बिजनेस लोन प्रोजेक्ट कैसे बनाए – How To Make Loan Project Mudra Loan Business Project Profile

loan के लिए प्रोजेक्ट कैसे बनाए ,लोन प्रोजेक्ट होता क्या है , बिजनेस लोन प्रोजेक्ट कैसे बनता है लोन प्रोजेक्ट कहा बनता है , लोन प्रोजेक्ट कोण बना सकता है बिजनेस लोन प्रोजेक्ट सम्पूर्ण जानकारी – Business Loan Project Hindi , Project PDF, बिजनेस लोन प्रोजेक्ट कैसे बनाए,

How To Make Loan Project Mudra Loan Business Project Profile

बिजनेस लोन प्रोजेक्ट क्या है – What is a business loan projecबिजनेस लोन प्रोजेक्ट क्या होता है अगर आपको ये पता चल जाय की बिजनेस लोन प्रोजेक्ट होता क्या है तो 50% प्रोजेक्ट आप खुद बना सकते है लेकिंन बिजनेस लोन प्रोजेक्ट के बारे में सब बताते है पर ये कोई नहीं बताता की बिजनेस लोन प्रोजेक्ट है क्या अगर कोई बिजनेस लोन प्रोजेक्ट के बारे में बता भी देता है तो समझ में नही आता की आखिर ये बिजनेस प्रोजेक्ट है क्या आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बिजनेस प्रोजेक्ट से संबंधित जितनी भी प्रॉब्लम है

सब कुछ आपको समझा देंगे इसके बाद आप खुद एक बिजनेस प्रोजेक्ट बना सकते हो सबसे पहले आपको बता दे की बिजनेस प्रोजेक्ट होता क्या है आपने कभी अपना RESUME तो बनाया होगा या फिर किसी से बनवाया होगा या फिर आपने RESUME के बारे में सुना होगा बिजनेस प्रोजेक्ट आप जो बिजनेस करते हो या करना चाहते हो उस बिजनेस का रिज्यूम होता है सही भाषा में कहे तो आपके बिजनेस की जानकारी होती है लोगो को बिजनेस प्रोजेक्ट की आवश्यकता कब होती है जब वो बिजनेस के लिए लोन लेते है

बिजनेस लोन प्रोजेक्ट कैसे बनाए

तो बिजनेस प्रोजेक्ट माँगा जाता है यानी आप लोन के लिए अप्लाई करते हो तो आपसे आपके बिजनेस का रिज्यूम मांगा जाता है की आप का बिजनेस क्या होगा आपके बिजनेस का नाम क्या है आपका बिजनेस किस तरह का है कोन कोन सी मशीने लगी है या किस तरह की मशीने लगी है आदि आपको बिजनेस प्रोजेक्ट में ये समझाना होता है की में ये बिजनेस शुरू करुगा जिसमे इतना खर्चा आएगा इस सामान का इतना खर्चा होगा

इस सामान का इतना यहां मेरा बिजनेस होगा याने आपके बिजनेस के नाम से लेकर एड्रेस तक कितने लोग काम करते है यहां आपका बिजनेस शुरू किया है वो जगह आपकी है या किराय पर ली है सम्पूर्ण जानकारी आपको बिजनेस प्रोजेक्ट में देनी होती है उदारहण के तोर पर मैने इसी पोस्ट में निचे एक सिंपल- फोटो स्टूडियो के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया है

उदाहरण के लिए बिजनेस प्रोजेक्ट For example business project

यहां पर मैंने उदाहरण के लिए फोटो स्टूडियो के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया है जो सिंपल है पर बिजनेस प्रोजेक्ट है आप इससे अच्छा भी बना सकते है लेकिन हम सिर्फ आपको उदाहरण के तोर पर प्रोजेक्ट बना के दिखा रहे है जिसे कोई ये नहीं कह सकता की ये प्रोजेक्ट सही नही है प्रोजेक्ट बनाने से पहले हमें ये पता होना जरुरी है की हम क्या बिजनेस करंगे जैसे – फोटो स्टूडियो – इसके बाद हमें ये पता होना जरुरी है की इसके अंदर क्या मशीनों की कैमरा वगरो की जानकारी होना आवश्यक है तो आप निचे देख सकते है हमने फोटो स्टूडियो की एक प्रोजेक्ट तैयार की है

(Business Project)

Introduction
यहां आपको अपने बिजनेस का नाम जैसे – इण्डियन फोटो स्टूडियो, मैरिज & बर्थडे पार्टी , सभी समारोह ऑल फोटोग्राफी , वो सभी जानकारी लिखनी है जो आप काम करोगे और सॉर्ट में लिखनी है
Location
यहां आपको अपने बिजनेस का एड्रेस – जैसे – इण्डियन फोटो स्टूडियो ,कच्चा बस स्टैंड सरदारशहर ,चूरू , राजस्थान 331304
FINANCIAL DETIALE
यहां आपको वित्तीय लागत लिखनी है जो इस तरह लिखनी है
कैमरा Sony HD V200 (जोभी ) RS, 75000 /-
JDE Dron Camera h5 (जोभी) RS , 1,20000/-
Arjent Photo Printer EPSON-1000 (जोभी) इसी तरह आपको सामान की लिस्ट बनानी है RS, 35,000 /-

उसके बाद आपको लोकेशन प्लांट

BUSINESS PLANT Rente

(जोभी) 12×15 = 1 Studio Room RS , 10000/-
अगर दो रूम हो तो दोनों का किराया महीने का भी लिख सकते है इसी तरह आप लिख सकते है अगर आपके खुद का है तो नो रेट लिख सकते हिअ
इसके बाद में आप ऐसी ही फर्नीचर बिजली कनेक्शन आदि जितने भी आपकी लागत होती है वो आपको लिखनी है

उसके बाद आपको टोटल लागत लिखनी है और याद रहे लोन के लिए आपको टोटल लगत बढाकर लिखनी है क्यों की लोन 50 % से 75 % तक दिया जाता है इस तरह यानी आपको एक फॉर्मेट तैयार करना होता है जिसमे लागत और इनकम भी लिखनी होती है इस तरह

इसी तरह आपको अपने बिजनेस की हर एक जानकारी बिजनेस प्रोजेक्ट लिखनी होती है जो आप इस तरह लिखे की की वीईपी लगे इसके लई आप निचे एक और बड़ा उदाहरण देख सकते है ये जरुरी नहीं होता की आपको सभी जानकारी अपने प्रोजेक्ट में लिखना जरुरी होता बस आपके बिजनेस प्रोजेक्ट से ये पता चल जाय की आपका क्या बिजनेस है क्या क्या आपने लोन से खरीदना है आप किस तरह से काम करोगे और कितनी लागत होगी और कितना बेनिफिट यानी कमाई होगी आदि जानकारी देनी होती है जिससे बैंक को भरोसा हो जाय की इस बिज़नेस में लॉस नही होगा तो बैंक लोन दे देती है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

1 thought on “बिजनेस लोन प्रोजेक्ट कैसे बनाए – How To Make Loan Project Mudra Loan Business Project Profile”

Leave a Comment