Mahila Loan Yojana – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना महिला लोन योजना

महिला लोन योजना, Mahila Loan Yojana, PM महिला लोन योजना, महिला लोन योजना क्या है, Loan Scheme For Women, महिला लोन योजना का लाभ केसे ले, Mahila Loan Scheme,  प्रधानमंत्री महिला लोन योजना, Govt. Scheme In Ladies, महिला लोन योजना हेल्पलाइन नंबर, महिला पर्सनल लोन, महिला लोन स्कीम, महिला लोन के लिए अप्लाई केसे करे, महिला लोन लेने के दस्तावेज, महिला लोन केसे ले, Mahila Loan Yojana Information, Mahila Loan Yojana Apply Online, Mahila Loan Helpline Number

महिला लोन स्कीम – Mahila Loan Scheme

महिला लोन योजना – केंद्र सरकार देश कि सभी महिलाओ के लिए नई नई योनाओ को शुरु कर रही है इन सभी योजनाओ को शुरु कर के सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और महिलाओं को रोजगार प्रदान करना है कोई भी महिला या पुरुष हो अपना बिजनस या किसी भी कार्य को करने के लिए पेसो को जरूरत तो सभी को पड़ती है इसके लिए सरकार महिलाओं को नये उद्यमों के क्षेत्र में भागीदारी बनाना चाहती है चाहे ग्रामीण हो या शहरी हर जगह महिलाओं ने अपनी पहचान बना रही हैं

अभी हम आपको इस आर्टिकल में महिला लोन योजना से समन्धित सभी प्रकार कि जानकारी देगे जिससे आप इस pm महिला लोन योजना का लाभ आसानी से ले सकते है आपको अभी हम सरकार द्वरा महिलाओ के लिय लोन कि सभी योजनाओ कि जानकारी को देगे जिसके लिए आप इस लेख को लास्ट तक जरुर पढ़े|

Mahila Loan Yojana Online Apply Hilight

  • महिला लोन स्कीम – Mahila Loan Scheme
  • प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – PM Mahila Loan Yojana
  • महिला लोन की योजनाओ कि लिस्ट
  • देना शक्ति स्कीम – Dena Shakti Scheme
  • अन्नपूर्णा योजना – Mahila Loan Yojana
  • स्त्री शक्ति पैकेज – Stree Shakti package
  • सेंट कल्याणी योजना – Cent Kalyani Yojana
  • Mudra Yojana Scheme – मुद्रा योजना योजना
  • भारतीय महिला बैंक बिज़नेस लोन – Bharatiya Mahila Bank Business Loan
  • ओरएंट महिला विकास योजना – Orient Women Development Yojana
  • महिला उद्यम निधि योजना – Women Enterprise Fund Scheme

प्रधानमंत्री महिला लोन योजना – PM Mahila Loan Yojana

महिला लोन योजना – क्या आप भी अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन पैसों की कमी के चलते अपना काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं अगर ऐसा है तो अब केंद्र सरकार आपकी मदद के लिए आगे आई है. यानी अब आपके पैसों की कमी आसानी से पूरी हो जाएगी. पीएम महिला लोन योजना में अगर आप अपने घर की महिला के नाम से आवेदन करते हैं

तो आपको आसानी से लोन (PMMY) मिल जाएगा इस योजना से आप अपना खुद का बिजनस स्टार्ट कर सकते है इस योजना में 50 हजार रुपए से 10 लाख रुपए तक का लोन मिलता है. यानि 3 तरह के लोन दिए जाते हैं. शिशु, किशोर और तरुण Loan. शिशु लोन में 50,000 रुपए तक लोन मिलता है. जबकि किशोर लोन में 50 हजार से 5 लाख रुपए और तरुण लोन में 5 से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है

महिला लोन की योजनाओ कि लिस्ट

आपको निचे महिलाओ के लिए सरकार द्वारा शुरु कि गई 8 लोन योजनाओ कि सूचि दी गई है और साथ में आपको इन सभी योजनाओ कि जानकारी को भी विस्तार से दिया गया है

  • देना शक्ति स्कीम
  • अन्नपूर्णा योजना 2021
  • महिला उद्यमियों के लिए स्त्री शक्ति पैकेज
  • सेंट कल्याणी योजना
  • मुद्रा योजना योजना
  • भारतीय महिला बैंक बिज़नेस लोन
  • ओरएंट महिला विकास योजना
  • महिला उद्यम निधि स्कीम

देना शक्ति स्कीम – Dena Shakti Scheme

इस योजना के तहत थोक की दुकान या छोटे स्तर के बिजनेस के लिए आपको लोन दिया जाता हैं इस योजना का लाभ के रूप में लोग 20 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है इस योजना के लोन कि ब्याज दर 0.25 प्रतिशत की छूट भी आपको मिल सकती हैं जिनकी जानकारी आपको निचे दी गई है इस योजना के तहत कवर किए गए क्षेत्र इस योजना में केंद्रित क्षेत्र निम्नलिखित हैं

  • कृषि और संबद्ध गतिविधियाँ
  • लघु उद्यम (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष वित्त)
  • सूक्ष्म और लघु (विनिर्माण) उद्यम
  • सूक्ष्म और लघु (सेवा) उद्यम जिसमें छोटे सड़क और जल परिवहन ऑपरेटर, छोटे व्यवसाय पेशेवर और स्वयं कर्मचारी और अन्य सभी सेवा उद्यम शामिल हैं
  • खुदरा व्यापार, माइक्रो क्रेडिट, शिक्षा, आवास

देना बैंक ऋण विवरण – Dena Bank Loan Details महिला लोन योजना –

Type Loan Details
Interest Rate 0.25% below base rates for women entrepreneurs who are majority stakeholders in the company
Loan Amount for Agriculture Up to Rs. 20 Lakhs
Loan Amount for manufacturing, retail trader, or small enterprises (Direct and Indirect Finance) Up to Rs. 20 Lakhs
Loan Amount for Retail Trader and micro-credit. Up to Rs. 50,000 under micro credit schemes.
Loan Tenure Up to 7 years
Processing Fee 0.50% of the loan amount

अन्नपूर्णा योजना – Mahila Loan Yojana

Annapurna scheme – अन्नपूर्णा योजना के तहत फूड कैटरिंग का बिज़नेस करने वाली महिला उद्यमियों को केंद्र सरकार 50,000 रूपये तक का लोन देती हैं इन रूपयों से आप नये काम के हिसाब जरूरत का सामान खरीद सकते हो जैसे बर्तन, कटलरी, गैस कनेक्शन, फ्रिज, मिक्सर कम ग्रांइडर, बर्तन रखने का स्टैण्ड, टिफिन बॉक्स, मेज, वाटर फिल्टर आदि। इन सभी समानों से आप खाना बनाने का काम शुरू कर सकते हों अन्नपूर्णा योजना से लोन लेने से समन्धित जानकारी आपको निचे दी गई है

  1. लोन का पैसा मिलने के बाद आपको 36 किस्तों में यानि 3 साल यानि 36 महिनों के भीतर भरनी होती हैं
  2. इस योजना के लोन के लिए अप्लाई करने के लिए आपको एक गारंटर की जरूरत होती हैं
  3. साथ ही बिजनेस की जो भी संपत्ति है वह आपको बैंक के साथ गारंटी के तौर पर रखनी पड़ती हैं
  4. स्टेट बैंक ऑफ मैसूर और भारतीय महिला बैंक में आप अप्लाई कर सकते हों
  5. लोन पर ब्याज की दर मार्केट रेट और आपकी बैंक पर निर्भर करती हैं

स्त्री शक्ति पैकेज – Stree Shakti package

महिला लोन योजना – सरकार ने ने स्त्री शक्ति पैकेज स्कीम शुरू की है इस स्त्री श्कति योजना के माध्यम से महिलाएं अपना खुद का कारोबार जमा सकेंगी Stree Shakti Scheme के तहत सरकार महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, जिसके जरिए वह अपना खुद का काम काज शुरू कर सकेंगी सरकार इन महिलाओं को बैंक से 25 लाख रूपए तक का लोन दिलाएगी

सेंट कल्याणी योजना- Cent Kalyani Yojana

Cent Kalyani Yojana – इस योजना कि सुरुआत सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इण्डिया कि योजना है इस स्कीम के लिए आप नए और पुराने दोनों तरह के बिजनेस को कर सकते हों इस योजना में खेती, हैंडीक्राप्टस, फ़ूड प्रोसेसिंग, कपड़े बनाने का बिजनेस, ब्यूटी पार्लर खोलना, लाइब्रेरी, फोटोकॉपी मशीन, टेलरिंग आदि रोजगार करने वाली महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं साथ में महिलाये इस योजना का आवेदन ऑनलाइन कर सकते है

  • सेंट कल्याणी योजना के लोन के लिए आपको किसी भी तरह की सिक्यूरिटी या फिर किसी भी गारंटी की जरूरत नहीं होती है बस आपके व्यापार (Business) को चैक किया जाता है
  • आपको इस योजना के तहत महिलाओं को 1 करोड़ रूपये तक का लोन दिया जाता हैं
  • इस योजना के लोन पर ब्याज आपको मार्केट रेट के हिसाब से लगेगा
  • योजना का लोन चुकाने का समय 7 साल हैं जिससे पहले आपको योजना का लोन चुकाना है

Mudra Yojana Scheme – मुद्रा योजना योजना

महिला लोन योजना – इस योजना कि सुरुआत सरकार ने छोटे व्यवसाय को शरू करने के लिय कि है इस योजना कि शुरूआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने कि है मुद्रा योजना के तहत आप देश कि किसी भी बैंक शाखा से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है इस योजना के लिए आप जैसे खुद ब्यूटी पार्लर, टयूशन सेंटर या सिलाई का काम शुरू करने के लिए पैसे ले सकते हों

आपको इस योजना के तहत 50,0000 रुपयो का लोन मिलेगा आपको 10 लाख का लोन लेने के लिए किसी भी गारन्टर कि जरूरत होगी Pradhan Mantri Mudra loan Scheme: ब्याज दरें लोन अमाउंट और रीपेमेंट पीरियड आदि पर भी निर्भर करती है ब्याज दर बैंक के हिसाब से 12-18 फीसदी तक हो सकती है। हालांकि अमूमन 10 से 12 फीसदी का ब्याज वसूला जाता है
मुद्रा लोन के तीन प्रकार के है

  • शिशु लोन
  • किशोर लोन
  • तरूण लोन

भारतीय महिला बैंक बिज़नेस लोन – Bharatiya Mahila Bank Business Loan

महिला लोन योजना – भारतीय महिला बैंक (BMB) अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का एक हिस्सा है। BMB के बिज़नेस लोन पर लागू ब्याज दरें SBI और RBI के विवेकाधिकार पर निर्भर करती हैं BMB पूरे भारत में महिलाओं द्वारा स्वामित्व और मैनेज किए जाने वाले व्यवसायों को बढ़ाने के लिए बैंकिंग और फाइनेंशियल सेवाएं और विकास के अवसर प्रदान करता है यह योजना के तहत पब्लिक बैंकिंग कंपनी, महिला उद्यमियों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन देती हैं

  • यह स्कीम में आपको 20 करोड़ तक का लोन ले सकते हों
  • इस योजना में भी आपको ब्याज दरों पर छूट दी जाती हैं
  • लोन चुकाने का समय 7 साल तक हो सकता हैं
  • इस योजना अलग-अलग प्लान शामिल हैं

ओरएंट महिला विकास योजना – Orient Women Development Yojana

ओरिएंट महिला विकास योजना स्कीम – ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की इस स्कीम के तहत उन महिलाओं को लोन मिलता है जो कि बिज़नेस में 51% शेयर की मालकिन हैं 10 लाख रुपये से 25 लाख रुपये तक के लोन के लिए आपको किसी सिक्यूरिटी की ज़रूरत नहीं है लोन चुकाने का समय 7 साल है। साथ ही, इसमें ब्याज दर में 2% तक की रियायत मिलती है

महिला उद्यम निधि योजना – Women Enterprise Fund Scheme

महिला उद्यम निधि योजना- महिला उद्यम निधि योजना का लाभ लेने के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इण्डिया से सम्पर्क कर सकते हो यह योजना उन महिलाओं के लिए जो अपना खुद का छोटा-मोटा काम शुरू करना चाहती हैं 

  • महिला उद्यम निधि योजना के तहट आपको दस लाख रूपये तक लोन मिल सकता हैं
  • महिला उद्यम निधि योजना के लोन चुकाने का समय 10 साल है जिससे पहले योजना का लोन चुकाना है
  • योजना के लोन कि ब्याज की दरें मार्केट रेट के हिसाब से तय की जायेगी

दोस्तों अगर आप को हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है और आप को इसी तरह कि जानकारी को वीडियो के माद्यम से देखना चाहते है तो आप हमारे YOUTUBE चेनल पर देख सकते है और पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूले धन्यवाद |

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

3 thoughts on “Mahila Loan Yojana – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना महिला लोन योजना”

Leave a Comment