मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन, मध्य प्रदेश में बिजली कनेक्शन, Mp Bijli Connection Online, Mp New Bijli Connection, Mp bijli bill New Connection Form, Bijli Connection Form Mp, Bijli Connection Kaise le Mp, New Bijli Connection Online Mp, Mpeb New Connection Charges, मध्यप्रदेश बिजली कनेक्शन,

अगर आप मध्यप्रदेश राज्य से है और आप बिजली कनेक्शन लेने का सोच रहे है तो इसके लिए क्या करना होगा सरकार ने कोनसा नियम बदल दिया है इन सब कि जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें
मध्य प्रदेश:- मध्य प्रदेश बिजली कनेक्शन
अगर आप MP state से है तो आपके लिए ये जानना अति आवश्यक है कि
मध्यप्रदेश विधुत वितरण कम्पनी ने भोपाल ,ग्वालियर,तथा चम्बल सम्भाग के
सभी 16 जिलो में ये नियम लागू कर दिया है कि अब बिजली उपभोगता चैक से
बिजली बिल का भुगतान नही कर सकेगे और यदि कोई व्यक्ति नया बिजली
बिल कनेक्शन लेना चाहता है तो वह बिजली कनेक्शन का ऑफलाइन आवेदन करता है तो उसे स्वीकार नही किया जाएगा
बिजली कम्पनी के एप्प पर आवेदन करने
मध्यप्रदेश बिजली विभाग ने निर्देश दिया है कि अगर कोई नया बिजली
कनेक्शन लेना चाहता है तो वह ऑफलाइन आवेदन न करके बल्कि विभाग
द्वारा जारी किये गये एप्प कि मदद से आवेदन कर सकते है
portal.mpcz.in/UPAY
कब से ये नया नियम शुरु होगा
मध्यप्रदेश बिजली कनेक्शन के तहत नया कनेक्शन लेने वालो के लिए बता दे कि Madhya Pradesh के बिजली विभाग ने ऑनलाइन आवेदन सेवा 1 जून से शुरु कर दी है अगर आप भी bijli connection लेना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
बिजली बिल भुगतान इनके माध्यम से करे
जैसा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगो से अपील कि थी कि वो भारत को
डिजिटल इंडिया बनाने में उनकी मदद करे ऐसे में राज्य सरकार ने भी लोगो से
बिजली बिल भरने के लिए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग phone pay,upay app,atp mashin,या फिर अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर के बिजली बिल का भुगतान कर सकते है आपको ये भी बता दे कि आप बिजली बिल का भुगतान किसी CSC सेंटर से करते है तो आपसे कोई शुल्क नही लिया जायेगा
जॉन प्रभारी समन्धित
मध्यप्रदेश राज्य के बिजली विभाग के अनुसार यदि कोई नये बुजली कनेक्शन के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म लेकर विभाग कि ऑफिस में आता है तो जॉन प्रभारी उस व्यक्ति को ये जानकारी दे कि किस प्रकार ऑनलाइन mp new bijli connection
के लिए एप्प डाउनलोड करके नया आवेदन करना है इसकी उस व्यक्ति को ये जानकारी उपलब्द करवाना उस इलाके के जॉन प्रभारी कि जिमेदारी होगी सरकार का निर्देश है कि राज्य के लोगो को online बिजली कनेक्शन के आवेदन के लिए जागरुक करना है
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना : MP Swarojgar Online Form,सब्सिडी लाभ
- मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना : MP Ladli Laxmi Scheme,ऑनलाइन आवेदन,एप्लीकेशन फॉर्म
- किसान कल्याण योजना में ऐसे करें आवेदन : Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana,एप्लीकेशन स्टेटस ,लाभार्थी सूचि
- मध्यप्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट 2022 ऑनलाइन देखे Madhya Pradesh shrmik Card List
- मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे – MP Ration Card List 2023
शिवराज सिंह के अनुसार
मध्यप्रदेश राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा है कि को छोटे बिजली उपभोगता है उनको इस कोरोना संकट में बिजली बिल माफ़ी का लाभ दिया जाएगा और जो बड़े बिजली बिल उपभोगता है उनके लिए बिजली बिल में कुछ
रियायत देने के लिए सरकार विचार कर रही है और शिवराज सिंह ने कोरोना संकट पर भी बयान दिया कि इस समय कोरोना वायरस पर हम काबू पाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है अब धीरे धीरे कोरोना संक्रमण के मरीजो कि संख्या कम होती नजर आ रही है