आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना राजस्थान, Jan Aadhar Card Bima Yojana, Rajasthan Swasthya Bima Yojana Jan Aadhar Card,
महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना – राजस्थान सरकार द्वारा शुरू आयुष्मान भारत महत्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ कैसे मिलता है क्या है योजना आदि जानकारी जिसमे राजस्थान आयुष्मान भारत महत्मा गाँधी स्वास्थ्य कि सूचि आवेदन फॉर्म दस्तावेज पात्रता लाभ सामिल है

Table of Contents
राजस्थान आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना क्या है
महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजान राजस्थान सरकार की नई योजना है जो भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना व प्रधानमन्त्री आयुष्मान योजना को जोड़कर बनाया गया है आपको बता दे की भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना जिसमे 3 लाख का बिमा कवर यानी फ्री ईलाज किया जाता था उस योजना को बंद करके और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना को मर्च करके आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बिमा योजना शुरू की गई ओर इस योजना को 1 सितम्बर 2019 से लागु किया गया है
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख तक का बिमा कवर यानी फ्री इलाज का लाभ मिलता है भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना में सिर्फ उन्हें परिवारों को लाभ मिलता था जो खाद्य सुरक्षा में शामिल थे पर महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना (ABMGRSBY) में उन परिवारों को भी लाभ दिया जायगा जो खाद्य सुरक्षा से बाहर है जिन परिवारों को सरकारी राशन (गेहू) नहीं मिलता वो परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते है आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ लेने के लिए पोस्ट को पढ़ते रहे
राजस्थान राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीयन
YOJANA | ABMGRSBY |
Location | Rajasthan |
Yojana Type | Bima Scheme |
Official Website | https://health.rajasthan.gov.in |
आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना कब से कब तक
राजस्थान महात्मा गाँधी स्वास्थ्य योजना को 1 सितम्बर 2019 से लागु कर दिया गया है आपको बता दे की राजस्थान की भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना 12 दिसम्बर 2019 तक लागु रहेगी जिन परिवारों को भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ मिलता आया है वो परिवार 12 दिसम्बर तक वही लाभ लेते रहेंगे और जो परिवार भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे किसी कारण वंस भामाशाह न होने कारण या खाद्य सुरक्षा में नाम न होने के कारण वो परिवार अब आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकते है
इसके लिए भामाशाह कार्ड बनवाना होगा और उस भामाशाह कार्ड में आयुष्मान भारत यानी केंद्र सरकार से मिलने वाली योजना आयुष्मान भारत में एक 23 संख्या के HHD कोड अपने भामाशाह में जोड़वाने होंगे जिससे खाद्य न होने वाले परिवार आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ ले पायंगे
आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना का लाभ कैसे ले
rajasthan mhatma gandhi swasthy bima yojana – महात्मा गाँधी स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने के लिए सबसे जरुरी आपके पास भामाशाह कार्ड होना चाहिए अगर आपके पास भामाशाह कार्ड नहीं है तो आप अपन भामाशाह कार्ड बनवा सकते है इसके लिए आप अपने नजदीकी ई – मित्र केंद्र पर जाय अगर आपका भामाशाह पहले से बना हुआ है और खाद्य सुरक्षा चालू है यानी गेहू मिलता है तो आपको 12 दिसम्बर तक कुछ नही करना है 12 डिम्बर 2019 तक भामशाह स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलता रहेगा
इसके अलावा जिन परिवारों को भामाशाह स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिलता उन्हें अपना भामाशाह कार्ड बनवाना होगा और आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले HHD Code अपने भामाशाह में जुड़वाने होंगे जिससे उन्हें भी लाभ मिलना शुरू हो जायगा आयुष्मान भारत से मिलने वाले HHD कोड कैसे देखे यहां क्लिक करे – आयुष्मान भारत योजना HHD Code
प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि राजस्थान
आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना लिस्ट कैसे देखे?
- सबसे पहले जन सूचना पोर्टल पर जाए – jansuchna Portel
- यहा आपको सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना है
- जिसके बाद ब्लाक
- और फिर ग्राम सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको आपके सामने योजना लाभार्थियों की सूचि आ जायगी
- इस सूचि में आप अपना नाम देख सकते है
- सूचि में नाम न होने पर आपको जन आधार बनवाना चाहिय
1 thought on “आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी स्वास्थ्य बिमा योजना राजस्थान”