मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट – Madhya Pradesh Awas Yojana List

Madhya Pradesh Awas Yojana List Kaise Dekhe | मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखे | Gramin Madhya Pradesh Awas Yojana List | मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट शहरी | PM Madhya Pradesh Awas Yojana List | मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट ग्रामीण कैसे देखे |

Madhya Pradesh Awas Yojana List Kaise Dekhe | मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखे | Gramin Madhya Pradesh Awas Yojana List | मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट शहरी | PM Madhya Pradesh Awas Yojana List | मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट ग्रामीण कैसे देखे |

मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट के बारे में (About MP Awas Yojana List)-

आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की मध्यप्रदेश आवास योजना के बारे मे क्योंकि मध्यप्रदेश में काफी लोगों ने आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है परन्तु उन्हें इस मध्यप्रदेश आवास योजना Madhya Pradesh Awas Yojana में नाम देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नही है जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में लोगों को अब काफी आसानी होने वाली है मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट Madhya Pradesh Awas Yojana List को दो प्रकार से जारी किया गया है जो लोग शहरी क्षेत्र से है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी क्षेत्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा तथा जो लोग ग्रामीण क्षेत्र से है उन्हें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना नाम मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट Madhya Pradesh Awas Yojana List में देखना होगा

जब भी कोई व्यक्ति मध्यप्रदेश आवास योजना के लिए आवेदन करता है तो विभाग की और से आवेदन की जांच करने के पश्चात उस व्यक्ति के आवेदन फॉर्म को आवास योजना लिस्ट मध्यप्रदेश में शामिल कर दिया जाता है जिसके बाद उस व्यक्ति को भवन निर्माण के लिए तय की गई सहायता राशि उसके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट Madhya Pradesh Awas Yojana List ऑनलाइन जारी हो जाने से लोगों के समय की बचत होगी आइये जानते है मध्यप्रदेश आवास योजना सूचि में नाम देखने की प्रक्रिया के बारे में

Shrmik Card List MP 2022 – मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे

मध्यप्रदेश आवास योजना का मुख्य उदेश्य (MP Awas Yojana)-

Madhya Pradesh Awas Yojana मध्यप्रदेश आवास योजना को सुरु करने के पीछे केंद्र सरकार का प्रमुख उदेश्य है की राज्य मध्यप्रदेश राज्य में आज भी काफी स्सरे परिवार ऐसे है जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन करते है जिनकी आर्थिक स्तिथि इतनी अधिक कमजोर है की वो लोग खुद के लिए पक्का घर निर्माण नही करवा पाते है उन्हें कच्चे म्क्नाओं में या फिर झुगी झोंपड़ियों में रहना पड़ता है ऐसे प्रिवाओं के लियेकेंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY की सुरुआत की है पहले प्रधानमंत्री आवास योजना को इंदिरा गांधी आवास योजना के नाम से जाना जाता था परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना का नाम बदलकर PM Awas Yojana कर दिया इस योजना को देश के सभी राज्यों में तथा केंद्र शाषित प्रदेशों में सुरु किया गया है

मध्यप्रदेश आवास योजना Madhya Pradesh Awas Yojana के जरिये लोगों को मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाती है ताकि उन्हें मकान निर्माण में आसानी हो जाए जिन लोगों ने आवेदन कर दिया है वह अपना नाम मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट Madhya Pradesh Awas Yojana List में अपना नाम खोज सकते है तथा जिन्होंने नही किया है वह बताये गये तरीके के आधार पर आवेदन कर सकते है

मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट जिले वाइज-

  • भोपाल आवास योजना लिस्ट
  • सीहोर आवास योजना लिस्ट
  • राजगढ़ आवास योजना लिस्ट
  • आगर मालवा आवास योजना लिस्ट
  • देवास आवास योजना लिस्ट
  • उजैन आवास योजना लिस्ट
  • विदिशा आवास योजना लिस्ट
  • रायसेन आवास ओजन लिस्ट
  • भिंड आवास योजना लिस्ट
  • गुना आवास योजना लिस्ट
  • शोपुर आवास योजना लिस्ट
  • दतिया आवास योजना लिस्ट
  • अशोक नगर आवास योजना लिस्ट
  • मुरेना आवास योजना
  • शिवपुरी आवास योजना लिस्ट
  • ग्वालियर आवास योजना लिस्ट
  • अन्पुर आवास योजना लिस्ट
  • शहडोल आवास योजना लिस्ट
  • होसंगाबाद आवास योजना लिस्ट
  • बैतूल आवास योजना लिस्ट
  • हरदा आवास योजना लिस्ट
  • उमिया आवास योजना लिस्ट
  • टीकमगढ़ आवास योजना लिस्ट
  • दमोह आवास योजना लिस्ट
  • निवाड़ी आवास योजना लिस्ट
  • सागर आवास योजना लिस्ट
  • पन्ना आवास योजना लिस्ट
  • सतना आवास योजना लिस्ट
  • छतरपुर आवास योजना लिस्ट
  • रीवा आवास योजना लिस्ट
  • सिंरोली आवास योजना लिस्ट
  • कटनी आवास योजना लिस्ट
  • सीधी आवास योजना लिस्ट
  • शिवनी आवास योजना लिस्ट
  • बडवानी आवास योजना लिस्ट
  • छिंदवाड़ा आवास योजना लिस्ट
  • झाबुआ आवास योजना लिस्ट
  • खरगोन आवास योजना लिस्ट
  • अलीराजपुर आवास योजना लिस्ट
  • खंडवा आवास योजना लिस्ट
  • इनडोर आवास योजना लिस्ट
  • बालाघाट आवास योजना लिस्ट
  • मंडला आवास योजना लिस्ट
  • धार आवास योजना लिस्ट
  • बुरहानपुर आवास योजना लिस्ट
  • जबलपुर आवास योजना लिस्ट

मध्यप्रदेश आवास योजना के लाभ-

  • केंद्र सरकार की और से इस योजना को सुरु किया गया है तथा इसका लाभ गरीब वर्ग के लोगों को दिया जाता है
  • इस योजना को PM Awas Yojana के नाम से भी जाना जाता है
  • मध्यप्रदेश आवास योजना के तहत लोगों को मकान निर्माण के लिए आर्थिक धनराशी मुहहिया करवाई जाती है
  • योजना के तहत लोगों को मकान निर्माण के लिए 120000 रूपये से लेकर 130000 रूपये की सहायता राशि दी जाती है
  • अब आर्थिक रूप से गरीब लोगों को मकान निर्माण के लिए परेशान होने की जरूरत नही पड़ेगी
  • आवेदन जिन्होंने इस योजना में कर दिया है वह अपना नाम मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट में ऑनलाइन चैक कर सकते है

काम आने वाले दस्तावेज-

  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक का आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • भूमि स्वामित्व प्रमाण
  • आय प्रमाण पत्र

कैसे नाम देखे मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट में? Madhya Pradesh Awas Yojana List

  • मध्यप्रदेश आवास योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
  • इसके बाद इसका मेंन पेज ओपन होगा
  • इस पेज में आपको Awaassoft के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Awaassoft पर क्लिक करने के बाद इसके निचे लिस्ट ओपन होगी उसमे आपको Report पर क्लिक करना है
awas yojana list gramin , आवास योजना लिस्ट कैसे देखे, आवास योजना शहरी कैसे देखे
  • अब जो अगला पेज ओपन होगा उसमे आप Beneficiari detail for verification का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है जिसके बाद फिर से एक और नया पेज ओपन होगा
awas yojana list gramin , आवास योजना लिस्ट कैसे देखे, आवास योजना शहरी कैसे देखे
  • अगले पेज में आपको मध्यप्रदेश राज्य को सलेक्ट करना होगा फिर जिला,तहसील,ब्लोक,आदि को सलेक्ट करना है
awas yojana list gramin , आवास योजना लिस्ट कैसे देखे, आवास योजना शहरी कैसे देखे
  • अब आपको केप्चर कोड भरना है और सबमिट कर देना है
  • अब आपके सामने मध्प्रदेश आवास योजना लिस्ट खुल जायेगी
  • इस लिस्ट में आप अपना नाम चैक कर सकते है

मध्यप्रदेश आवास योजना में आवेदन कैसे करे?

अभी तक जिन्होंनेमध्यप्रदेश आवास योजना में आवेदन नही किया है वह अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसका तरीका निचे दिया गया है

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट को खोल लेना है जिसके बाद मुख पेज खुल जाएगा
  • मुख पेज में आप Citizen Assessment के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अब जो लिस्ट ओपन होगी उसमे आप Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • क्लिक करने पर इसके सामने कुछ और भी ऑप्शन ओपन होंगे जिसमे आपको अपने हिसाब से ऑप्शन का चयन करना है
awas yojana list gramin , आवास योजना लिस्ट कैसे देखे, आवास योजना शहरी कैसे देखे
  • ऑप्शन पर क्लिक करते ही अगला पेज खुल जाएगा जिसमे आपको आधार कार्ड नंबर और अपना नाम दर्ज करना है
  • फिर आपको इस पेज में Agree के ऑप्शन पर सही का निशान लगाना है और निचे दी गये Check के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
awas yojana list gramin , आवास योजना लिस्ट कैसे देखे, आवास योजना शहरी कैसे देखे
  • अब प्रधानमंत्री आवास योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको मांगी गई सभी प्रकार की जानकारियों को ध्यान से सही सही भरना है और दस्तावेजों को इसमें अपलोड करना है
  • इसके पश्चात आपको इसमें केप्चर कोड डालकर फॉर्म को सबमिट करना है
  • इस प्रकार से आपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा

FTO Tracking के बारे में:-

  • मध्यप्रदेश आवास योजना में FTO Tracking के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • अब इसका मुख पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको Awaassoft के विकल्प पर क्लिक का देना है जिसके बाद निचे एक सूचि ओपन हो जायेगी
  • सूचि में आपको FTO Tracking का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको FTO Number,PFMS ID,Captcha Code डालना है
  • इसके बाद आपको इसमें दिए गये Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपके सामने FTO Tracking की पूरी जानकारी ओपन हो जायेगी

मध्यप्रदेश आवास योजना हेल्पलाइन नंबर-

  • 1800-11-6446
  • 1800-11-8111
Shrmik Card List MP 2022
मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट
मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म
मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड ऑनलाइन आवेदन

FQA-मध्यप्रदेश आवास योजना-

Q. मध्यप्रदेश आवास योजना की सुरुआत कब की गई थी?

Ans. इस योजना की सुरुआत केंद्र सरकार की और से 2015 में की गई थी

Q. मध्प्रदेश आवास योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए वेबसाइट क्या है?

Ans. https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx#

Q. मध्प्रदेश आवास योजना के तहत कितनी राशि प्रदान की जाती है मकान निर्माण के लिए?

Ans. इस योजना के जरिये लोगों को भवन निर्माण के लिए 120000 रूपये दी जाते है

Q. आवास योजना मध्यप्रदेश का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए?

Ans. आवेदक की आयु 18 वर्ष की होनी जरूरी है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment