Mirror Mobile Screen on PC with USB Cable, मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप कंप्यूटर में कैसे देखे, Share Mobile Screen on PC, मोबाइल स्क्रीन को लैपटॉप कंप्यूटर में कैसे देखे, display mobile screen on pc, mobile screen on pc monitor, Android Phone on Your PC via Screen Mirroring, Tech Info,

Mobile Screen on PC with USB Cable
अगर आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को अपने PC या लैपटॉप में देखना चाहते हैं और उसे कंट्रोल करना चाहते हैं तो किस तरह से कर सकते हैं आज किस आर्टिकल में मोबाइल की स्क्रीन PC या लैपटॉप में रिकॉर्ड करना मोबाइल की स्क्रीन पीसी में देखना मोबाइल के गेम को PC द्वारा लाइव स्ट्रीम करना यानी आप अपने मोबाइल में गेम खेल रहे हो वही गेम आपके PC या लैपटॉप में दिखाई देगा जो आप अपने मोबाइल में देख पा रहे हो वही चीज आपको PC में दिखाई देगी यानी आप USB केबल के माध्यम से अपने मोबाइल की स्क्रीन कंप्यूटर में देख सकते हैं
तो चलिए जानते हैं किस तरह से अपनी मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर या लैपटॉप में देखा जा सकता है इसके लिए आपको क्या करना होगा आदि जानकारी जाने
मोबाइल की स्क्रीन को कंप्यूटर या लैपटॉप में देखने के लिए क्या करना होगा
जब आप एक स्क्रीन को दो जगह देखते हो तो उसे बोलते हैं स्क्रीन मिरर यानी आप अपने मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर लैपटॉप में मिरर कराना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग करनी होती है उसके बाद यहां बताई गई टिप्स से आप आसानी से यूएसबी केबल के माध्यम से बिना किसी इंटरनेट के अपने मोबाइल स्क्रीन को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में देख सकते हो इसके साथ ही आप माउस के जरिए अपने मोबाइल को कंट्रोल भी कर सकते हो
Screen Mirror के लिए करें यह दो काम
Android Phone on Your PC Screen इसके लिए आपको दो काम करने होंगे आपको अपने मोबाइल की सेटिंग करनी होगी उसके बाद आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में कुछ सेटिंग करनी होगी |
1 – Screen Mirror Setting Mobile Phone
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में जाइए और सेटिंग पर क्लिक करें इसके बाद आपका किस कंपनी का फोन है यह देखें और उसमें अबाउट या फिर अन्य ऑप्शन में जाकर आपको डेवलपर ऑप्शन को ओपन करना है जब आपके मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन ओपन हो जाता है उसके बाद आप यूएसबी डबिंग को ऑन करें इसके बाद आपको अपने मोबाइल में कुछ नहीं करना बस आपको अपने मोबाइल को अपने PC या लैपटॉप से USB के माध्कयम से कनेक्नेट लेना है
2- PC & Laptop Setting Screen Mirror
दूसरी सेटिंग आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में करनी है इसके लिए आपको एक Mirror सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है Mirror सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का लिंक आपको यहां मिल जाएगा Download Mirror Screen Software यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद आपको इसे एक्सट्रैक्ट कर लेना है यह आपकी RAR फाइल में डाउनलोड होगा अब आपके सामने नीरज नाम का एक फोल्डर बन जाएगा फोल्डर को सबसे पहले आपको ओपन करना है और उसमें आपको कई सारी फाइलें दिखाई देगी
एसे करे मोबाइल स्क्रीन को PC व लैपटॉप में कनेक्ट
- सबसे पहले अपने अपने मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन ऑन किया
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल में यूएसबी डबिंग को ऑन करना है
- फिर आपको अपने मोबाइल को यूएसबी के माध्यम से कंप्यूटर से कनेक्ट करना है
- यहां आपको ध्यान रखने वाली बात है कि आपको मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन को ऑन रखना है और यूएसबी डबिंग को ऑन रखना है
- अब आपको अपने पीसी या लैपटॉप में मिरर स्क्रीन वाला सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है
- सॉफ्टवेयर रार फाइल में डाउनलोड होगा जिसे आपको एक्सट्रैक्ट करके फोल्डर बना लेना है
- फोल्डर को ओपन करना है जिसमें आपको बहुत सी फाइल है नजर आएगी
- इसमें आपको सिर्फ एक फाइल जिसका नाम है scrcpy.exe पर डब्बल क्लिक करना है

- इसके बाद आपके मोबाइल में एक Allow का ऑप्शन आ जायगा |
- मोबाइल में Allow करने के बाद आपके सामने अपने आप आपके मोबाइल कि ओपन हो जायगी
- जिसके बाद आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को अपने लैपटॉप या पक में आसानी से देख सकते है
- आप मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर में माउस से कण्ट्रोल भी कर सकते है
Video Mobile Screen on PC
आप इसके लिए विडियो देख कर भी यह प्रकिरिया आसानी से कर सकते है विडियो देखे वीडियो देखें लिंक पर क्लिक करके आप वीडियो देख कर भी मेरा सॉफ्टवेयर वह अपने मोबाइल की सेटिंग कर सकते हैं वीडियो देखकर आप आसानी से अपने मोबाइल की स्क्रीन को कंप्यूटर या लैपटॉप में देख सकते हैं या शेयर कर सकते हैं वीडियो में बताई गई जानकारी आपको बेहतर समझ आ सकते हैं
- एक्सिस बैंक से लोन केसे ले – Axis Bank Loan Apply Online
- केनरा बैंक से लोन कैसे ले Canara Bank Loan Online Apply
- यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया लोन अप्लाई – Union Bank Of India Loan Online Apply
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र लोन ऑनलाइन अप्लाई – Bank Of Maharashtra Loan Apply Online
- यूको बैंक से लोन केसे ले UCO Bank Loan Online Apply