मुद्रा लोन योजना कैसे ले, Mudra Loan Yojana Online Apply , मुद्रा लोन योजना योग्यता , मुद्रा लोन योजना डॉक्यूमेंट , प्रोसेस , लोन प्रोसेस लास्ट टाइम, मुद्रा लोन योजना लाभ , मुद्रा लोन योजन कैसे ले, मुद्रा लोन योजना आवेदन कैसे करे, मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक देती है, मुद्रा लोन ऑनलाइन कैसे करें, महिलाओं को मुद्रा लोन कैसे मिलेगा, मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है, How to take Mudra Loan Scheme, Mudra Loan Yojana Online Apply, interest is charged in Mudra loan,

अपडेट मुद्रा लोन योजना – Mudra Loan Yojana
Mudra Loan Yojana को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे अब मुद्रा लोन योजना में बैंको ने 15 लाख करोड़ रुपये जारी किए है ये राशी मुद्रा लोन के तहत वितरित कि जायगी 8 अप्रैल, 2015 को मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी. जो प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा शुरू कि गई योजना है इसमें तिन तरह के लोन दी जाते है जो कम ब्याज पर मिलते है हाल में वितीय विभाग द्वारा Twitte कर इसकी जानकारी दी गई है
मुद्रा लोन योजना में मिलता है 50,000 तक का बिना गारंटी लोन – इस
योजना के तहत छोटा व्यापार करने के लिए शिशु लोन दिया जाता है जो
लाभार्थी कजो कम ब्याज पर पर मिलता है इस योजना में ज्यादा से 10 लाख
तक का लोन लिया जा सकता है
2022 में मुद्रा लोन के लिय जो राशी सरकार द्वारा तय की गई थी उसे बढ़ा
दिया गया है जिसके बाद और मुद्रा लोन के अलावा भी सरकार रहड़ी वाले
पटरी वाले आदि छोटा उद्योग के लिए बिना गारंटी लोन की घोषणा कर चुकी है
Mudra Loan Yojana Important – मुद्रा लोन महत्वपूर्ण जानकारी
-
मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक देती है |
- सभी बैंक जो राष्ट्रिय कर्ट बैंक व सभी प्राइवेट बैंक भी मुद्रा लोन उपलब्ध
कराती है इसके लिए आपको बैंक में या आप ऑनलाइन आवेदन कर
सकते है
- सभी बैंक जो राष्ट्रिय कर्ट बैंक व सभी प्राइवेट बैंक भी मुद्रा लोन उपलब्ध
- मुद्रा लोन ऑनलाइन कैसे करें |
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे
पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in/
पर जाना है यहा आपको इस योजना का ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन मिलेगा आपको इस आवेदन फॉर्म को भरना है और अपनी बैंक में जमा करवाना होता है या फिर आप ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकते है
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे
-
महिलाओं को मुद्रा लोन कैसे मिलेगा |
- जिस तरह पुरुषो को मुद्रा लोन मिलता है उसी तरह महिलाओ को भी मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा इसके लिए आप यहा दी गए अप्लाई प्रोसेस को देखे
-
मुद्रा लोन में कितना ब्याज लगता है|
- ब्याज कि राशी मुद्रा लोन कि राशी व चुकता टाइम पर निर्भर करती है आम तोर पर इस योजना से लिया गया लोन पर 8 से 12 फीसदी ब्याज लिया जाता है
-
प्रधानमंत्री लोन योजना क्या है
- मुद्रा लोन योजना को ही प्रधानमंत्री ऋण योजना या प्रधानमंत्री लोन योजना के नाम से जाना जाता है
-
क्या मुद्रा लोन पर सब्सिडी मिलती है |
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन पर किसी भी तरह कि कोई भी सब्सिडी नहीं जाती है क्यों कि यह एक बिजनेस लोन है जिसमे कम ब्याज व ब्याज में छुट दी जाती है
मुद्रा लोन योजना कैसे ले – PM Mudra Loan Yojana Apply
भारत सरकार द्वारा शुरू मुद्रा लोन योजना स्वय का व्यापार शुरू कर देश में छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई मुद्रा लोन योजना PMMY , मुद्रा लोन योजना में तीन तरह के लोन दिय जाते है जो 50 हजार से लेकर 10 लाख तक होता मुद्रा लोन अलग अलग तीन केटेगरी बनाई गई है PMMY शिशु लोन , PMMY किशोर लोन , PMMY तरुण लोन इन तीनो केटेगरी के हिसाब से मुद्रा लोन मिलता है
मुद्रा लोन 1- शिशु मुद्रा लोन – आर्थिक रूप से कमजोर कारोबारियों के लिए शिशु मुद्रा लोन योजना में 50 हजार तक का लोन दिया जाता है मुद्रा लोन योजना में पहली बार काम शुरू करने वाले लोगो को लोन दिया जाता है
2 – किशोर मुद्रा लोन योजना – किशोर मुद्रा लोन योजना में 50 हजार से 5 लाख तक का लोन दिया जाता है ये लोन उन लोगो के लिए है जो पहले से अपना खुद का व्यापार करते है और अपने व्यापार का विस्तार करना चाहते है किशो मुद्रा लोन ले सकते है
3 – तरुण मुद्रा लोन – तरुण मुद्रा लोन में 5 लाख से 10 लाख तक लोन दिया जाता है तरुण मुद्रा लोन बड़े क़रीबारियो के अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए दिया जाता है
मुद्रा लोन के लिए कोण कर सकता है आवेदन – Mudra loan
मुद्रा लोन में छोटे व्यापार के लिए लोन लेने के लिए प्रोपराइटरशिप फर्म पार्टनरशिप फर्म छोटी निर्माण इकाई सर्विस सेक्टर की इकाई दुकानदार फल-सब्जी विक्रेता ट्रक/कार चालक होटल मालिक रिपेयर शॉप मशीन ऑपरेटर छोटे उद्योग खाद्य प्रसंस्करण इकाई ग्रामीण एवं शहरी इलाके के अन्य उद्योग मुद्रा लोन योजना का लक्ष्य नॉन-कॉरपोरेट स्मॉल बिजनेस सेगमेंट को आसान लोन देना है. अगर आप शिशु मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ एक पेज का फॉर्म है. किशोर और तरुण मुद्रा लोन के लिए 3 पेज का आवेदन फॉर्म है.
मुद्रा लोन लेने के लिए अन्य योग्यता क्या हैं?
आवेदक की मासिक आय 17,000 रुपये से अधिक हो. अगर कोई उद्यम मुद्रा लोन ले रहा है तो उसका सालाना कारोबार 15 लाख रुपये हो. अगर कोई व्यक्ति कारोबार करने के लिए मुद्रा लोन ले रहा है तो उसने कम से कम दो साल तक जॉब किया हो. कारोबारी के लिए जरूरी है कि वह पिछले पांच साल से कारोबार कर रहा हो. निवास के लिए दिए गए प्रमाण पर मुद्रा लोन लेने वाला आवेदक एक साल से रह रहा हो. अगर निवास का पता इससे कम समय का है तो आवेदक का बैंक से कम से कम एक साल पुराना संबंध जरूर रहा हो.
मुद्रा योजना में लोन लेने के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) की जरूरत नहीं है. वेतन, आमदनी आदि से जुड़े सबूत के लिए हालांकि बैंक इसके विकल्प को भी साक्ष्य मान सकते हैं. आपके द्वारा बैंक को दिए गए दस्तावेज के आधार पर ही बैंक मुद्रा लोन की ब्याज दरें निर्धारित करते हैं.
mudra Loan Docoment – मुद्रा लोन के लिए कोन कोन से डॉक्यूमेंट की आवश्यता होती है
मुद्रा लोन लेने के लिए फॉर्म के साथ लगाये जाने वाले दस्तावेज
- दो फोटो पहचान का प्रमाण खुद की पहचान संबंधी दस्तावेज के रूप में आप इन दस्तावेजों में से किसी एक की फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं. कागजात की फोटो कॉपीपर आपको अपना हस्ताक्षर भी करना होगा. मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,
- पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि निवास संबंधी प्रमाण अपने पते के प्रमाण के रूप
- में आप इनमें से कोई एक कागजात की फोटोकॉपी जमा कर सकते हैं. टेलीफोन बिल,
- बिजली का बिल, संपत्ति कर रसीद, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट,
- बैंक पासबुक का तीन महीने का स्टेटमेंट आदि
आरक्षित वर्ग का सर्टिफिकेट
अगर आप अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आदि से आते हैं तो उसके प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी.
कारोबार का पहचान व पते का प्रमाण
अपने कारोबार से संबंधित लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य कोई दस्तावेज जमा करना होगा. यह इस बात का प्रमाण है कि आप उस बिजनेस के मालिक हैं.
कोटेशन: मशीनरी या सामान की आपूर्ति के लिए
अगर आप बिजनेस बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन ले रहे हैं तो इस कोटेशन में आप सामान या मशीनरी खरीदने की लागत आदि दिखा सकते हैं.
आपूर्ति करने वाले का नाम, मशीन या सामान का विवरण
कारोबार बढ़ाने में आपको मशीन या कच्चे माल आदि की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप सामान किससे खरीद रहे हैं और किस कीमत पर खरीद रहे हैं, इस बारे में भी बैंक को बताना पड़ेगा.
कृपया ध्यान रखें हम आपको ये सभी जानकारी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के फॉर्म में छपी चेकलिस्ट के हिसाब से दे रहे हैं. सामान्य स्थितियों में मुद्रा लोन के लिए आवेदन फॉर्म के साथ यही दस्तावेज जमा किए जाते हैं. कई बार लोन देने वाला बैंक या वित्तीय संस्थान उस इलाके या कारोबार की जरूरत के हिसाब से जरूरी दस्तावेजों की सूची में बदलाव कर सकता है. मुद्रा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी के लिए आप अपने पास की बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं.
- 1- business Loan Project कैसे बनाय यहां क्लिक करे – https://allgovtyojana.com/loan-project-mudra-loan-business-project-profile/
- 2 – मुद्रा लोन के लिए पूरी जानकारी डॉक्यूमेंट योग्यता आदि यहां क्लिक करे – https://allgovtyojana.com/mudra-loan-yojana-online-apply/
- 3- मुद्रा लोन ऑनलाइन आवेदन यहां क्लिक करे – https://www.mudra.org.in/
योजना से जुड़े हुये कुछ सवाल
1. पीएम मुद्रा लोन योजना क्या है ?
Ans. यह एक प्रधानमंत्री के द्वारा लोगो के लिए चलाई गयी योजना है इस योजना के तहत सरकार लोगो को लोन देती है इसमे तीन तरह के प्रॉडक्ट kishore ,shishu और tarun के तहत सरकार लोन देती है इस योजना का मुख्य उधेस्य उन लोगो को लोन देना है जो छोटे कारोबारी है और अपने कारोबार को आगे लाना चाहते है
2. पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत किन लोगो को लोन देने के लिए प्राथमिकता दी जाती है
Ans. इस योजना के तहत छोटे निर्माण की इकाइयो ,दुकानदार ,फल सब्जी विक्रेता ,कार और ट्रक चालक ,मशीन ओपरेटोर ,छोटे उधयोग ,ग्रामीण और शहरी इलाको मे अन्य उधयोग के लिए इस योजना के तहत अप्लाई कार सकते है इसमे अगर आप शिशु लोन से अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए 1 पेज का फॉर्म होता है अगर आप किशोर ये फिर तरुण लोन से अप्लाई करना चाहते है तो आपको इसके लिए 3 पेज का आवेदन फॉर्म मिलेगा
- PM Kisan Tractor Yojana : खुशखबरी ट्रैक्टर खरीदने पर सरकार दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी,जाने केसे मिलेगा लाभ
- PM Awas Yojana : खुशखबरी पीएम योजना के तहत पहले की तुलना में 3 गुना ज्यादा पैसा,जाने क्या है सरकार का नया प्लान
- PM Kusum Yojana : किसान योजना के तहत बिजली पैदा करके कमा सकते हैं लाखों रुपये,ऐसे करे आवेदन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना : PM Kaushal Vikas Yojana,ऑनलाइन आवेदन ,फॉर्म ,पात्रता
- PM Kisan Yojana : किसानो के लिए खुशखबरी 12 वी का ऐलान,इस तारीख को मिलेगे किसानो को पीएम किसान योजना के 2 हजार रूपये
Tiphook Tea estate
P.O ,_Amguri/Haluating
Pin – 785681
Dist_Sibasagar(Assam)