APL Ration Card Applicarion Form,New Ration Card – 2019-20 , Apply New Ration card , इस तारीख से बनेगी नय राशन कार्ड मिलेगा 35 किलो चावल, APL Ration Card,
राशन कार्ड मिलेगा 35 किलो चावल
सार्वभौम वितरण प्रणाली छत्तीसगढ़ में नय APL राशन कार्ड अब 10 सिम्बर से बनने शुरू होंगे और एक महीने तक सामान्य श्रेणी के apl राशन कार्ड बनेगे जो 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर बनेगे लेकिन आपको बता दे की एपीएल राशन कार्ड बाटने का काम 2 अक्टूबर से शुरू हो जायगा छह्तीसगढ़ सरकार ने इसके लिए पूर्ण तयारी कर ली जिसमे सामान्य परिवारों के राशन कार्ड 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है एक सदस्यीय परिवार को प्रतिमाह 10 किलो चावल मिलेगा। दो सदस्यीय परिवार को 20 किलो चावल प्रतिमाह एवं तीन या अधिक सदस्यीय परिवारों को 35 किलो चावल प्रतिमाह मिलेगा।
सामान्य परिवारों के लिए नये राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन 10 से 17 सितम्बर तक ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर संचालित आवेदन प्राप्ति केन्द्रों में मिलेगा तथा आवेदक इन्ही केन्द्रों में आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेजों एवं दो प्रति पासपोर्ट फोटो के साथ जमा कर सकेंगे। स्थानीय निकायों द्वारा हितग्राहियों को नया राशनकार्ड वितरण का कार्य 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा।
राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र
APL ration card: राशन कार्ड के नवीनीकरण के बाद अब खाद्य विभाग ने गरीबी रेखा से ऊपर वालों के राशन कार्ड एपीएल बनाने की कवायद शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक 6 सितंबर से राशन कार्ड (Ration Card) बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके तहत 7 लाख आयकर दाता और गैर आयकर दाताओं के राशन कार्ड बनाए जाएंगे राशन कार्ड बनवाने के लिए एक आवेदन, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र देना होगा, जिससे साबित हो सके कि आवेदन छत्तीसगढ़ का निवासी है खाद्य विभाग सामान्य श्रेणी के कार्डों को दो समूहों में विभक्त करते हुए राशनकार्ड जारी करेगा।
राशन कार्ड मिलेगा 35 किलो चावल
इसमें आयकर दाता और गैर आयकर दाता शामिल होंगे
इन दोनों समूहों के राशन कार्ड धारियों को 10 रुपए प्रति किलो की दर से चावल दिया
जाएगा। परिवार में मात्र 1 सदस्य होने पर 10 किलो चावल मिलेगा। 2 सदस्य होने पर
20 किलो और 3 से 5 सदस्य होने पर 35 किलो चावल मिलेगा। 5 से अधिक सदस्य
होने पर प्रति सदस्य की दर से 7.7 किलो चावल अतिरिक्त दिया जाएगा। मंत्री परिषद
ने 12 जून को गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वालों का राशन कार्ड बनाने का
फैसला लिया था। इसके साथ ही 58 लाख परिवारों के राशन कार्डों के नवीनीकरण की
प्रक्रिया काफी लेट हो गई। इनका वितरण अभी शुरू किया गया था। इसके वितरण के
बाद अब 6 सितंबर से सामान्य श्रेणी के राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
राशन कार्ड मिलेगा 35 किलो चावल
जानकारों का कहना है कि दिसंबर में नगरी निकाय के चुनाव (Nagriya Nikay Chunav 2019) प्रस्तावित है।
इसकी आचार संहिता नवंबर में लगने की संभावना है। यदि 1 माह के भीतर आवेदन
लेने, आवेदन पत्रों की जांच और वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो राशन कार्डों
का वितरण चुनाव के बाद ही हो पाएगा।
राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र
सामान्य (APL) राशनकार्ड हेतु आवेदन सह घोषणा पत्र
यह भी पढ़े
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन PM Kisan Samman Nidhi yojana Application Online
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूचि – Pradhan Mantri Awas Yojana List 2020-21
- रास्ट्रीय स्वास्थ्य बिमा योजना 2021 आवेदन फॉर्म~Online Application
- गोबर-धन योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन~Online Apply Form
- सुकन्या समृधि योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म – Sukanya Samridhi Yojana