निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व लाभ – Labour Card Yojana

श्रमिक जीवन भविष्य सुरक्षा योजना , Shrmik Card Bima Yojana, Labour Card Yojana, राजस्थान मजदुर कार्ड बिमा योजना के लाभ ,श्रमिक कार्ड बिमा योजना आवेदन फॉर्म , लेबर कार्ड बिमा योजना ऑनलाइन आवेदन व पात्रता

UP Majdur Card Kaise Banay || up Labour Card|| उत्तरप्रदेश लेबर कार्ड कैसे बनाए
UP-Majdur-Card-Kaise-Banay-up-Labour-Card

(Labour Card Bima Yojana) लेबर कार्ड यानी मजदुर कार्ड जिसे हम श्रमिक कार्ड भी कह सकते है मजदुर कार्ड़ के लिए कई सारी योजना जिसमे एक निर्माण श्रमिक जीवन भविष्य योजना इस योजना श्रमिक कार्ड यानी लेबर कार्ड धारक को बिमा योजना का लाभ मिलता है जिसमे pm जीवन भविष्य योजना एक आम योजना है जो बिना श्रमिक कार्ड वाले भी जीवन भविष्य योजना से जुड़ सकते है लेकिन अगर श्रमिक कार्ड यानि मजदुर कार्ड धारक इस योजना से जुड़ता है तू इस योजना का जो प्रीमियम है वो राजस्थान सरकार द्वारा भरा जाता है इस योजना में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंषन योजना में हिताधिकारी द्वारा अपने बैंक खाते से जमा कराई गयी प्रीमियम या अंषदान राषि के 50 से 100 प्रतिषत तक का मण्डल द्वारा पुनर्भरण।

श्रमिक कार्ड जीवन भविष्य सुरक्षा योजना के लाभ

योजना हितलाभ मण्डल द्वारा देय अंशदान/प्रीमियम(रू.)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बीमित की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रू. बीमा राशि 12.00 (100 प्रतिशत)
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना बीमित की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर 2 लाख रू. 165.00 (50 प्रतिशत)
अटल पेंशन योजना सदस्य की 60 वर्ष की आयु होने पर 1 हजार से 5 हजार रू. मासिक पेंशन 252 से 1,746 रू. (आयु के अनुसार 1000/- पेंशन के लिए वार्षिक अंशदान का 50 प्रतिशत)
भामाशाह निर्माण श्रमिक बीमा योजना (आम आदमी बीमा योजना) दुर्घटना में मृत्यु होने पर- 75,000 रू. स्थाई पूर्ण अशक्तता पर-75,000 रू. स्थाई अपूर्ण अशक्तता पर- 37,500रू सामान्य मृत्यु पर- 30,000 रू. मण्डल द्वारा शत प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान कर सभी हिताधिकारियों का बीमा कराया गया है।

श्रमिक कार्ड जीवन भविष्य सुरक्षा योजना कि पात्रता व शर्ते

Labour Card धारक इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता रखता हो| 2. उसके द्वारा स्वयं के बचत बैंक खाते से इन योजनाओं या इनमें से किन्हीं योजना के अंशदान/प्रीमियम राशि की कटौति किये जाने की सहमति सम्बन्धित बैंक को दी गई हो तथा । 5. स्वयं के बचत बैंक खाते के माध्यम से इन योजनाओं के वार्षिक अंशदान/प्रीमियम राशि की कटौति कराई गई हो।

श्रमिक कार्ड योजना , निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना ,आवेदन के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज

1. हिताधिकारी के बैंक खाते की पासबुक का संबंधित पृष्ठ, जिस पर उक्त योजनाओं के अंशदान/ प्रीमियम राशि की कटौति किये जाने का विवरण अंकित हो की प्रति ; 2. हिताधिकारी के आधार कार्ड तथा भामाशाह कार्ड की प्रति (वैकल्पिक); 3. भामशाह परिवार कार्ड या भामाषाह नामांकन की प्रति; 4. आधार कार्ड की प्रति; 5. बैंक खाता पासबुक के पहले पृष्ठ की प्रति;

श्रमिक कार्ड जीवन भविष्य सुरक्षा योजना आवेदन समय सिमा

shrmik Card किस इस योजना के लिए आवेदन वर्ष में कभी भी किया जा सकता है इसके लिए सिमा नहीं है

श्रमिक कार्ड जीवन भविष्य योजना ऑनलाइन आवेदन

अन्य योजना क्लिक करे
निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना Click Hare निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना Click Hare
निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना Click Hare
प्रसूति सहायता योजना Click Hare
शुभशक्ति योजना Click Hare
सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना Click Hare
हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना 2014 Click Hare
निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना Click Hare

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

1 thought on “निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म व लाभ – Labour Card Yojana”

Leave a Comment