LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन Application Form

LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन, lic kanyadan policy in hindi, lic kanyadan policy benefits in hindi , lic ki kanyadan policy ke bare mein jankari, LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन,

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि भारत कि सबसे बड़ी बिमा कम्पनी LIC कि और से इस LIC कन्यादान पोलिसी कि सुरुआत कि गई है इस पोलिसी में देश का कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी कि शादी और उच्च शिक्षा के लिए निवेश कर सकता है lic कि इस बिमा पोलिसी कि लिमिट 25 साल तक है यानी आपको इसमें 25 साल तक प्रीमियम भरना होता है इस बिमा पोलिसी में आपको हर महीने 3600 रूपये का प्रीमियम भरना होता है तो आइये जानते है इस LIC कन्यादान पोलिसी के पंजीयन और पंजीयन में लगने वाले दस्तावेजों के बारे में 

LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन, lic kanyadan policy in hindi, lic kanyadan policy benefits in hindi , lic ki kanyadan policy ke bare mein jankari, LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन,

LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन (Lic Kanyadan Policy):-

आज हम आपको बताने जा रहे है कि LIC कि और से LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन कि सुरुआत कि गई है इस पोलिसी में आप अपनी बेटी कि शादी के लिए या फिर उसकी पढाई के लिए इसमें निवेश कर सकते है इस पोलिसी कि अवधि 25 वर्ष तक कि होती है लेकिन इसमें आपको निवेश 22 वर्ष तक हि करना होता है lic कि इस बिमा पोलिसी में आपको अपनी बेटी कि पढाई और शादी के लिए हर महीने 3600 रूपये का प्रीमियम भरना होता है यानी आपको रोज का 121 रूपये का प्रीमियम देना होगा ये प्रीमियम आपको 22 वर्ष तक भरना है

उसके बाद आपको 3 साल तक कोई निवेश नही करना है इसके बाद आपको 25 वर्ष के बाद में 27 लाख रूपये कि राशि इस बिमा पॉलिसी के तहत मिल जायेगी lic के इस प्लान को आप 13 साल के लिए भी खरीद सकते है और 25 साल के लिए भी खरीद सकते है आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बिमा पोलिसी के लिये बेटी कि आयु कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए अगर कोई व्यक्ति यदि इस बिमा पोलिसी का लाभ बेटी कि 5 या 10 वर्ष के बाद लेना चाहता है तो उसकी अवधि सीमा कम कर दी जायेगी

Scheme Lic Kanyadan Policy
Location All India
Yojana Type All People Scheme
Official Website https://www.licindia.in/
Update 2020-21

इस पोलिसी के लिए पंजीयन करने वाले पिता कि आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच कि होनी चाहिए अगर कोई व्यक्ति अपनी बेटी कि शादी या फिर शिक्षा के लिए इस पॉलिसी को खरीदना चाहता है और उसके पास प्रीमियम राशि कम है तो वह भी हर महीने कम प्रीमियम भरकर इस पोलिसी में सामिल हो सकता है अगर आप भी इस LIC कन्यादान पोलिसी का लाभ लेने के लिए पंजीयन करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको पंजीयन कि सही जानकारी मिल सके

अटल पेंशन योजना पंजीयन फॉर्म

LIC कन्यादान पोलिसी का मुख्य उदेश्य क्या है?

भारतीय जीवन बिमा निगम कि और से शुरु कि गई इस LIC कन्यादान पोलिसी का उदेश्य है कि देश में ऐसे परिवार जो अपनी बेटी के उज्ज्वल और उसकी शादी के लिए निवेश करना चाहते है वो इस बिमा पोलिसी को खरीदकर निवेश कर सकता है जैसा कि आप सभी जानते है आज के इस युग में घर का खर्च चलाना बहुत हि मुस्किल होता है और उपर से बेटी कि शादी और उच्च शिक्षा के लिए पैसे इकट्ठे करने तो और भी मुस्किल हो जाते है

आप भी अब इस बिमा पॉलिसी कि मदद से आप अपनी बेटी कि शादी के खर्च के लिए निवेश कर सकते है ताकि आगे चलकर आपको बेटी कि शादी और शिक्षा के लिए पैसे के लिए परेशान न होना पड़े आप अपनी बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए ये पोलिसी प्लान खरीद सकते है इस प्लान से आप अपनी बेटी कि शादी और शिक्षा के लिए जरूरी आवस्य्क्ताओं को पूरा कर सकने में सक्षम बनेगे

LIC कन्यादान पोलिसी से होने वाले लाभ:-

LIC कन्यादान पोलिसी से लोगों को अपनी बेटी कि शादी और शिक्षा के लिए होने वाले लाभ निम्न प्रकार है

  1. इस बिमा पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसमें रोज का भुगतान भी कर सकते है या फिर आप 1 महिना,4 महीना,6 महीना के हिसाब से प्रीमियम राशि का भुगतान कर सकते है  
  2. अगर किसी पोलिसी धारक कि मृत्यु हो अजाति है तो उसको आगे कि प्रीमियम राशि नही भरनी होगी
  3. बिमा पोलिसी को 25 साल पूरा होने के बाद उसके नॉमिनी को 27 लाख रूपये कि राशि प्रदान कि जाती है
  4. यदि किसी पोलिसी धारक कि अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 5 लाख रूपये तक कि सहायता राशि दी जाती है 
  5. इस पोलिसी में हर वर्ष बोनस का लाभ भी प्राप्त होता है 
  6. अगर किसी पोलिसी धारक कि कीसी एक्सीडेंट कि वजह से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 10 लाख रूपये कि राशि का लाभ प्राप्त होता है
  7. यदि कोई व्यक्ति 25 वर्ष तक हर रोज 75 रूपये कि प्रीमियम राशि इस बिमा पोलिसी में भरता है तो उसको 25 वर्ष पूर्ण होने के बाद 14 लाख रूपये प्राप्त होते है 
  8. और यदि कोई व्यक्ति अपनी बेटी कि शादी के लिए इस LIC कन्यादान पोलिसी में रोजाना 251 रूपये का निवेश करता है तो उसको 25 वर्ष के पूर्ण होने के बाद ५१ लाख रूपये कि राशि प्राप्त होती है 
  9. अगर किसी पॉलिसी धारक कि मृत्यु 25 वर्ष पूर्ण होने से पहले हि हो जाती है तो उसको बिमा राशि के 10% राशि मृत्यु के हर साल परिपक्व होने तक मिलते है 
  10. इस बिमा पोलिसी में बेटी कि शिक्षा के लिए अलग से फंड भी बनाया जाता है

LIC कन्यादान पोलिसी के पंजीयन के लिए दस्तावेज;-

agarअगर आप भी इस LIC कन्यादान पोलिसी को खरीदने के लिए पंजीयन करना चाहते है तो आपको निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि जरूरत पड़ेगी

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी)
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पहला प्रीमियम भरा जाना है उसका चैक या फिर कैश
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

LIC कन्यादान पोलिसी के पंजीयन कि विधि:-

अगर आप भी अपनी बेटी कि शादी के लिए प्रीमियम राशि भरना चाहते है तो आपको इसके पंजीयन के लिए आपको अपने क्षेत्र कि नजदीकी LIC बिमा कम्पनी कि शाखा में जाना होगा या फिर आप LIC एजेन्ट कि मदद से भी इसमें पंजीयन कर सकते है आपको LIC एजेन्ट को इसके आवेदन के लिए कहना है फिर आपको इसके कुछ नितं और लाभ बताये जायेगे जिसमे से आपको इसके प्लान के बारे में भी जानना है फिर आपको इस बिमा में जो प्लान पसंद आये उसके खरीदना है फिर आपको बताये गये दस्तावेज को एजेन्ट को देना है एजेन्ट आपका पंजीयन फॉर्म भर देगा इसके बाद आपको इस LIC कन्यादान पोलिसी से जोड़ दिया जाएगा

पात्रता की शर्तें और अन्य प्रतिबंध

न्यूनतम बेसिक सम एश्योर्ड Rs. 1,50,000
अधिकतम बेसिक सम एश्योर्ड
(मूल बीमित राशि रु। 10,000 / – के गुणकों में होगी)
No Limit
पॉलिसी अवधि 12 to 20 years
प्रवेश पर न्यूनतम आयु 12 साल (पूरा)
प्रवेश पर अधिकतम आयु 45 वर्ष (जन्मदिन नजदीक)
अधिकतम परिपक्वता आयु 65 वर्ष (जन्मदिन नजदीक)
LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन, lic kanyadan policy in hindi, lic kanyadan policy benefits in hindi , lic ki kanyadan policy ke bare mein jankari, LIC कन्यादान पोलिसी ऑनलाइन पंजीयन,

ऑफिसियल वेबसाइट:-

अगर आप इस बिमा पॉलिसी के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के भी जानकारी प्राप्त कर सकते है https://www.licindia.in/

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment