मकान निर्माण योजना ऑनलाइन पंजीयन Makan Nirman Yojana Online Form

मकान निर्माण योजना ऑनलाइन पंजीयन, Makan Nirman Yojana Online, Makan Nirman Yojana Online Registration, मकान निर्माण योजना ऑनलाइन पंजीयन, Makan Nirman Yojana In Hindi, मकान निर्माण योजना के बारे में जानकारी,

मकान निर्माण योजना-आज हम आपको इस अबर्तिक्ल के माध्यम से बतायेगे कि मकान निर्माण योजना क्या है दरअसल इस योजान को राजस्थान राज्य में शुरु कि गया है जैसा कि आप आवास योजना के बारे में तो जानते हि है उसी योजना को मकान निर्माण योजना कहा जाता है मगर इस योजान में फर्क सिर्फ इतना है कि यदि आपके नाम से कोई आवास आया है और आप यदि इसे अपने खेत में बनवाना चाहते है तो आप आसानी से अपने खेत में PM आवास योजना के द्वारा मिले वाले मकान को बनवा सकते है

पहले क्या होता था कि अगर किसी लाभार्थी के नाम से कोई सरकारी मकान आया है और यदि वह इसे अपने गाँव में न बनवाकर खेत में बनवाना चाहता था तो वह एसा नही कर पाता था मगर अब एसा नही होगा आप इस योजना के जिए इसका लाभ उठा सकते है तो आइये जानते है इस मकान निर्माण योजना आवेदन,दस्तावेज,पात्रता और इस योजना से होने वाले लाभों के बारे में

Makan Nirman Yojana – मकान निर्माण योजना

PM आवसा योजना में मकान निर्माण योजना दोनों एक हि योजना है मगर इस योजना इस योजान में अब कुछ बदलाव कर दिया गया है जिसका लाभ राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी ले सकते है पहले क्या था कि PM आवास योजना में यदि किसी लाभार्थिक के नाम से कोई मकान आता था तो उसको गाँव में हि बनवाना पड़ता था और लाभार्थिक कि इन्छा होती थी कि वह इस मकान को अपने खेत में बनवाये मगर एसा नही हो पाता था और मजबूरन लाभार्थी को मकान अपने गाँव में हि बनवाना पड़ता है राजस्थान राज्य में बहुत से ऐसे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग है जो लगभग कृषि करते है

सरकारी योजना – Sarkari Yojana List

और हमेशा खेतों में हि रहते है मगर उनके पास खेतों में रहने के लिए कोई मकान नही है उन्हें कच्चे झोंपड़ों में रहना पड़ता है घर कि आर्थिक हालत इतनी मजबूत नही है कि वो लोग अपने लिए खुद का मकान खेतों में बनवा सकते है क्योंकि कम वर्षा होने के कारण फसलों को उत्पादन अधिक नही हो पाता है

जिसके चलते पक्का मकान नही बनवा पाते है राज्य में जैसे अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,अन्य पिछड़ा वर्ग,BPL वर्ग या फिर जॉब कार्ड धारक इस योजान में शामिल किये जाते है मगर अब एसा नही होगा क्योंकि राजस्थान राज्य कि सरकार ने अपने ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस PM आवास योजना के जरिये आने वाले मकान को अन अपने खेतों में बनवाने के लिए हि योजना शुरु कर दी है

Yojana Makan Nirman Yojana
Location Rajasthan
Yojana Type All People
Official Website Sarkari Yojana
Update 2022

अब यदि किसी भी गरीब वर्ग के लाभार्थी के नाम से कोई मकान आता है तो वह इसे अपने खेत में भी बनवा सकता है इसके लिए उसे अपने खेत के कागजात देने होते है यदि किसी ने नाम से कोई मकान आता है तो उसको अपने जिस खेत में मकान बनवाना है उसकी जमाबंदी देनी होगी जिसके बाद वह मकान निर्माण योजना के जरिये मिलने वाले मकान को अपने खेत में बनवा सकता है यदि आप भी इस आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

आवास योजना के जरिये मिलने वाली सहायता राशि:-

Makan Nirman Yojana के जरिये राज्य में गरीब वर्ग के लोगों को खेतों में मकान निर्माण के लिए 1.30 लाख रूपये तक कि सहायता राशि दी जाती है ताकि गरीब वर्ग का व्यक्ति अपने खेत में आसानी से मकान निर्माण करवा सके

मकान निर्माण योजना का मूल उदेश्य क्या है?

मकान निर्माण योजना का मुख्य उदेश्य है कि राज्य में रहने वाले गरीब वर्ग के लोग जिनकी वार्षिक आय इतनी कम कि वो लोग अपने खुद के लिए मकान नही बनवा पाते है और बहुत से लोग राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले है जो हमेशां खेतों में रहते है ऐसे मगर उनके पास कोई मकान नही होने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और कुछ लोग ऐसे भी है जो ग्रामीण क्षेत्र में रहते है और उनके नाम से PM आवास योजना का मकान आ जाता है

मगर वो लोग उसे अपने खेत में नही बनवा पाते है ऐसे लोगों को अपने गाँव में हि मकान बनवाना पड़ता है मगर अब एसा नही होगा यदि किसी व्यक्ति के नाम से कोई मकान आता है और वह उसे अपने गाँव कि बजाय अपने खेत में बनवाना चाहता है तो आसानी से बनवा सकता है इसके लिए उसे उस जमीन कि जमाबंदी देनी होगी जो उसके नाम से है और उस पर आवास योजना का मकान बनवाना चाहता है इस योजान से लोगों कि आर्थिक स्तिथि में काफी हद तक सुधार होने वाला है

मकान निर्माण योजना से होने वाले लाभ:-

मकान निर्माण योजना से होने वाले लाभ निम्न प्रकार है

  • व्यक्ति अपने नाम से आये मकान को खेत में आसानी से बनवा सकता है
  • उसे अपने पैसे से खेत में मकान बनवाने कि जरूरत नही है
  • लोगों कि आर्थिक स्तिथि में सुधार आयेगा
  • इस योजना का अलाभ राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी को दिया जाएगा
  • जिसकी वार्षिक आय बहुत कम है वह इस योजना का लाभ ले सकता है

मकान निर्माण योजना के पंजीयन के लिए दस्तावेज:-

मकान निर्माण योजना में ऑनलाइन पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • खेत कि जमाबंदी
  • खेत का नक्सा
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र

मकान निर्माण योजना में आवेदन कि विधि:-

अगर आप भी इस मकान निर्माण योजना में ऑनलाइन पंजीयन करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी ई-मित्र कि दूकान पर जाना होगा साथ में आपको बताये गये दस्तावेजों को ले जाना है वहा जाकर आप इस योजना में ऑनलाइन पंजीयन आसानी से कर सकते है और यदि आप इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑफलाइन पंजीयन करना चाहते है तो आप अपने ग्राम पंचायत के कार्यलय में जाकर भी आवेदन फॉर्म भरकर साथ में बताये गये दस्तावेजों को सलंग्न करके इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते है

Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

4 thoughts on “मकान निर्माण योजना ऑनलाइन पंजीयन Makan Nirman Yojana Online Form”

  1. Piriye prdhn mantari ji mere Ghar ki Chet kacchi hai 2013 me mera makan for Gaya tha aur 2013 me pass bhi ho geya that lekin abhi teak Aya nahi

  2. Piriye pradhan mantari ji maine 2018 main makaan ke liya form jama kiya thaa taken aab tak us yojana ka kuch be nhi hua hai pradhan mantri ke narendra modi je kuch kariya shaab je

Leave a Comment