maharashtra scholarship scheme | महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म | mukhyamantri scholarship yojana maharashtra | maharashtra scholarship helpline number | महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम का आवेदन कैसे करे | www.maharashtra scholarship.gov.in
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतायेगे कि महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है और ये योजना किन किन विधार्थियों के लिए शुरु कि गई है तथा इस योजना के आवेदन में कोन कोन से दस्तावेज लगते है क्योंकि बहुत से विधार्थी ऐसे भी है जिनको इस योजना में लगने वाले दस्तावेजों कि सही जानकारी का अभाव होता है जिनके कारण लाभ नही ले पाते है मगर आज आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़कर घर बैठे हि ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम के बारे में जानकारी:-
महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम का लाभ राज्य के उन गरीब विधार्थियों को दिया जा रहा है जिनकी आर्थिक हालत कमजोर है और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है मगर आर्थिक तंगी से मजबूर होकर अपनी पढाई को बची में हि छोड़ देते है राज्य में कुछ विधार्थी ऐसे भी है जिनके माता पिता रोजाना काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है
और अपने बच्चों को उच्च शिक्षा भी दिलाना चाहते है मगर घर कि आर्थिक स्तिथि इतनी कमजोर है कि घर का खर्चा भी चला पाना मुस्किल हो जाता है कुछ परिवारों के पास खुद कि जमीन तक भी नही है व्न्हे दूसरों के खेतों में काम करना पड़ता है ऐसे में अपने बच्चों को उच्च श्रेणी कि शिक्षा कहा से दिलाये ऐसे में महारास्ट्र सरकार ने इस छात्रवृति योजना कि सुरुआत कि है ताकि इन गरीब विधार्थियों को लाभ मिले और अपनी पढाई को निरंतर जारी रख सके सरकार ने इस योजना के आवेदन के लिए एक वेबसाइट जारी है
प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना
Yojana | Maharashtra Scholarship Scheme |
Location | Maharashtra |
Yojana Type | All Student Scheme |
Official Website | https://mahadbt.gov.in/ |
जिस पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है इस योजना के लिए कुछ पात्र्ताओं का भी ध्यान रखना होगा कभी कभी क्या होता है कि जब भी सरकार कि और से कोई योजना का सुभारम्भ होता है तो कुछ लोगों को इसके आवेदन कि सही प्रक्रिया के बारे में पता नही होता है और न पता होते हुए भी आवेदन कर देते है जिसके कारण आवेदन केंसिल कर दिया जाता है
Maharashtra Scholarship Scheme का मुख्य उदेश्य क्या है:-
महारास्ट्र सरकार का मुख्य उदेश्य है कि राज्य कि गरीब छात्रा जो गरीब है जिनके परिवार कि आर्थिक स्तिथि इतनी कमजोर हो कि उनके परिवार द्वारा उनको उच्च शिक्षा ग्रहण नही करवाई जा सकती हो उनको इस योजना से जोड़कर 10 हजार रूपये ताकि कि आर्थिक सहायता प्रदान कि जाती है
ताकि छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और राज्य में भई शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती मिले इस योजना का लाभ लेने किये सिर्फ छात्रा वो भी 5 वी और 10 वी पार कि हुई हि लाभ ले सकती है राज्य में कुछ छात्राओं के परीवार ऐसे भी है जो भूमि हिन् है
उनके पास खुद कि भूमि भी नही है उनको घर के खर्च के लिए किसी काम पर जाना पड़ता है उनके बच्चों को उच्च शिक्षा सरकार कि और से दिलाई जा रही है सरकार उनकी आर्थिक मदद छात्रवृति के रूप में कर रही है अगर आपने अभी तक इस योजना का लाभ लेनें के लिए आवेदन नही किया है तो जल्दी से इसका आवेदन कर दे ताकि योजना का पात्र बन जाए
योजना से होने वाले लाभ क्या क्या है?
Maharashtra Scholarship Scheme से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का लाभ छात्रा के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है
- कक्षा 8,10 कि छात्रा को हर महीने इस योजना के तहत 100 रूपये दिए जायेगे
- ये 100 रूपये वर्ष में 10 महीने तक दिए जाते है
- कक्षा 5 और 7 वी कि छात्रा को हर महीने 10 रूपये दिए जाते है ये लाभ 60 महीने तक निरंतर दिए जायेगे
- इस योजना का लाभ राज्य के गरीब और भूमिहीन परिवार कि छात्रा को दिया जाता है
- छात्रा अपनी पढाई को पूरा कर सकेगी
- उच्च शिक्षा के लिए परिवार को पैसे के लिए तंग नही होना पड़ेगा
महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम का लाभ लेने के लिए आवश्यक पात्रता:-
महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम का लाभ लेने के लिए जिन पात्रताओं कि जरूरत होती है उनमे से कुछ इस प्रकार है
- इस योजना का लाभ केवल राज्य कि छात्रा हि कर सकती है
- आवेदन करने वाली छात्रा महारास्ट्र राज्य कि निवाशी होनी चाहिए
- छात्रा के पिता कि कितनी आय है इसकी कोई तय सीमा नही है
- छात्रा 5 वी कक्षा से लेकर 10 वी तक कि कक्षा में अध्यनरत होनी चाहिए
- विधार्थी के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए
Sarkari Yojana List – सरकारी योजना लिस्ट
Maharashtra Scholarship Scheme के आवेदन के लिए दस्तावेज:-
Maharashtra Scholarship Scheme का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न प्रकार के दस्तावेजों कि जरूरत पड़ेगी
- छात्रा का आधार कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- जाती प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम का Online कैसे होगा?
महारास्ट्र छात्रवृति स्कीम का लाभ लेने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके कि मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो आइये जानते है ऑनलाइन आवेदन का तरीका
- सबसे पहले आपको इस योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद एक पेज ओपन होगा https://mahadbt.gov.in/
- इसके बाद आपको इस मुख्य पेज में New Registration पर क्लिक करना है जिसके बाद दूसरा पेज ओपन होगा
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना और ओके कर देना है
- फिर आपको आगे के पेज में मोबाइल नंबर डालने है जिसके बाद आपको Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP पासवर्ड आयेगा जो इस फॉर्म में डालना और ओके कर देना है
- इसके बाद आपको आगे के पेज में बताये गये दस्तावेजों को अपलोड करना है और Submit कर देना है
- इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म कम्प्लीट हो जाएगा
Jati ka certificate nahi rahega to scolarship nahi milegi aise kyu