All Govt Yojana

All Government Program Latest News Updates and more

All Government Program Latest News Updates and more. Sarkari Yojana (सरकारी योजना)

search icon

NOTICE

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड ऑनलाइन आवेदन – Majdur Card online Application 2023

Mp Majdur Card Kaise Banay, मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड योजना, Labour Card Mp Online Apply,  मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाए, Madhypradesh Mazdoor Card, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन, mp majdur card online apply, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड कैसे बनांये, Madhy Pradesh online Majdur Card Download, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड के बारे में, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड क्या है,


Mp Majdur Card Kaise Banay, मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड योजना, Labour Card Mp Online Apply, |मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाए, Madhypradesh Mazdoor Card, मध्यप्रदेश मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीयन, mp majdur card online apply,

Majdur Card online Application Form - मजदूर कार्ड ऑनलाइन आवेदन Form 

Madhypradesh Mazdoor Card – एमपी सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो के लिए मजदुर कार्ड योजना शुरू कि है इस योजना (स्कीम) में मजदूरो को बहुत लाभ प्राप्त होता है अगर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर है और आपके पास मजदुर कार्ड बना हुआ है या फिर आप अपना मजदुर कार्ड बनाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत महत्व पूर्ण है इस पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाए से लेकर योजनाओ का लाभ कैसे मिलता है आदि सम्पूर्ण जानकारी दी गई है

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड योजना - MP Majdur Card Scheme

majdur card क्या है मजदुर कार्ड के क्या फायदे होते है कोन मजदुर कार्ड बना सकता है व कैसे मजदुर कार्ड बना सकते है आदि सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहा पढ़े Mp Majdur Card Yojana मध्यप्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर अपना मजदुर कार्ड बनाकर योजना का लाभ ले सकते है मजदुर कार्ड में कई योजना सामिल है जिनका जिक्र यहा किया गय है

Madhypradesh Majdur Card Yojana का मुख्य उद्देश्य, योजना के लाभ, पात्रता , आवश्यक दस्तावेज व ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है व इस योजना में कोन से मजदुर सामिल होते है आदि सवाले के जबाब यहा पढ़े मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाए Mp Majdur Card Kaise Banay


Overview Majdur Card Madhypradesh 


नाम मजदुर कार्ड मध्यप्रदेश 
विभाग BOCW Department Madhypradesh
लाभ श्रम विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ का लाभ 
पात्रता राज्य के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर या जिन लोगो को मासिक आय 15000 रु तक या इससे कम है वो सभी लाभार्थी इसके लिए पात्र है 
आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड राशन कार्ड, बैंक खता, पासबुक , मोबाइल नंबर, 100 दिन कार्य करने का सपथ पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो , 
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों 
आवेदन कब करे कभी भी 
आवेदन फीस 120 रु 
ऑफिसियल वेबसाइट https://labour.mp.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर   0755-2552663
स्कीम लिस्ट https://labour.mp.gov.in/Public/Pages/Schemes/Scheme.aspx
Totle Benefitesमजूर कार्ड की कुल 18 सरकारी योजनाए है 

MP Labour Card (Majdur Card) के बारे में

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाए – राज्य के श्रम विभाग का मुख्य दायित्व विभिन्न अधिनियमों के माध्यम से श्रमिकों के शारीरिक एवं सामाजिक हितों का संरक्षण करना है। इसके आधार पर प्रदेश को एक सक्षम श्रम शक्ति प्राप्त होती है जो कि औद्योगिक विकास में अपना प्रभावी योगदान देती है। विभाग श्रमायुक्त संगठन के माध्यम से विभिन्न अधिनियमों का प्रवर्तन कर श्रमिकों की सेवाशर्तो का विनियमन करता है जिससे श्रमिकों के वेतन एवं कार्यदशाएं समुचित रहती हैं तथा औद्योगिक विवाद का निराकरण कर औद्योगिक शांति स्थापित करता है।

इसके साथ ही औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाता है जिससे श्रमिक आकस्मिक दुर्घटनाओं के शिकार न हो, एवं उन्हें समुचित कार्यदशा कार्य करने के लिये उपलब्ध हो सके। श्रम विभाग के अंतर्गत निम्नानुसार तीन विभागाध्यक्ष संगठन और पांच संविधिक मंडल कार्यरत हैं

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाए - how to make madhya pradesh labor card

  • विभागाध्यक्ष
  • श्रमायुक्त (संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, सहित)
  • संचालक, कर्मचारी राज्य बीमा सेवायें
  • पंजीयक, औद्योगिक न्यायालय
    उपर्युक्त तीनों विभागाध्यक्षों का मुख्यालय, इंदौर में है।
  • संविधिक मंडल
  • मध्य प्रदेश श्रम कल्याण मंडल, भोपाल
  • प्रदेश स्लेट एवं पेंसिल कर्मकार कल्याण मंडल, मंदसौर
  • मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, भोपाल
  • म.प्र.शहरी/ ग्रामीण असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल
  • प्रदेश के सभी जिलों में अब श्रम कार्यालय स्थापित हैं। दो जिलों (धार एवं भिण्ड) में दो-दो कार्यालय स्थापित हैं,
  • जिनमें एक-एक जिला मुख्यालय पर तथा दूसरा प्रमुख औद्योगिक केन्द्र (क्रमशः पीथमपुर एवं मालनपुर) पर स्थित है

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड योजनाए MP Labour Yojana List

MP के मजदूरो के लिए मजदुर कार्ड के साथ कोन कोन सी योजना सामिल है यहा लिस्ट देख सकते है मध्यप्रदेश के मजदूरो को 20 से 30 योजनाओ का लाभ मिलता है

अधिसुचना में वर्णित सेवाए में उल्लेखित “मोटर” के स्थान पर “भवन” पढा जावे ।Labour Commissioner, Government of Madhya Pradeshदेखे 
विवाह हेतु सहायता संशोधनMP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
सूचना प्रौद्यौगिकी योजना 2017 (दृष्टिपत्र 2017)Labour Commissioner, Government of Madhya Pradeshदेखे 
कौशल प्रशिक्षण विकासMP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
आरपीएल पायलट प्रोजेक्‍टMP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
व्यावसायिक (यूजी/पीजी) पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओ की कोचिंग हेतु अनुदान योजना—-देखे 
खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना 2014MP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना 2014MP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
निर्माण श्रमिक रैन बसेरा योजनाMP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
व्यावसायिक पाठ्यक्रमों हेतु अध्ययन अनुदान योजना—-देखे 
औजार/उपकरण खरीदी हेतु अनुदान योजनाMP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार नगरीय आवास योजना—-देखे 
मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार ग्रामीण आवास योजना—-देखे 
पेंशन योजना—-देखे 
राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरूस्कारMP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
निर्माण श्रमिक कौशल प्रशिक्षण योजना—-देखे 
दो पहिया वाहन क्रय योजना—-देखे 
सायकल क्रय योजनाMP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 
पंडित दीनदयाल उपाध्याय निर्माण पीठा श्रमिक आश्रय (शेड) योजना, 2013—-देखे 
चिकित्सा सहायता योजनाMP Building & Other Construction Workers Welfare Boardदेखे 

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाए - how to make madhya pradesh labor card

Title (In Hindi)RemarksView
सुपर 500 (कक्षा 10,कक्षा 12 ) योजना, 2013super 5000 class 10th and 12thदेखे 
विवाह सहायता योजना देखे 
मेधावी छात्र/ छात्रा प्रोत्सानहन योजना देखे 
शिक्षा प्रोत्साेहन योजना देखे 
मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता तथा स्थायी अपंगता अनुग्रह सहायतामृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता तथा स्थायी अपंगता अनुग्रह सहायतादेखे 
प्रसूति सहायताप्रसूति सहायतादेखे 
मध्यप्रदेश में बंधक श्रमिकों के पुनर्वास संबंधी योजनायेंBonded Labour Rehabilitation Schemes in Madhya Pradeshदेखे 
श्रम सम्बंधित सुधार – मध्य प्रदेश राज्य द्वारा की गई पहल देखे 
निर्माण श्रमिकों के लिये सामाजिक सुरक्षा योजनायेंSocial Security Schemes for Building and Other Construction Workersदेखे 
कर्मचारी राज्य बीमा सेवा निदेशालय के तहत अतिरिक्त सेवाएंMore Services under Directorate of Employee State Insurance Servicesदेखे 
कर्मचारी राज्य बीमा सेवा निदेशालय के तहत सेवाएंServices under Directorate of Employee State Insurance Servicesदेखे 
कर्मचारी राज्य बीमा सेवा निदेशालय के तहत सेवाएंServices under Directorate of Employee State Insurance Servicesदेखे 
मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएंSocial Security Schemes for M.P. Building & Other Construction Workers – MPBOCW Board Brouchureदेखे 
mritu sahayatabasic scheme for funeral assistance and ex grati paymentदेखे 

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड के लिए पात्रता कोन से  मजदुर होते है सामिल

  • 1- भवन निर्माण व सडक निर्माण के अकुशल कारीगर व मजदुर
  • 2- राजमिस्त्री
  • 3- राजमिस्त्री का हेल्पर
  • 4- बढई
  • 5- लोहार
  • 6- पेंटर
  • 7- इलेक्ट्रीशियन
  • 8- टाईल मिस्त्री
  • 9- सेंट्रिंग व लोहा बांधने का का काम करने वाले
  • 10 – गेट ग्रिल बेल्डिंग का कम करने वाले
  • 11- कंक्रीट मिश्रण कराने वाले
  • 12- सीमेंट गारा का मिश्रण करने वाले
  • 13- रोलर चालक
  • 14 – रोड पुल आदि बनाने वाले कारीगर व हेल्पर
  • 15- मंरेगा कार्य में बागवानी व वानिकी को छोड़कर काम करने वाले
  • इसके अलावा कई श्रेणी के मजदुर कारीगर majdur card योजना में सामिल होते है

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज - Documents required for Madhya Pradesh Majdur Card

  • 1- लाभार्थी का आधार कार्ड /पचानपत्र
  • 2- पासपोर्ट फोटो
  • 3- बैंक पास बुक
  • 4- जोबकार्ड (यदि लागु हो तो )
  • 5- राशन कार्ड
  • 6- आवेदन फॉर्म
  • 7- नियोजक (ठेकेदार) द्वारा 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र
  • 8- आयु प्रमाणपत्र
  • इन दस्तावेज के साथ लाभार्थी अपना मजदुर कार्ड बना सकता है इसके अलावा अन्य दस्तावेज अगर आवेदन के समय लागु हो तो 

युवा स्वाभिमान योजना पंजीयन फॉर्म

मध्यप्रदेश लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म

मध्यप्रदेश मजदुर कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म - Madhya Pradesh Majdur Card Online Application Form

अगर आप अपना मजदुर कार्ड बनाना चाहते है तो किस तरह बना सकते है यहा जाने अगर आप किसी कारखने में काम करते या सेल्फ दिहाड़ी से काम करते है आप मजदुर है और अपना मजदुर कार्ड बना सकते है अगर आपका job कार्ड बना है और आपने 100 दिन पुरे किए है तो भी आप अपना मजदुर कार्ड बना सकते है इसके लिए आपको ऑनलाइन भी आवेदन उपलब्ध है या आप अपने नजदीकी CSC सेंटर के माध्यम से भी मजदुर कार्ड बनवा सकते है मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल जारी किया है

श्रम सेवा पोर्टल मध्यप्रदेश जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है अगर आप एक आम नागरिक है आपके पास ऑनलाइन आवेदन कराने की सुविधा नहीं है तो आपको सलहा देंगे आप अपने किसी नजदीकी सर्विस सेण्टर के माध्यम से आवेदन करवाय

  • ऑनलाइन आवेदन में दोकोमेंट भी अपलोड करने होते है व मजदुर टाइप भी सेलेक्ट करना होता है आदि कई जानकारी जो आप सही से नहीं भर सकते अगर आप ऑनलाइन आवेदन कराने में सक्षम है तो सबसे पहले इन स्टेप को फॉलो करे
    • 1- श्रम सेवा पोर्टल मध्यप्रदेश पोर्टल पर जाए –  https://labour.mp.gov.in/
    • 2- यहा welfire मजदुर पंजीयन लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करे
    • 3- इसके बाद पंजीयन कर लाभार्थी मांगी गई जानकारी भरकर आवेदन कर करे
    • अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे

    Mp Majdur Card Helpline number

    • मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल आर-23 जोन -01, एम.पी नगर,  भोपाल
    • मध्यप्रदेश
    • Phone No. :  0755-2552663
    • Email :   [email protected]

    RECENT