educationa Portel All Govt Yojana

Lek Ladki Yojana 2023 - लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म, लाभ पात्रता

Lek Ladki Yojana Maharashtra, लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म, लेक लाडकी योजना Form Download, Lek Ladki Yojana List, Lek Ladki Yojana Benefites, लेक लाडकी योजना सूचि कैसे देखे, लेक लाडकी योजना आवेदन कैसे करे, लेक लाडकी योजना हेल्पलाइन नंबर, 

Lek Ladki Yojana 2023 - लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म, लाभ पात्रता

Maharashtra Lek Ladki Yojana Registration And Benefites - लेक लाडकी योजना पंजीयन और फायदे 

महाराष्ट्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए नई योजना की घोषणा की है जिसमे बेटियों को शिक्षा के लिए व बेटी के जन्म पर आर्थिक सहायता प्रदान करेगी इससे समाज में बेटियों के प्रति अच्छी सोच होगी व बेटियों कि में सुधार होगा महाराष्ट्र में बेटी के जन्म पर 5000 रु मिलेंगे इसके बाद जब बेटी का स्कूल में एडमिशन करवाने पर 4000 रु मिलेंगे और फिर बेटी कक्षा 5 वी पास करने के बाद कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 6000 रु मिलेंगे और 10वी पास करने के बाद 11 में प्रवेश लेने पर 8000 रु सरकार द्वारा प्रदान किए जायंगे इसी तरह लेक लाडकी योजना में बेटियों को 75000 रु तक का लाभ 5  किस्तों में मिलेगा Lek Ladki Yojana कि पात्रता रखने वाले उमीदवार योजना के लिए आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है |

Lek Ladki Yojana पंजीयन फॉर्म , आवश्यक दस्तावेज पात्रता फायदे आदि के बारे में यहा सम्पूर्ण जानकारी दी गई है जो इन्छुक उमीदवार है व इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ ले सकते है जाने - 

लेक लाडकी योजना का उद्देश्य - Object Lek Laadki Yojana Maharashtra

समाज में लड़कियों के प्रति सोच में बदलाव लाने व बेटियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई योजना है जिसमे बिटियो की सुरक्षा व शिक्षा के लिए योजना किए माध्यम से अनुदान देकर शिक्षा के प्रति बढ़ावा देना है जिससे लड़िया अपने जीवन में अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने जीवन को बेहतर बना सकती है | और समाज में अपना एक दायरा हासिल कर सकती है आज के समय में सब के लिए शिक्षा बहुत जरुरी है लेकिन बहुत से गरीब परिवार लड़कियों को पढ़ा नहीं पाते है इसे लिए सरकार एसे गरीब परिवारो को आर्थिक मदद उपलब्ध कराती है जिससे वे अपनी बेटियों कि व पालन पोषण आदि अच्छे से कर सके |

Overview Lek Ladki Yojana - लेक लड़की योजना का अवलोकन

योजना का नाम  लेक लाडली योजना 2023 महाराष्ट्र
इनके द्वारा घोषणामहाराष्ट्र सरकार द्वारा
कब की गई घोषणा9 मार्च 2023 को बजट पेश करते हुए
लाभार्थी  गरीब परिवार में जन्म लेने वाली बेटियाँ
उद्देश्य  बालिका के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा तक आर्थिक सहायता प्रदान करना
कितना पैसा मिलेगा18 वर्ष की आयु पर 75,000 रुपए मिलेंगे
राज्य  महाराष्ट्र
लेक लाडली योजना फॉर्म PDFLek Ladli Yojana Form PDF Download
आवेदन प्रक्रियाजल्द उपलब्ध होगी
अधिकारिक वेबसाइट  जल्द लांच की जाएगी
कागदपत्रेबेटी का जन्म प्रमाण पत्र, स्कुल में अध्यनरत प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साईज फोटो, मोबाइल नंबर आदि कागदपत्रे लगेंगे
Update2023

लेक लाडकी योजना के फायदे कब कब मिलेंगे - When will you get the benefits of Lake Ladki Yojana

लेक लाडकी योजना में मिलने वाला लाभ किस तरह पात्र लाभार्थियों को दिया जाता है व यह लाभ lek ladki Yojana में कब कब मिलता है यहा देखे सम्पूर्ण जनकारी |

  1. योजना में 5 किस्तों में लाभ दिया जायगा |
  2. लेक लाडकी योजना कि पहली क़िस्त जन्म पर 5000 रु दी जायगी |
  3. Lek Ladki Yojana दूसरी क़िस्त 4000  रु बेटी को प्रथम कक्षा में प्रवेश दिलाने के बाद मिलेगा |
  4. लेक लाडकी योजना तीसरी क़िस्त 6000 रु कक्षा 6  में प्रवेश होने पर दिए जायंगे 
  5. लाभार्थियों को लेक लाडकी योजना कि चोथी क़िस्त 8000 रु कक्षा 11 में प्रवेश होने पर मिलेंगे |
  6. इसके बाद जब लड़की 18 वर्ष आयु पूरी करती है उसके बाद लड़की के विवाह पर 5 वी क़िस्त दी जायगी |
  7. इसी तरह लेक लड़की योजना में लाभ , फायदे दिए जायंगे |

लेक लाडकी योजना कि विशेषता  - Features of Lake Ladki Scheme

  • महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के पीले और नारंगी रंग वाले राशन कार्ड धारक परिवारों में बेटियों के जन्म पर आर्थिक सहायता राशी दी जाएगी.
  • योजना के तहत बेटियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर एकमुश्त 75,000 रुपए देने का प्रावधान है.
  • गरीब परिवार में बेटी के जन्म पर Lek Ladki Yojana के तहत पहली क़िस्त के 5,000 रुपए मिलेंगे.
  • बेटी जब कक्षा पहली में प्रवेश लेगी तो, बालिका को प्रवेश पर 4,000 रुपए की वित्तीय सहायता राशी दी जाएगी.
  • योजना के तहत बालिका का छठी कक्षा में प्रवेश होने पर तीसरी क़िस्त के रूप में 6,000 रुपए की आर्थिक सहायत दी जाएगी.
  • 11 वीं कक्षा में बालिका का प्रवेश होने पर चौथी क़िस्त के रूप में 8,000 रुपए की आर्थिक सहायत दी जाएगी.
  • योजना के तहत दी जाने वाली धनराशी को बैंक खाते में डाला जाएगा. जिसके लिए बेटी के माता-पिता का बैंक में अकाउंट होना चाहिए.
  • योजना के तहत बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिए. माता-पिता को Maharashtra Lek Ladki Yojana का लाभ उठाने के लिए बेटी के जन्म के बाद आवेदन करना होगा.
  • Maharashtra Lek Ladki Yojana को शुरू करने से राज्य में बेटियों को अच्छी शिक्षा और समाज में अच्छी सोच देखने को मिलेगी.
  • योजना को शुरू करने से राज्य में भूर्ण हत्या जैसे मामलों में कमी आएगी.
  • Maharashtra Lek Ladki Yojana के अंतर्गत धनराशी मिलने से समाज में बेटियों को बोझ नही समझा जाएगा.
  • योजना के तहत वित्तीय सहायता राशी प्राप्त करके बेटियां अपनी आगे की पढाई को आसानी से पूरा कर सकती है.
  • योजना में मिलने वाली धनराशी को बेटियों के उज्जवल भविष्य बनाने और आत्मनिर्भर बनाने में काम लिया जाएगा.
  • Maharashtra Lek Ladki Yojana शुरू होने से राज्य में बालिका को अधिक से अधिक शिक्षा की और प्रोत्साहित किया जाएगा.
  • माता-पिता को अपनी बेटियों की पढाई लिखाई पूरी करने के लिए किसी तरह का कर्ज नही लेना पड़ेगा.
  • बेटियों को योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलने से अच्छी शिक्षा प्राप्त करके समाज में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेगी.
  • Lek Ladki Yojana Elegibility - लेक लड़की योजना पात्रता

    1. महाराष्ट्र के मूलनिवासी ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होने 
    2. बेटियों के जन्म पर ही योजना का लाभ दिया जायगा 
    3. लाभ प्राप्त करने के लिए पीले राशन व नारंगी राशन कार्ड धारी ही पात्र माने जायंगे 
    4. योजना का लाभ लेने के लिए अन्य किस्तों के अनुसार लाभ दिया जायगा 
    5. योजना का लाभ लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करना अनिवार्य होगा 
    6. lek ladki yojana में गरीब परिवारों को ही योजना का लाभ मिलेगा 
    7. जो परिवार इनकम टेक्स्ट के दायरे में आते है योजना के लिए पात्र नहीं होंगे 
    8. बेटी के जन्म के समय माता पिता का बैंक खाता होना अनिवार्य है 

    लेक लाडकी योजना आवश्यक डाक्यूमेंट्स लिस्ट - Lake Ladki Yojana Required Documents List

    lek Ladki Yojana के आवेदन पंजीयन आदि के लिए आवेदकों को निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी और वह इन दस्तावेक के साथ योजना का लाभ प्राप्त कर पायंगे लेक लाडकी योजना के लिए यहा सभी महत्पूर्ण दस्तावेज कि सूचि दी गई है इन दस्तावेज के साथ आप लेक लड़की योजना पंजीयन व लाभ प्राप्त कर सकते है 

    माता पिता का आधार कार्ड

    बालिका का जन्म प्रमाण पत्र

    पीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड

    आय प्रमाण पत्र

    जाति प्रमाण पत्र

    निवास प्रमाण पत्र

    मोबाइल नंबर

    बैंक खाता की पासबुक

    अस्पताल से छुटी की रसीद

    पासपोर्ट साइज फोटो

    लेक लाडली योजना आवेदन पत्र आदि काजगपत्रे लगेंगे.

    लेक लाडकी योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे - How to register Lake Ladki Yojana

    लेक लाडकी योजना के लिए शुरू अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन किया जा सकेंगा इसके साथ अलावा राजकीय स्वास्थ्य अस्पतालों में भी इसकी सुविधा होगी और CSC Center और जन सेवा केन्द्रों के माध्यमो से लेक लाडकी योजना के लिए कर सकते है अगर आप स्वय ऑनलाइन lek ladki Yojana Registration करना चाहते है तो निम्न स्टेप के माध्यम से लेक लाडकी योजना के लिए पंजीयन कर पायंगे 

    1. सबसे पहले आपको Lek Ladki Yojana Official Website पर जाना है 
    2. इसके बाद आपके सामने के नया पेज ओपन होगा 
    3. इसमें आपको रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा 
    4. जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है और आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा 
    5. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरनी है 
    6. इसके बाद आपको सभी दस्तावेज आदि अपलोड करने है और आवेदन को सबमिट कर देना है 
    7. आब आपको आपके बैंक खाते में लेक लाडकी योजना का पैसा मिल जायगा 
    8. इस इसी तरह से लेक लाडकी योजना के लिए आवेदन शुरू होंगे 

    Not -  जो पात्रता रखने वाले lek Ladki Yojana के लिए आवेदन करना चाहते है वह एक बार ऑफिसियल वेबसाइट शुरू होने के बाद ऑफिसियल Notification आवश्यक पढ़ ले उसके बाद लेक लाडकी योजना के लिए पंजीयन आदि करे | योजना के लिए आप मोबाइल आप डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप प्ले स्टोर के माध्यम से Yojana App डाउनलोड kare 

    FQAs - Lek Ladki Yojana Maharashtra

    Q. लेक लाडकी योजना क्या है?

    Ans. बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गरीब परिवारों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा ह्सुरु की गई है जिसमे बेटियों के लिए 75000 रु तक लाभ प्रदान किया जाता है 

    Q. लेक लाडकी योजना लिस्ट कैसे दखे?

    Ans. Lek Ladki Yojana List में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और लाभार्थी सूचि पर क्लिक कर आपको अपना क्षेत्र सेलेक्ट करना है जिसमे पात्र लाभार्थियों की सूचि मिलेगी जिसमे लेक लाडकी योजना का लाभ जिन्हें मिल रहा है उनका नाम दिखाई देगा |

    Q. लेक लाडकी योजना का लाभ कब मिलेगा 

    Ans. लेक लड़की योजना में 5 किस्ते मिलेगी जिसमे पहली क़िस्त बेटी के जन्म पर दी जायगी 5000 रु इसके बाद अन्य क़िस्त लड़की के प्रथम कक्षा में प्रवेश के बाद फिर 6 कक्षा में प्रवेश के बाद और इसके बाद 11वी कक्षा में प्रवेश पर 8000 रु मिलेंगे |

    Q - लेक लाडली योजना क्या है?

    Ans:- महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में पीले और नारंगी राशन कार्ड धारक गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों को जन्म से लेकर के 18 वर्ष की आयु होने तक आर्थिक सहायता के रूप में धनराशी प्रदान करने के लिए लेक लाडली योजना शुरू की गई है.

    Q - लेक लाडली योजना में कितना पैसा मिलेगा?

    Ans:- महाराष्ट्र लेक लाडली योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म से लेकर के 18 वर्ष तक की आयु पूर्ण होने तक 5 अलग अलग किस्तों में धनराशी दी जाएगी. जिसमे 18 वर्ष कि आयु होने पर बालिका को एकमुश्त 75,000 रुपए मिलेंगे.

    Q - लेक लाडली योजना में पैसा कैसे मिलेगा?

    Ans:- बेटी के जन्म पर 5,000 रुपए, जब बेटी पहली कक्षा में प्रवेश लेती है तो 4,000 रुपए, छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर 6,000 रुपए, बालिका द्वारा 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 8,000 रुपए और बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर एकमुश्त 75,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशी दी जाती है.

    Q- महाराष्ट्र में बेटी के जन्म पर सरकार कितना पैसा देती है?

    Ans:-महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के पीले और नारंगी रंग वाले राशन कार्ड धारक परिवारों में बेटियों के जन्म पर 75,000 रुपए और लेकी लाडली योजना के तहत अन्य चार किस्तों में 23,000 हजार रुपए की अलग से आर्थिक सहायता दी जाती है.

    Q. महाराष्ट्र लेक लाडली योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?

    Ans - महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना की शुरुआत वित्तीय मंत्री देवेंद्र फडनवीस की गई।

    Q. -महाराष्ट्र लेक लाडली योजना की शुरुआत कब की गई ?

    Ans. महाराष्ट्र लेक लाडकी योजना की शुरुआत 9 मार्च 2023 के दिन महाराष्ट्र की विधान सभा में की गई।

    Q. महाराष्ट्र लेक लाडली योजना का लाभ उठाने वाली बच्चियों की अंतिम आयु क्या है?

    Ans. महाराष्ट्र लेक लाडली योजना का लाभ उठाने वाली बच्चियों की अंतिम आयु 18 वर्ष है।

    Q. महाराष्ट्र लेक लाडली योजना लाभ किन किन के लिए है ?

    Ans. महाराष्ट्र लेक लाडली योजना लाभ महाराष्ट्र के मूल नागरिक बच्चियों के लिए है। इसके लिए बहुत जरुरी है, की बच्ची का निवास प्रमाण पत्र महाराष्ट्र का ही हो।

    Q: लेक लाडकी योजना को इस राज्य द्वारा शुरू किया गया है?

    Ans: महाराष्ट्र

    Q: लेक लड़की योजना की घोषणा कब व किसके द्वारा हुई?

    Ans : इस योजना की घोषणा महाराष्ट्र राज्य के वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा 9 मार्च के दिन राज्य का वर्ष 2023 का बजट पेश करते वक्त की है।

    Q. : Lake Ladki Yojana Maharashtra के तहत कितने रुपए मिलेंगे?

    Ans- : इस योजना के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को अलग-अलग राशन कार्ड धारकों के हिसाब से अलग-अलग आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिसमें बालिका की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर ₹75000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी इसके अलावा अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे जिसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।

    Q -: लेक लड़की स्कीम के तहत आवेदन कैसे करें?

    Ans - : इस योजना के तहत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में दी गई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे।

    Q. -  क्या महाराष्ट्र की सभी बालिकाओं को लेकर लड़की योजना का लाभ मिलेगा?

    Ans - : जी नहीं केवल महाराष्ट्र के गरीब परिवार की बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

    Q. -: Lek Ladki Yojana के अंतर्गत कौन से राशन कार्ड धारक पात्र होंगे?

    Ans - : इस योजना के अंतर्गत केवल पीले और नारंगी कलर के राशन कार्ड धारक आवेदन के लिए पात्र होंगे।

    Q. : लेक लाडकी योजना महाराष्ट्र का लाभ उठाने के लिए आपके पास कौन से राशन कार्ड होने जरूरी है?

    Ans - : पीले (Yellow) और नारंगी (Orange) कलर के राशन कार्ड होने आवश्यक है।

    Q. : Lek Ladki Yojana Kya Hai?

    Ans - : इस योजना को महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गरीब परिवार की बालिकाओ को आर्थिक सहायता प्रदान कर उसे उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

    Telegram Icon
    Join Our Telegram Group
    Telegram Icon
    Join Our Telegram Group