Aadhaar Card name change documents,aadhar card
number,aadhar card download,Aadhaar Card address change,aadhaar card and pan card link,aadhaar card bank account link,aadhaar card booking,Aadhaar Card enrollment
आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएगें कि आप किस तरह अपने आधार
कार्ड में नाम और पता सही कर सकते है और किस महीने में इसकी प्रक्रिया शुरु हो
जायेगी इसके लिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े
Aadhaar Card:-
देश में इस समय चल रहे कोरोना संकट के कारण जो लोकडाउन लगा हुआ है उससे देश
में हि नही बल्कि पूरी दुनिया को कारोबार ठप्प पड़ा है पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो
गया है ऐसे में देश में आधार कार्ड कि संस्था (UIDAI) ने देश में आधार कार्ड बनाने
वाले सभी CSC सेंटरो को ये निर्देश दे रखा है कि इस समय कोई भी आधार कार्ड नया
या फिर उसमे कोई करेक्सन न किया जाए लेकिन अब UIDAI कि और से जानकारी
मिली है कि जून के महीने से अआधर कार्ड में आप अपना नाम या पता या फिर कोई
भी करेक्सन करवाना चाहते है तो करवा सकते है
क्योंकि इस कोरोना संकट के चलते जो मजदूर है जो काम करने के लिए किसी दुसरे
राज्य में गये हुए थे वो लोग अब अपने राज्य में वापिस आने शुरु हो गये है ये प्रवाशी
श्रीमिक आधार कार्ड में नाम या फिर पता दुरस्त करवाने के लिए इधर उधर न भटके
इसलिए UIDAI ने कहा है की जून महीने से आधार कार्ड में नाम पता या कोई अन्य
काम शुरु कर दिया जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दे कि प्रदेश में पहले
चरण में कुल 904 CSC सेंटरों में आधार कार्ड एपडेसन शुरु कर दिया जाएगा
किन किन शहरो में अपडेसन प्रक्रिया शुरु होगी:-
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उत्तरप्रदेश के कि जिन शहरों में Aadhaar
Card अपडेसन कि प्रक्रिया शुरु होने वाली है वो निम्न प्रकार है
1 | वाराणसी के 13 CSC सेंटर |
2 | गोरखपुर के 16 |
3 | प्रयागराज 30 |
4 | फैजाबाद 15 |
5 | बरेली 34 |
6 | आगरा के 32 |
7 | कानपुर 29 |
8 | सीतापुर 10 |
CSC सेंटर में आधार कार्ड में क्या क्या अपडेसन किया जाएगा जून महीने से:-
उत्तर प्रदेश के जिन csc सेंटर में में इस कोरोना संकट के बीच प्रवाशी
श्रमिको,कामगारों के लिए आधार कार्ड में अपडेसन प्रक्रिया शुरु होगी उसमे से आप
अपने आधार कार्ड में नाम,पता,मोबाइल नम्बर,जन्मतिथि,ई-मेल आदि सही करवा
सकते है
- लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म – ladli yojana apply online 2021
- MOMA Scholarship 2021: Apply Online, Eligibility, Date Of Registration
नाम दुरस्त करवाने के लिए कितना शुल्क लगेगा:-
अगर आप अपने Aadhaar Card में नाम या फिर पता सही करवायेगे तो आपको
इसके लिए केवल 50 रूपये शुल्क के रूप में देने होगे
जो CSC सेंटर Banking कि सुविधा दे रहे है केवल वही दुरस्त कर सकेंगे:-
Aadhaar Card में नाम पता मोबाइल नम्बर आदि दुरस्त करने के लिए आप किसी
भी CSC सेंटर पर जा करके नही करवा सकते है इसके लिए UIDAI ने ख़ास उन्ही CSC
सेंटर को इजाजत दी है जिनके पास Banking कि सुविधा है इस बात कि जानकारी
प्रदेश हैड अतुलित राय ने दी है उन्होंने बताये है कि इस कोरोना काल के बिच प्रदेश में
कुल 904 CSC सेंटर में आधार दुरस्त का कार्य शुरु किया जाएगा
कुछ महत्वपूर्ण बातें:-
इस कोरोना माहामारी के चलते जो मजदूर कम करने के लिए अपने राज्य से दुसरे
राज्य में गये थे वो वापस अपने राज्य में आना शुरु हो गये है और इस कोरोना संकट में
सरकार ने लोगो को राहत देने के लिए आर्थिक पैकज या फिर कोई और सहायता राशि
देने का एलान किया है लेकीन उस सहायता राशि का कुछ श्रमिको को लाभ नही मिल
रहा है क्योंकि उनके आधार कार्ड में कुछ न कुछ गलतियां होने के कारण लाभ के पात्र
नही बन पा रहे है और इस लोकडाउन के कारण CSC सेंटरों पर काम भी नही किया जा
रहा है जिसके कारण लोगो को इधर उधर भटकना पड़ रहा है ऐसे में सरकार ने फेसला
लिया है कि इन लोगो को समस्या न हो इसके लिए प्रदेश में लगभग 904 CSC सेंटरों
को खोलने कि इजाजत दी गई ही
- लाड़ली योजना आवेदन फॉर्म – ladli yojana apply online 2021
- MOMA Scholarship 2021: Apply Online, Eligibility, Date Of Registration
- राजस्थान पालनहार योजना 2021,Palanhar Yojana Rajasthan
- पम आवास योजना लिस्ट राजस्थान 2021 : PM Awas Yojana Gramin list
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2021 CG Pauni Pasari Yojana Apply