MP Sikho Kamao Yojana || सीखो कमाओ योजना A-Z जानकारी पंजीयन, eky,
MP Sikho Kamao Yojana A-Z, सीखो कमाओ योजना A-Z जानकारी पंजीयन, eky, MP Sikho Kamao Yojana Registration Form, सीखो कमाओ योजना A-Z जानकारी, सीखो कमाओ योजना पंजीयन कैसे करे, सीखो कमाओ योजना ekyc कैसे करे, सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट,
अगर आप मध्यप्रदेश सीखो कमाओ योजनाओ का लाभ लेना चाहते है और sikho kamao yojana registration करना चाहता है तो तो आपको यहा सम्पूर्ण जानकारी A to Z जानकारी प्रदान की गई है जिसमे हमने आपको सबसे पहले बताया है sikho kamao yojana ekyc kaise kare , इसके बाद बताया गया है की sikho kamao Yojana email and mobile Number update कैसे कर, और लास्ट में बताया गाया है की आप सीखो कमाओ योजान के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है

Sikho Kamao Yojana A to Z information
madhypradesh sikho Kamao Yojana 2023 - मध्यप्रदश सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सिवराज सिंह चोहना द्वारा सीखो कमाओ योजना शुरू की गई है योजनाओ रोजगार के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें अछे रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य योजना शुरू की है MP Sikho Kamao Yojana में हर वर्ष 1लाख उमीदवारो को काम करने के तरीको के बारे में सिखाया जायगा उन्हें कई तरह प्रशिक्षण दिए जायंगे जिसके बाद कई योजनाओ को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जायंगे इसमें सरकार एक वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओ को हर महीने 8 हजार रूपए लेकर 10,000 रूपए का स्टाइपेंड प्रदान करेगी जो इस प्रकार होगा
मुख्यमंत्री सिखो कमाओ योजना में युवा प्रशिक्षण संस्थानों का पंजीयन दिनांक 07 जून 2023 से प्रारम्भ हो गया है, जो अभ्यर्थियों को कार्य करना सिखायेगा। इसके बाद आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। युवाओं का आवेदन 4 जुलाई 2023 से प्रारंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवाओं, स्थापना एवं मध्य प्रदेश के बीच अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) किया जायेगा तथा 01 अगस्त 2023 से युवाओं का प्रशिक्षण विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवा शुरू करेंगे। एक महीने के प्रशिक्षण के बाद यानी 1 सितंबर 2023 से राज्य सरकार द्वारा युवाओं को राशि (वजीफा) वितरित की जाएगी।
MP सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट - Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Course List Download
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में यूवाओ को निम्न प्रकार के कोर्स करवाए जायंगे जिनकी लिस्ट यहा दी गई है इन कौसे के प्रशिक्षण क लिए युवा ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है
- रिपेयरिंग
- इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स
- मैकेनिकल
- सिविल
- मैनेजमेंट
- मार्केटिंग क्षेत्र
- सेवा क्षेत्र
- होटल मैनेजमेंट
- टूरिज्म व ट्रेवल
- अस्पताल
- रेलवे
- आईटीआईटी
- बैंकिंग
- बीमा
- लेखा
- चार्टर्ड
- एकाउंटेंट
- वित्तीय सेवाओं
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
- फोरमैन फैब्रिकैशन
- कार्गो बुकिंग क्लर्क
- प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) प्रोग्रामर एंड ट्रबलशूटर इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीशियन (कंट्रोल वाल्व)
- इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन टेक्नीशियन इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन स्पेशलिस्ट
- केबलिंग टेक्नीशियन
- जूनियर डिजिटल फिल्म रेस्टोरेशन आर्टिस्ट
- कुरियर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव रिंग फ्रेम ऑपरेटर
- सुपरवाइज़र साइट ईएचएस
- स्टोर असिस्टेंट- कंस्ट्रक्शन
- रुरल मैसन
- रुरल मैसन – हेल्पर
- जूनियर स्टोर कीपर कंस्ट्रक्शन
- ईएचएस स्टीवर्ड
- ड्राफ्ट्सपर्सन सिविल वर्क्स
- असिस्टेंट रुरल मैसन
- असिस्टेंट फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
- असिस्टेंट फैस्ड इंस्टॉलर
- असिस्टेंट टेक्नीशियन प्रेस्ट्रेस
- फाल्स सीलिंग एंड ड्राईवॉल इंस्टॉलर
- फोरमैन-इलेक्ट्रिकल वर्क्स रिग्गर स्ट्रक्चरल इरेक्शन
- रिग्गर प्रीकास्ट इरेक्शन
- हेल्पर फैब्रिकेशन
- ग्राइन्डर-कंस्ट्रक्शन
- कंस्ट्रक्शन फिटर
- स्ट्रक्चरल स्टील एनडीटी टेस्टर हेल्पर – कंस्ट्रक्शन लेबोरेटरी एंड फील्ड टेक्निशियन
- खलासी (असिस्टेंट रिगर )
- हेल्पर कंस्ट्रक्शन पेंटर
- हेल्पर इलेक्ट्रीशियन
- असिस्टेंट स्कैफल्ड सिस्टम असिस्टेंट स्कैफल्ड कन्वेन्शनल
- असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन – 3
- फेब्रिकेटर
- शटरिंग कारपेंटर
- इन्फॉन्ट फिटर
- हेल्पर शटरिंग कारपेंटर
- असिस्टेंट मैसन
- चार्जहैंड शटरिंग कारपेंटर असिस्टेंट बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
- हेल्पर बार बेंडर एंड स्टील फिक्सर
- बैक ऑफिस असिस्टेंट वाटर एंड प्लंबिंग सेक्टर पीडब्ल्यूडी
- शटललेस लूम ऑपरेटर एयरजेट लूम
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का फॉर्म कैसे भरें
सुकन्या योजना का फॉर्म कैसे भरें सुकन्या योजना में मिलेगा 14 लाख
सीखो कमाओं योजना का लाभ कैसे मिलेगा - Benefites of Sikho Kamao Yojana
- 12 पास युवाओ को शासन द्वारा प्रति माह 8000 रु स्टाइपेंड प्रदान किया जायगा
- आईटीआई उत्तीर्ण को युवाओ को प्रति माह सरकार द्वारा 8500, रूपए का स्टाइपेण्ड प्रदान किया जायगा
- डिप्लोमा उत्तीर्ण को युवाओ को प्रति माह सरकार द्वारा 9000, रूपए का स्टाइपेण्ड प्रदान किया जायगा
- स्नातक उत्तीर्ण या उच्चशैक्षणिक योग्यता को युवाओ को हर महिना सरकार 10000 , रूपए का स्टाइपेण्ड प्रदान किया जायगा
सिखाओ कमाओ योजना ई केवाईसी कैसे करे, sikho kamao Yojana e KYC
- इस योजना में पंजीकरण के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
- 2. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय/उपलब्ध होना चाहिए।
- 3. आवेदक का आधार ई-केवाईसी समग्र पोर्टल पर किया जाना आवश्यक है। (यहां ई-केवाईसी यानी समग्र पोर्टल पर ओटीपी या बायोमेट्रिक के जरिए आधार डेटा का मिलान)
- 4. समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in) पर ई-केवाईसी कराने और समग्र आईडी चेक करने के लिए आइए सामान्यतः समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के बाद स्टेटस अपडेट करने में 24 घंटे का समय लगता है।
- 5. अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड से अपनी प्रोफाइल पर लॉगइन नहीं करना चाहिए। रिक्त स्थान भरें।
- 6. योजना के तहत पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा) होनी चाहिए। जानकारी दर्ज करें. इसके लिए संबंधित अंक सूची की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500KB, प्रकार: केवल पीडीएफ) तैयार रखा जाना चाहिए।
- 7. बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। वजीफा केवल आपके आधार खाते में प्राप्त होगा।
सीखो कमाओ योजना पंजीयन कैसे करे - how to online Apply sikho kamao Yojana
- अभ्यर्थी आवेदन लि कं पर क्लि क करेनीचेदर्शा ए हुए स्क्रीन पर आपको नि र्देश दि खाई देंगेसभी
- नि र्देशों एवंपात्रता की की शर्तो को ध्यान सेपढ़कर एवंयोजना के अनसु ार अपनी योग्यता सनिुनिश्चि त
- करनेके उपरांत दि ए गयेचेकबॉक्स पर क्लि क कर आगेबढेbutton पर क्लि क कर
- अपना सही समग्र आईडी दर्ज करेएवंcaptcha को वेरीफाई कर
- समग्र मेंरजि स्टर्ड मोबाइल नंपर आपको ओटीपी प्राप्त होगा (आपके मोबाइल नंपर whatsapp की
- सविुविधा हो तो आप whatsapp पर भी ओटीपी प्राप्त कर सकतेहै)
- - OTP भेजेपर क्लि क करे
- Click on verify and get details
- After the OTP is verified, your personal information (which is entered in Samagra) will be received.
- If your age is between 18-29 and your Aadhaar e-KYC is complete then you can register for
- will be eligible
- अपना whatsapp नंदर्ज करे (यदि आप समग्र मेंरजि स्टर्ड मोबाइल नंपर whatsapp उपयोग कर
- रहेहैतो आप दि खाए गयेचेकबॉक्स पर क्लि क कर सकतेहै| )
- अपना ईमेल आईडी दर्ज करेएवंदि ए गयेईमेल आईडी पर भेजेगयेओटीपी सेअपना ईमेल आईडी
- वेरीफाई करे
- 9. नीचेदि ए गयेघोषणाओ को ध्यान सेपढ़कर चेकबॉक्स पर क्लि क कर अपना आवेदन सबमि ट कर
- आवेदन सफलतापर्वूकर्व सबमि ट होनेके बाद आपको SMS एवंईमेल पर यजू र आईडी एवंपासवर्ड
- प्राप्त होगा (सामान्यतः आपका समग्र आईडी ही आपका यजू र आईडी है)
- यजू र आईडी एवंपासवर्ड के द्वारा आप अपनी प्रोफ़ाइल पर्णू र्णकर सकतेहैंजि समेआपको अपनी
- शक्षै णि क योग्यता दर्ज करनी होगी (कृपया अपनी न्यनू तम शक्षै णि क योग्यता
- (12th/ITI/Diploma) एवंकि सी एक शक्षै णि क योग्यता की अकं सचू ी जोड़)
- शक्षै णि क योग्यता जोड़े
- शक्षै णि क योग्यता जोड़नेके बाद आप दर्शा ए अनसु ार अपनी रूचि के कोर्स जोड़ सकतेहै(आप अपनी
- रूचि के कुल 30 कोर्स जोड़ सकतेहैजि नमेआप ट्रेनि गं करनेके इच्छुक है )
- - आपके द्वारा जोड़ेगयेकोर्स के आधार पर ही सस्ं था आपसेसपं र्क करेंगी एवंजोड़े
- गयेकोर्स के आधार पर आपको ट्रेनि गं प्रोग्राम के सझु ाव दि ए जायगें े
- रूचि के स्थान जोड़ेजहा आप ट्रेंनि ग करनेजानेके इच्छुक है, कार्य अनभु व एवंसर्टि फि केशन की
- जानकारी सेव कर
- आपके द्वारा दर्ज की गई समस्त जानकारी का प्रीव्यूदेखेएवंप्रोफाइल सेव करे
- आप अपना रि ज्यमू ेभी डाउनलोड कर सकते है |
FQA - Sikho Kamao Yojana
Q:- सीखो कमाओ योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Ans:- madhypradesh sikho kamao yojana registrtation process के लिए आप सबसे पहले https://mmsky.mp.gov.in/ पर जाए इसके बाद आपको अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है इसक बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी सही सही भरकर सबमिट करना है इसी तरह से आपका सीखो कमाओ योजना का रजिस्ट्रेशन हो जायगा
Q:- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पाठ्यक्रम सूची कैसे डाउनलोड करें?
Ans:- सबसे पहले लर्न अर्न पोर्टल की वेबसाइट mmsky.mp.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ट्रेनिंग कोर्सेज के लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पाठ्यक्रम सूची पीडीएफ फाइल में खुल जाएगी। यहां से आप डाउनलोड पर क्लिक करके मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Q:- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पाठ्यक्रम सूची कैसे देखें?
Ans:- सबसे पहले लर्न अर्न पोर्टल की वेबसाइट mmsky.mp.gov.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ट्रेनिंग कोर्सेज के लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पाठ्यक्रम सूची पीडीएफ फाइल में खुल जाएगी। आप मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पाठ्यक्रम सूची यहां से देख सकते हो।