मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली लक्ष्मी योजना लाभ, लाडली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म , लाडली लक्ष्मी योजना
पात्रता , लाडली लक्ष्मी योजना डॉक्यूमेंट, Ladli Lakshmi Yojana Online Application Form, लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म,
लाडली लक्ष्मी योजना – Ladli Lakshmi Yojana Madhypradesh
मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म – सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई Ladli Lakshmi Yojana में योजनान्तर्गत बालिका के नाम से, पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रूपये 6-6 हजार मध्यप्रदेष लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30000 बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें। बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रू.2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू.4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू.6000 तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू.6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा।
अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगी,
किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हो।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्रता – Ladli Lakshmi Yojana
लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ लेने के लिए मध्यप्रदेश का मुलनिवासी होना जरुरी है आयकर दाता न होना चाहिए दूसरी बालिका के लिए आवेदन करने से पहले परिवार नियोजन अपना लिया हो आवेदन एवं पंजीकरण आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय/लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन/रजिस्ट्रेषन कर सकेगा। (प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा। तत्पष्चात् प्रकरण स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा।)
प्रकरण स्वीकृति उपरांत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18,000/- का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।
लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ
योजनान्तर्गत बालिका के नाम से, पंजीकरण के समय से लगातार पांच वर्षों तक रूपये 6-6 हजार मध्यप्रदेष लाड़ली लक्ष्मी योजना निधि में जमा किये जाऐगें अर्थात कुल राशि रूपये 30000 बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें। बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर रू.2000, कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू.4000, कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू.6000 तथा 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर रू.6000 ई-पेमेंट के माध्यम से किया जावेगा। अंतिम भुगतान रूपये 1 लाख बालिका की आयु 21 वर्ष होने पर
तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर भुगतान की जावेगी, किन्तु शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हो।
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन Online Application Form
लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Ladli लक्ष्मी योजना की Official वेबसाइट पर जाना होगा क्लिक करे –http://ladlilaxmi.mp.gov.in/PublicApplication.aspx यहां पर जाने बाद आपको इस तरह का पेज ओपन होगा
यहां आपको मै मध्यप्रदेश का मूल निवासी हूँ – चुनें हाँ मै आयकर दाता हूँ –
चुनें हाँ किस बालिका हेतु आवेदन किया जा रहा है – चुनें प्रथम द्वितीय बालिका का पंजीयन आंगनवाड़ी में कराया जा चुका है हां इसके बाद निचे एक कॉलम बना है इसे टिक करके निचे जानकारी सुरक्षित करे पर क्लिक करे इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी सही सही भरकर save करना है इसके बाद आपको पंजीयन संख्या मिल जायगी जो आपको सभलकर रखनी है
इसके अलावा आप लाडली लक्ष्मी आवेदन के लिए वीडियो देख सकते है वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करे –
Iadli
Good
Mera naam jay Kumar Bhandari he me Gujarat Ahmedabad me reta hu
meri 8 month ki beti he muje uske liye
Ladli Laxmi yojna ka form bharna hai
Mujhe yah Labh milega
9016051751
Mujhe bhi ladli Lakshmi ka form bharna hai
mera name dariyaw tushar vasta hai,mai mumbai ki rahti hu,meri 7 years ki ladki hai,muje uske liye ladli laxmi yojana ka form bharana hai.
ky muje ye labh milega
9987062120