT के ऑप्शन के आगे लिखी संख्या पर क्लिक करना है
  • यहा आपको लिखी संख्या पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने जिलो की सूचि ऑपन होगी आपको अपने जिले के नाम के आगे लिखी संख्या पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक और नया पेज ओपन हो जाएगा
  • जिसमे आपको अपनी तहसील के नाम के आगे लिखी संख्या लिखी हुई दिखाई देगी जिस पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक और लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसमे आपकी तहसील के जिन जिन महिला और पुरषों ने लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है
  • उनके नाम इस लिस्ट में शामिल है आपने भी झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप भी अपना नाम इस लिस्ट में चैक कर सकते है

झारखण्ड लेबर कार्ड रिजेक्ट लिस्ट कैसे चैक करे?

आपने झारखण्ड लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपका लेबर कार्ड अभी तक नही बना है तो आप चैक करे की खी आपका लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म रद्द तो नही कर दिया गया है इसके लिए आपको झारखण्ड लेबर कार्ड रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम चैक करना होगा

  • सबसे पहले आप झारखण्ड लेबर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका मुख्य पेज ओपन होगा जिसमे आपको Desboard के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके अगले पेज में आपको BUILDING AND OTHER CONSTRUCTION WORKERS WELFARE ACT का ऑप्शन मिलेगा जिसके आगे चार नंबर ऑप्शन Rejected का ऑप्शन है उस संख्या पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने अपने राज्य के सभी जिलों की सूचि ओपन हो जायेगी जिसमे आपको अपने जिले का चयन करना है और जिले के आगे संख्या दी गिया है उस पर क्लिक करना है
  • इसके बाद फिर से एक सूचि ओपन हो जायेगी जिसमे आपको अपनी तहसील और उसके आगे संख्या है उस पर क्लिक करना है
  • इस पर क्लिक करते ही आपके तहसील के क्षेत्र में जिन जिन लोगों के लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हुए है उनकी लिस्ट खुल जायेगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है

झारखण्ड डिस्ट्रिक वाइज लेबर कार्ड लिस्ट देखे

यहा आप अपने जिले नाम के आगे लिखी संख्या पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने आपके जिले के सभी ब्लाक के नाम होंगे आपको अपने ब्लाक के नाम के आगे लिखी संख्या पर क्लिक करना है इसी तरह फिर ग्राम पंचायत और फिर ग्राम के नामे आगे लिखी संख्या पर क्लिक करना है और आपके सामने सभी लेबर कार्ड धारक के नाम आ जायंगे जिसमे आप नाम चेक कर सकते है अपना लेबर कार्ड चेक कर सकते है

District Name Application’s
Bokaro(बोकारो) लेबर कार्ड लिस्ट 9707
Chatra(चतरा) लेबर कार्ड लिस्ट 80584
Deoghar(देवघर) लेबर कार्ड लिस्ट 18012
Dhanbad(धनबाद) लेबर कार्ड लिस्ट 21580
Dumka(दुमका) लेबर कार्ड लिस्ट 500
Garhwa(गढ़वा) लेबर कार्ड लिस्ट 131
Giridih(गिरिडीह) लेबर कार्ड लिस्ट 7940
Godda(गोड्डा) लेबर कार्ड लिस्ट 14914
Gumla(गुमला) लेबर कार्ड लिस्ट 14366
Hazaribagh(हजारीबाग) लेबर कार्ड लिस्ट 146577
Jamtara(जामताड़ा) लेबर कार्ड लिस्ट 267
Khunti(खूंटी) लेबर कार्ड लिस्ट 16048
Koderma(कोडरमा) लेबर कार्ड लिस्ट 34712
Latehar(लातेहार) लेबर कार्ड लिस्ट 9026
Lohardaga(लोहरदगा) लेबर कार्ड लिस्ट 4787
Pakur(पाकुर) लेबर कार्ड लिस्ट 23583
Palamu(पलामू) लेबर कार्ड लिस्ट 190
Pashchimi Singhbhum(पश्चिमी सिंहभूम) लेबर कार्ड लिस्ट 16672
Purbi Singhbhum(पुर्वी सिंहभूम) लेबर कार्ड लिस्ट 10805
Ramgarh(रामगढ़) लेबर कार्ड लिस्ट 59013
Ranchi(रांची) लेबर कार्ड लिस्ट 34224
Sahibganj(साहिबगंज) लेबर कार्ड लिस्ट 8759
Saraikela-Kharsawan(सरायकेला-खरसावॉ) लेबर कार्ड लिस्ट 25451
Simdega(सिमडेगा) लेबर कार्ड लिस्ट 5227

झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट में नाम चैक करने के लिए झारखण्ड लेबर कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा
  • इस होम पेज में आपको Login का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • Login का ऑप्शन आपको मुख्य पेज में कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होता है
  • जब आप Login के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इसका अगला पेज खुल जाएगा जो इस प्रकार से ओपन होगा
  • इस Login के पेज में आपको पूछी गई जानकारियों को सही सही भरना है जैसे-यूजरनाम,पासवर्ड,केप्चर कोड
  • इसके बाद आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद इसका अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके सामने के और पेज ओपन होगा जिसमे कुछ और जानकारियों को भरना है और सबमिट करना है
  • अब आपके सामने झारखण्ड लेबर कार्ड लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसमे अगर आपने आवेदन किया है तो आप भी अपना नाम देख सकते है

श्रमिक वर्ग के लिए सुरु की गई योजनाओं की लिस्ट:-

इस आर्टिकल को ध्यान से पढकर आप ये जान सकते है की असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लिए झारखण्ड सरकार की और से किन किन योजनाओं को सुरु किया गया है तथा इन योजनाओं के लाभ क्या क्या है

  1. झारखण्ड श्रमिक औजार सहायता स्कीम:-जिन श्रमिकों की आयु 18 वर्ष है और जो निर्माण क्षेत्र में काम करते है उन्हें निर्माण कार्य में काम आने वाले उपयोगी औजार खरीदने के लिए झारखण्ड सरकार की और से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है इस योजना का लाभ उन्ही श्रमिकों को दिया जाएगा जिन्हें लेबर कार्ड बनवाये हुए 3 महीने हो चुके है
  2. चिकित्सा सहायता योजना:-मजदूर और उसके परिवार को चिकित्सा सेवाओं का लाभ फ्री दिया जाता है
  3. जिस मजदूर के परिवार में कुल सदस्यों की संख्या 5 है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा तथा योजना का लाभ लेने वाले मजदूरों की आय बहुत कम होनी चाहिए
  4. मजदूर पेंशन योजना:-जिन पंजीकृत मजदूरों की आयु 60 वाढ की हो जाती है तो उन्हें झारखण्ड सरकार की तरफ से प्रतिमाह 1000 रूपये की पेंशन राशि प्रदान की जाती है

Jharkhand Labour Card List

  1. मजदूर साइकिल सहायता योजना:-झारखण्ड राज्य के जिन मजदूरों ने आवेदन करके लेबर कार्ड बनवा लिया है तो उन्हें साइकिल सहायता योजना के तहत मुफ्त साइकिल प्रदान की जायेगी अगर कोई पंजीकृत महिला मजदूर है तो उसे भी मुफ्त साइकिल सहायता योजना का लाभ दिया जाएगा मगर जिन महिला मजदूरों ने प्रधानमंत्री शिलाई मशीन योजना का लाभ लिया है तो उन महिलाओं को साइकिल सहायता योजना का लाभ नही दिया जाएगा और मजदूर को लेबर कार्ड बनवाये हुए 1 वर्ष हो गये है तथा उसने पहले किसी योजना के तहत मुफ्त साइकिल नही ली है तो ही मजदूर को साइकिल दी जायेगी
  2. मातृत्व प्रसुविधा सहायता योजना:-जिन मजदूर के परिवार में महिला बच्चे को जन्म देती है तो उसे मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत महिला को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है मगर ये राशि सिर्फ 2 बच्चो के जन्म तक ही दी जाती है
  3. कन्या विवाह योजना:-जिन मजदूरों के परिवार में कन्या का जन्म होता है और कन्या का विवाह करने में श्रमिक असमर्थ है तो उसे कन्या के विवाह के लिए झारखण्ड सरकार की और से 30-30 हजार रूपये की राशि दो बेटियों के विवाह के लिए दी जाती है
  4. मजदूर अन्त्येस्टि योजना:-पंजीकृत मजदूर की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को उसके अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रूपये की धनराशी प्रदान की जाती है
  5. मेधावी छात्र/छात्रा छात्रवृति योजना:-इसमें पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 5 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक की राशि छात्रवृति योजना के तहत दी जाती है ये राशि कक्षा 1 से लेकर उच्च शिक्षा के लिए दी जाती है

Labour Card List Jharkhand

  1. श्रमिक परिवार पेंशन सहायता योजना:-जिन पंजीकृत मजदूरन को झारखण्ड सरकार की और से 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रूपये की पेंशन राशि दी जाती है और किसी कारणवंस उनकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को मजदूर को मिलने वाली पेंशन राशि का 50% हिस्सा यानी 500 रूपये की राशि प्रति माह जीवन यापन करने के लिए दी जाती है
  2. समेकित आम आदमी बिमा सहायता योजना:-झारखण्ड सरकार की और से इस आम आदमी बिमा योजना के तहत श्रमिकों का बिमा करवाया जाता है और उसके बाद यदि किसी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 4 लाख रूपये तक की राशि प्रदान की जाती है
  3. निशक्तता पेंशन योजना:-जो मजदूर की बिमारी से ग्रसित होकर या फिर की दुर्घटना में अपने शरीर का अंग खो देते है या फिर कुष्ठ रोग से पीड़ित हो जाते है उन्हें हर महीने 1000 रूपये की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में दी जाती है तथा अनुग्रह राशि के रूप में 10 हजार रूपये प्रदान किये जाते है
  4. अनाथ पेंशन योजना
  5. चिकित्सा प्रपूरती योजना

झारखण्ड लेबर कार्ड के ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया:-

झारखण्ड लेबर कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए आप इस ऑफिसियल वेबसाइट के ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आपको इसके ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म की पूरी जानकारी मिल जायेगी

दस्तावेज कोन कोनसे है आवेदन के लिए?

  • झारखण्ड लेबर कार्ड के आवेदन के लिए मजदूर का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मजदूर का बैंक खाता नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • फ़ोन नंबर
  • आय प्रमाण पर
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • मजदूर के परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो

Jharkhand Labour Card List Helpline Number

अगर आपको झारखण्ड लेबर कार्ड बनाने में या इस योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार किसमस्य आ रही है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है

Designation Address Phone / Mobile Number Email Id
Labour Commissioner Shram Bhawan, Doranda, Ranchi (0651) 2482040 labcomjhr[at]gmail[dot]com
P A Labour Commissioner Shram Bhawan, Doranda, Ranchi (0651) 2482040 labcomjhr[at]gmail[dot]com
Joint Labour Commissioner 1 Shram Bhawan, Doranda, Ranchi (0651) 2481052 jlcran721[at]gmail[dot]com
Joint Labour Commissioner 2 Shram Bhawan, Doranda, Ranchi +91 9931571331 jlcran721[at]gmail[dot]com
Joint Labour Commissioner 3 Shram Bhawan, Doranda, Ranchi (0651) 2490528 jlcran721[at]gmail[dot]com
Joint Labour Commissioner 4 Shram Bhawan, Doranda, Ranchi +91 7717788228 jlcran721[at]gmail[dot]com

Labour Card List Jharkhand

इस आर्टिकल में हमने बताया है झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट के बारे में कि आप किस प्रकार घर बैठे हेल्प झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं यदि आप को हमारी तरफ से बताई नहीं जानकारी अच्छी लगी तो आपसे शेयर करें यदि आप इसके बारे में कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते हैं

Q. कौन से राज्य की लेबर कार्ड कार्ड लिस्ट जारी हुई है?

Ans. झारखंड

Q. लेबर कार्ड लिस्ट को किस प्रकार देखा जा सकता है?

Ans. झारखंड लेबर कार्ड लिस्ट आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं तथा अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं

Q. लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म के लिए किस वर्ग के मजदूर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं?

Ans. लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म में झारखंड राज्य में असंगठित क्षेत्र में मेहनत मजदूरी करने वाले मजदूर लोग आवेदन फॉर्म भर सकते हैं

Q. लेबर कार्ड को और किन किन नामों से जाना जाता है?

Ans. लेबर कार्ड को श्रमिक कार्ड के नाम से भी जाना जाता है तथा मजदूर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है

Q. लेबर कार्ड के लाभ क्या क्या है?

Ans. लेबर कार्ड के तहत आप पर केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई तथा राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई अन्य प्रकार की योजनाओं के लाभ आसानी पूर्वक ले सकते हैं तथा इससे मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment