प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम || Prime Minister Fellowship Scheme Form

प्रधानमंत्री द्वारा 2018 में Prime Minister Fellowship Scheme शुरू की गई जिसमे होनहार विद्यार्थियों के जीवन को उज्ज्वल करने के उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया है जिसमे आईआईटी एवं आईआईएससी में पीएचडी करने का अवसर मिलता है इन्छुक लाभार्थी www.primeministerfellowshipscheme.in पोर्टल पर जाकर फेलोशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते है Pm Fellowship Yojana कि अधिक जानकारी व आवेदन फॉर्म लिस्ट पात्रता आदि यहा देखे

All Data Prime Minister Fellowship Scheme

Yojana Detail
योजना का नाम प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम
विभाग शिक्षा विभाग
उदेश्य अंतगर्त वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के जीवन को उज्ज्वल करेगी। प्रौद्योगिकी और विज्ञान के क्षेत्र के लिए अनुसंधान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को लाभ दिया जाएगा
1000 बीटेक छात्र,आईआईएससी और आईईआईटी में पीएचडी करने का अवसर
जो छात्र IIT या NIT आदि से पिछले 5 सालो में कम से कम 8.0 CGPA के साथ इंटीग्रेटेड या बीटेक Msc या MTech पूरा कर चुके हैं या अपने अंतिम साल में हैं, उन्हें IIT या IIS में पीएचडी कार्यक्रम में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। 
योजना कब शरू हुई 2018 में
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी द्वारा
योजना का लाभ विद्यार्थी को हर महीने 7000 रूपये की फेलोशिप
तीसरे साल में फेलोशिप की राशि 75000 होगी और चौथे साल 80000 राशि हो जाएगी
5 वर्ष की हर फैलो को 200000 रूपये की रिसर्च राशि
पात्रता   अच्छी शिक्षा पासिंग मार्क्स के साथ पूरी हुई होनी चाहिए
पहले से एमटेक प्रोग्राम में 5 वर्ष में नामांकित होना या m-tech प्रोग्राम को पूरा किया होना 
यूजी पीजी एग्जाम के डिग्री कोर्स के तहत शिक्षा प्राप्त कर चुका या पढ़ रहा कोई भी
दस्तावेज पासपोर्ट साइज़ फोटो
अंतिम पूर्ण सेमेस्टर तक प्रतिलेख / प्रतिलिपि / मार्कशीट की प्रतिलिपि पीडीएफ
सार पीडीएफ (1000 शब्द)
प्रासंगिक पाठ्यचर्या Vitae (CV) की पीडीएफ
एसबीआई कलेक्ट ई-रसीद का पीडीएफ
आवेदन फीस  1000 रुपये का भुगतान शुल्क 
आवेदन शुरू 2018 से
आवेदन कि लास्ट तारीख लागु नहीं
ऑफलाइन आवेदन उपलब्ध है
ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध
योजना लाभार्थी सूचि उपलब्ध नहीं
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ उपलब्ध है
Notification Check Now
Official Website http://www.primeministerfellowshipscheme.in/
Apply guideline Check Now
Helpline No. Tele: 0124-4592960
Contact Email: [email protected]

Prime Minister Fellowship Yojana Online Apply Process

  1. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फैलोशिप रिसर्च प्रोग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  2. User Login पर क्लिक करना है
  3. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करे इसके लिए Register Now पर क्लिक करे
  • यहा अपनी जानकारी भरे और Submit or Register पर क्लिक करे
  • इसके बाद लॉग इन कर योजना के लिए फॉर्म भर सकते है
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा
  • इसके अलावा आप गाइडलाइन पढ़े सकते है इसके लिए आपको ऊपर लिंक मिलेगा
  • Prime Minister Fellowship Yojana Online Apply Process PDF के लिए ऊपर टेबल में जाए
Telegram Icon
Join Our Telegram Group
Telegram Icon
Join Our Telegram Group

Leave a Comment