लेबर कार्ड कैसे बनाए, Madhy Pradesh Lebar Card Scheme, मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड, Madhypradesh Majdur Card, मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड , shrmik Card Madhypradesh Application Form, मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म ऑनलाइन,

Madhy Pradesh Lebar Card Scheme – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मजदूरो के लिए लेबर कार्ड योजना शुरू की है इस योजना में मजदूरो को लेबर कार्ड बनवाना होता है लेबर कार्ड बनवाने के बाद मजदूरो को कई तरह की योजनाओ का लाभ दिया जाता है, हमने आपको इस आर्टिकल में मध्यप्रदेश लेबर कार्ड जिसे हम (मजदुर कार्ड , श्रमिक कार्ड) के नाम से भी जानते है के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेगे कैसे लेबर कार्ड के लिए पंजीयन किया जाता है , लेबर कार्ड कोन बना सकता है , लेबर कार्ड कहा से बनाया जाता है दस्तावेज आदि जानकारी
मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार (नियोजन एवं सेवा शर्तो का विनियमन) नियम 2002 के नियम 251 के साथ पठित भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार (नियोजन एवं सेवा शर्तो का विनियमन) अधिनियम 1996 के अंतर्गत भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार के कल्याण के लिये एक मंडल का गठन राज्य शासन की अधिसूचना दिनांक 9 अप्रैल 2003 द्वारा किया गया है।
देश एवं प्रदेश के 90 प्रतिशत से अधिक श्रमिक असंगठित क्षेत्र मे कार्यरत है, और इन असंगठित श्रमिको मे बडा वर्ग निर्माण कर्मकारो (कामगारो) का है। ( मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म )
MP Lebar Card Online Registretion || मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म
मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म यानी मजदुर कार्ड यानी श्रमिक कार्ड आप कुछ भी बोल सकते है लेबर कार्ड मजदूरों के लिए एक बहुत ही अच्छी स्किम है जिससे मजदूरों का लाफ़ी फायदा मिलता है लेबर कार्ड से कई योजनाए जुडी होती है जैसे लेबर कार्ड प्रसूति सहायता योजना , लेबर कार्ड छात्रवर्ती योजना लेबर कार्ड आवास योजना , लेबर कार्ड विवाह योजना आदि कई योजनाओ का लाभ लेबर कार्ड होने पर मिलता है अगर आपका लेबर कार्ड नहीं बना है तो आप आसानी से लेबर कार्ड बना सकते है लेबर कार्ड बनने के बाद ही आप लेबर कार्ड की इन योजनाओ का लाभ ले सकते है
सरकार द्वारा शुरू की गई लेबर कार्ड योजना में आपको एक आवेदन करना होता है जिसके बाद आपका लेबर कार्ड बनता है और लेबर कार्ड बनने के बाद आप एक रेजिस्ट्रेड श्रमिक यानी मजदुर हो जाते हो जिसके बाद आपको सरकारी सभी योजनाओ का लाभ बड़ी आसानी से मिल जाता है लेबर कार्ड बनाने के लिए पात्रता व आवेदन आदि की सम्पूर्ण जानकारी लेबर कार्ड कैसे बनाए खा से आवेदन करे व क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती है (MP Majdur Card Panjiyan Form & List)
Data MP Labour Card Yojana
योजना का नाम | लेबर कार्ड (Labour Card Scheme) |
Location | मध्यप्रदेश (MP) |
Yojana Type | मजदुर योजना (CM Scheme) |
योजना का लाभ | विवाह सहायता, प्रसव सहायता , चिकित्सा सहायता , उपकरण भुगतान, छात्रवर्ती आदि |
इस पोस्ट में | मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म , लाभ , पात्रता , आवेदन फॉर्म , आदि एनी जानकारी |
योजना शुरू | 9 अप्रैल 2003 |
अंतिम तारख | कोई तारीख नहीं |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://shramsewa.mp.gov.in |
मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म (Lebar Card) के लाभ योजनाए
MP सरकार द्वारा शुरू मजदुर कार्ड यानी लेबर कार्ड योजना के लाभ कि बात करे तो बहुत सी योजना इस योजना से जुड़ी जिसमे निम्न योजना व लाभ सामिल है
- प्रसूति सहायता योजना – इस योजना का लाभ अधिकतम तीन प्रसूति तक देय है! 45 दिन का न्यूनतन वेतन पंजीकृत महिला श्रमिको हेतु, तथा 1400 रू. पोषण भत्ता ग्रामीण क्षेत्र हेतु एवं 1000 रू. शहरी क्षेत्र के लिये तथा 15 दिन का न्यूनतम वेतन पंजीकृत पुरूष श्रमिक हेतु। सहायता 3 बच्चो तक सीमित (प्रतिवर्ष 1 अप्रैल को घोषित न्यूनतम वेतन के आधार पर) आवेदन प्रसूति से 60 दिवस के भीतर सिविल सर्जन /खंड चिकित्सा अधीकारी एवम स्वास्थ अधीकारी को प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है!
चिकित्सा सहायता – Medical Sahayta Yojana
- 19 अक्टूबर 2007 की संशोधित अधिसूचना के अनुसार सभी पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों को राज्य शासन की जननी सुरक्षा योजना, दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना, राज्य/जिला बीमारी सहायता निधि, गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पंजीबद्ध असंगठित निर्माण श्रमिकों के लिये स्वास्थ्य बीमा योजना, शासन के अन्य कोई जीवन बीमा, स्वास्थ्य सहायता योजना जिसमें पंजीबद्ध निर्माण श्रमिक की पात्रता आती हो, लाभ प्राप्त होंगे। इन योजनाओं के प्रावधानानुसार संबंधित विभाग द्वारा देय लाभ प्राप्त न होने की दशा में मण्डल द्वारा समक
लेबर विवाह सहायता योजना – Vivah Sahayta YOjana
- इस योजना मे 25 हजार रुपये प्रति विवाह सहायता एवं सामूहिक विवाह के आयोजन की दशा मे 23 हजार रुपये तथा 2 हजार रुपये आयोजक को प्रति विवाह अलग से देय है! आवेदिका को विवाह की प्रस्तावित तिथि के 1 दिन पूर्व आवेदन करना होगा! पंजीबद्ध निर्माण श्रमिक के एवं उसकी पुत्री के हस्ताक्षर होना आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में आयुक्त/ मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिक निगम/ नगर पालिका को विवाह के एक दिन पूर्व तक आवेदन किया जाना आवश्यक है।
इस योजना में भवन निर्माण में पंजीयन श्रमिक के बच्चो कक्षा 5 से डिग्री डिप्लोमा तक हर वर्ष छात्रवर्ती दी जाती है इस योजना का लाभ सिर्फ पंजीयन श्रमिक यानी मजदुर ही ले सकते है
मेधावी छात्रवर्ती योजना में हर वर्ष मेधावी बच्चो को जो पंजीयन श्रमिको के बच्चे है
उन्हें नगद छात्रवर्ती दी जाती है
ऑनलाइन उपकर भुगतान – लेबर कार्ड
मजदूरी में काम आने वाले उपकरण खरीदने पर उस भुगतान कि रसीद देने पर सरकार भुगतान करती है इसे टूलकिट योजना के नाम से भी जाना जाता है इसमें मजदुर के समय जैसे तगारी, बाल्टी हथोड़ा आदि जैसे मजदूरी के काम आने वाले सामान के लिए सरकार भुगतान करती है
इसके अलावा भी कई एनी योजना जिनका लाभ लेबर कार्ड बनाने के बाद लिया जा सकता है
लेबर कार्ड बनांने के लिए पात्रता Labour card registretion Rule
आवासीय योग्यता :- इस योजना में वितरित किये जाने वाले स्मार्ट कार्ड केवल मध्यप्रदेश में असंगठित मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत पंजीकृत होने वाले मजदूरों के लिए है. इसलिए उनका मध्यप्रदेश का पूर्ण रूप से निवासी होना अनिवार्य है.
आयु सीमा :- किसी भी मजदूर को स्मार्ट कार्ड प्राप्त करने के लिए आयु सीमा के अंदर होना अनिवार्य है इसके लिए आयु सीमा 18 साल से 60 साल की दी गई है. केवल इस बीच के लोगों को ही यह कार्ड जारी किया जायेगा.
कृषि भूमि :- यदि कोई कृषि से जुड़े मजदूर यह स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना चाहता है
तो उसके पास 1 हेक्टर से कम, खुद की कृषि भूमि होनी चाहिए.
MP Labour card Yojana Registretion Docoment Online Apply
लेबर कार्ड के लिए आपको अपने राशन कार्ड आधार कार्ड बैंक खाते की पास बुक व श्रमिक होने का प्रमाणपत्र जो आप किसी रेजिस्टर ठेकेदार द्वारा प्रमाणित करवा सकते है आप अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हो
मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म – Labour card Online Registretion Process
मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म के लिए सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा
जो आप निचे डाउनलोड कर सकते है इसके अलावा आपको फॉर्म के साथ अपने सरे डॉक्यूमेंट आधार कार्ड , राशन कार्ड, के साथ आप स्वय इस फॉर्म को ऑनलाइन कर सकते है अगर आपके पास श्रम पोर्टल सेवा के लॉगिन id पासवर्ड है तो आपको सबसे पहले यहां जाना है http://shramsewa.mp.gov.in
इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना है ओर इसके बाद

- आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपके सामने कई विकल्प दिखाई देंगे. इसमें आप सेवाएं विकल्प पर क्लिक करें.
- यहाँ आपको श्रमिक कार्ड का प्रमाण पत्र प्रिंट करने का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप यहाँ क्लिक करेंगे, इसके बाद आपसे समग्र सदस्य आईडी पूछी जाएगी
- उसे भरें, एवं उसके नीचे एक कैप्चा कोड दिखेगा उसे भी भरे.
- और ‘सदस्य की जानकारी देंखे’ वाले विकल्प पर क्लिक करें.

- यहाँ आपके सामने आपका स्मार्ट कार्ड खुल जायेगा. आप इसे भविष्य में उपयोग
- करने के लिए प्रिंट भी करा सकते हैं.
- यदि आप ऑफलाइन माध्यम से स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं,
- तो इसके लिए आपको ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में विजिट करना होगा.
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : MP Swarojgar Online Form,सब्सिडी लाभ
- मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना : MP Ladli Laxmi Scheme,ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म
- किसान कल्याण योजना में ऐसे करें आवेदन : Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana,एप्लीकेशन स्टेटस ,लाभार्थी सूचि
- मध्यप्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट 2022 ऑनलाइन देखे Madhya Pradesh shrmik Card List
- मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे – MP Ration Card List 2023
यहाँ आवेदक को अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, आयु, परिवार एवं बैंक अकाउंट देना होगा. इसके बाद ग्राम सभा या वार्ड समिति द्वारा इसकी पूरी जाँच की जाएगी. यदि सब जगह पर हुआ तो वे इसे जारी कर देंगे
मध्यप्रदेश लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर सिकायत नंबर
अगर आपको मजदुर कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार कि समस्या है या आप सिकायत करना चाहते है तो आप यहा दी गए तरीके से सहायता प्राप्त कर सकते है इसके लिए यहा आपको लिंक दिया गया है लिंक कॉपी कर अपने chrome में खोले
- सबसे पहले मध्यप्रदेश के ऑफिसियल पोर्टल पर जाए – http://shramsewa.mp.gov.in/mpbocwwb/en-us/Grievance
- यहा आपको अपना समस्या कि ग्रेवेंसी सबमिट करनी होगी
- जिसके बाद आपकी समस्या का समाधान हो जायगा
- मध्यप्रदेश लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर
Labour Card Madhy Pradesh Important Quiz
Q. लेबर कार्ड और श्रमिक कार्ड में क्या अंतर है?
Ans. लेबर को ही श्रमिक कार्ड कहते है व श्रमिक कार्ड को ही लेबर कार्ड कहते है साथ में इसे मजदुर कार्ड के नाम से भी जाना जाता है इसी लिए इसमें कोई अंतर नहीं है
Q. लेबर कार्ड कि कितनी योजना है ?
Ans.
Q1. मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण कैसे करें?
Ans. एमपी श्रमिक पंजीकरण के लिए आपको श्रम सेवा पोर्टल मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आप चाहे तो ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है.
Q2. मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड क्या है?
Ans. मध्य प्रदेश श्रमिक कार्ड को ही मध्य प्रदेश लेबर कार्ड भी कहते है. यह कार्ड राज्य के वैसे मजदूरों को दिया जाता है जो असंगठित क्षेत्र और रोज डेहारी पर काम करते है.
Q3. मध्य प्रदेश लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कौन है?
Ans. एमपी लेबर रजिस्ट्रेशन होने वाली ऑफिसियल वेबसाइट का नाम है Shramsewa.mp.gov.in
What is Punjab E labour Portal?
www.pblabour.gov.in
Who is eligible for Labour card in India?
Your age should be between 18 years and 40 years. Your monthly income should be less than Rs. 15,000. Applicant should not be engaged in organized sector or with membership of EPF/NPS/ESIC an income tax payer.
श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Labour card के लिए आवेदन कर सकते हैं। Up labour card apply करने के लिए http://uplabour.gov.in पर जा के labour card apply कर सकते हो।
श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है?
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि कोई भी असंगठित क्षेत्र से जुड़ा मजदूर अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकता है।
श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आएंगे?
श्रमिक कार्ड बनने के बाद दो बेटियों की शुभ शक्ति योजना पर 55 हजार रुपये की सरकारी सहायता राशि, जमीन का पट्टा होने पर 1 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि, दुर्घटना होने पर 30 हजार से 5लाख रूपये की सहायता राशि|
ई श्रमिक क्या है?
e-SHRAM- इस ई-श्रम कार्ड से कामगारों को कई तरह के लाभ मिलते हैं. यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा का कवर मिलेगा, इसमें किसी कामगार को प्रीमियम देने की जरूरत नहीं है. साल 2022 में सरकार ने इस योजना की सही क्रियावान के लिए ई-श्रम पोर्टल (e-shram card) की शुरुआत की थी|
- Pathan Full Movie Download FilmyZilla 480p 720p 1080p HD .
- Gandhi Godse Ek Yudh Movie Download in Hindi Filmyzilla 480p, 720p, 1080p 26th January 2023
- Pathan Full Movie Torrent Download | Shah Rukh Khan | Deepika Padukone | John Abraham | Siddharth Anand
- Google Pay Se Paise Kaise Kamaye : गूगल ऐप से रोजाना 500 से 1000 रुपये कमाने के आसान तरीका 
- ई श्रम कार्ड का पैसा मोबाइल से केसे चेक करे : खुशखबरी सभी श्रमिको के खाते में आ गये है श्रम कार्ड के 1000 रूपये ,ऐसे करे चेक
माननीय हमारी ग्राम पंचायत गारंटी ब्लॉक चंदेरी में एटी परसेंट लोग पंचायत ने फर्जी जॉब कार्ड जारी किए हैं और शासन के राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है ऐसी बैंकों में खाते खोले गए हैं जिन्हें उन लोगों को पता ही नहीं है उनको पता ही नहीं है कुछ ऐसी महिलाएं हैं जो घर से बाहर नहीं जाती उनके जॉब कार्ड जारी कर दिए गए और शासन को चुना लगाया जा रहा है कृपया संपूर्ण जांच कर दोषियों के प्रति कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें
आपका कंटेंट बहुत ही मददकार साबित हुआ हैं। आप ऐसे ही कंटेंट डालिये इससे हमे बहुत मदद मिलती हैं। इसके अलावा आप rajssp पर भी एक ब्लॉग डालिये।
Thanks for this valuable information. rajssp
Surendra Kumar village jam post Birholi tahsil barghat dist seoni (mp)
Hemant Baghel
Dahnayawad for the valuable information