maharashtra ration card online apply, महारास्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन, maharashtra ration card official website, maharashtra ration card beneficiary list, महारास्ट्र राशन कार्ड के बारे में हिंदी में, maharashtra ration card status check 2021,
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि महारास्ट्र राशन कार्ड के जरिये किन किन सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है इसलिए अगर आपके पास राशन कार्ड नही है तो आज हमारे द्वारा बताये गये तरीके कि मदद से ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों कि आवश्यकता पड़ेगी जो हम आपको इस आर्टिकल में बतायेगे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राशन कार्ड से बहुत सि
योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
Table of Contents
महारास्ट्र राशन कार्ड (Maharashtra Ration Card
Ration Card हर व्यक्ति के जीवन में दस्तावेजों में से महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके बिना बहुत से सरकारी कार्य या फिर बहुत सि योजनाओं का लाभ मिलने से व्यक्ति वंचित रह जाता है राशन कार्ड कि मदद से सरकारी राशन कि दूकान से बहुत कम मूल्य पर राशन सामग्री खरीदी जा सकती है मगर राज्य में अब भी बहुत से लोग है
जिनके पास ration card नही है ऐसे लोगों को हम आज बताएग कि राशन कार्ड के लिए घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है राशन कार्ड तीन प्रकार के बनाये जाते है व्यक्ति कि आर्थिक हालत के हिसाब से राशन कार्ड बनाये जाते है आज हम आपको तीनों राशन कार्डों कि जानकारी विस्तार से बतायेगे और अगर आपने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नही किया है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़कर ऑनलाइन आवेदन करने कि जानकारी प्राप्त कर सकते है
मुद्रा लोन योजना ऑनलाइन पंजीयन
Yojana | Maharashtra Ration Card |
Location | Maharashtra |
Yojana Type | All People Scheme |
Official Website |
महारास्ट्र राशन कार्ड उदेश्य:-
महारास्ट्र राशन कार्ड का मुख्य उदेश्य है कि राज्य के हर व्यक्ति को सस्ती दर पर राशन सामग्री मिल सके और सरकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति को Ration Card के तहत मिल सके राशन कार्ड के जरिये आप सरकारी राशन कि उचित मूल्य कि राशन सामग्री जैसे चावल,गेंहू,दाल,तेल घी आदि कम मूल्य पर मिल सके कुछ लोगों को राशन कार्डक के आवेदन के बारे में सही जानकारी का आभाव होता है
जिसके कारण उनको ration card के आवेदन में दिक्कत आती है या फिर लोग राशन कार्ड का आवेदन ऑफलाइन तरीके से करते है जिसके कारण उन्हें सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते है मगर अब एसा नही होगा किसी भी व्यक्ति को राशन कार्ड के आवेदन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे घर बैठे Online अआवेदन ration card के लिए कर सकते है
Ration Card को कितने भागों में बांटा गया है?
महारास्ट्र सरकार कि और से तों प्रकार के राशन कार्ड बनाये जाते है ये राशन कार्ड व्यक्ति कि आर्थिक स्तिथि के आधार पर तय किये जाते है तो आइये जानते है राशन कार्ड के प्रकार
- APL राशन कार्ड:- इस राशन कार्ड के लिए वही लोग आवेदन कर सकते है जिनके परवार कि आर्थिक स्तिथि काफी ठीक होती है जिनकी वार्षिक आमदनी 20000 से अधिक है उनके लिए महारास्ट्र सरकार कि और से APL राशन कार्ड जारी किया जाता है
- BPL राशनकार्ड:- ये राशन कार्ड उनके लिए जारी किया जाता है जिनके परिवार कि आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर होती है और जिनकी वार्षिक आमदनी 20000 से कम होती है
- AAY राशन कार्ड:- इस कार्ड का पूरा ना अन्त्योदय राशन कार्ड है ये उन लोगों के लिए जारी किया जाता है जिनके परिवार कि आर्थिक स्तिथि काफी कमजोर होती है जिस परवार में मुखिया अपने घर का पालन पोषण करने में असमर्थ होता है और वार्षिक आमदनी 10000 रूपये से भी कम होती है उनको महारास्ट्र सरकार कि और से AAY राशन कार्ड जारी करके दिया जाता है
एक देश एक राशन कार्ड योजना क्या है:-
One Nation One Ration Card को हि एक देश एक राशन कार्ड योजना हा जाता है इस योजना से उन लोगों को अधिक लाब होता है जो काम करने के लिए अपने राज्य से दुसर राज्य में जाते है होगा ये कि अब उन लोगों को दुसरे राज्य में सरकारी राशन सामग्री कि दूकान से उचित मूल्य पर राशन सामग्री मिल जायेगी पहले क्या होता था
कि यदि कोई राशन कार्ड धारक काम करने के लिए किसी दुसरे राज्य में जाते थे तो उनको राशन सामग्री केलिए बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था उनको बाजार से महंगे भाव पर राशन लेना पड़ता था मगर अब एसा नही है कोई भी राशन कार्ड धारक देश के किसी भी राज्य में जाकर कर सरकारी उचित मूल्य कि दूकान से सस्ती दर पर राशन ले सकता है
महारास्ट्र राशन कार्ड के आवेदन में काम आने वाले दस्तावेज:-
अगर आप भी महारास्ट्र राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है और जानन चाहते है कि आवेदन में कोन कोन से दस्तावेज लगते है तो आपको बता दे कि राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले दस्तावेज कुछ इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पास बुक
- परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
महारास्ट्र राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-
अगर आप महारास्ट्र राज्य से है और अभी तक आपके पास राशन कार्ड नही है तो आप आज हि हमारे द्वारा बताये गये तरीके कि मदद से राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैऑनलाइन आवेदन के लिए आप इन स्टेपों को फोलो करे
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा http://mahafood.gov.in/website/marathi/home.aspx
- इसके बाद आपके सामने एक मुख्य पेज खुलेगा
- अब आपको इस मुख्य पेज में डाउनलोड का ऑप्शन दिखा देगा जिस पर आपको क्लिक करना है क्लिक करते हि आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा
- इसके बाद आपको एक फॉर्म डाउनलोड करना है
- इस डाउनलोड फॉर्म में आपको कुछ जानकारी भरनी है और साथ में बताये गये दस्तावेजों कि कॉपी लगानी है
- इसके बाद आपको ये आवेदन फॉर्म खाद्य विभाग के कार्यालय में जमा करवा देना है और 20 दिन के अन्दर अन्दर आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा
1 thought on “महारास्ट्र राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन Maharashtra Ration Card Applicatio n Form”