ladli yojana apply online, लाड़ली योजना 2021 online Offline फॉर्म , लाड़ली योजना के लाभ , ladli yojana के नियम व शर्ते लाड़ली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज, ladli yojana form, कैसे करे लाड़ली योजना के लिए आवेदन, ladli yojana kya hai,
बालिकाओ के लिए शुरू की गई Ladli yojana इस योजना में बालिकाओ को 30,000रु एक परिवार में दो बालिकाओ को दिया जाता है लाडली योजना का लाभ कैसे लिया जाता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि ली लाडली योजना क्या है और इसके क्या क्या फायदे है तथा इसका आवेदन किस प्रकार किया जाता है तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से

क्या है लाड़ली योजना ?
लाडली योजना दिल्ली सरकार की बालिकाओ के लिए चलाई गई योजना है जिसमे अगर किसी परिवार की आय 1 लाख से कम है तो इस योजना का लाभ ले सकता है इस योजना से एक परिवार को दो बालिकाओ तक लाभ दिया जाता है जो 30000-30000रु है ये लाभ अलग अलग तरीके दिया जाता है जिसका पूरा विवरण यहा दिया गया है कैसे लाभ मिलेगा किन को लाभ मिलेगा कितना लाभ मिलेगा व कैसे लाडली योजना के लिए आवेदन किया जायगा यहा दी गई पीडीऍफ़ में योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है
लाड़ली योजना (Ladli) योजना के तहत मिलने वाले लाभ?
दिल्ली सरकार की लाडली (Ladli) योजना के तहत अस्पताल में जन्म लेने वाली लड़की को 11,000, पहली कक्षा में दाखिले पर 5000, छठी, नौंवी, दसवीं व फिर 12वीं कक्षा में जाने पर 5-5,000 रुपये देने का प्रावधान है.
दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि Ladli मामले पर बनी एक समिति ने अस्पताल में बच्चियों के जन्म पर 11,000 व घर में जन्म पर 10,000 की राशि को कम बताया है. इस समिति का तर्क है कि बच्ची की अच्छी परवरिश व खान पान के लिए Ladl ..
Yojana | Ladli Yojana |
Location | Delhi |
Yojana Type | All People Yojana |
Official Website | http://wcddel.in/ |
लाड़ली योजना (Ladli) के तहत कैसे मिलता है लाभ?
- अगर कोई बच्ची राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में किसी अस्पताल/नर्सिंग होम में पैदा होती है तो उसे 11,000 रुपये का लाभ मिलता है.
- यदि कोई लड़की घर या किसी अन्य इलाके के अस्पताल में पैदा होती है तो वह Ladli के तहत 10,000 रु का लाभ पाने के योग्य है.
- लाडली (Ladli) योजना में 5,000 रुपये की सहायता कक्षा 1, कक्षा 6, कक्षा 9, कक्षा 10 और कक्षा 12 में बच्चियों के नामांकन के साथ मिलती है.
लाडली (Ladli) योजना के लिए योग्यता
आवेदक दिल्ली का निवासी होना चाहिए. बच्ची के परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. लाडली (Ladli) योजना का लाभ परिवार में दो लड़कियों के जन्म पर ही मिल सकता है. बच्ची जिस स्कूल में पढ़ती है उसे दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
लाडली (Ladli) योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
दिल्ली में तीन साल से रहने का प्रमाण (राशन कार्ड, बिजली/पानी के बिल आदि) बच्ची के माता-पिता का आय प्रमाण पत्र बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट) बच्ची के परिवार की तस्वीर आवेदक का जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/जनजाति के मामले में) बच्चे और माता-पिता दोनों का आधार कार्ड
डाउनलोड फॉर्म लाडली योजना:-
इस आवेदन पत्र को यूज़ कर लाडली योजना का लाभ ले सकते है Ladli yojana लाभार्थी इस आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज लगाकर योजना के लिए आवेदन कर सकते है हिंदी में दिए गए इस आवेदन में के जरीय आसानी से लाडली योजना का लाभ लिया जा सकता है
टोल फ्री नंबर Helpline Number:-
लाडली (Ladli) योजना के बारे में किसी प्रकार की पूछताछ के लिए आप टोल फ्री नंबर से संपर्क करें: 180-022-9090
आप लाडली (Ladli) योजना के बारे में दिल्ली सरकार के अतिरिक्त निदेशक से
011-23381892 नंबर पर भी जानकारी ले सकते हैं.लाडली योजना की आधिक जानकारी के लिए यहा पढ़े – http://wcddel.in/ladli.html
कब निकाल सकते हैं लाडली (Ladli) योजना में मिली रकम?
बच्ची के 18 साल का होने तक उसके बैंक अकाउंट में जमा रकम का प्रबंधन SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी करती है. 18 साल का होने, 10वीं की परीक्षा पास कर लेने या 12 वीं कक्षा में एडमिशन के वक्त इस रकम को निकाला जा सकता है.
अगर आप लाडली (Ladli) योजना का आवेदन फ़ॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें: http://wcddel.in/pdf/LadliFormOct2015.pdf
Ladli Yojana
The Ladli scheme is a scheme run by the Delhi government for girls, in which if the income of a family is 1 lakh, you can take advantage of this scheme, under this scheme, a family is given benefits up to two girls, which is 30000-30000 rupees. Benefits are given in different ways whose full data is seen here –