राजस्थान महंगाई राहत कैंप आवेदन फॉर्म - Mahangai Rahat Camp Registration Form, List, Status
Mahangai Rahat Camp Registration Form, राजस्थान महंगाई राहत कैंप आवेदन फॉर्म, Mahangai Rahat Camp Status Check, Mahangai Rahat Camp List Check, महंगाई रहत कैंप का लाभ कैसे ले, Yojana Registsration Mahangai Rahat Camp, महंगाई राहत कैंप rajasthan, Mahangai Rahat Camp Latest Update, महंगाई राहत कैंप की सम्पूर्ण जानकारी,

Rajasthan Mahangai Rahat Camp Registration Form
राजस्थान में गाँव गाँव शहर शहर महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे है जिसमे 10 योजनाओ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और रजिस्ट्रेशन करने के तुरंत बाद आवेदक को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड भी वित्र्तन किए जा रहे है अगर आपको भी इन 10 योजनाओ के लिए रजिस्ट्रेशन करना है या फिर आप आवेदन करने के बाद Status Check करना चाहते है तो आपको यहा सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी की आपको किस किस योजना के साथ तुरंत जोड़ा गया है Mahangai Rahat Camp में इन 10बड़ी योजना के आवेदन ऑनलाइन हो रहे है मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, काम धेनु योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बिमा योजना, इंदिरा गाँधी रोजगार गारंटी योजना, मनरेगा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,
Mahangai Rahat Camp Online Registration करने के लिए व योजना लाभार्थी सूचि देखने के लिए आप jansoochana.rajasthan.gov.in पर महंगाई राहत कैंप योजना लाभार्थी सूचि देख सकते है इसके अलावा महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक भी कर सकते है चलिए जानते है कैसे |
इन 10 योजना के लिए कर सकते है महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन
Chief Minister Gas Cylinder Scheme - इस योजना में सभी BPL परिवारों को व उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस सिलेंडर लेने वाले लाभार्थियों को 500 रु में गैस सिलेंडर दिया जायगा |
Chief Minister Free Electricity Scheme - मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना में घरेलु बिजली कनेक्शन पर 100 यूनिट तक फ्री बिजली दी जायगी
Kam Dhenu Scheme - इस योजना में गाय पालको को पशु बिमा के तहत 40,000 रु का लाभ दिया जायगा
Chief Minister Annapurna Food Packet Scheme - इस योजना में फ़ूड पैकेट दिया जायगा जिसमे दाल चीनी, नमक, तेल, मिर्ची हल्दी धाना पाउडर आदि फ्री में हर महीने दिया जायगा
Chiranjeevi Health Insurance Scheme - मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बिमा योजना में 25 लाख रु तक का फ्री इलाज सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में फ्री में करवा सकते है |
Chiranjeevi Accident Insurance Scheme - मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुघटना बिमा योजना में व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रु तक का क्लैम मिलता है |
Indira Gandhi Employment Guarantee Scheme - इंदिरा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में शहरी क्षेत्र में नरेगा योजना को शुरू किया गया है जिसमे शहरी क्षेत्र के लोगो भी जोबकार्ड बनवाकर रोजगार प्राप्त कर सकते है
MNREGA Scheme - महात्मा गाँधी नरेगा योजना - ग्रामीण क्षेत्र में चल रही नरेगा योजना में अब 100 दिन के स्थान पर 125 दिन का रोजगार सालाना दिया जायगा |
Social Security Pension Scheme - सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अब सभी लाभार्थियों को कम से कम 1000 रु पेंशन दी जायगी |
इन 10 योजना के लिए लाभार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके सभी योजना का लाभ एक साथ ले सकता है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको mrc.rajasthan,gov.in पर जाना होगा जहा से कैंप के माध्यम से SSO Login करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायगा |
महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे - Rajasthan Mahangai Rahat Camp Online Registration
सबसे पहले आपको SSO portel पर जाना है इसके बाद आपको सर्च करना है MEHANGAI RAHAT CAMP 2023 इसके बाद आपको इसके लोगो पर क्लिक करना है अब आपके सामने महंगाई राहत कैंप पोर्टल ओपन हो जायगा जिसमे आपको नया नामाकं पर क्लिक करना है इसके बाद एक एक करके सभी योजनाओ के लिए रजिस्ट्रेशन करना है |
राजस्थान महंगाई राहत कैंप सेल्फ रजिस्ट्रेशन
Mahngai Rahat Camp Self Registration - महंगाई रहत योजनाओ के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने गाँव या शहर में लगाने वाले कैंप में जाना होगा जहा से आप महंगाई राहत योजनाओ के लिए रजिस्ट्रेशन कर पायंगे



एसे करे sso portel के माध्यम से महंगाई राहत कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको SSO Portel पर जाना है
- इसके बाद आपको sso portel login करना है
- अगर आपके पास sso ID Password नहीं है तो पहले एसएसओ रजिस्ट्रेशन करे और लॉग इन करे
- लॉग इन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जायगा जो इस तरह से होगा
- अब यहा MEHANGAI RAHAT CAMP 2023 पर क्लिक करे
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जो इस तरह का होगा यहा देख सकते है
- यहा आपके सामने सभी योजनाओ की लिस्ट ओपन हो जायगी जिसमे आपको आवेदन करना है
- महंगाई राहत कैंप में जिन योजनाओ का लाभ मिलेगा वह सभी योजनाओ की सूचि यहा देख सकेंगे
- इसके बाद आपको जिस योजना के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको अपने जन आधार कार्ड नंबर तैयार रखने है
- अब आपको आवेदन करने के लिए नया नामांकन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायगा जो इस तरह से होगा
- इसके बाद आपको इसमें अपने जन आधार कार्ड टाइप करने है पात्रता चेक करने के लिए
- यहा जन आधार कार्ड नंबर टाइप करके आपको पात्रता चेक करनी है
- इसके बाद आपके सामने आगे नया पेज ओपन हॉग जायगा
- जिसमे आपको जिस सदस्य के नाम से आवेदन करना है उसका नाम सेलेक्ट करे
- इसके बाद आपके आपको योजनाओ को स्थापित करना है
- जिसके बाद आपको योजनाओ की जानकारी सेलेक्ट करना है जैसे जिला के नाम वार्षिक आय आदि सेलेक्ट करे
- सबसे लास्ट में आपको सबमिट करना है इसके बाद आपको एक प्रिंट आउट मिल जायगा
- इसी तरह से आप महंगाई राहत कैंप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है
महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन विडियो चेक करे
महंगाई राहत कैंप लिस्ट कैसे देखे - How to see Mahangai Rahat camp list
Rajasthan Mahangai Raahat Camp List Check करने के लिए आप ऑनलाइन पता कैर सकते है महंगाई राहत कैंप लोकेशन Mahangai Rahat Camp Location Check Online आप इन स्टेप को फॉलो कर महंगाई राहत कैंप लोकेशन चेक कर सकते है व महंगाई राहत कैंप लिस्ट देख सकते है
- सबसे पहले आपको https://mrc.rajasthan.gov.in/ पर जाना है
- यहा जाने के बाद आपको कैंप लिस्ट देखने के लिए आपको इस तरह ऑप्शन मिलेगा जो यहा देख सकते है
- यहा आपको कैंप लिस्टदेखने के लिए सबसे पहले जिले का नाम सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको तहसील का नाम फिर ब्लॉक उसके बाद आपको ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको ढूंढे पर क्लिक करना है अब आपके सामने कैंप डिटेल्स आ जायगी
- अपने नजदीकी कैंप की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप निकतम कैंप खोजे पर क्लिक करे
- इसी तरह से आप महंगाई राहत कैंप लिस्ट भी चेक कर सकते है
FQAs - Mahangai Rahat Camp Registration online
Q:- Mahangai Rahat Camp Self Registration?
Ans: - महंगाई राहत योजनाओ के लिए आप स्वय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते है आपको कैंप में जाकर ही महंगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन करवाना होगा |
Q: - राजस्थान महंगाई राहत कैंप आवेदन कहा होता है?
Ans: - राज्य सरकार द्वारा Rajasthan Mehngai Rahat Camp के लिए 21 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट का आरंभ किया जाएगा, इनकी आधिकारिक वेबसाइट mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in हैं। राज्य के सभी नागरिको के द्वारा Rajasthan Mehngai Rahat Camp से जुड़ी सभी जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
Q: - महंगाई राहत फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?
Ans: - राजस्थान महंगाई राहत योजनाओ का आवेदन करने के लिए आपको किसी ऑफलाइन आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी आपको आवश्यक डाक्यूमेंट्स लेकर कैंप में जाना है और योजनाओ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना है |




