राजस्थान पशुपालन विभाग कि नई योजना शुरू - मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना || 40000 रूपए प्रति गौवंश
Rajasthan Pashupalan Yojana, राजस्थान पशुपालन विभाग कि बैठक, पशुपालन विभाग कि नई योजना शुरू, राजस्थान में शुरू होगी पशुओ के लिए नई योजना, Rajasthan Animal Scheme 2023, 40000 रूपए प्रति गौवंश, पशुधन बीमा योजना 40000 रूपए प्रति गौवंश, Rajasthan Animal Insurance Scheme, Lumpy Bima Yojana 4000 Rs, mukhyamantri kamdhenu beema yojana

राजस्थान गौवंश योजना में मिलेंगे 40000 रूपए प्रति गौवंश
राजस्थान में लम्पी ले बाद राजस्थान सरकार व पशुपालन विभाग द्वारा 14 अप्रैल को एक बैठक की गई जिसमे गोवंश के लिए कई तरह से फासले लिए गए जिसमे 40000 रूपए प्रति गौवंश पशु बिमा के तहत देने के लिए योजना शुरू कि है इसके साथ पशुपालको के लिए कई बड़ी योजनाओ के लिए निर्णय लिए गए है राजस्थान पशुपालन विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल के अनुसार राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणाओं में उन्नत पशुपालन एवं पशुपालकों को विशेष महत्व देते हुए कई तरह कि योजनाओं की कार्ययोजना शुरू करने के लिए शीघ्र तैयार की जाए, ताकि प्रत्येक पशुपालक राज्य के लाभान्वित हो सकते हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 अप्रैल से शुरू हो रहे महंगाई राहत शिविर के तहत पशुपालकों को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया जाए.
लम्पी के कारण राजस्थान में लाखो गोवंश ख़त्म हुआ है जिसमे पशु पलको के खूंटे खाली हो गए है एसे में पशु पालक अब पशुओ को पालने से दर रहे है जिसमे लम्पी का सबसे ज्यादा असर गाय पर पड़ा था एसे में सरकार अब अपनी आँखे खोलकर पशुओ के लिए बिमा योजना के तहत लाभ प्रदान कर व पशुओ के लिए अन्य योजना शुरू कर पशुपालको के लिए कई तरह की योजना शुरू कर रहे है जिसमे मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लाभ के लिए राजस्थान में कैंप के माध्यम से आवेदन प्राप्त करेगी इसके बाद अभी पशु पालक मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए आवेदन कर पायंगे
Overivew Rajasthan Animal Schemes
नाम | राजस्थान पशुधन योजना |
विभाग | पशु पालन विभाग |
योजना का लाभ | 40000 रूपए प्रति गौवंश |
पात्रता | मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थी |
आवेदन दस्तावेज | आधार कार्ड , जनआधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर , पशु के फोटो , |
अप्लाई | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
Official Website | https://gopalan.rajasthan.gov.in/ |
Helpline Number | Phone No. : 0141-2740613 |
भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक से पशुपालन की बदल रही तस्वीर
राज्य में भ्रूण स्थानांतरण तकनीक के माध्यम से नस्ल सुधार को बढ़ावा दिया गया है और दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हुई है। आज राज्य दुग्ध उत्पादन में पूरे देश में शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिकित्सकों को भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि पशुपालकों को इस तकनीक का अधिक से अधिक लाभ मिल सके. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस तकनीक का प्रचार-प्रसार कर पशुपालकों को शीघ्र उपलब्ध कराएं और उन्हें जागरूक करें. उन्होंने नस्ली पशुधन सुधार के लिए विभाग द्वारा वर्तमान में किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की।
राजस्थान पशु पालन योजना लिस्ट - Rajasthan Animal Husbandry Scheme List
Rajasthan के पशु पालन विभाग द्वारा शुरू की गई पशुपालको के लिए योजनाओ की लिस्ट यहा चेक कर सकते है राजस्थान के पशुओ के लिए व पशु पालको के लिए निम्न योजनाए शुरू की गई है |
- गौशाला विकास योजना
- बायो-गैस जन सहभागिता योजना
- नन्दी गौशाला जनसहभागिता योजना
- पंचायत समिति नंदीशाला जन सहभागिता योजना
- भू्रण प्रत्यारोपण योजना
- वध से बचाये गौवंश को सहायता योजना
- ग्राम पंचायत गौशाला /पशु आश्रय स्थल जन सहभागिता योजना
Mukhymantri Kamdhenu Bima Yojana मुख्यमंत्री कामधेनु बिमा योजना
राजस्थान कामधेनु बीमा योजना, राजस्थान राज्य की अर्थव्यवस्था में ग्रामीण क्षेत्रों का योगदान बहुत अधिक है। ग्रामीण परिवार कृषि के साथ-साथ पशुपालन को अधिक महत्व देते हैं। यही उनकी जीविका का मुख्य साधन है। राजस्थान का पश्चिमी क्षेत्र मरुस्थलीय होने के कारण वहाँ कृषि गतिविधियाँ नगण्य हैं। इसलिए वहां के ग्रामीण पशुपालन कर अपना परिवार चलाते हैं। हाल के दिनों में उत्तर भारत में गांठदार चर्म रोग के प्रकोप से लाखों मवेशियों की जान जा चुकी है। ऐसे में पशुपालन क्षेत्र से जुड़े लोगों को गांठदार चर्म रोग वायरस से भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में कई राज्य सरकारों ने पशुपालकों को राहत देने के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है.
बजट 2023-24 में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं की असमय मौत से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसलिए सरकार ने दुधारू पशुओं की मौत पर मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसलिए दोस्तों इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना क्या है, कामधेनु बीमा योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, कितना बीमा होगा, कौन पात्र होगा, ये सभी जानकारी हमारे लेख में उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें, ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सकें।
40000 रूपए प्रति गौवंश
Rajasthan Animal Department Scheme - मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए राजस्थान में कैंप के माध्यम से योजना के आवेदन प्राप्त किए जा रहे है साथ मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन आप आप सरकारी पशुचिकित्सालय में जाकर भी करवा सकते है या फिर आप एमित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना योजना का पंजीयन कर सखते है जिसमे लाभार्थियों को 40000 रु तक लाभ प्रदान किया जायगा |
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में राजस्थान में अधिकतम 2 पशुओ पर 40-40 हजार रु रूपए दिए जायंगे योजना से जुड़ने के बाद अगर पशुपालक के पशु की मृत्यु होने पर पशु पालक को 40000 रु दिए जायंगे जिसके लिए पहले पशु पालक को रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरना होगा
मॉडल स्टेट राजस्थान में कांग्रेस का हाथ, पशुपालकों के साथ
— Congress (@INCIndia) April 12, 2023
• कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 40 हजार तक का पशु बीमा फ्री
• योजना के लिए 750 करोड़ रुपए का आवंटन
सेवा ही कर्म
सेवा ही धर्म pic.twitter.com/MByVP28V3K
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना की पात्रता - Eligibility for Chief Minister Kamdhenu Insurance Scheme
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक को दिनांक 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत केम्प, प्रषासन गाॅवों के संग अभियान एवं प्रषासन शहरों के संग अभियान में, जन आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपना पंजीकरण करवाना होगा।
- योजना के तहत केवल दुधारू गौवंषीय पषुओं का बीमा किया जायेगा।
- योजना के तहत प्रत्येक परिवार के अधिकतम दो दुधारू गौवंषीय पषुओं पर ही लाभ देय।
- दुधारू गौवंषीय पषु का मूल्य निर्धारण दूध उत्पादन के आधार पर अधिकतम 40000/- रूपये प्रति पषु होगा।
- पषु बीमा योजना प्रारंभ करने के लिये टेन्डर डाॅक्यूमेन्ट तैयार करवाया जा रहा है।
- बजट घोषणा/योजना अनुरूप पंजीकृत आवेदक का पषु बीमा कार्य माह जुलाई 2023 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।
Important Documents Kamdhenu Bima Yojana कामधेनु बिमा योजना आवश्यक दस्तावेज
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पशु बीमा के कागजात
- राशन कार्ड
- बैंक खाते का विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कामधेनु बिमा योजना आवेदन पत्र
राजस्थान का नया मैप डाउनलोड कैरे 50 जिलो के नाम के साथ
ग्राम पंचायत में शुरू की गई सरकारी योजना कोनसी है
Kamdhenu Bima Yojana Full Details in Hindi
वर्ष 2023-24 के बजट घोषणा के संबंध में। 183 के तहत दुधारू पशुओं की अकाल मृत्यु से होने वाली संभावित हानि से पशुपालकों को सुरक्षा प्रदान करने की दृष्टि से प्रत्येक परिवार के लिए दो दुधारू पशुओं का अधिकतम 40 हजार रुपये प्रति पशु का बीमा कराया जायेगा. योजना के तहत 750 करोड़ रुपये की वार्षिक राशि खर्च कर 20 लाख से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जायेगा. रुपये तक वार्षिक आय वाले मवेशी किसान। रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले अधिकतम दो दुधारू पशु एवं पशुपालकों को 8.00 लाख रुपये तक का निःशुल्क पशु बीमा दिया जायेगा। 8.00 लाख रुपये ही देने होंगे। 200 प्रति पशु प्रति वर्ष।
Unable to display PDF file. Download instead.
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना registration form - Chief Minister Kamdhenu Insurance Scheme registration form
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक को दिनांक 24 अप्रेल 2023 से 30 जून 2023 तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत केम्प, प्रषासन गाॅवों के संग अभियान एवं प्रषासन शहरों के संग अभियान में, जन आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपना पंजीकरण करवाना होगा।
राजस्थान में लगने वाले कैंप में आवेदकों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरण किए जायंगे जो लाभार्थी योजनाओ के लिए आवेदन करेंगे उन्हें राजस्थान मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड मिलेंगे - मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड राजस्थान
FQA Rajasthan कामधेनु बीमा योजना
Q – पशुओं की मौत पर कितना मुआवजा मिल रहा है?
Ans - मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा पशुओं की मृत्यु पर 40,000 रुपये की मुआवजा राशि दी जाती है.
Q – कितने पशुओं की मृत्यु पर मुआवजा दिया जाता है?
Ans - ऐसे पशुपालक या किसान जिनके अधिकतम दो पशुओं की मृत्यु हुई हो। तो वे पशुपालक कामधेनु बीमा योजना के तहत अपने दोनों दुधारू पशुओं की मृत्यु के लिए आवेदन कर सकते हैं और 40-40 हजार की मुआवजा राशि प्राप्त कर सकते हैं।
Q– पशु मुआवजा योजना राजस्थान?
Ans - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 2023-24 का बजट पेश करते हुए पशु मुआवजा योजना राजस्थान को रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू करने की घोषणा की है।
Q – मुझे पशु मुआवजा कब मिलेगा?
Ans- किसानों और पशुपालकों को उनके दो दुधारू पशुओं की मृत्यु पर 40,000 रुपये प्रति पशु की दर से दो पशुओं के लिए 80,000 रुपये का मुआवजा दिया जाता है। जिसे लगाने पर किसान को मिल जाता है।
Q – कामधेनु बीमा योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
Ans – मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना से मुआवजा प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, पशु बीमा के कागजात, राशन कार्ड, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज होने चाहिए.