Ladli Bahna Yojana Application Status Check - लाडली बहना योजना आवेदन स्थिति कैसे देखे, ladli bahna yojana Form Status
Ladli Bahna Yojana Application Status Check, ladli bahna yojana Form Status, लाडली बहना योजना आवेदन स्थिति कैसे देखे, Ladli Bahna Yojana List Check Kare, Ladli Bahna Yojana Reject List kaise dekhe, लाडली बहना योजना आवेदन स्टेटस चेक करे,

Mp Ladli Bahna Yojana Application Status - महिलाओ के लिए शुरू की गई लाडली बहना के आवेव्दन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करना है इसके लिए लिए यहा सम्पूर्ण जानकारी के साथ लाडली बहना योजना के लिए लाइव अपडेट दिए गए है साथ में ladli Bahna Yojana List कैसे देख सकते है और जो आवेदन लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए है उनके स्टेटस के साथ आवेदन रिजेक्ट लिस्ट कैसे देख सकते है व लाभार्थी महिलाओ की सूचि कैसे देख सकते है आपको बता दे लाडली बहना योजना के लिए शुरू किया गया cmladlibahna.mp.gov.in पर के माध्यम से आप सभी प्रकार की लाडली बहना योजना लिस्ट देख सकते है व लाडली बहना योजना आवेदन स्टेटस (स्थिति) भी चेक कर सकते है
अगर आप लाडली बहना योजना के लिए आवेदन (एप्लीकेशन) स्टेटस चेक करना चाहते है और लिस्ट देखना चाहते है तो यहा सम्पूर्ण जानकारी के साथ अपडेट किया गया है |
Overview Ladli Bahna Yojana 2023
Yojana | Ladli Bahna Yojabna Mp |
आर्टिकल टाइप | लाडली बहना योजना आवेदन स्थिति कैसे देखे |
योजना का लाभ | महिलाओ को प्रति माह 1000 रु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशी |
पात्रता | मध्यप्रदेश की सभी महिलाए, ईएसआई महिलाए जिनके परिवार की आय 2.20 लाख से अधिक नहीं है |
आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, समग्र ID, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पास बुक, पासपोर्ट साइज़ फोटो |
आवेदन शुरू | 25 मार्च 2023 |
आवेदन लास्ट डेट | 30 अप्रैल 2023 |
आवेदन फीस | 0.00/- |
official Website | cmladlibahna.mp.gov.in |
आवेदन स्टेटस | Online Portel के माध्यम से |
लाडली बहना योजना आवेदन स्टेटस कैसे देखे - लाडली बहना योजना आवेदन स्टेटस एसे
Ladli Bahna Yojana Form Status Check Online Process - लाडली बहना योजना के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट के माध्यम से तरीका क्या है वह यहा देख सकते है इसके लिए यहा Step by Step जानकारी दी गई है |
Step - 1 सबसे पहले आपको cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाना है |
step -2 यहा आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी |
Step - 3 होम पेज पर मेनू बार में आवेदन की स्थिति पर क्लिक करे |
Step - 4 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
Step - 5 इसमें आपको आधार कार्ड नंबर या समग्र ID या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है |
Step - 6 इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जायगा |
लाडली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे
लाडली बहना योजना पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
लाड़ली बहना योजना ईकेवाईसी कैसे करे ऑनलाइन करने का सबसे आसान तरीका
लाडली बहना योजना लिस्ट कैसे देखे - How to see Ladli Bahna Yojana list
Ladli Bahna Yojana List Kaise Dekhe - लाडली बहना योजना सूचि में नाम देखने के लिए आपको लाडली बहना योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप लाडली बहना योजना लिस्ट चेक कर सकते है लाडली बहना योजना के लिए कम्पो के माध्यम से आवेदन प्राप्त करके उन्हें ऑनलाइन किए जा रहे है उसके बाद cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर महिलाओ कि सूचि ऑनलाइन की जायगी जहा से लाभार्थी महिलाओ की सूचि ऑनलाइन देख पायंगे |
- सबसे पहले आपको cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट पर जाना है |
- यहा आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी |
- होम पेज पर मेनू बार में आवेदन की स्थिति पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
- इसमें आपको आधार कार्ड नंबर या समग्र ID या एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना है |
- इसके बाद आपके सामने आपके आवेदन का लिस्ट आ जायगा |
लाडली बहना योजना कि पहली क़िस्त कब आयगी |
लाडली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे जाने पूरी जानकारी
FQAs - Ladli Bahna Yojana Application Status
Q – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 2023 के क्या उद्देश्य हैं?
Ans – महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करना है
Q – योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पात्रता क्या निर्धारित की गयी है ?
Ans – योजना में उल्लेखित अपात्रता की श्रेणी में नहीं आने वाली, 01 जनवरी 1963 के पश्चात् परन्तु 01 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला सहित) वर्ष 2023 में आवेदन हेतु पात्र होंगीं।
Q – क्या योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?
Ans– हाँ, योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।
Q– क्या योजना अंतर्गत परिवार की आय की कोई भी सीमा है ?
Ans– हाँ, योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाऐं अपात्र होंगी, जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय रुपये 2.5 लाख से अधिक हो।
Q- क्या आयकर दाता होने पर भी योजना का लाभ मिलेगा ?
Ans – नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो, तो योजना अंतर्गत वह अपात्र होगी।
Q – योजना अंतर्गत आयकर दाता से आशय क्या है?
Ans – आयकर दाता से आशय ऐसे व्यक्ति से है, जिसके द्वारा विगत वर्ष में आयकर योग्य आय होने के कारण आयकर रिटर्न दाखिल किया हो।
Q – क्या अविवाहित आवेदिका योजना के लिए पात्र है ?
Ans – नहीं, योजना केवल विवाहित/तलाकशुदा/विधवा/परित्यक्ता महिलायों के लिए ही है ।
Q– क्या शासकीय सेवा में कार्यरत महिलाओं को भी योजना का लाभ मिलेगा?
Ans– नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो, तो वह अपात्र होगी, परंतु मानसेवीकर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।
Q– क्या आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगीं ?
Ans– जी हाँ, यदि महिला योजना में उल्लेखित अपात्रता की श्रेणी में नहीं आती है तो वह लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र है। किसी महिला के मात्र आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी होने के कारण वह अपात्र नहीं होगी।
Q– आवेदिका किसी अन्य योजना में भी लाभार्थी है और उस योजना से प्रति माह 1000/-रु से कम प्राप्त कर रहीं हैं , तो क्या आवेदिका इस योजना के लिए पात्र है?
Ans– हाँ, 1000 रूपए में बची हुई शेष राशि का भुगतान आवेदिका को किया जायेगा। (सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता के लिए) उदाहरण : यदि आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है एवं आवेदिका को 600 रुपए की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो ऐसे में 400 रूपए की शेष राशि जोडकर आपको दिए जायेंगे।
Q– यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में जनप्रतिनिधि है तो क्या योजना का लाभ मिलेगा ?
Ans– नहीं, यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकाय में निर्वाचित जनप्रतिनिधि है तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा, किन्तु परिवार का कोई सदस्य पंच एवं उपसरपंच होने पर आवेदिका अपात्र नहीं होगी।
Q– यदि आवेदिका के परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक अथवा केंद्र सरकार या राज्य सरकार के किसी बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/ संचालक/सदस्य हो तो क्या आवेदिका योजना का लाभ ले सकती है?
Ans– नहीं, आवेदिका को योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।
Q- योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी ?
Ans – योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को आवेदन पत्र के साथ किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदिका द्वारा “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” में की गयी स्व-घोषणा ही पर्याप्त है।
Q - आवेदिका को योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का पत्रक” कहॉ से प्राप्त होगा ?
Ans – पत्रक ग्राम पंचायत कार्यालय, वार्ड कार्यालय, योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में अथवा आंगनवाडी केन्द्र से नि:शुल्क प्राप्त किया जा सकता है।
Q– आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि कहॉ करानी होगी ?
Ans – आवेदिका को अपने “आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी के पत्रक” की ऑनलाइन प्रविष्टि ग्राम/ वार्ड में आयोजित होने वाले कैम्प में करानी होगी।
Q– योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु आवेदिका को किन-किन दस्तावेज/जानकारियों की आवश्यकता है?
Ans – आवेदिका के पास परिवार समग्र आई डी, व्यक्तिगत समग्र आई डी , आधार कार्ड , स्वयं का आधार लिंक्ड डी बी टी इनेबल्ड बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर (जिस पर आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि के समय ओ टी पी भेजा जायेगा) होना आवश्यक है।
Join Our Telegram Group Join Our Telegram Group