educationa Portel All Govt Yojana

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना मध्यप्रदेश | MP Charan Paduka Yojana Registration form

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना Form, MP Charan Paduka Yojana 2023, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना, charan paduka Yojana Registration, Madhypradesh Charan Paduka Scheme Apply, चरण पादुका योजना के फायदे, चरण पादुका योजना में क्या लाभ मिलता है, चरण प[पादुका योजना में किसे लाभ मिलता है .


MP Charan Paduka Yojana 2023: हाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान द्वारा महिलाओ के लिए चरण पादुका योजना शुरू की गई है इस योजना में महिलाओ को कई तरह के लाभ प्रदान किए जायंगे जिसमे महिलाओ को साड़ी, जूते पानी की कुप्पी जैसे कई सामान मुहैया कराए जाएंगे जो महिलाए व पुरुष दू पत्ता बीनने वाले भाइयों और बहनों को मुख्यमंत्री द्वारा समानित किया जायगा अपनी कड़ी मेहनत के साथ काम करने वाले इमं लाभार्थियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा MP Charan Paduka Yojana को लागु कर दिया गया है 


मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना Form, MP Charan Paduka Yojana 2023, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना, charan paduka Yojana Registration, Madhypradesh Charan Paduka Scheme Apply, चरण पादुका योजना के फायदे, चरण पादुका योजना में क्या लाभ मिलता है, चरण प[पादुका योजना में किसे लाभ मिलता है .

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना में मिलेगा यह लाभ 

MP Charan Paduka Yojana :- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के दौरान सिंगरौली जिले के सरई में आयोजित आदिवासी एवं महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के हितग्राहियों को पानी की बोतलें, चरण पादुका और वस्त्र प्रदान किये। श्री चौहान ने बताया कि 15 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को कपड़े और पानी की बोतलें भी दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली जिले का तेजी से विकास हो रहा है। जिले के निवास स्थान में उपतहसील एवं महाविद्यालय खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि खुटार रजमिलान और माडा में क्रमश: सीएम राइज स्कूल खोले जायेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रिहंद सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना से 126 गांवों की 38 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।


चरण पादुका योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों को विभिन्न सामग्रियां प्रदान की जाएंगी। जिसमें भाइयों को जूते, पानी की बोतल आदि तथा बहनों को चप्पल व साड़ी आदि सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी. यह योजना पूरे राज्य में चलाई जायेगी. चरण पादुका योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से स्वीकार किए जा सकते हैं।


मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना क्या है? || What is Chief Minister Charan Paduka Scheme

MP चरण पादुका योजना मध्य प्रदेश राज्य में मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं तेंदूपत्ता संग्राहक भाई-बहनों के पैरों के लिए चप्पलें बनाई गई हैं, जिसे देखकर लोग काफी खुश हैं। बताना चाहेंगे कि चरण पादुका योजना सरकार द्वारा मुख्य रूप से तेंदूपत्ता का काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को साड़ी, जूते और पानी की बोतलें मुफ्त में वितरित की जाएंगी। सरकार की ओर से कहा गया है कि छाता खरीदने के लिए सरकार अलग से ₹200 देगी.

मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म

मध्यप्रदेश छात्रवृति योजना

Overivew MP Charan Paduka Yojana

योजना का नाम मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना
डिपार्टमेंट मध्यप्रदेश सरकार 
लाभ भाईयो के लिए जूते पानीकी कुप्पी बहनों के लिए छाता चप्पल साड़ी आदि
पात्रता तेंदू पत्ते बीनने वाले भाई और बहन 
योजना की घोषणा  जुलाई 2023
योजना शुरू की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अप्लाई स्टार्ट जुलाई ,अगस्त 
ऑफिसियल वेबसाइट https://newsonair.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 181

MP चरण पादुका योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • साल 2023 में जुलाई महीने में इस योजना की शुरुआत की गई है.
  • यह योजना मध्य प्रदेश राज्य में चलेगी और इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया है।
  • तेंदूपत्ता के कामकाज से जुड़े लोगों को योजना के मुख्य लाभार्थियों के रूप में शामिल किया जाएगा।
  • इस योजना के जरिए लोगों को तेंदू पत्ता तोड़ने में इस्तेमाल होने वाली आम चीजें बांटी जाएंगी.
  • योजना के माध्यम से जूते, चप्पल और पानी की बोतलें वितरित की जाएंगी और छाते भी वितरित किए जाएंगे।
  • यह योजना मध्य प्रदेश के सभी जिलों में लागू की जाएगी।
  • इस योजना को बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा, खासकर आदिवासी बहुल जिलों में।

    मध्य प्रदेश चरण पादुका योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री की लिस्ट

    • भाईयो के लिए
    • जूते
    • पानीकी कुप्पी 
    • बहनों के लिए
    • छाता
    • चप्पल
    • साड़ी आदि

    मध्यप्रदेश ग्रामीण आवास योजना लिस्ट कैसे देखे

    मध्यप्रदेश जीवन शक्ति योजना

      चरण पादुका योजना के तहत दी जाने वाली सामग्री की कीमत

      • भाइयों के लिए 
      • पानी की बोतल 285 रुपए
      • जूतों की जोड़ी 291 रूपए
      • बहनों के लिए 
      • छाता 200 रुपए
      • चप्पल की जोड़ी 195 रुपए
      • साड़ी 402 रुपए। 

        Eligibility for Madhya Pradesh Charan Paduka Scheme

        बताना चाहते हैं कि, इस योजना को खासतौर पर तेंदूपत्ता से संबंधित व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। इसलिए तेंदूपत्ता से संबंधित व्यवसाय करने वाले लोग इस योजना के लिए पात्र हैं। अन्य अगर कोई भी व्यक्ति योजना के लिए पात्र होगा, तो अधिक जानकारी प्राप्त होने पर जानकारियों को शामिल किया जाएगा।

      • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
      • तेंदूपता संग्राहक नागरिक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
      • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए|
      • लाडली बहना योजना मध्यप्रदेश कॉम्प विवरण कैसे देखे

        लाडली बहना योजना के लिए ऑनलाइन पंजीयन पाए प्रति माह 1000रु

        लाडली बहना योजना पेमेंट लिस्ट कैसे देखे

        Documents for Madhya Pradesh Charan Paduka Scheme || मध्यप्रदेश चरण पादुका योजना हेतु दस्तावेज

        • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
        • राशन कार्ड 
        • पहचान पत्र 
        • पैन कार्ड की फोटो कॉपी (आवश्यकता होने पर) फोन नंबर
        • ईमेल आईडी
        • पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
        • मूल निवास प्रमाण पत्र
        • अन्य दस्तावेज

          Charan Paduka Yojana Form, Official Website

          मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का notification आप https://newsonair.gov.in/ वेबसाइट पर देख सकते है  मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना यदि आप इस योजना के लाभार्थी हैं, और आपको इसमें आवेदन करना है तो आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना का फॉर्म भर सकते हैं। यह योजना हाल ही में लॉन्च की गई है, इसलिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट अभी लॉन्च नहीं की गई है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.


          Charan Paduka Yojana Registration - चरण पादुका योजना रजिस्ट्रेशन

          मध्यप्रदेश में हाल में MP Charan Paduka Yojana की घोषणा हुई है जल्द इस योजना के लिए फॉर्म शुरू होंगे ऑनलाइन जिसमे महिला व परुष ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके इस योजना का लाभ ले पायंगे इसके लिए जल्द Mp Goverment website शुरू कीजायगी जहा सम्मान और पुरुष्कार के साथ लाभ दिया जायगा 

          Charan Paduka Yojana Online Apply || चरण पादुका योजना ऑनलाइन अप्लाई

          MP Charan Paduka Yojana Registration form शुरू होते है आप इस तरह से इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पायंगे इसके लिए आप इन Step को देखे 


          FAQs MP Charan Paduka Yojana

          Q:- मध्य प्रदेश चरण पादुका योजना क्या है?

          Ans:- तेंदू पत्ते बीनने वाले लाभार्थियों के लिए शुरू की गई योजना जिसमे महिला व पुरुष को कई तरह की सामग्री उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई योजना है 

          Q : मध्य प्रदेश चरण पादुका योजना की शुरुआत किसने की?

          Ans : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने इस योजना की शुरुआत की है। जो 26 जुलाई 2023 को इसकी घोषणा की गई जिसमे तेंदू पत्ते बीनने वाले लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के लिए इसे शुरू किया गया 

          Q : मध्य प्रदेश चरण पादुका योजना किसके लिए शुरू की गई है?

          Ans : तेंदूपत्ता से संबंधित कामकाज करने वाले भाइयों और बहनों के लिए योजना चालू की गई है।

          Q : चरण पादुका योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

          Ans : तेंदूपत्ता का उत्पादन करने वाले लाभार्थियों को चरण पादुका योजना के लिए अप्लाई करना होगा जिसके बाद इस योजना का लाभ दिया जायगा 

          Q : मध्यप्रदेश चरण पादुका योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

          Ans : चरण पादुका योजना की जानकारी Notification https://newsonair.gov.in/ website पर जारी हुआ है इसके साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नया पोर्टल शुरू किया जायगा 

          Q:- चरण पादुका योजना हेल्पलाइन नंबर?

          Ans:- मध्यप्रदेश चरण पादुका योजना से सम्बन्धित हेल्पलाइन नंबर जारी होंगे तब तक के लिए आप 181 पर सम्पर्क कर सकते है 

          फ्री मोबाइल कैंप लिस्ट जारी

          सोलर पम्प डीडी कैसे बनाये

          मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म