All Govt Yojana

All Government Program Latest News Updates and more
All Government Program Latest News Updates and more. Sarkari Yojana (सरकारी योजना)
search icon

NOTICE

balak balika protsahan yojana : बिहार मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना फॉर्म - 10000 रूपये की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना, Bihar mukhyamantri balak balika protsahan yojana application form, बिहार मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्ममुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023  – बिहार सरकार राज्य में प्रतेक वर्ग के लिए लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | सरकार ने अब राज्य के बालक बालिकाओ को लाभ प्रदान करने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है जिसका नाम है मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना है | इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी बालक या बालिका की वित्तीय मदद करती है | योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े


मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना, Bihar mukhyamantri balak balika protsahan yojana application form, बिहार मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म, मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023

Bihar Balak Balika Protsahan Yojana (मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना)

मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना कि सुरुआत बिहार राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार यादव जी कि और से कि गई है इस योजना के अंतर्गत उन बालक बालिकाओं को शामिल किया जाएगा जो 10 वीं कक्षा में पर्थ या फिर द्वितीय स्थान से उतीर्ण होते है यदि कोई बालक या बालिका प्रथम स्थान से उतीर्ण होते है तो उनको 10 हजार रूपये कि राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी और यदि कोई बालिका,बालक दुसरे साथ से 10 वीं कक्षा में उतीर्ण होते है तो उनको 8 हजार रूपये कि प्रोत्साहन राशि प्रदान कि जायेगी ये धनराशी उनके बैंक खातों में भेजी जायेगी राज्य में अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,अन्य पिछड़ा वर्ग या फिर BPl परिवार के बच्चों को इस योजना में शामिल किया जाएगा

और इन गरीब वर्ग के बच्चों के परिवार कि वार्षिक आय 1.50 लाख रूपये से ज्यादा नही होनी चाहिए योजना का लाभ लेने वाले बालक और बालिका शादी सुदा नही होने चाहिए यदि बालक या फिर बालिका शादीशुदा है तो वो इस योजना का लाभ नही ले पायेगे इस योजना को राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को बढावा देने के लिए शुरु किया गया है और बच्चों कि पढाई में रिची बनी रहे इसी उदेश्य से लागू किया गया है इस योजना के जरिये मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लाभ के लिए बालक बालिकाओं को स्कुल में आवेदन करने कि जरूरत नही है वो ई कल्याण बिहार नाम से ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है


मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना के लाभ - Benefits of Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana

  • इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार राज्य के बालक और बालिका हि ले सकते है
  • राज्य में शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 10 वीं कक्षा उतीर्ण करने वाले बालक और बालिकाओं को इस योजना के तहत 10 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
  • योजना के जरिये मिलने वाली धनराशी प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है और ये राशि बच्चों के बैंक खातों में भेजी जाती है
  • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 10 हजार रूपये कि प्रोत्साहन राशि दी जाती है
  • 10 वीं कक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 8 हजार रूपये कि आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
  • राज्य में अनुसूचित जाती,जनजाति,अल्पसंख्यक,अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चों को इस योजना में शामिल किया जाता है
  • जिस बच्चे के परिवार कि वार्षी आय 1.50 लाख रूपये से अधिक नही है उनको इस योजना का लाबह दिया जाएगा
  • बालक और बालिकाए शादीशुदा नही होने चाहिए तभी योजना के जरिये मिलने वाली प्रित्साहं राशि मिल पाएगी
  • बचे घर बैठे हि इस योजना में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है

बिहार छात्रवृति योजना फॉर्म

बिहार सौर क्रांति सिंचाई योजना आवेदन फॉर्म

मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना बिहार

Overview balak balika protsahan yojana///////////////////////////////////////////////////

आर्टिकलमुख्यमंत्री बालक / बालिका  प्रोत्साहन योजना
संबंधित विभागई कल्याण विभाग बिहार
वर्ष2023
योजना शुरूबिहार राज्य सरकार के द्वारा
लाभार्थी10th परीक्षा पास किये हुए बालक एवं बालिका
उद्देश्यप्रतिभावान बालक एवं बालिका को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है।
प्रोत्साहन राशिप्रथम स्थान प्राप्त करने पर 10 हजार रूपए
द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर -8 हजार रूपए
आवेदनऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटedudbt.bih.nic.in

मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना के आवेदन फॉर्म के लिए मुख्य दस्तावेज - Main documents for application form of Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana

मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन में काम आने वाले मुख्य दस्तावेज निम्न प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • राशन कार्ड
  • 10 वीं पास कि अंकतालिका
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र (पिता का)
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना की पात्रता

    • आवेदक पूर्ण रूप से बेरोजगार होना चाहिए।
    • आवेदक बिहार राज्य का पूर्ण रुप से निवासी होना चाहिए।
    • राज्य के नियोजन लय में आवेदक निबंधित होना चाहिए।
    • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹1.5 लाख या उससे कम होनी चाहिए ।
    • आवेदक के 10th पास होनी चाहिए।
    • आवेदक के उपर कोई भी पुलिस केस नहीं होना चाहीए जिसमे वो 2 दिन के लिए जेल में रहा हो।
    • आवेदक वर्ष 2019 में 10th बोर्ड की परीक्षा में 1st या 2 nd विभाग से पास होने चाहिए तभी we students इसके लिए आवेदन दे सकतें है।
    • Form भरने वाले की age 18 से 35 के बीच होनी

    मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना में ऑनलाइन आवेदन कि विधि - Method of online application in Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana

    अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोलो करें इस योजना के लिए सबसे पहले आपको रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर कर सकते है जिसके बाद लॉग इन कर आवेदन करना होता है जो यहा देखे

    • सबसे पहले आपको इस मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना कि ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा http://edudbt.bih.nic.in/
    • इसके बाद आपके सामने इस योजना का मेन पृष्ठ ओपन हो जाएगा जो इस तरह का होगा
    • इस पेज में आपको Verify Name And Account Detail का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है
    • इसके बाद आपके सामने अलग पेज ओपन होगा
    • इसमें आपको जिला,ब्लोक,तहसील आदि का चयन करना है
    • आपको View के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद राज्य में जितने भी बच्चों ने 10 विन्न्कक्षा उतीर्ण कि है उनके नाम ओपन हो जायेगे आप भी अपना नाम चैक कर सकते है
    • इसके बाद आपको इसके ठीक निचे अप्लाई फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है
    • अब आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा
    • इस फॉर्म में आपसे पूछी गई जानकारी को सही सही भरना है
    • फिर आपको इसमें बताये गये दस्तावेजों को अपलोड करना है और सबमिट कर देना है जिसके बाद आपका इस योजना में आवेदन हो जायेगा

    आवेदन की स्थिति कैसे देखें -  application status

    ऑनलाइन किए गए आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करे यानी अगर आपने आवेदन कर दिया है जिसके बाद आप अपने आवेदन का कि स्थिति कैसे चेक करते है इसके लिए यहा दिए गए सभी स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना के आवेदन को चेक कर सकते है

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • जिसके बाद आपको View Application Status of Student [ Click here to View  ] पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो इस तरह का
  • इस्पगे पर आने के बाद आपको सबसे पहले सेलेक्ट करना है किस तरह आवेदन देखना है आधार नंबर से या फिर अकाउंट नंबर से
  • इसके बाद नंबर दर्ज करे और सर्च पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने आपके आवेदन का स्टेटस आ जायगा जिसमे आप देख सकते है
  • बालक बलिका प्रोत्साहन योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया

    • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
    • इसके बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा जो यहा देखे सकते है
    • यहा आपको List of Candidates Who have to Apply Online क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायगा
    • इस पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपना स्कूल या कॉलेज सेलेक्ट करना है
    • जिसके बाद आपको Student Name दर्ज करे जिसके बाद आप जैसे ही view पर क्लिक करते हो आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायगी जिसमे आप नाम देख सकते है

    मुख्यमंत्री बालक बलिका प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर - Chief Minister Balak Balika Protsahan Yojana Helpline Number

    1. Adarsh Abhishek – +91-8292825106

    2. Raj Kumar – +91-9534547098

    3. Kumar Indrajeet – +91-8986294256

    4. IP Phone (For NIC) – 23323 – 9534547098 -/8292825106

    बालक बलिका प्रोत्साहन योजना बिहार के बारे में जानकारी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को शेयर करे अन्य जानकारी के लिए आप कमेंट कर सकते है हम आपके लिए हर जानकरी अपडेट करेंगे

    श्रमिक पारिवारिक लाभ योजना बिहार

    बिहार कर्ज माफ़ी योजना लिस्ट में नाम कैसे देखे

    बिहार डीजल अनुदान योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे

    RECENT